YouTube Health की सुविधाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले भरोसेमंद सोर्स की सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करना

ध्यान दें: इस लेख में बताई गई प्रोसेस और शर्तें, स्वास्थ्य से जुड़ी सेवा देने वाली उन आधिकारिक संस्थाओं पर ही लागू होती हैं जो अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, जापान, फ़्रांस, दक्षिण कोरिया, कनाडा, और मेक्सिको में काम करती हैं.

ऊपर बताए गए देशों के अलावा, पहले से मौजूद तय मानकों के हिसाब से जांच करने की प्रोसेस का इस्तेमाल करने वाले संगठन, जैसे कि मान्यता पा चुके अस्पताल, अकैडमिक मेडिकल संस्थान, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग या सरकारी संगठन जो हमारे स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले संगठन के तौर पर मान्यता लेना चाहते हैं वे फ़ीडबैक टूल की मदद से ऐसा कर सकते हैं. यह टूल, प्रोफ़ाइल फ़ोटो के मेन्यू विकल्प में मौजूद होता है.

इस फ़ीडबैक में, कृपया अपने चैनल की जानकारी, चैनल का यूआरएल, देश, और “#healthinfo” के साथ वेबसाइट की जानकारी दें. इस फ़ीडबैक की समय-समय पर समीक्षा की जाती है. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनलों को, हमारी सुविधाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले भरोसेमंद सोर्स की सूची में दिखने में कुछ महीने लग सकते हैं.

हमारी पूरी कोशिश रहती है कि दर्शकों को YouTube पर स्वास्थ्य से जुड़ा कॉन्टेंट, भरोसेमंद सोर्स से ही मिले. जैसे-जैसे स्वास्थ्य से जुड़ी हमारी सुविधाएं बढ़ रही हैं, हम स्वास्थ्य से जुड़े अलग-अलग तरह के सोर्स को भी इन सुविधाओं में शामिल करते जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि कई और दूसरे भरोसेमंद सोर्स को इन सुविधाओं में शामिल होने का मौका मिले. इसलिए, हमने स्वास्थ्य की जानकारी देने वाले YouTube चैनलों के लिए, आवेदन करने की प्रोसेस शुरू की है.

इस प्रोसेस को बेहतर बनाने के लिए, हमने तीसरे पक्ष की स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ मिलकर यह तय किया है कि क्रिएटर्स को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन शेयर करने में किन सिद्धांतों का ध्यान रखना चाहिए. इन स्वास्थ्य संस्थाओं में ये शामिल हैं:

  • काउंसिल ऑफ़ मेडिकल स्पेशलिटी सोसाइटी (सीएमएसएस)
  • नैशनल अकैडमी ऑफ़ मेडिसिन (एनएएम)
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)

अमेरिका, जर्मनी, मेक्सिको, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, जापान, फ़्रांस, दक्षिण कोरिया, कनाडा, और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले जिन लोगों, कंपनियों, और गैर-लाभकारी संस्थाओं के YouTube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ा कॉन्टेंट अपलोड किया जाता है वे इन सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में बताई गई ज़रूरी शर्तों के आधार पर भरोसेमंद सोर्स चुने जाएंगे. फ़िलहाल, इन्हें भरोसेमंद सोर्स के तौर पर नहीं चुना जा सकता:

  • कुछ कमर्शियल हेल्थकेयर ब्रैंड
  • दवा बनाने वाली कंपनियों, स्वास्थ्य बीमा कंपनियों या मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों के चैनल
ध्यान दें: अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, भारत, इंडोनेशिया, कनाडा, दक्षिण कोरिया, फ़्रांस, ब्राज़ील, और मेक्सिको के ऐसे चैनलों को आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है जिनकी तय मानकों के हिसाब से, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की जांच करने की प्रोसेस पहले से ही मौजूद है. जैसे, मान्यता पा चुके अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, और सरकारी संगठनों के चैनल. ऐसे चैनलों को, एनएएम के विशेषज्ञों के बनाए हुए सिद्धांतों के आधार पर भरोसेमंद सोर्स माना गया है और डब्ल्यूएचओ ने इनकी पुष्टि की है. साथ ही, इन चैनलों पर एनएचएस के तय मानकों के हिसाब से स्वास्थ्य की जानकारी देने वाला कॉन्टेंट अपलोड किया जाता है.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले आवेदकों को इनमें शामिल किया जाएगा:

यूनाइटेड किंगडम के लिए

यूनाइटेड किंगडम में, इस प्रोसेस को बेहतर बनाने के लिए, हमने तीसरे पक्ष की स्वास्थ्य संस्था अकैडमी ऑफ़ मेडिकल रॉयल कॉलेजेस (AoMRC) के साथ मिलकर काम किया है. इसका मकसद, स्वास्थ्य की जानकारी शेयर करने के सिद्धांत तय करना था. ये सिद्धांत इस बारे में हैं कि लोग, कंपनियां, और गैर-लाभकारी संस्थाएं, स्वास्थ्य से जुड़े कॉन्टेंट वाले अपने YouTube चैनल पर स्वास्थ्य की जानकारी किस तरह दे सकती हैं.

AoMRC के विशेषज्ञों ने इन सिद्धांतों को तैयार किया है. इनमें, स्वास्थ्य की जानकारी शेयर करने के अहम पहलुओं के बारे में बताया गया है. इन सिद्धांतों से, हमें यूनाइटेड किंगडम में स्वास्थ्य की जानकारी देने वाले भरोसेमंद ऑनलाइन सोर्स का पता लगाने में मदद मिलती है.

कम से कम इन शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है

  • स्वास्थ्य की जानकारी शेयर करने के सिद्धांतों का पालन करने का प्रमाण देना होगा. सीएमएसएस, एनएएम, और डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने ये सिद्धांत बनाए हैं. इनमें स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी शेयर करने के अहम पहलुओं के बारे में बताया गया है. इनके आधार पर, यह तय किया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य की जानकारी का भरोसेमंद सोर्स किसे माना जाएगा. वहीं, यूनाइटेड किंगडम में आवेदकों को AoMRC के सिद्धांतों के तहत प्रमाण देना होगा.
  • जिस देश/इलाके के लिए आपने भरोसेमंद सोर्स होने का आवेदन किया है, ज़रूरी है कि आपके पास वहां का कोई मेडिकल लाइसेंस हो जो यहां बताए गए स्वास्थ्य से जुड़े लाइसेंस से मेल खाता हो. जैसे, अमेरिका में स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं में भरोसेमंद सोर्स के तौर पर शामिल होने के लिए, आपके पास अमेरिका में नर्सिंग का लाइसेंस होना चाहिए. अगर आपने किसी संगठन की ओर से आवेदन किया है, तो आपके पास यहां बताए गए किसी एक पेशे का लाइसेंस होना चाहिए. इसके अलावा, आपको उस कॉन्टेंट की जानकारी होनी चाहिए जो आपके संगठन ने YouTube पर अपलोड किया है.
    • डॉक्टर के पास उस देश में मेडिसिन प्रैक्टिस करने का लाइसेंस हो
    • वह नर्स जिसके पास लाइसेंस है या जिसका रजिस्ट्रेशन हुआ है
    • लाइसेंस वाला मनोवैज्ञानिक या इसी लेवल की क्वालीफ़िकेशन वाला कोई व्यक्ति जिसके पास लाइसेंस है
    • लाइसेंस वाला मैरिज और फ़ैमिली थेरेपिस्ट या इसी लेवल की क्वालीफ़िकेशन वाला कोई व्यक्ति जिसके पास लाइसेंस है
    • लाइसेंस वाला क्लिनिकल सोशल वर्कर या इसी लेवल की क्वालीफ़िकेशन वाला कोई व्यक्ति जिसके पास लाइसेंस है

ऐसा हो सकता है कि चुनिंदा देशों में, कुछ पेशों के लिए ये सुविधाएं उपलब्ध न हों या वे इनके दायरे में न आते हों. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने देश के आवेदन फ़ॉर्म को देखें.

ध्यान दें: आवेदन के बाद, तीसरे पक्ष का पार्टनर (LegitScript) आपके लाइसेंस की पुष्टि करेगा. हर देश/इलाके के हिसाब से लाइसेंस की पुष्टि करने के लिए LegitScript, लाइसेंस देने वाली दूसरी संस्थाओं और संबंधित संगठनों के साथ काम कर सकती है. उदाहरण के लिए, अमेरिका में LegitScript, द फ़ेडरेशन ऑफ़ स्टेट मेडिकल बोर्ड्स (एफ़एसएमबी), PsychHub, और अन्य संबंधित संगठनों के साथ काम कर सकती है.

आपको या आपके संगठन से जुड़े YouTube चैनल को ये ज़रूरी शर्तें भी पूरी करनी होंगी:

  • YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का पालन किया जा रहा हो. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि चैनल से कमाई हो रही है या नहीं.
  • पिछले 12 महीने में, आपके सार्वजनिक वीडियो 1,500 घंटे तक देखे गए हों या पिछले 90 दिनों में आपके सार्वजनिक शॉर्ट वीडियो को 15 लाख मान्य व्यू मिले हों. सार्वजनिक वीडियो देखे जाने के घंटे और सार्वजनिक शॉर्ट वीडियो को मिले व्यू के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह लेख पढ़ें.
  • चैनल मुख्य तौर पर, स्वास्थ्य की जानकारी देता हो.
  • आपके चैनल पर कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की कोई भी स्ट्राइक मौजूद न हो.

पहले से मौजूद तय मानकों के हिसाब से जांच करने की प्रोसेस का इस्तेमाल करने वाले ऐसे संगठन जो अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, भारत, इंडोनेशिया, कनाडा, जर्मनी, फ़्रांस, ब्राज़ील, जापान, दक्षिण कोरिया, और मेक्सिको में काम नहीं करते.

अगर कोई संगठन ऊपर बताए गए किसी भी देश में काम नहीं करता है, तो वह स्वास्थ्य से जुड़ी हमारी आधिकारिक सुविधाओं में अब भी स्वास्थ्य से जुड़े सोर्स के तौर पर शामिल होने के लिए दिलचस्पी दिखा सकता है.
फ़िलहाल, सिर्फ़ ऐसे संगठन स्वास्थ्य से जुड़े सोर्स के तौर पर शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास तय मानकों के हिसाब से जांच करने की प्रोसेस पहले से मौजूद है. जैसे, मान्यता पा चुके अस्पताल, अकैडमिक मेडिकल संस्थान, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग या सरकारी संगठन.
दिलचस्पी दिखाने के लिए:
  • YouTube पर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाकर मेन्यू में सुझाव/राय भेजें या शिकायत करें पर क्लिक करें.
  • अपने चैनल की जानकारी, चैनल का यूआरएल, देश, और “#healthinfo” के साथ वेबसाइट की जानकारी दें.

इस फ़ीडबैक की समय-समय पर समीक्षा की जाती है, ताकि यह तय किया जा सके कि चैनल, मान्यता पा चुके स्वास्थ्य संगठनों, अकैडमिक मेडिकल जर्नल या सरकारी इकाइयों से जुड़ा है या नहीं.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनलों को, हमारी सुविधाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले भरोसेमंद सोर्स की सूची में दिखने में कुछ महीने लग सकते हैं.

आवेदन करने का तरीका

अगर आप या आपके संगठन का कोई प्रतिनिधि, ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो यहां आवेदन करें. आपके चैनल की समीक्षा करने और किसी फ़ैसले पर पहुंचने के बाद, हम आपसे संपर्क करेंगे. इस प्रोसेस में आम तौर पर, एक से दो महीने लगते हैं. मंज़ूरी पा चुके आवेदकों के चैनलों को, दो से तीन महीनों में भरोसेमंद सोर्स के तौर पर दिखाना शुरू किया जा सकता है.

मंज़ूरी पा चुके आवेदकों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी. अगर आप या आपका चैनल ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो हो सकता है कि आपको YouTube Health की कुछ सुविधाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले भरोसेमंद सोर्स की सूची से हटा दिया जाए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17700551692788728399
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false