अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग को सेट करना

वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग, ऐसी सेटिंग है जो आपकी पसंद के हिसाब से आपके सभी वेब अपलोड पर लागू होती हैं. अपने वीडियो की निजता सेटिंग, कैटगरी, टाइटल, टैग, टिप्पणियां, भाषा वगैरह को चुना जा सकता है. 

सिर्फ़ ब्राउज़र से youtube.com/upload पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो पर, अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग लागू होती हैं. मोबाइल, Hangout On Air या वीडियो एडिटर से वीडियो अपलोड किए जाने पर, डिफ़ॉल्ट सेटिंग लागू नहीं होंगी.

अपने चैनल के दर्शकों की श्रेणी डिफ़ॉल्ट रूप से सेट करने का तरीका जानें. इससे हमें पता चलता है कि आपके वीडियो बच्चों के लिए बने हैं या नहीं.

अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग चुनना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग चुनें.
  3. वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग चुनें.
  4. बुनियादी जानकारी और बेहतर सेटिंग टैब में अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग चुनें.
  5. सेव करें को चुनें.

वीडियो को अपलोड करने के बाद भी, वीडियो पेज पर जाकर उसकी सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है. अपलोड किए गए वीडियो में बदलाव करने का तरीका जानें.

अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो आपक पास अपने वीडियो के लिए डिफ़ॉल्ट विज्ञापन फ़ॉर्मैट और कमाई करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग चुनने का विकल्प होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17429941976613623046
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false