Google Ads में पैसे चुकाने का नया तरीका जोड़ना

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


निर्देश

ध्यान रखें: नया कार्ड जोड़ते समय, आपके खाते पर पैसों के इस्तेमाल पर कुछ समय के लिए पहले से रोक दिख सकती है. इसके लिए, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. साथ ही, पेमेंट पर लगी रोक एक हफ़्ते में अपने-आप खत्म हो जाएगी.

अगर Google Ads में पहली बार बिलिंग की जानकारी डाली जा रही है, तो पैसे चुकाने का तरीका जोड़ने की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है.

 

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

पहली बार बिलिंग की जानकारी डालना

Google Ads खाता बनाने के बाद, बिलिंग की जानकारी डालने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. आपके कारोबार के पते में जो देश या इलाका दिया गया है उसे चुनें. जारी रखें चुनें.
  4. कारोबार का पता डालें. जारी रखें चुनें.
  5. बिलिंग का तरीका चुनकर अपनी बिलिंग जानकारी डालें. आपको जो विकल्प दिखेंगे वे आपके बिलिंग पते के लिए चुने गए देश और इस्तेमाल के लिए चुनी गई मुद्रा के मुताबिक होंगे. साथ ही, अगर पैसे चुकाने का कोई तरीका आपके खाते के लिए कुछ समय तक मौजूद नहीं है, तो ऐसे में ये विकल्प बदल भी सकते हैं.
  6. Google Ads के नियम और शर्तों को पढ़कर, उन्हें स्वीकार करें.
  7. सबमिट और चालू करें चुनें.
    • अगर आपकी पेमेंट सेटिंग पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा पर सेट है: आपका खाता चालू हो जाने और बिलिंग की जानकारी प्रोसेस होने के बाद, आपके बनाए सभी नए विज्ञापन और कैंपेन Google पर दिखाए जा सकते हैं. अगर आपको विज्ञापन तुरंत नहीं चलाने हैं, तो अपने कैंपेन रोकना न भूलें.
    • अगर आपकी पेमेंट सेटिंग मैन्युअल पेमेंट पर सेट है: विज्ञापन तब ही दिखेंगे, जब आपके खाते में पैसे होंगे. बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करके, खास जानकारी चुनें. इसके बाद, पैसे जोड़ने के लिए "उपलब्ध फ़ंड" कार्ड पर पैसे जोड़ें पर क्लिक करें.

पहले से सेट अप बिलिंग की जानकारी को अपडेट करना

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. पेमेंट के तरीके पर क्लिक करें.
  3. पैसे चुकाने का तरीका जोड़ें चुनें.
  4. आपको पैसे चुकाने के वे तरीके दिखेंगे जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. ये तरीके आपके कारोबार के पते, खाते की मुद्रा, पेमेंट सेटिंग के मुताबिक होते हैं. अगर पैसे चुकाने का कोई तरीका आपके खाते के लिए कुछ समय तक मौजूद नहीं है, तो ऐसे में ये विकल्प बदल भी सकते हैं.
  5. पैसे चुकाने के तरीके की जानकारी डालने के बाद Google Ads के नियम और शर्तें स्वीकार करें.
  6. अगर आपको इसे पेमेंट के मुख्य तरीके के तौर पर चुनना है, तो यह पक्का कर लें कि इसे पैसे चुकाने का मुख्य तरीके के तौर पर सेट करें के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगा हो.
  7. सेव करें चुनें.

 


Google Ads के लिए पेमेंट करने के बारे में जानकारी

पैसे चुकाने के तरीका का इस्तेमाल करके, Google Ads के लिए पैसे चुकाए जाते हैं.

आपके खाते के लिए सिर्फ़ वही पैसे चुकाने के तरीके इस्तेमाल किए जा सकेंगे जो आपके देश और मुद्रा के लिए उपलब्ध होगें. पैसे चुकाने के विकल्प टूल का इस्तेमाल करके जानें कि आपके खाते के लिए कौनसे तरीके उपलब्ध हैं.

ध्यान दें, कुछ मामलों में Google Ads आपके खाते की समीक्षा करके पता लगाता है कि आपके खाते में पैसे चुकाने के कुछ तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं. ऐसे में हो सकता है कि पैसे चुकाने के कुछ तरीके कुछ समय के लिए मौजूद न हों

ध्यान दें: अगर कार्ड जारी करने वाली संस्था या बैंक, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया में है, तो हो सकता है कि आपको अपने कार्ड के मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, किसी दूसरी प्रक्रिया से गुज़रना पड़े. जैसे: आपके फ़ोन पर भेजा जाने वाला वन-टाइम कोड. कार्ड जारी करने वाली संस्था या बैंक, पेमेंट के समय या नया क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ते समय, इस तरह की पुष्टि कर सकता है. इसके अलावा, कार्ड जारी करने वाली संस्था या बैंक अपने विवेक के आधार पर भी इस तरह की पुष्टि कर सकता है. 

Google, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया में बैंकों और पेमेंट प्रोसेस करने वाली कंपनियों पर पेमेंट सर्विसेस डायरेक्टिव 2 (PSD2) के तहत, ज़रूरी तौर पर लागू होने वाली नई सुरक्षा शर्तों का पालन करता है. अगर आपका कोई सवाल है, तो कृपया कार्ड जारी करने वाली संस्था या बैंक से संपर्क करें.

 


 

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9561350268634429412
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false