कानूनी विरोध का जवाब देना

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करने पर, जब वीडियो हटा दिया जाता है, तो कॉपीराइट उल्लंघन की कार्रवाई के ख़िलाफ़ कानूनी विरोध सबमिट किया जा सकता है. यह विरोध, वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति या कोई आधिकारिक प्रतिनिधि सबमिट कर सकता है. यह एक कानूनी अनुरोध है. इसका इस्तेमाल करके, उस वीडियो को वापस लाने का अनुरोध किया जाता है जिसे कथित उल्लंघन या वीडियो की गलत पहचान की वजह से हटाया गया था.

कानूनी विरोध, वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने वाले दावेदार के पास भेजे जाते हैं, ताकि वह इसका जवाब दे सके. ऐसा सिर्फ़ तब होता है, जब:

  • विरोध, सभी कानूनी ज़रूरतें पूरी करता हो
  • वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने, कॉन्टेंट इस्तेमाल करने के अपने अधिकार के बारे में साफ़ तौर पर बताया हो
दावेदारों को अमेरिका के 10 कामकाजी दिनों के अंदर, YouTube पर वीडियो वापस लाने से रोकने के लिए, वीडियो के ख़िलाफ़ की गई कानूनी कार्रवाई का सबूत देना होगा.

कानूनी कार्रवाई के सबूत जुटाएं

कानूनी विरोध का जवाब देने के लिए, दावेदारों को सबूत के साथ यह बताना होगा कि इनमें से कोई कानूनी कार्रवाई की गई है:

  • ऐसी कार्रवाई जिसमें आपने वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के ख़िलाफ़, अदालत से अनुरोध किया हो कि कथित तौर पर उल्लंघन करने वाली गतिविधि पर रोक लगाई जाए. ध्यान दें, सिर्फ़ नुकसान की भरपाई के लिए किए गए दावे को सबूत नहीं माना जाएगा.
  • अगर वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति अमेरिका में रहता है, तो उसके ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन का दावा, अमेरिका के कॉपीराइट ऑफ़िस के कॉपीराइट क्लेम बोर्ड (सीसीबी) में किया गया हो.

दावेदार की कार्रवाई या दावे में, वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति का नाम और विचाराधीन कॉन्टेंट की जानकारी होनी चाहिए. जैसे, YouTube वीडियो के यूआरएल. सबूत के तौर पर, इनमें से किसी एक की कॉपी शामिल की जा सकती है:

  • मुकदमा
  • अदालत का आदेश
  • सीसीबी में किया गया दावा
  • उल्लंघन होने की सीसीबी की ओर से की गई पुष्टि

मुकदमे, कॉपीराइट के मामलों की सुनवाई करने का अधिकार रखने वाली अदालत में दायर किए जाने चाहिए. अमेरिका में दायर किए गए मुकदमों के लिए, हम सिर्फ़ अमेरिका की किसी फे़डरल अदालत में किए गए मुकदमे स्वीकार करते हैं.

गलत जानकारी सबमिट न करें. हमारी प्रोसेस का गलत इस्तेमाल करने पर, आपके खाते को निलंबित किया जा सकता है या आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. जैसे, धोखाधड़ी वाले दस्तावेज़ सबमिट करने पर ऐसा हो सकता है.

ईमेल से जवाब देना

कानूनी विरोध का जवाब देने के लिए:

  1. ऊपर बताए गए तरीके से, कानूनी कार्रवाई के सबूत की कॉपी तैयार करें.
    • क्लाउड में सेव की गई फ़ाइलों के लिंक, जैसे कि Google Drive के लिंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  2. YouTube से भेजे गए कानूनी विरोध वाले ईमेल पर जाएं.
    • कानूनी विरोध, उस ईमेल पते पर भेजे जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके, वीडियो हटाने का मूल अनुरोध सबमिट किया गया था. 
  3. सबूत की कॉपी के साथ ईमेल पर ही जवाब दें.
    • YouTube को अपना जवाब नए ईमेल के तौर पर न भेजें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

किसी कानूनी विरोध का जवाब देने के लिए, मेरे पास कितना समय होता है?
कानूनी कार्रवाई के ज़रूरी सबूत के साथ, कानूनी विरोध के ईमेल का जवाब देने के लिए, दावेदार के पास अमेरिका के 10 कामकाजी दिन होते हैं.
कानूनी कार्रवाई का सबूत सबमिट करने के बाद क्या होता है?
जब तक कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी, तब तक हटाए गए वीडियो को YouTube पर वापस नहीं लाया जाएगा. इस दौरान, यह भी माना जाएगा कि कॉपीराइट उल्लघंन के दावे और कानूनी विरोध का हल अभी नहीं निकला है.
अगर किसी कानूनी विरोध का जवाब नहीं दिया जाता है, तो क्या होगा?
अगर कोई दावेदार कानूनी विरोध का जवाब नहीं देता है, तो विचाराधीन वीडियो को YouTube पर वापस लाया जा सकता है. ज़रूरत के मुताबिक सबूत नहीं होने या कम सबूत होने पर भी, ऐसा किया जा सकता है.

ज़्यादा जानकारी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7141962084295018293
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false