हर बार पैसे चुकाकर देखे जाने वाले इवेंट

YouTube पर टिकट खरीदकर, कुछ ऐसे इवेंट देखे जा सकते हैं जिनके लिए हर बार पैसे चुकाने पड़ते हैं. जैसे, म्यूज़िक परफ़ॉर्मेंस या कॉमेडी शो.

टिकट खरीदना

  1. देखें कि आपने YouTube में साइन इन किया हो.
  2. इवेंट या कलाकार का नाम खोजकर, हर बार पैसे चुकाकर देखे जाने वाले इवेंट पर जाएं.
  3. टिकट खरीदें पर टैप या क्लिक करें.
  4. खरीदारी पूरी करने के लिए, बताया गया तरीका अपनाएं.

ध्यान दें: रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

सुविधा की उपलब्धता

फ़िलहाल, हर बार पैसे चुकाकर इवेंट देखने की सुविधा अमेरिका में उपलब्ध है.

हर बार पैसे चुकाकर इवेंट देखना

टिकट खरीदने के बाद, आपको पुष्टि वाला ईमेल मिलेगा जिसमें इवेंट देखने का लिंक होगा. अगर आपके इवेंट के होस्ट ने लाइव चैट की सुविधा चालू की है, तो आपके पास लाइव इवेंट से पहले और उसके दौरान दूसरे लोगों के साथ चैट करने का विकल्प होता है. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना न भूलें. अगर आपने हाल ही में लाइव स्ट्रीम देखना शुरू किया है, तो लाइव चैट की बुनियादी बातें जानें.

कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर देखने के लिए: लाइव स्ट्रीम शुरू होने पर, आपको अपने डिवाइस और YouTube ऐप्लिकेशन पर लाइव स्ट्रीम की सूचना मिलेगी. इसके अलावा, खरीदारी की पुष्टि वाले ईमेल में दिया गया, इवेंट का लिंक इस्तेमाल किया जा सकता है. इवेंट के लिए मिली सूचना पर जाएं और उसके शुरू होने का इंतज़ार करें.

अपने टीवी पर देखने के लिए: पक्का करें कि आपने YouTube में उसी ईमेल पते से साइन इन किया हो जिससे आपने टिकट खरीदा था. खोज बार में इवेंट का नाम डालें. इवेंट को अपने फ़ोन, कंप्यूटर या टैबलेट से, स्मार्ट टीवी पर भी कास्ट किया जा सकता है. इसकी जानकारी यहां दी गई है.

इवेंट होस्ट करने की सुविधा किसके पास होती है: हम इस सुविधा को टेस्ट कर रहे हैं. इसलिए, पहले से चुने गए कुछ चैनल ही, हर बार पैसे चुकाकर देखा जाने वाला इवेंट होस्ट कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में, हर बार पैसे चुकाकर देखे जाने वाले इवेंट की सुविधा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मिलेगी.

समस्या हल करना

गड़बड़ी के मैसेज

अगर आपको यहां बताई गई कोई गड़बड़ी दिखती है, तो उसे ठीक करने के लिए यह तरीका आज़माएं.

  • “कृपया इंटरनेट की जांच करें (फिर से कोशिश करें).”
  • "लोड होने में गड़बड़ी हुई. दोबारा कोशिश करने के लिए टैप करें," 
  • “कोई गड़बड़ी हुई”

हर बार पैसे चुकाकर देखा जाने वाला इवेंट नहीं मिला या उसे ऐक्सेस नहीं किया जा सका

अगर आपको ईमेल में भेजा गया इवेंट का लिंक खोलने में समस्या आ रही है, तो:

  1. पक्का करें कि आपने उसी Google खाते में साइन इन किया है जिससे आपने खरीदारी की थी.
  2. YouTube पर इवेंट खोजने के लिए, उस इवेंट का नाम खोजें या अपने खाते में, “आपकी फ़िल्में” सेक्शन पर जाएं.
अगर आपको ईमेल में भेजा गया इवेंट का लिंक नहीं मिला है, तो पक्का करें कि पेमेंट आपके खाते से हुआ हो. YouTube पर जाएं आपकी प्रोफ़ाइल इसके बादखरीदारी और सदस्यताएं पर टैप करें. अगर आपको पेमेंट की जानकारी नहीं दिखती है, तो यह पता करें कि क्या आपने इस इवेंट को किसी दूसरे खाते से खरीदा था. साथ ही, यह भी देख लें कि कहीं आपका पेमेंट अस्वीकार तो नहीं कर दिया गया था.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13294155427154957750
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false