दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर अपने वीडियो प्रमोट करें
- रेडियो, टीवी, वेबसाइट, फ़ोरम, न्यूज़लेटर, और दूसरे सोशल नेटवर्किंग प्लैटफ़ॉर्म पर अपने वीडियो और चैनल का प्रमोशन करें. अपने YouTube चैनल का लिंक ज़्यादा से ज़्यादा जगहों पर दें. जैसे: वेबसाइटों, ब्लॉग, और पत्रिकाओं में.
- हमारे YouTube APIs इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट के लिए YouTube के बैज बनाएं. ये बैज YouTube पर आपकी मौजूदगी और आपके YouTube चैनल का लिंक दिखाते हैं.
- एम्बेड करने की सुविधा चालू करें, ताकि दूसरे लोग भी आपके लिंक को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकें. अपने वीडियो को वेबसाइट पर एम्बेड करने के लिए, हर वीडियो के साथ एम्बेड के लिए मिलने वाले यूआरएल का इस्तेमाल करें. साथ ही, उन ब्लॉग को लिंक भेजें जो शायद आपके वीडियो दिखाना चाहते हों.
- अगर आपके वीडियो में किसी प्रॉडक्ट की समीक्षा की गई है, तो यहां दी गई ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी को वीडियो टैग के रूप में शामिल करें: UPC, EAN, ISBN, एमपीएन, मॉडल नंबर, और ब्रैंड. उदाहरण: ReadyNAS Duo के लिए टैग के तौर पर "UPC: 0606449056822, एमपीएन: RND2150-100NAS, ब्रैंड: NetGear" जोड़ें.
अपने दर्शकों से बातचीत करें
- हिचकिचाएं नहीं: अपनी YouTube कम्यूनिटी से खुल कर बात करें और उसमें शामिल लोगों से अपने चैनल की सदस्यता लेने के लिए ज़रूर कहें!
- बैनर और वीडियो की जानकारी वाले सेक्शन का इस्तेमाल करें. इससे आपके वीडियो को पसंद करने और चैनल की सदस्यता लेने में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ेगी.
- वीडियो पेज पर टिप्पणी करने की सुविधा चालू करें. जब चाहें, तब टिप्पणियों को मिटाया या दर्शकों को ब्लॉक किया जा सकता है.
- थीम के हिसाब से अपने वीडियो का ग्रुप बनाने के लिए प्लेलिस्ट का इस्तेमाल करें. इससे दर्शक आपके चैनल पर आसानी से वीडियो ढूंढ पाएंगे.
- अपने दर्शकों से जुड़ें. इसके लिए, शाउटआउट और टिप्पणियों का इस्तेमाल करें. साथ ही, उनसे अपने चैनल की सदस्यता लेने के लिए कहें. इसके अलावा, उनसे सवाल पूछें या उन्हें नई-नई बातें बताएं.
- प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए उनका उत्साह बढ़ाएं. ऐसे टाइटल का इस्तेमाल करें जिससे लोगों का ध्यान आपके वीडियो की तरफ़ जाए.
दुनिया भर के और ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए, आप खुद बनने वाले सबटाइटल का इस्तेमाल, मैन्युअल तरीके से जोड़े गए अनुवाद, या तीसरे पक्ष के टूल और सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वीडियो के लिए Google Ads का इस्तेमाल करना
क्या आप अपने वीडियो के ज़रिए ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार हैं?
YouTube की विज्ञापन सेवा की मदद से, अपने वीडियो पर ज़्यादा व्यू पाएं. सीधे YouTube Studio में अपना कैंपेन सेट अप करें और दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाएं.
- क्रिएटर्स, YouTube Studio में प्रमोशन टैब का इस्तेमाल करके, आसानी से अपने वीडियो के लिए विज्ञापन कैंपेन सेट अप कर सकते हैं. यहां दिया गया तरीका अपनाकर, YouTube Studio में नया प्रमोशन बनाएं.
- बेहतर कंट्रोल के लिए, Google Ads में मौजूद YouTube की विज्ञापन सेवा वाली सुविधाओं का इस्तेमाल करें. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र के विज्ञापन वाले सेक्शन पर जाएं.