YouTube पर Primetime चैनलों को खरीदना और उन्हें देखना

YouTube पर Primetime चैनलों के साथ, तीन डिवाइसों पर आधिकारिक फ़िल्में, टीवी शो, और लाइव वीडियो खोजे और देखे जा सकते हैं. ऐसा, YouTube TV पर मौजूद किसी नेटवर्क पर साइन अप करके या Primetime चैनल की सदस्यता को खरीदने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाकर किया जा सकता है.

ध्यान दें: कॉन्टेंट देने वाले लोग यह तय करते हैं कि विज्ञापन दिखाए जाएंगे या नहीं. आपने किस चैनल की सदस्यता ली है और कौनसा कॉन्टेंट खरीदा है इसके आधार पर, कुछ प्रोग्राम में विज्ञापन के लिए ब्रेक होंगे और कुछ में नहीं. विज्ञापन अनुभव और प्लान के बारे में जानने के लिए, कॉन्टेंट देने वाले का दस्तावेज़ देखें.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

ध्यान दें: आपको YouTube पर Primetime चैनलों के कुछ प्रोग्राम पर पाबंदियां दिख सकती हैं. कॉन्टेंट के मालिक आपकी मौजूदा जगह, कॉन्टेंट, डिवाइस, और दूसरी पाबंदियों के आधार पर, वीडियो देखने से जुड़ी ये पाबंदियां लगाते हैं. अगर आपके देश या इलाके में कोई पाबंदी लागू है, तो हम आपको इसकी जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे.

YouTube Premium के सदस्यों के लिए जानकारी

YouTube Premium की कुछ सुविधाएं, Primetime चैनलों की सदस्यता के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जैसे, बिना विज्ञापन के वीडियो देखना. अगर आपके पास YouTube Premium की सदस्यता है और आपने किसी Primetime चैनल की सदस्यता भी खरीदी है, तो आपको ये सुविधाएं नहीं मिलेंगी:

  • ऑफ़लाइन देखने के लिए वीडियो डाउनलोड करना
  • फ़ोन या टैबलेट पर, अन्य ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय बैकग्राउंड में वीडियो चलाना
  • विज्ञापन के बिना प्रोग्राम देखना

YouTube TV के सदस्यों के लिए जानकारी

YouTube TV के सदस्यों के लिए, अलग से खरीदने के लिए उपलब्ध नेटवर्क में से, ज़्यादातर को Primetime चैनलों के साथ भी खरीदा जा सकता है. इस विकल्प में ये शामिल नहीं हैं:

  • नेटवर्क पैकेज, जैसे कि Sports Plus, Spanish Plus, और Entertainment Plus.
  • इन पैकेज में कुछ नेटवर्क, Primetime चैनलों के साथ अलग-अलग भी खरीदे जा सकते हैं.

YouTube TV के सदस्य, YouTube और YouTube TV पर चुनिंदा प्रोग्राम देख सकते हैं. हालांकि, देखने का अनुभव अलग-अलग हो सकता है. YouTube पर कुछ ऐसी प्रीमियम सुविधाओं, कॉन्टेंट, और टियर का ऐक्सेस मिलता है जो शायद YouTube TV पर आपके लिए उपलब्ध न हों.

ध्यान दें: आपके पास किसी भी समय Primetime चैनल की सदस्यता को रद्द करने और रिफ़ंड का अनुरोध करने का विकल्प होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

8075428748899171011
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू