पेमेंट पाने का तरीका

हम एक नया बीटा वर्शन लॉन्च कर रहे हैं. इसमें YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन के 'कमाई करें' टैब में, पेमेंट के तरीके की जानकारी मिलेगी. इस बीटा वर्शन की मदद से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स को यह समझने में आसानी होती है कि उनकी कमाई से उन्हें पेमेंट किस तरह मिलता है. इस बीटा वर्शन की मदद से, यहां दी गई जानकारी देखी जा सकती है:
  • अगले पेमेंट के लिए आपकी कमाई की प्रोग्रेस
  • पिछले 12 महीनों के आपके पेमेंट का इतिहास. इसमें तारीख, चुकाई गई रकम, और पेमेंट ब्रेकडाउन शामिल है
इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी फ़ोरम पोस्ट पढ़े.

आपको AdSense से पेमेंट कब मिलेगा, इसके बारे में जानकारी चाहिए? क्या आपको यह जानना है कि पेमेंट इसी महीने मिलेगा या अगले महीने? इस गाइड में, पेमेंट की प्रोसेस के बारे में जानकारी दी गई है.

मुझे AdSense से पैसे कब मिलेंगे?

आपको पहला पेमेंट कब मिलेगा

AdSense से पहली बार पेमेंट पाने के लिए, आपको अपने खाते में कुछ ज़रूरी जानकारी शामिल करनी होगी. इसके लिए, यहां दिए गए चरणों को पूरा करें.

पेमेंट पाने का तरीका बताने वाला डायग्राम.

1. टैक्स की जानकारी देना

आपके देश या इलाके के आधार पर हो सकता है कि हमें आपके टैक्स से जुड़ी जानकारी की ज़रूरत पड़े. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google को अपने टैक्स की जानकारी सबमिट करने का तरीका देखें.

ध्यान दें: YouTube पर कमाई करने वाले सभी क्रिएटर्स के लिए यह ज़रूरी है कि वे टैक्स की जानकारी मुहैया कराएं. भले ही, वे दुनिया में कहीं भी रहते हों.

2. अपनी निजी जानकारी की पुष्टि करना

यह पुष्टि करना ज़रूरी है कि आपकी पेमेंट प्रोफ़ाइल में इस्तेमाल होने वाला नाम और उसमें दर्ज पता सही हो. ऐसा इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि हम इस जानकारी का इस्तेमाल, आपकी पहचान की पुष्टि करने और आपको व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) भेजने के लिए करते हैं. अगर आपको किसी जानकारी में सुधार करना है, तो इन निर्देशों का पालन करके, पेमेंट प्रोफ़ाइल में इस्तेमाल होने वाला नाम या उसमें दर्ज पता बदलें.

अपनी पहचान की पुष्टि करें

विज्ञापन दिखाना जारी रखने और AdSense से पेमेंट पाने के लिए, आपको अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी. ऐसा करना इसलिए ज़रूरी है, ताकि यह पुष्टि की जा सके कि आपके खाते की जानकारी सटीक है और आपको धोखाधड़ी से भी बचाया जा सके.

अपने पते की पुष्टि करना

जब आपकी कमाई पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंच जाएगी, तब हम आपके AdSense खाते में दर्ज पेमेंट के पते पर एक पिन भेजेंगे. आपको अपने AdSense खाते में यह पिन डालना ज़रूरी है. इसके बाद ही हम आपका कोई पेमेंट जारी कर पाएंगे. आपका पिन सामान्य डाक से भेजा जाएगा और उसे पहुंचने में दो से तीन हफ़्ते लग सकते हैं. पिन के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, पते (पिन) की पुष्टि से जुड़ी खास जानकारी देखें.

ध्यान दें: अगर आपके पास AdSense और YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो दोनों में से किसी भी खाते में पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंचने पर, आपको अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होगी. आपको सिर्फ़ एक बार अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होगी.

3. पेमेंट का तरीका चुनना

जब आपकी कमाई, पेमेंट का तरीका चुनने के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंच जाएगी, तब आपके पास पेमेंट का तरीका चुनने का विकल्प होगा. पेमेंट के पते के आधार पर, पेमेंट पाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है: इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (ईएफ़टी), वायर ट्रांसफ़र वगैरह. पेमेंट का तरीका सेट अप करने के बारे में जानें.

ध्यान दें: अगर आपके पास AdSense और YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचने पर, आपको हर पेमेंट्स खाते के लिए पेमेंट का एक तरीका चुनना होगा.

4. पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना

अगर महीने के आखिर तक आपके खाते का मौजूदा बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाता है, तो पेमेंट प्रोसेस करने की 21 दिन की अवधि शुरू हो जाएगी. पेमेंट प्रोसेस करने की अवधि खत्म होने पर, हम आपको पेमेंट कर देंगे. पेमेंट की समयावधि के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: अगर आपके पास AdSense और YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो पेमेंट पाने के लिए हर पेमेंट खाते को, पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना होगा.
उदाहरण

उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपके खाते के लिए पेमेंट थ्रेशोल्ड 100 डॉलर पर सेट किया गया है. ऐसे में, अगर जनवरी में आपके खाते का मौजूदा बैलेंस 100 डॉलर हो जाता है और आपने ऊपर बताए गए सभी चरण पूरे कर लिए हैं, तो हम आपको फ़रवरी के आखिर तक पेमेंट कर देंगे.

अगर आपके खाते का मौजूदा बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड से कम है, तो आपकी पूरी आमदनी अगले महीने की कमाई में जोड़ दी जाएगी. जब तक आपका मौजूदा बैलेंस पेमेंट थ्रेशोल्ड तक नहीं पहुंच जाता, तब तक आपका बैलेंस जुड़ता जाएगा.

सलाह: अगर आपका AdSense पेमेंट के बारे में कोई और सवाल है, तो पेमेंट से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10677764459229331569
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false