अगर टारगेट किए गए यानी सही ऑडियंस तक पहुंचने और उनके बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए, वीडियो विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, तो ऑडियंस की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इंटरैक्टिव चीज़ें जोड़ने से दर्शक न सिर्फ़ आपका वीडियो विज्ञापन देखकर उसका आनंद ले पाएंगे, बल्कि आपके ब्रैंड से बेहतर तरीके से जुड़ भी पाएंगे. वीडियो विज्ञापनों को इंटरैक्टिव बनाने से, आपको ऐसे विज्ञापन बनाने में मदद मिलती है जिनसे विज्ञापनों से जुड़े खास उद्देश्य पूरे किए जा सकते हैं. इन उद्देश्यों में आपके ब्रैंड के लिए जागरूकता बढ़ाना, आपकी वेबसाइटों पर आने वालों की संख्या बढ़ाना या दर्शकों को प्रॉडक्ट खरीदने के लिए बढ़ावा देना शामिल है.
इसके साथ काम करने वाली इंटरैक्टिव सुविधाएं
Google Ads इस्तेमाल करना
- ऑटो एंड स्क्रीन (अपने-आप आने वाली स्क्रीन): वीडियो विज्ञापन के आखिर में, अपने-आप जनरेट होने वाली स्क्रीन दिखाएं. यह दर्शकों को कार्रवाई करने, जैसे कि ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए बढ़ावा देती है.
- कॉल-टू-ऐक्शन बटन: कॉल-टू-ऐक्शन बटन से, दर्शकों को अपनी वेबसाइट पर आने के लिए बढ़ावा दें.
- एसेट: अपने कारोबार के बारे में ज़्यादा जानकारी दें. जैसे: अपनी वेबसाइट के खास हिस्सों के लिंक जोड़ना या लीड फ़ॉर्म जोड़ना, जिससे लोग अपनी संपर्क जानकारी सबमिट कर पाएं.
- Merchant Center के प्रॉडक्ट फ़ीड: इंटरैक्टिव प्रॉडक्ट फ़ीड की मदद से अपने वीडियो विज्ञापनों को वर्चुअल स्टोरफ़्रंट में बदलें. ऐसा प्रॉडक्ट फ़ीड, Merchant Center से बनाया जाता है.
- मिलते-जुलते वीडियो: जब YouTube पर विज्ञापन चल रहा हो, तब वीडियो विज्ञापन से मिलते-जुलते वीडियो की सूची दिखाएं.
YouTube Studio का इस्तेमाल करना
- कार्ड: किसी वीडियो में ही प्रॉडक्ट या सेवा की सुविधाएं दिखाएं या अपने चैनल के लिए दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, दूसरे वीडियो या प्लेलिस्ट का प्रमोशन करें.
- एंड स्क्रीन: अपने ब्रैंड की यूज़र ऐक्टिविटी और बढ़ाने के लिए, YouTube वीडियो पर एंड स्क्रीन बनाएं.
इन इंटरैक्टिव सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए किसी भी सेक्शन को बड़ा करें.
कॉल-टू-ऐक्शन बटन
मोबाइल और डेस्कटॉप पर, दर्शक अपने ब्राउज़र से आपकी वेबसाइट पर जाने के लिए कॉल-टू-ऐक्शन बटन चुन सकते हैं.
अगर दर्शकों ने टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन किया हुआ है, तो वे अपने मोबाइल डिवाइस पर लिंक भेजने के लिए कॉल-टू-ऐक्शन बटन चुन सकते हैं. इसके बाद, वे अपने मोबाइल डिवाइस के ब्राउज़र से आपकी वेबसाइट को ऐक्सेस कर सकते हैं. टीवी पर कॉल-टू-ऐक्शन बटन सिर्फ़ उन वीडियो कैंपेन के लिए उपलब्ध है जो "ब्रैंड जागरूकता और पहुंच" और "प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी" के लक्ष्यों का इस्तेमाल करते हैं.
कार्ड
एंड स्क्रीन
अपने-आप आने वाली एंड स्क्रीन
YouTube एंड स्क्रीन
Google खाते से, YouTube Studio इस्तेमाल करके वीडियो में जोड़ने के लिए, पसंद के मुताबिक एंड स्क्रीन बनाई जा सकती है. एंड स्क्रीन इस्तेमाल करने के लिए, वीडियो कम से कम 25 सेकंड का होना चाहिए. इनका इस्तेमाल दर्शकों की संख्या बढ़ाने और नीचे दिए गए कामों के लिए किया जा सकता है:
- दर्शकों को YouTube पर दूसरे वीडियो, वीडियो सूची या चैनल पर ले जाना
- अपने चैनल की सदस्यता लेने के लिए अनुरोध करना
- अपनी वेबसाइट, मर्चंडाइज़ (प्रचार के लिए बेची जाने वाली चीज़ें), और चंदा जमा करने के लिए कैंपेन का प्रचार करना
YouTube पर वीडियो में एंड स्क्रीन जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें
एसेट
- साइटलिंक एसेट: साइटलिंक एसेट लोगों को आपकी साइट के खास पेजों पर ले जाते हैं. उदाहरण के लिए, खास प्रॉडक्ट या स्टोर खुलने के समय की जानकारी देने वाला पेज. जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से इंटरैक्ट करता है, तब वह सीधे उन चीज़ों पर जाता है जिनके बारे में वह जानना चाहता है या खरीदना चाहता है.
- लीड फ़ॉर्म एसेट: लीड फ़ॉर्म एसेट की मदद से, लीड जनरेट किए जा सकते हैं. ऐसा, लोगों को सीधे विज्ञापन में दिए गए फ़ार्म में अपनी जानकारी सबमिट करने की अनुमति देकर किया जा सकता है, जैसे कि ईमेल पता या फ़ोन नंबर.
- लोकेशन एसेट और अफ़िलिएट लोकेशन एसेट: लोकेशन एसेट, आपके कारोबार की जगह ढूंढने में लोगों की मदद कर सकती हैं. ऐसा करने के लिए, ये एक्सटेंशन आपके पते वाले विज्ञापन, आपके कारोबार का मैप या आपका कारोबार कितनी दूरी पर है, यह जानकारी दिखा सकते हैं. अगर आपको रीटेल चेन या ऑटो डीलर की मदद से अपने प्रॉडक्ट बेचने हैं, तो आपके पास अफ़िलिएट लोकेशन एक्सटेंशन भी सेट करने का विकल्प है. इससे, लोग इन जगहों पर आपके प्रॉडक्ट आसानी से ढूंढ पाएंगे.
प्रॉडक्ट फ़ीड
मिलते-जुलते वीडियो
वीडियो कार्रवाई कैंपेन में इंटरैक्टिव सुविधाओं का इस्तेमाल करना
वीडियो कार्रवाई कैंपेन, YouTube के साथ-साथ दूसरी जगहों पर ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने का आसान और किफ़ायती तरीका है. सिर्फ़ एक ऑटोमेटेड कैंपेन से इन चीज़ों का फ़ायदा लिया जा सकता है. वीडियो ऐक्शन कैंपेन, कॉल-टू-ऐक्शन बटन, साइटलिंक एसेट, लीड फ़ॉर्म एसेट, और प्रॉडक्ट फ़ीड के साथ काम करते हैं. अपने कैंपेन में इन इंटरैक्टिव एलिमेंट को शामिल करके, ग्राहकों को उनकी संपर्क जानकारी शेयर करने, आपके प्रॉडक्ट या सेवा को और जानने, और दूसरी ऐसी कार्रवाइयां करने के लिए बढ़ावा दिया जा सकता है जो आपके कारोबार के लिए फ़ायदेमंद हों. वीडियो कार्रवाई कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें