वीडियो अपलोड करना और उन पर दावा करना

इस लेख में बताई गई सुविधाओं का इस्तेमाल, सिर्फ़ 'YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर' के उपयोगकर्ता कर सकते हैं. YouTube पर वीडियो अपलोड करने से जुड़ी सामान्य बातों के बारे में, यहां ज़्यादा जानें.

YouTube पर वीडियो अपलोड करने के कई तरीके हैं. कॉन्टेंट मैनेजर खाते से जुड़े चैनलों के लिए, वीडियो अपलोड करने की प्रोसेस में, नीतियां सेट करना, मालिकाना हक की जानकारी देना, और ऐसेट बनाना भी शामिल हैं.

आपके पास YouTube पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो का मालिकाना हक या ज़रूरी लाइसेंस होना चाहिए.

वीडियो अपलोड करना

अगर आपका चैनल किसी कॉन्टेंट मैनेजर खाते से जुड़ा है, तो studio.youtube.com से वीडियो अपलोड करने के लिए यह तरीका अपनाया जा सकता है.

ध्यान दें: वीडियो अपलोड करने के दूसरे तरीके इस्तेमाल करने पर, वीडियो अपलोड करने की प्रोसेस अलग होगी.
1. कोई वीडियो चुनें और जानकारी डालें
  1. YouTube Studio में, उस चैनल से साइन इन करें जो आपके कॉन्टेंट मैनेजर खाते से जुड़ा है.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में,  बनाएं उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर क्लिक करें.
  3. फ़ाइलें चुनें पर क्लिक करें या उन वीडियो को खींचें और छोड़ें जिन्हें आपको अपलोड करना है.
  4. जानकारी वाला पेज दिखने पर, वीडियो का टाइटल और ब्यौरा डालें.
  5. चुनें कि क्या आपका वीडियो बच्चों के लिए बना है.
  6. पैसे लेकर किया गया प्रमोशन, टैग, और सबटाइटल जैसी अन्य जानकारी डालने के लिए, ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
जानकारी पेज पर आगे बढ़ें पर क्लिक करने के बाद, आपको अधिकारों के मैनेजमेंट की जानकारी वाला पेज दिखेगा.
2. नीतियां सेट करें
  1. अधिकारों के मैनेजमेंट की जानकारी वाले पेज पर, आपके वीडियो पर लागू होने वाली नीतियां में जाएं. इसके बाद, अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति  पर क्लिक करें और अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति चुनें.
    • अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली डिफ़ॉल्ट नीति पहले से सेट होगी. अगर अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली डिफ़ॉल्ट नीति सेट नहीं है, तो सभी देशों में ट्रैक करें को चुना जाएगा.
    • अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति के ड्रॉपडाउन मेन्यू में, अपने-आप दावा होने से जुड़ी शर्त वाली हर नीति को हटा दिया जाता है. अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली डिफ़ॉल्ट नीति को बदलने के लिए, कोई दूसरी नीति चुनें.
  2. आपके वीडियो की कॉपी पर लागू होने वाली नीतियां सेक्शन में जाकर, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति  पर क्लिक करें. इसके बाद, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति चुनें.
    • इस वीडियो के लिए Content ID मैच ढूंढने के लिए, Content ID मैचिंग की सुविधा चालू करें चेकबॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन मेन्यू में से, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति चुनें.
    • अगर आपने Content ID के लिए रजिस्टर नहीं किया है, तो ये कंट्रोल नहीं दिखेंगे. Content ID के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
    • अगर आपका वीडियो, Content ID के हिसाब से बहुत छोटा है, तो आपको यह नोट दिखेगा: “Content ID मैचिंग के लिए वीडियो बहुत छोटा है”.
3. मालिकाना हक के बारे में बताएं
  1. अधिकारों के मैनेजमेंट की जानकारी वाले पेज पर, मालिकाना हक में जाकर, सभी देशों में (डिफ़ॉल्ट विकल्प) या खास क्षेत्र में को चुनें.
  2. अगर आपने खास देशों/ इलाकों को चुना है, तो चुने गए देशों या इलाकों में ऐसेट का मालिकाना हक या चुने गए देशों या इलाकों को छोड़कर, बाकी सभी जगहों पर ऐसेट का मालिकाना हक चुनें. टेक्स्ट बॉक्स में देश या इलाके डालें.
    • जिन देशों या इलाकों के लिए आपने मालिकाना हक की जानकारी दी है उनसे बाहर अपने वीडियो दिखाए जाने से रोकने के लिए, जिन देशों या इलाकों के लिए मालिकाना हक की जानकारी दी गई है उनसे बाहर वीडियो ब्लॉक करें के आगे बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. ज़्यादा जानें.
4. ऐसेट बनाएं
  1. अधिकारों के मैनेजमेंट की जानकारी वाले पेज पर, ऐसेट की जानकारी में जाकर, ऐसेट टाइप  पर क्लिक करें. इसके बाद, यह चुनें कि इस वीडियो के लिए किस तरह की ऐसेट बनानी है. ऐसेट टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.
  2. ऐसेट का टाइटल फ़ील्ड में, अपनी ऐसेट का टाइटल डालें.
    • ध्यान दें: 'बदलाव सेव करें' को चुनने के बाद, ऐसेट टाइप में बदलाव नहीं किया जा सकता.
  3. बाकी फ़ील्ड में कस्टम आईडी, ऐसेट की जानकारी, और नोट भी जोड़े जा सकते हैं.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
 मालिकाना हक और ऐसेट की जानकारी सेव होने के बाद, उसमें 'Studio कॉन्टेंट मैनेजर' के ऐसेट पेज से बदलाव किए जा सकते हैं. ज़्यादा जानें.
5. बाकी चरणों को पूरा करें

जानकारी और अधिकारों के मैनेजमेंट वाले सेक्शन पूरे करने के बाद, अपलोड करने की प्रोसेस के बाकी चरणों को पूरा करें.

बाकी सेक्शन के बारे में जानकारी पाने के लिए, यहां दी गई जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे: वीडियो के एलिमेंट, जांच करना, और किसको दिखाई दे.

अगर आपको वीडियो के पब्लिश होने से पहले उसकी समीक्षा करनी हो, तो किसको दिखाई दे सेक्शन में, वीडियो को निजी, सबके लिए मौजूद नहीं या शेड्यूल किया गया के तौर पर सेट करें. अगर वीडियो की निजता सेटिंग सार्वजनिक पर सेट है, तो सेव करें को चुनने और वीडियो की प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद, वह वीडियो YouTube पर पब्लिश कर दिया जाएगा.

पहले अपलोड किए गए वीडियो पर दावा करना

पहले अपलोड किए गए किसी वीडियो पर दावा करने के लिए, 'Studio कॉन्टेंट मैनेजर' में, अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति चुनें.

पहले अपलोड किए जा चुके वीडियो पर दावा करना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, वीडियो चुनें.
  3. आपको जिस वीडियो पर दावा करना हो उसे चुनें.
  4. अधिकारों के मैनेजमेंट वाले टैब को चुनें.
  5. अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति  पर क्लिक करें. इसके बाद, इस वीडियो से जोड़ने के लिए नीति चुनें.
    • इस सूची में कम नीतियां हो सकती हैं, क्योंकि Content ID मैचिंग की शर्तों के साथ मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीतियों को, अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीतियों के तौर पर सेट नहीं किया जा सकता. ज़्यादा जानें.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

पहले अपलोड किए गए एक से ज़्यादा वीडियो पर एक साथ दावा करना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, वीडियो चुनें.
  3. आपको जिन वीडियो पर दावा करना हो उनके आगे बने चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में जाकर, बदलाव करें  उसके बाद अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति पर क्लिक करें.
  5. अपलोड किए गए वीडियो पर लागू होने वाली नीति  पर क्लिक करें. इसके बाद, इन वीडियो से जोड़ने के लिए नीति चुनें.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.
  7. वीडियो अपडेट करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15197435515395390096
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false