किस तरह के वीडियो से कमाई की जा सकती है?

YouTube पर चैनल से कमाई करने की हमारी नीतियों के मुताबिक, वीडियो या शॉर्ट वीडियो से कमाई करने के लिए यह ज़रूरी है कि उनका कॉन्टेंट ओरिजनल हो और बार-बार इस्तेमाल न किया गया हो. यह भी पक्का करें कि आपके पास वीडियो के लिए सभी विज़ुअल और ऑडियो एलिमेंट को व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने के सभी ज़रूरी अधिकार हों.

आपके बनाए गए कॉन्टेंट के लिए दिशा-निर्देश:

  • YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करें
  • वीडियो का हर एलिमेंट खुद तैयार करें. जैसे:
    • हर दिन के वीडियो ब्लॉग
    • घर पर शूट किए गए वीडियो
    • किसी काम को खुद करने के तरीके बताने वाले वीडियो
    • ट्यूटोरियल
    • ओरिजनल संगीत वीडियो
    • ओरिजनल शॉर्ट फ़िल्में
    • रीमिक्स या नॉन-रीमिक्स कॉन्टेंट वाले शॉर्ट वीडियो
  • यह पक्का कर लें कि आपके पास, तैयार किए गए विज़ुअल को व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने के सभी ज़रूरी अधिकार हों.
  • ध्यान रखें कि विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो पर, विज्ञापन मिलने की संभावना ज़्यादा रहती है.

जो कॉन्टेंट आपका नहीं है उसके लिए दिशा-निर्देश:

अपने वीडियो में, Creator Music से कुछ ट्रैक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ऐसा करने से, वीडियो से कमाई की सुविधा जारी रहती है. हालांकि, कुछ गानों के लिए पहले से लाइसेंस लिया जा सकता है. इससे, वीडियो से होने वाली पूरी कमाई क्रिएटर्स के पास ही रहती है. वहीं अपने वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की शर्तें पूरी करने वाले गानों का इस्तेमाल करने पर, वीडियो से होने वाले रेवेन्यू को उन गानों से जुड़े अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों के साथ शेयर किया जा सकता है.
फ़ेयर यूज़ - YouTube पर कॉपीराइट की जानकारी
ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

क्या वीडियो से कमाई की जा सकती है, अगर...?

नीचे क्लिक करके यह जानें कि आपके वीडियो से कमाई की जा सकती है या नहीं. इससे यह भी पता लगाया जा सकता है कि ऐसे वीडियो का इस्तेमाल करने के लिए, व्यावसायिक इस्तेमाल के अधिकारों को साबित करने की ज़रूरत है या नहीं.

मैंने हर ऑडियो और विज़ुअल कॉन्टेंट खुद बनाया है


जो वीडियो आपने बनाया है उससे तब तक कमाई की जा सकती है, जब तक कि आपके पास वीडियो से जुड़े अधिकार हैं.

अगर आपने किसी संगीत लेबल के साथ समझौता किया है, तो इस समझौते की शर्तों या सीमाओं के हिसाब से ही अपने वीडियो से कमाई की जा सकती है. शायद इस बारे में आपको किसी वकील से सलाह लेनी पड़े.

मैंने अपना वीडियो बनाने के लिए, ऑडियो या विज़ुअल में बदलाव करने वाले सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया है

कमाई करने के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के लिए, ऑडियो और विज़ुअल में बदलाव करने वाले सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, वीडियो से कमाई करना, लाइसेंस के दायरे, सीमाओं, और व्यावसायिक अनुमतियों पर निर्भर करेगा. अगर आपने सैंपल या लूप का इस्तेमाल किया है, तो यह पक्का कर लें कि लाइसेंस में, इन्हें व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति खास तौर पर दी गई हो. Shorts पर, रीमिक्स करके वीडियो बनाने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

मैंने रॉयल्टी-फ़्री या क्रिएटिव कॉमंस कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है


अगर लाइसेंस देने के लिए किया गया कानूनी समझौता, आपको कॉन्टेंट का व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति देता है, तो रॉयल्टी-फ़्री कॉन्टेंट या क्रिएटिव कॉमंस कॉन्टेंट से कमाई की जा सकती है. कभी-कभी, अपने कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी देने वाला मालिक चाहता है कि वीडियो में कॉन्टेंट क्रिएटर के तौर पर उसका नाम भी दिया जाए या फिर वीडियो में यह बताया जाए कि व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, आपने उसका कॉन्टेंट खरीदा है.

अपने अधिकारों को समझने के लिए, लाइसेंस पढ़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

मेरे पास किसी दूसरे के बनाए हुए ऑडियो या विज़ुअल को इस्तेमाल करने की अनुमति है

इस तरह के कॉन्टेंट से कमाई की जा सकती है. हालांकि, ऑडियो या विज़ुअल के मालिक से, आपको इस बात की साफ़ तौर पर लिखित अनुमति मिली होनी चाहिए कि उसके कॉन्टेंट का कभी भी व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
मैं कोई वीडियो गेम खेल रहा/रही हूं या उसके निर्देश सिलसिलेवार ढंग से समझा रहा/रही हूं

अगर आपको वीडियो गेम से जुड़े कॉन्टेंट से कमाई करनी है, तो आपके पास उस वीडियो को व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने का अधिकार होना चाहिए. इसके लिए, आपको वीडियो गेम पब्लिशर से लाइसेंस लेना होगा. कुछ वीडियो गेम पब्लिशर, आपको वीडियो गेम से जुड़े सभी कॉन्टेंट का व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं. इसकी जानकारी लाइसेंस देने के लिए किए गए कानूनी समझौतों में देखी जा सकती है.

ऐसा हो सकता है कि लाइसेंस देने के लिए किए गए कुछ कानूनी समझौतों में, पब्लिशर उन वीडियो के लिए व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने के अधिकार न दें जिनमें लंबे समय तक सिर्फ़ गेम खेलते हुए दिखाया गया हो. लाइसेंस पाने की शर्तों को ध्यान में रखते हुए, वीडियो में वीडियो गेम की फ़ुटेज का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए. ज़्यादा फ़ुटेज का इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब आपकी कमेंट्री:

  • कोई जानकारी या सीख देती हो
  • गेम में दिखाई जा रही गतिविधियों के मुताबिक हो
वीडियो गेम और सॉफ़्टवेयर कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, गेमिंग और कमाई करने के लिए, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही कॉन्टेंट के दिशा-निर्देशों को देखें.
मैं सॉफ़्टवेयर के इस्तेमाल का तरीका सिखाने वाला एक ट्यूटोरियल वीडियो बना रहा/रही हूं

सॉफ़्टवेयर का यूज़र इंटरफ़ेस दिखाने वाले अपने वीडियो से कमाई की जा सकती है. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सॉफ़्टवेयर के लाइसेंस के तहत, आपके पास सॉफ़्टवेयर को व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने का अधिकार है या नहीं.

इसके लिए कभी-कभी आपको, पब्लिशर के साथ हुए समझौते या लाइसेंस की फ़ीस चुकाने की रसीद दिखाने की ज़रूरत पड़ सकती है. सॉफ़्टवेयर के यूज़र इंटरफ़ेस को वीडियो में कम से कम दिखाना चाहिए. वीडियो में यूज़र इंटरफ़ेस को ज़्यादा तब दिखाया जाना चाहिए, जब आपकी कमेंट्री:

  • कोई जानकारी या सीख देती हो
  • गेम में दिखाई जा रही गतिविधियों से पूरी तरह जुड़ी हो

वीडियो गेम और सॉफ़्टवेयर कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

मैंने ऐसे कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है जो सभी के लिए उपलब्ध है
 

कोई कॉन्टेंट सभी के लिए उपलब्ध तभी होता है, जब उसका कॉपीराइट खत्म हो गया हो, ज़ब्त कर लिया गया हो या अब लागू नहीं होता हो. अगर आपको लगता है कि आपके वीडियो में इस्तेमाल किया गया कॉन्टेंट सभी के लिए उपलब्ध है, तो उस वीडियो से कमाई की जा सकती है.

ध्यान दें: यह (वीडियो से कमाई करना) लाइसेंस के दायरे, सीमाओं, और व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल की अनुमतियों पर निर्भर करेगा.

कॉन्टेंट सभी के लिए उपलब्ध है या नहीं, इससे जुड़ी शर्तें कई वजहों से अलग-अलग हो सकती हैं.
सभी के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
इसमें मेरे गाने के कवर वर्शन की ओरिजनल रिकॉर्डिंग है

कुछ गानों के कवर वर्शन से कमाई की जा सकती है. गानों के कवर वर्शन से कमाई करने के लिए, म्यूज़िक पब्लिशर को Content ID सिस्टम से उस गाने पर दावा करना होगा और उससे कमाई करने की सुविधा चालू करनी होगी.

अगर गाने पर दावा नहीं किया गया है, तो अपने वीडियो से कमाई नहीं की जा सकती है. गाने से जुड़े अधिकार रखने वाले व्यक्ति से, पहले से ही साफ़ तौर पर लिखित अनुमति मिलना ज़रूरी है.

इंस्ट्रूमेंटल संगीत, कैरीओकी रिकॉर्डिंग या किसी कलाकार के लाइव कॉन्सर्ट की परफ़ॉर्मेंस जैसी किसी भी व्यावसायिक साउंड रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके, कमाई नहीं की जा सकती.

ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले कवर वर्शन के वीडियो से कमाई करने के बारे में ज़्यादा जानें.

मैं सार्वजनिक संगीत कार्यक्रमों, इवेंट, शो, और ऐसे दूसरे कार्यक्रमों की उन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करता/करती हूं जिन्हें मैंने बनाया है

भले ही, आपने वीडियो खुद रिकॉर्ड किया हो, लेकिन रिकॉर्ड किए जाने वाले कॉन्टेंट के कई अधिकार आम तौर पर ओरिजनल क्रिएटर या लेखक के पास होते हैं, जो किसी कॉन्टेंट के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए ज़रूरी हैं.

अगर किसी कॉन्सर्ट या शो की रिकॉर्डिंग से कमाई करनी हो, तो आपको मूल अधिकार रखने वाले मालिक से इसकी साफ़ तौर पर लिखित अनुमति लेनी होगी.

मैंने टीवी, डीवीडी या सीडी से रिकॉर्डिंग की है

भले ही, आपने वीडियो खुद रिकॉर्ड किया हो, लेकिन रिकॉर्ड किए गए कॉन्टेंट के क्रिएटर या लेखक के पास आम तौर पर कई अधिकार होते हैं. ये किसी कॉन्टेंट के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए ज़रूरी हैं.

किसी टीवी शो, डीवीडी या सीडी की अपनी रिकॉर्डिंग से कमाई करने के लिए, आपको लिखित अनुमति लेनी होगी. आपको यह अनुमति, रिकॉर्डिंग में इस्तेमाल किए गए ऑडियो या विज़ुअल कॉन्टेंट का अधिकार रखने वाले मालिक से लेनी होगी.

मैंने ऐसा कॉन्टेंट अपलोड किया है जिसे मैंने खरीदा है

भले ही, आपने वीडियो में शामिल किया गया कोई कॉन्टेंट खुद खरीदा हो, लेकिन आम तौर पर इसके असली क्रिएटर या लेखक के पास कई अधिकार होते हैं, जो इस कॉन्टेंट का व्यावसायिक इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी हैं.

तीसरे पक्ष का जो कॉन्टेंट आपने खरीदा है उससे तब तक कमाई नहीं की जा सकती, जब तक कि उसका मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति से आपको कॉन्टेंट के व्यावसायिक इस्तेमाल का अधिकार नहीं मिल जाता.

मुझे ऐसा कॉन्टेंट अपलोड करना है जो मुझे इंटरनेट पर मिला है

भले ही, आपको इंटरनेट पर बिना किसी शुल्क के कॉन्टेंट मिला हो, लेकिन आम तौर पर इसके असली क्रिएटर के पास कई अधिकार होते हैं. ये अधिकार, इस कॉन्टेंट का व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी हैं.

अगर आपको ऐसे कॉन्टेंट से कमाई करनी है, तो यह पक्का करें कि आपके पास व्यावसायिक तौर पर इसका इस्तेमाल करने के सभी ज़रूरी अधिकार हैं.

इसमें YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी का संगीत शामिल है

YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी के संगीत से कमाई की जा सकती है.

मैंने फ़ेयर यूज़ के तहत, तीसरे पक्ष के कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है

किसी कॉन्टेंट का व्यावसायिक इस्तेमाल करने पर, इस बात की उम्मीद कम होती है कि उसे "फ़ेयर यूज़" माना जाए. हालांकि, फ़ेयर यूज़ का हवाला देते हुए, किसी और के कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके बनाए गए वीडियो से कमाई की जा सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, YouTube पर फ़ेयर यूज़ वाला लेख देखें.

क्या अब भी मदद की ज़रूरत है?

अगर अब भी आपको यह तय करने में समस्या आ रही है कि किस तरह के कॉन्टेंट से कमाई की जा सकती है और किससे नहीं, तो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों को पढ़ें. YouTube पर कॉपीराइट कैसे काम करता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज पर दिया गया कॉन्टेंट सिर्फ़ आपको समझाने के लिए है. यह कोई कानूनी सलाह नहीं है. आपको कानूनी सलाह सिर्फ़ किसी वकील या कानूनी प्रतिनिधि से लेनी चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16210941190636996259
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false