YouTube चैनल को मैनेज करके, उसमें अलग-अलग तरह के बदलाव किए जा सकते हैं. जैसे, चैनल का नाम, ब्यौरा, अनुवाद, और लिंक में बदलाव करना.
YouTube पर अपने चैनल का नाम बदला जा सकता है. बस इतना ध्यान रखें कि यह बदलाव हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश के मुताबिक हो. चैनल का नाम बदलने के बाद, नया नाम अपडेट होने और इसे YouTube के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं. YouTube चैनल का नाम और फ़ोटो बदलने पर, ये बदलाव सिर्फ़ YouTube पर दिखेंगे. अपने Google खाते का नाम और फ़ोटो बदलने के लिए, यहां जाएं. खाते का नाम बदलने से, आपके YouTube चैनल के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें
प्रोफ़ाइल को चुनें.
- चैनल के लिए नया नाम डालें.
- पब्लिश करें पर क्लिक करें.
Choosing Your YouTube Channel Name
अगर आपके चैनल का नाम अपडेट नहीं हो पा रहा है, तो इसे अपडेट करने से पहले पक्का करें कि चैनल के नाम के सभी अनुवाद मिटा दिए गए हों.
हैंडल, आपके चैनल का यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है. इससे आपको YouTube पर अपनी खास पहचान बनाने और इसे बरकरार रखने में मदद मिलती है.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें
प्रोफ़ाइल को चुनें.
- अपने हैंडल को देखने या बदलने के लिए हैंडल में जाएं.
- अगर हैंडल में बदलाव किया है, तो पब्लिश करें पर क्लिक करें.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें
प्रोफ़ाइल को चुनें.
- चैनल के लिए नया ब्यौरा डालें.
- पब्लिश करें पर क्लिक करें.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें
प्रोफ़ाइल
सर्वनाम जोड़ें
को चुनें.
- अपनी पसंद के हिसाब से सर्वनाम चुनें और डालें. ज़्यादा से ज़्यादा चार सर्वनाम जोड़े जा सकते हैं.
- चुने गए विकल्पों में बदलाव करने के लिए, किसी सर्वनाम के बगल में मौजूद, हटाएं
पर क्लिक करें. इससे वह सर्वनाम हट जाएगा.
- चुने गए विकल्पों में बदलाव करने के लिए, किसी सर्वनाम के बगल में मौजूद, हटाएं
- चुनें कि आपके सर्वनाम किसे दिखें:
- सभी लोगों को दिखे या
- सिर्फ़ मेरे चैनल के सदस्यों को दिखे
- पब्लिश करें पर क्लिक करें.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें
प्रोफ़ाइल
भाषा जोड़ें को चुनें.
- मूल भाषा चुनें. इसके बाद, अनुवाद की भाषा को चुनें.
- अपने चैनल के नाम और ब्यौरे का अनुवाद डालें.
- हो गया पर क्लिक करें.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें
प्रोफ़ाइल को चुनें.
- लिंक सेक्शन में जाकर, लिंक जोड़ें पर क्लिक करके, अपनी साइट का टाइटल और यूआरएल जोड़ें.
- पब्लिश करें पर क्लिक करें.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें
प्रोफ़ाइल को चुनें.
- संपर्क जानकारी में जाकर, अपना ईमेल पता डालें.
- पब्लिश करें पर क्लिक करें.