निजी अनुभव वाले वीडियो की शेल्फ़

YouTube पर, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में खोजने पर, आपको खोज के नतीजों में निजी अनुभव वाले वीडियो की शेल्फ़ दिख सकती है. इस शेल्फ़ के ज़रिए दर्शक ऐसे वीडियो से जुड़ सकते हैं जिनमें क्रिएटर्स, स्वास्थ्य से जुड़ी किसी समस्या के बारे में अपने अनुभव बताते हैं. इस शेल्फ़ का मकसद, स्वास्थ्य से जुड़ी उन कहानियों को बढ़ावा देना है जिनसे लोगों को मदद मिले. साथ ही, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर लोग खुलकर बात करें.

इस शेल्फ़ में, खोज के लिए इस्तेमाल की गई आपकी भाषा से मैच करने वाले दूसरे देशों और इलाकों के भी वीडियो दिख सकते हैं. खोज के नतीजों में शेल्फ़ अलग-अलग क्रम में दिख सकती है. यह क्रम इस बात से तय होता है कि आपने खोज के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वे शेल्फ़ में मौजूद वीडियो से कितने मिलते-जुलते हैं.

इस शेल्फ़ की सुविधा किसे मिलती है

शेल्फ़ की सुविधा पाने के लिए, क्रिएटर्स को अपने वीडियो में शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी किसी समस्या के बारे में बताना होगा. वीडियो में यह खास तौर पर दिखना चाहिए कि क्रिएटर्स अपनी असल ज़िंदगी का अनुभव बता रहे हैं. यह सुविधा, प्रमोशन वाले वीडियो के लिए नहीं है. साथ ही, शेल्फ़ में दिखने वाले सभी वीडियो, स्वास्थ्य से जुड़ी गलत जानकारी को रोकने के लिए बनी नीतियों के मुताबिक होने चाहिए.

निजी अनुभव वाले वीडियो की शेल्फ़ में, स्वास्थ्य की किसी समस्या के लिए कई बातों को ध्यान में रखकर वीडियो दिखाए जाते हैं. इसलिए, शेल्फ़ में दिखने वाले वीडियो समय के साथ बदल सकते हैं. इसके अलावा, शुरुआत में हो सकता है कि इस शेल्फ़ में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ ही समस्याओं के बारे में, कम वीडियो मौजूद हों. 

फ़िलहाल, शेल्फ़ की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, और ऑस्ट्रेलिया में, अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है. हम इस सुविधा को अन्य देशों/इलाकों में भी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. इससे, ज़िदंगी के असल अनुभव बताने वाले वीडियो से लोग जुड़ सकेंगे. 

डॉक्टर से सलाह कब लें

हर व्यक्ति की समस्या बिलकुल अलग होती है. इसलिए, YouTube पर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी सभी के लिए कारगर नहीं होती. यह जानकारी मेडिकल सलाह भी नहीं होती. अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी है, तो किसी डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें. अगर आपको लगता है कि आपकी तबीयत अचानक बिगड़ सकती है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें या स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करें.

वह जानकारी जो YouTube, आपकी खोज के बारे में सेव करता है

स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं तभी दिखेंगी, जब स्वास्थ्य से जुड़े वीडियो को देखा या खोजा जा रहा हो. आपके देखने और खोजने का इतिहास, इन सुविधाओं पर असर नहीं डालता. हालांकि, अगर आपको अपनी खोज को ढूंढना और हटाना है, तो YouTube में आपका डेटा पर जाएं. साथ ही, आपके पास खोज इतिहास को देखने और मिटाने का तरीका जानने का विकल्प है.

सुझाव, राय दें या शिकायत करें

अगर YouTube पर, स्वास्थ्य से जुड़े वीडियो में कोई समस्या है या आपका कोई सुझाव है, तो अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के ज़रिए मेन्यू में जाएं और हमें सुझाव, शिकायत या राय भेजें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5127037475110907955
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false