कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए वीडियो हटाने के अनुरोधों के बारे में जानें

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध को आम तौर पर "वीडियो हटाने का नोटिस" या "वीडियो हटाना" भी कहा जाता है. यह कॉपीराइट के कथित उल्लंघन की वजह से, YouTube पर मौजूद वीडियो को हटाने के लिए किया जाने वाला एक कानूनी अनुरोध होता है.

ध्यान रखें कि कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए वीडियो हटाने के अनुरोध, Content ID वाले दावों से अलग होते हैं.

प्रोसेस के काम करने का तरीका

अगर कॉपीराइट के मालिक की अनुमति के बिना, उसका कॉपीराइट वाला वीडियो YouTube पर इस्तेमाल किया जाता है, तो वह कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट कर सकता है.

वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने के बाद की प्रोसेस

वीडियो हटाने का अनुरोध मिलने के बाद, YouTube उसकी समीक्षा करता है. इससे यह पक्का किया जाता है कि वह अनुरोध मान्य है और उसमें, लागू होने वाले कॉपीराइट कानून के तहत ज़रूरी जानकारी दी गई है. वीडियो हटाने का अनुरोध स्वीकार होने पर, YouTube लागू होने वाले कॉपीराइट कानून के तहत, कथित तौर पर उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट हटा देगा.

अगर वीडियो हटाने के अनुरोध में कोई जानकारी छूट गई है या और जानकारी की ज़रूरत होगी, तो YouTube, दावेदार (वह व्यक्ति जिसने वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया है) से संपर्क करेगा. उदाहरण के लिए, दावेदारों से कहा जा सकता है कि वे:

  • कॉपीराइट वाले वीडियो के टाइटल के बारे में थोड़ी और सटीक जानकारी दें
  • अगर वे कॉपीराइट के मालिक की ओर से अनुरोध कर रहे हैं, तो वे सबूत दें कि उन्हें ऐसा करने की अनुमति मिली है
  • पुष्टि करें कि क्या वीडियो पर कॉपीराइट से जुड़े अपवाद जैसे कि फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग तो लागू नहीं हो रहे.

जब तक हमें ज़रूरी जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक YouTube पर वह वीडियो उपलब्ध रहेगा.

अगर वीडियो हटाया जाता है

अगर वीडियो हटाने के अनुरोध को प्रोसेस कर दिया जाता है, तो उस वीडियो को YouTube से हटा दिया जाएगा. साथ ही, वीडियो अपलोड करने वाले चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाएगी. वीडियो अपलोड करने वाले के पास, कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक के समाधान के लिए तीन विकल्प हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोधों की समीक्षा कैसे करता है?

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोधों की समीक्षा, ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) से की जाती है. साथ ही, समीक्षा करने वाले लोग भी इसे देखते हैं.

हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हैं, ताकि कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए वीडियो हटाने के अनुरोधों को प्रोसेस किया जा सके. इन सिस्टम को ट्रेनिंग देने के लिए, समीक्षा करने वाले लोगों के दिए गए फ़ैसलों का इस्तेमाल किया जाता है. ये सिस्टम, वीडियो हटाने के अनुरोधों को सिर्फ़ तब प्रोसेस करते हैं, जब उन्हें पूरा भरोसा होता है कि अनुरोध में कानूनी तौर पर ज़रूरी सभी दस्तावेज़ मौजूद हैं और वह अनुरोध मान्य है. अमान्य अनुरोध तब माना जाता है, जब कोई व्यक्ति कॉपीराइट के मालिकाना हक का गलत दावा करके, जान-बूझकर या नुकसान पहुंचाने के मकसद से YouTube पर मौजूद वीडियो को हटाने की कोशिश करता है.

अगर हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम यह पक्का नहीं कर पाते हैं कि वीडियो हटाने का अनुरोध मान्य है या नहीं (उसमें कानूनी तौर पर ज़रूरी सभी दस्तावेज़ मौजूद हैं और वह अनुरोध मान्य है), तो समीक्षा करने वाला व्यक्ति इस अनुरोध की जांच करता है. अगर अनुरोध की पुष्टि करने के लिए ज़्यादा जानकारी चाहिए होगी, तो समीक्षा करने वाला व्यक्ति दावेदार को ईमेल भेजकर ज़्यादा जानकारी मांगेगा. उदाहरण के लिए, दावेदारों से कहा जा सकता है कि वे:

  • कॉपीराइट वाले वीडियो के टाइटल के बारे में थोड़ी और सटीक जानकारी दें
  • इस बात का सबूत सबमिट करें कि कॉपीराइट के मालिक की ओर से अनुरोध करने के लिए, उन्हें अनुमति मिली है
  • पुष्टि करें कि उन्होंने इस बात का ध्यान रखा है कि वीडियो फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग से जुड़े ऐसे ही दूसरे अपवादों से सुरक्षित हो सकता है

अगर दावेदार ईमेल का जवाब या ज़रूरी जानकारी नहीं देता है, तो जिस वीडियो की शिकायत की गई है वह YouTube पर उपलब्ध रहेगा.

वीडियो की समीक्षा करने के लिए, ऑटोमेटेड सिस्टम क्यों इस्तेमाल किए जाते हैं?

ऑटोमेटेड सिस्टम, वीडियो हटाने के लिए बड़े पैमाने पर मिले अनुरोधों पर तेज़ी और बेहतर तरीके से काम करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. साथ ही, ये सिस्टम किसी नीति के उल्लंघन का सटीक तरीके के पता लगा पाते हैं.

उदाहरण के लिए, साल 2022 में YouTube को कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के 1.6 करोड़ से ज़्यादा अनुरोध मिले. अनुरोधों की संख्या ज़्यादा होने के बावजूद, हम ऑटोमेटेड सिस्टम की मदद से उन अनुरोधों को प्रोसेस करते हैं जिनके मान्य होने की संभावना ज़्यादा होती है. इससे हम अनुरोधों का तुरंत और सटीक जवाब दे पाते हैं. हमने देखा है कि जब ऑटोमेटेड सिस्टम किसी वीडियो को हटाते हैं, तो उस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कम अपील की जाती है और जब समीक्षा करने वाले लोग किसी वीडियो को हटाते हैं, तो उसके ख़िलाफ़ ज़्यादा अपील की जाती है.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि YouTube के सिस्टम, कॉन्टेंट की समीक्षा कैसे करते हैं.  

मैं कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध कैसे सबमिट करूं?
वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
मैं वीडियो के अलावा अन्य कॉन्टेंट के लिए, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध कैसे सबमिट करूं?
अगर आपको वीडियो के अलावा किसी अन्य कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करना है, जैसे कि चैनल के आइकॉन की इमेज, तो यहां दिया गया तरीका अपनाएं. वीडियो के अलावा अन्य काॅन्टेंट को हटाने का अनुरोध, वेबफ़ॉर्म के ज़रिए नहीं किया जा सकता. 
क्या पूरे चैनल या प्लेलिस्ट काे हटाने का अनुरोध किया जा सकता है?
नहीं, ऐसा नहीं किया जा सकता. आपको कॉपीराइट का कथित तौर पर उल्लंघन करने वाले वीडियो की पहचान, उनके यूआरएल से करनी होगी. 

वीडियो का यूआरएल पाने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. जिस वीडियो को हटाना है उसे YouTube पर ढूंढें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद पता बार में, आपको वीडियो का यूआरएल दिखेगा. यह कुछ ऐसा हाेगा: www.youtube.com/watch?v=xxxxxxxxxxx

कॉपीराइट का अनुरोध सबमिट करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं. 

हर बार कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का नया अनुरोध करने पर, मुझे अपनी पूरी जानकारी दोबारा क्यों देनी पड़ती है?

लागू होने वाले कॉपीराइट कानून के तहत, हमें कॉपीराइट उल्लंघन के हर आरोप के लिए, वीडियो हटाने का अनुरोध भेजना ज़रूरी है.

YouTube में साइन इन करने के बाद हमारे वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, वीडियो हटाने का एक और अनुरोध आसानी से सबमिट किया जा सकता है.

ध्यान रखें कि हम कॉपीराइट के उन मालिकों के लिए अतिरिक्तकॉपीराइट मैनेजमेंट टूल भी उपलब्ध कराते हैं जिन्हें कॉपीराइट मैनेजमेंट की बार-बार ज़रूरत होती है.
मैंने YouTube को एक ऐसे वीडियो के बारे में बताया था जिसमें कॉपीराइट से जुड़े मेरे अधिकार का उल्लंघन हुआ था. मेरी शिकायत के बाद उस वीडियो को हटा दिया गया था. अब मुझे यह ईमेल क्यों आया है कि उस वीडियो को साइट पर वापस लाया जा सकता है?
वीडियो हटाने के आपके अनुरोध के जवाब में, वीडियो अपलोड करने वाले ने कानूनी विरोध दर्ज किया है. हमें इस बात का सबूत चाहिए कि आपने कथित तौर पर उल्लंघन करने वाले वीडियो को रोकने के लिए, क्रिएटर के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की है. ऐसा न करने पर, वह वीडियो YouTube पर वापस डाल दिया जाएगा. अगर हमें 10 दिनों में आपसे यह सूचना नहीं मिलती, तो हम उस वीडियो को YouTube पर वापस डाल सकते हैं. कानूनी विरोध का जवाब देने के बारे में ज़्यादा जानें.
ऐसे वीडियो की शिकायत कैसे की जा सकती है जो मेरे कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को बिना किसी अधिकार के इस्तेमाल करने के लिए, पासवर्ड या की-जनरेटर उपलब्ध कराते हैं?
अगर किसी वीडियो में आपके सॉफ़्टवेयर की सुरक्षा तोड़ने का तरीका (जैसे कि पासवर्ड हैक करना, क्रैक करना या की-जनरेटर करना) बताया गया है, तो अन्य कानूनी समस्याएं वाले फ़ॉर्म की मदद से हमें इसकी जानकारी दें.
मैं किसी और प्लैटफ़ॉर्म से अपने वीडियो की कॉपी कैसे हटाऊं?

अगर आपका YouTube वीडियो किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर बिना आपकी अनुमति के अपलोड किया गया है, तो वीडियो हटाने के लिए आपको उस प्लैटफ़ॉर्म की प्रोसेस अपनानी होगी. YouTube आपकी ओर से वीडियो हटाने का अनुरोध नहीं कर सकता.

क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करने की अनुमति देने वाली ज़्यादातर साइटें, डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट (डीएमसीए) के नियम और शर्तों को मानती हैं. जब उन्हें कॉपीराइट के मालिक से, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का पूरा और मान्य अनुरोध मिलता है, तब वे कॉन्टेंट हटा देती हैं. इसके कुछ अपवाद हैं. हालांकि, अगर आपको यकीन है कि आपके वीडियो की कॉपी, कॉपीराइट से जुड़े अपवाद, जैसे कि फ़ेयर यूज़ या फ़ेयर डीलिंग के तहत इस्तेमाल नहीं की जा सकती, तो कॉपी हटाने का अनुरोध किया जा सकता है.

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध में आपको क्या शामिल करना होगा, यह समझने के लिए डीएमसीए के तहत वीडियो हटाने के नोटिस की ज़रूरी शर्तें देखें.

ज़्यादातर साइटों को, वीडियो के यूआरएल की ज़रूरत होती है. अगर आपको यूआरएल नहीं मिलता है, तो वीडियो पर दायां क्लिक करें या उसके टाइमस्टैंप पर क्लिक करें.

डीएमसीए (DMCA) का पालन करने वाली साइटों पर, किसी डीएमसीए (DMCA) एजेंट की संपर्क जानकारी ज़रूर होनी चाहिए. इस एजेंट की जानकारी अमेरिका के कॉपीराइट ऑफ़िस के साथ-साथ उनकी वेबसाइट पर भी लिस्ट होनी चाहिए. अगर आपका वीडियो इनमें से किसी भी साइट पर, बिना आपकी अनुमति के अपलोड किया गया है, तो यहां दिए गए ईमेल पतों पर कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध भेजा जा सकता है. अगर यहां दी गई सूची में वह साइट शामिल नहीं है जिसकी आपको तलाश है, तो अमेरिका के कॉपीराइट ऑफ़िस का डीएमसीए एजेंट डेटाबेस भी देखा जा सकता है.

Dailymotion: notifications@dailymotion.com

Instagram: ip@instagram.com

Facebook: ip@fb.com

TikTok: copyright@tiktok.com

Twitter: copyright@twitter.com

Vimeo: dmca@vimeo.com 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7200675100466813462
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false