हैंडल के बारे में जानकारी

हैंडल से आपको YouTube पर क्रिएटर्स को ढूंढने और उनसे जुड़ने की सुविधा मिलती है. हैंडल, चैनल के छोटे और यूनीक आइडेंटिफ़ायर होते हैं. ये चैनल के नाम से अलग होते हैं और “@” से शुरू होते हैं. उदाहरण के लिए, @youtubecreators.

सभी चैनलों के पास अपना एक हैंडल होगा, जिसका इस्तेमाल YouTube के क्रिएटर्स और दर्शकों को खोजने और उनसे इंटरैक्ट करने के लिए किया जा सकेगा. आपका हैंडल, अपने-आप ही आपके चैनल का नया यूआरएल बन जाएगा. इसकी मदद से, लोग आसानी से आपको खोज पाएंगे. उदाहरण के लिए, youtube.com/@youtubecreators. YouTube के बजाय किसी और प्लैटफ़ॉर्म पर होने पर, लोग इस यूआरएल की मदद से सीधे आपके चैनल पर आ सकते हैं. हर चैनल का सिर्फ़ एक हैंडल हो सकता है.

आपको टिप्पणियों में, नाम टैग करते समय, और शाॅर्ट वीडियो में हैंडल दिखेंगे. समय के साथ, आपका हैंडल ज़्यादा जगहों पर दिखने लगेगा. अपने चैनल का प्रमोशन करने के लिए, YouTube के अलावा दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर भी हैंडल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपके पास अपने हिसाब से बनाए गए यूआरएल पहले से मौजूद हैं, तो वे काम करते रहेंगे.

YouTube पर हैंडल

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

हैंडल चुनने से जुड़े दिशा-निर्देश

ध्यान दें: YouTube के पास किसी हैंडल को कभी भी बदलने, उस पर फिर से दावा करने या उसे हटाने का अधिकार होता है.

आपका हैंडल, इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक होना चाहिए:

  • यह 3 से 30 वर्णों का हो. अपवाद यहां देखें
  • इसमें, इस्तेमाल की जा सकने वाली 75 भाषाओं में से किसी एक भाषा की वर्णमाला के अक्षरों या अंकों का इस्तेमाल किया गया हो
    • हैंडल में इनका इस्तेमाल भी किया जा सकता है: अंडरस्कोर (_), हाइफ़न (-), विरामचिह्न (.), लैटिन मिडल डॉट (·).
    • हैंडल में अलग-अलग स्क्रिप्ट का इस्तेमाल सिर्फ़ कुछ स्थितियों में ही किया जा सकता है. एक हैंडल में, बाईं से दाईं ओर लिखी जाने वाली स्क्रिप्ट के साथ, दाईं से बाईं ओर लिखी जाने वाली स्क्रिप्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. हालांकि, हैंडल के आखिर में नंबर जोड़ने पर ऐसा किया जा सकता है.
  • हैंडल, यूआरएल या फ़ोन नंबर जैसा न हो
  • इसे कोई और इस्तेमाल न कर रहा हो
  • यह YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो
हैंडल में इस्तेमाल किए जाने वाले वर्णों की सीमा के अपवाद:
  • हान/हंगुल: 1 से 10 वर्ण
  • इथिऔपिक/हिरागाना/काटाकाना: 2 से 20 वर्ण
  • अलग-अलग स्क्रिप्ट वाले हैंडल के लिए, वर्णों की कम से कम सीमा और ज़्यादा से ज़्यादा सीमा अलग-अलग हो सकती हैं

हैंडल चुनने के सबसे सही तरीके

ऐसा हैंडल चुनें जिससे YouTube पर, लोगों के बीच आपकी सही पहचान बने. ध्यान रखें कि हैंडल केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) नहीं होते हैं.

हम इनकी अनुमति नहीं देते:

  • वे हैंडल जिनमें हिंसक, सेक्शुअल, आपत्तिजनक या स्पैम माने जाने वाले शब्द इस्तेमाल किए गए हों.
  • हैंडल को बेचना और उन्हें ट्रांसफ़र करना

अगर आपका हैंडल, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो YouTube उस हैंडल को वापस ले लेगा. साथ ही, आपके चैनल के लिए नया हैंडल जनरेट करेगा.

ध्यान दें: कुछ मामलों में, जब मोबाइल पर टिप्पणी करने जैसे तरीकों से कोई चैनल बनाया जाता है, तो YouTube आपको चैनल के चुने हुए नाम के आधार पर एक हैंडल असाइन कर सकता है. कुछ मामलों में, आपको रैंडम तरीके से हैंडल असाइन हो सकता है. ऐसा तब होता है, जब चैनल के नाम के आधार पर हैंडल उपलब्ध न हो. Studio या youtube.com/handle पर जाकर, हैंडल को देखा और उसमें बदलाव किया जा सकता है.

कुछ भाषाओं में हैंडल चुनते समय ध्यान रखने वाली बातें

अगर आपके हैंडल में A से Z अक्षर, 0 से 9 तक की संख्या या सेपरेटर [_-.] के अलावा अन्य वर्ण इस्तेमाल किए गए हैं, तो आपको इन दो बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • आपको खोजने वाले लोग: अगर लोगों के पास आपके हैंडल को खोजने के लिए ज़रूरत के मुताबिक सही कीबोर्ड नहीं है, तो हो सकता है कि वे आपको खोजने के लिए आसानी से आपका हैंडल टाइप न कर पाएं.
  • YouTube से बाहर के ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों पर लिंक शेयर करना: ऐसा हो सकता है कि YouTube से बाहर के कुछ ऐप्लिकेशन और वेबसाइटें, आपके youtube.com/@myHandle लिंक को सही तरीके से न दिखाएं या उसके साथ काम न करें. इससे लिंक अधूरा लगेगा या वह लोगों को आपके चैनल पेज पर नहीं ले जाएगा. इसकी वजह यह है कि इंटरनेट पर मौजूद सभी ऐप्लिकेशन और वेबसाइटें, अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड के मुताबिक समान रूप से काम नहीं करती हैं. ये समस्याएं, YouTube ऐप्लिकेशन या वेबसाइट से कॉपी किए गए लिंक या टाइप किए गए लिंक, दोनों के साथ हो सकती हैं.

अपने हैंडल को छिपाना

अपने चैनल को छिपाकर या मिटाकर, हैंडल को छिपाया जा सकता है.

हैंडल का इस्तेमाल करके खोजना

दर्शक और क्रिएटर्स, सीधे YouTube पर आपका चैनल खोज सकते हैं. इसके लिए, उन्हें @ सिंबल के बाद आपका हैंडल टाइप करना होगा. हैंडल, चैनल पेज या प्रोफ़ाइल कार्ड से कॉपी किए जा सकते हैं.

हैंडल यूआरएल का इस्तेमाल करके शेयर करना

हैंडल यूआरएल, YouTube का वह यूआरएल होता है जिसमें @ सिंबल के बाद चैनल का हैंडल होता है. हैंडल यूआरएल का इस्तेमाल करके, चैनल पेज को इन तरीकों से शेयर किया जा सकता है:

या

  • सीधे आपके ब्राउज़र के पता बार से यूआरएल कॉपी करके और चिपकाकर.
कुछ भाषाओं में हैंडल के यूआरएल
अगर आपके हैंडल में A से Z अक्षर, 0 से 9 तक की संख्या या सेपरेटर [_-.] के अलावा अन्य वर्ण इस्तेमाल किए गए हैं, तो हैंडल पर ये बातें लागू होंगी:
  • हैंडल यूआरएल, इंटरनेट स्टैंडर्ड के मुताबिक एन्कोड करके ब्राउज़र से कॉपी किया जाएगा. एन्कोडिंग से यह पक्का होता है कि यूआरएल ठीक से काम करेगा.
    • एन्कोड किए गए यूआरएल का उदाहरण:
      https://www.youtube.com/c/Handle%EC%A7%81%ED%95%A8.
  • शेयर करें का इस्तेमाल करके बाहरी ऐप्लिकेशन के साथ शेयर करते समय, चैनल पेज को हैंडल यूआरएल की बजाय, चैनल आईडी के यूआरएल का इस्तेमाल करके शेयर किया जा सकता है.
    • चैनल आईडी यूआरएल का उदाहरण:
      https://www.youtube.com/channel/UC0L1uV8pgO4pCAIBNGxxy5w.

 हैंडल देखना या उसमें बदलाव करना

ध्यान दें: आपके पास 14 दिनों के अंदर दो बार अपना हैंडल बदलने का विकल्प होता है. नया हैंडल बनाने पर, आपके पिछले हैंडल को 14 दिन के लिए होल्ड पर कर दिया जाएगा. इस दौरान, आपके पास अपने पुराने हैंडल को वापस इस्तेमाल करने का विकल्प होगा. 14 दिन की इस अवधि में, पुराने और अपडेट किए गए हैंडल के यूआरएल काम करेंगे. आपके पुराने हैंडल को, 14 दिन बाद दूसरे लोग अपने हैंडल के तौर पर चुन पाएंगे.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. चैनल में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. “हैंडल” सेक्शन में आपको अपना हैंडल दिखेगा.
  5. अपने हैंडल में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें  पर टैप करें और नया हैंडल डालें. अगर वह हैंडल उपलब्ध नहीं है, तो उससे मिलते-जुलते नाम वाले हैंडल का सुझाव दिखेगा.
  6. अपने हैंडल की पुष्टि करने के लिए, सेव करें  पर क्लिक करें. 

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. YouTube ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें.
  3. चैनल देखें पर टैप करें.
  4. चैनल में बदलाव करें पर टैप करें.
  5. "हैंडल" सेक्शन में आपको अपना हैंडल दिखेगा.
  6. अपने हैंडल में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें  पर टैप करें और नया हैंडल डालें. अगर वह हैंडल उपलब्ध नहीं है, तो उससे मिलते-जुलते नाम वाले हैंडल का सुझाव दिखेगा.
  7. अपने हैंडल की पुष्टि करने के लिए, सेव करें  पर क्लिक करें.
अगर आपका पसंदीदा हैंडल उपलब्ध नहीं है, तो उसमें पीरियड, नंबर या अंडरस्कोर जोड़कर देखें.

आपका पसंदीदा हैंडल उपलब्ध न होने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं:

  • इस हैंडल को पहले ही किसी दूसरे चैनल ने चुन लिया है.

या

इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाएं
हैंडल, यहां दी गई भाषाओं में इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाएं

ऐफ़्रिकांस
अल्बेनियन
अमहैरिक
ऐरेबिक
आर्मीनियन
असमिया
अज़रबैजानी
बैस्क
बेलारशियन
बंगाली (बांग्ला)
बोस्नियन
बल्गैरियन
बर्मीस (म्यांमार)
कैटलैन
चाइनीज़ (ट्रेडिशनल)
चाइनीज़ (सिंप्लिफ़ाइड)
क्रोएशियन
चेक
डेनिश
डच
अंग्रेज़ी
अंग्रेज़ी (यूनाइटेड किंगडम)
अंग्रेज़ी (भारत)
एस्टोनियन
फ़िलिपीनो
फ़िनिश
फ़्रेंच
फ़्रेंच (कनाडा)
गलिशियन
जॉर्जियन
जर्मन
ग्रीक
गुजराती
हीब्रू
हिन्दी
हंगेरियन
आइसलैंडिक
इंडोनेशियन
इटैलियन
जैपनीज़
कन्नड़
क़ज़ाक़
खमेर
कोरियन
किर्गिज़
लाओ
लातवियन

लिथुएनियन
मैसेडोनियन
मलयालम
मलय
मराठी
मंगोलियन
नेपाली
नॉर्वीजन
ओड़िया
पर्शन
पोलिश
पॉर्चुगीज़
पंजाबी
रोमेनियन
रशियन
सर्बियन (लैटिन)
सिंहला
स्लोवाक
स्लोवेनियन
स्पैनिश 
स्पैनिश (लैटिन अमेरिका)
स्वीडिश
स्वाहिली
तमिल
तेलुगू
थाई
टर्किश
यूक्रेनियन
उर्दू
उज़्बेक
वियतनामीज़
ज़ूलू

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3808621436570694064
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false