सुपर थैंक्स की सुविधा को चालू और मैनेज करना

सुपर थैंक्स की मदद से क्रिएटर्स को रेवेन्यू जनरेट करने और उन दर्शकों से जुड़ने की सुविधा मिलती है जो उनके शॉर्ट वीडियो और लंबी अवधि के वीडियो के लिए ज़्यादा प्यार दिखाना चाहते हैं. इसे पहले, 'क्रिएटर की तारीफ़' के नाम से जाना जाता था.

सुपर थैंक्स एक मज़ेदार ऐनिमेशन है, जिसे दर्शक लंबी अवधि वाले वीडियो या शॉर्ट वीडियो को देखते समय खरीद सकते हैं. एक बार इस्तेमाल होने वाला यह ऐनिमेशन, सिर्फ़ खरीदार को लंबी अवधि के वीडियो या शॉर्ट वीडियो के ऊपर दिखता है. बोनस के तौर पर, खरीदारों को टिप्पणी सेक्शन में, दूसरों से अलग दिखने वाली और अपनी पसंद की रंगीन टिप्पणी करने का मौका भी मिलता है. सुपर थैंक्स को दर्शक, अलग-अलग कीमत पर खरीद सकते हैं.

सुपर थैंक्स इस्तेमाल करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

सुपर थैंक्स

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

अपने चैनल के लिए सुपर थैंक्स की सुविधा को चालू या बंद करना

सुपर थैंक्स की सुविधा चालू करना

Shorts के लिए सुपर थैंक्स 🎉

सुपर थैंक्स से रेवेन्यू जनरेट करने के लिए, आपको और आपके एमसीएन को कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) स्वीकार करना होगा. सीपीएम के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, YouTube पर कॉमर्स प्रॉडक्ट से कमाई करने की नीतियां देखें.

कंप्यूटर से, सुपर थैंक्स की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कमाई करें पर क्लिक करें.
  3. Supers टैब पर क्लिक करें. यह टैब सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपका चैनल इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो.
  4. शुरू करें पर क्लिक करके, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. अगर आपने Supers सेक्शन को पहली बार इस्तेमाल किया है, तो आपको कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) स्वीकार करना होगा. इसके लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. सभी निर्देशों का पालन करने के बाद, आपको “सुपर थैंक्स” का विकल्प दिखेगा. इसके बगल में, आपको एक स्विच दिखेगा, जिसे चालू या बंद किया जा सकता है.

सुपर थैंक्स  का बटन, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले पुराने और अपलोड होने वाले सभी शॉर्ट वीडियो और लंबी अवधि के वीडियो पर दिखेगा.

मोबाइल डिवाइस से, सुपर थैंक्स की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. YouTube Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, कमाई करें पर टैप करें.
  3. Supers कार्ड पर टैप करें. अगर Supers कार्ड नहीं दिखता है, तो “Supers” सेक्शन में जाकर, शुरू करें इसके बाद चालू करें पर टैप करें.
  4. अगर आपने Supers सेक्शन को पहली बार इस्तेमाल किया है, तो आपको कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) स्वीकार करना होगा. इसके लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. सभी निर्देशों का पालन करने के बाद, Supers की सभी सुविधाएं, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले इस तरह के कॉन्टेंट पर इस्तेमाल की जा सकेंगी:
    • लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर (सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स)
    • लंबी अवधि के वीडियो और शॉर्ट वीडियो (सुपर थैंक्स)
ध्यान दें:
  • अगर आपके चैनल के अधिकारों को तीसरा पक्ष मैनेज करता है, तो सुपर थैंक्स की सुविधा को चालू करने से पहले उससे संपर्क करें.
  • अगर आपको Supers की कुछ सुविधाएं बंद करनी हैं, तो कंप्यूटर पर YouTube Studio में साइन इन करें. Supers की कुछ सुविधाएं बंद करने के लिए, Supers टैब पर जाएं.

सुपर थैंक्स की सुविधा बंद करना

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कमाई करें को चुनें.
  3. Supers टैब पर क्लिक करें.
  4. “सुपर थैंक्स” के बगल में मौजूद स्विच को बंद करें.
  5. पॉप-अप में, “मुझे पता है कि इस कार्रवाई के बाद क्या होगा” के बगल में दिए गए चेकबॉक्स को चुनें.
  6. बंद करें पर क्लिक करें.

सुपर थैंक्स की सुविधा बंद करने पर, इसे आपके सभी शॉर्ट वीडियो और लंबी अवधि के वीडियो से हटा दिया जाएगा. हालांकि, आपको अब तक की अपनी कमाई आगे भी दिखती रहेगी.

अपने नेटवर्क के लिए, सुपर थैंक्स की सुविधा को चालू करना

किसी नेटवर्क में मौजूद चैनल सुपर थैंक्स की सुविधा का इस्तेमाल तब ही कर सकेगा, जब नेटवर्क इस सुविधा को चालू करने की अनुमति देगा:

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग पर जाएं.
  3. कानूनी समझौते पर क्लिक करें और कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल स्वीकार करें.

शर्तों को स्वीकार करने के बाद, आपके नेटवर्क में मौजूद ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनल के लिए सुपर थैंक्स की सुविधा चालू की जा सकती है.

सुपर थैंक्स वाली टिप्पणियां

सुपर थैंक्स खरीदने पर दर्शक को बोनस के तौर पर, आपके शॉर्ट वीडियो या लंबी अवधि के वीडियो के टिप्पणी सेक्शन में एक रंगीन टिप्पणी करने की सुविधा मिलती है.

यह देखा जा सकता है कि सुपर थैंक्स किसने खरीदा है. इसके लिए, YouTube Studio और YouTube Studio ऐप्लिकेशन के 'टिप्पणियां' सेक्शन में जाएं. इसके बाद, “सुपर थैंक्स से मिली टिप्पणियां” फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, इस सेक्शन में वीडियो पर की गई टिप्पणियां देखी जा सकती हैं, उनका जवाब दिया जा सकता है, टिप्पणियों के नीचे बने दिल के निशान पर क्लिक करके उन्हें पसंद किया जा सकता है, और टिप्पणियों को हटाया जा सकता है. अगर कोई खरीदार, सुपर थैंक्स वाली अपनी टिप्पणी मिटा देता है, तो वह टिप्पणियों वाले सेक्शन में नहीं दिखेगी.

शॉर्ट वीडियो बनाकर, सुपर थैंक्स वाली किसी टिप्पणी का जवाब देना

टिप्पणी के आइकॉन वाली सुविधा के ज़रिए अपने प्रशंसकों को जवाब देने के साथ-साथ उनसे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सकता है. इस आइकॉन की मदद से, शॉर्ट वीडियो बनाकर सुपर थैंक्स वाली टिप्पणी का जवाब दिया जाता है. प्रशंसक की टिप्पणी, शॉर्ट वीडियो पर सुपर थैंक्स वाली टिप्पणी के तौर पर दिखेगी. इसके अलावा, उस टिप्पणी का जवाब देने पर, प्रशंसक को सूचना मिलेगी. 

यह देखा जा सकता है कि सुपर थैंक्स किसने खरीदा है. इसके लिए, YouTube Studio और YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन के 'टिप्पणियां' सेक्शन में जाएं. इसके बाद, “सुपर थैंक्स से मिली टिप्पणियां” फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. सुपर थैंक्स वाली वह टिप्पणी ढूंढें जिसका जवाब शॉर्ट वीडियो बनाकर देना है: 

  1. YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस वीडियो या शॉर्ट वीडियो के वॉच पेज पर जाएं जिस पर सुपर थैंक्स वाली टिप्पणी की गई है. 
  3. टिप्पणियां फ़ीड खोलें. इसके बाद, सुपर थैंक्स वाली उस टिप्पणी को खोजें जिसका जवाब देना है.
  4. टिप्पणी के नीचे मौजूद, जवाब दें  उसके बाद शॉर्ट वीडियो बनाएं पर टैप करें.

शॉर्ट वीडियो बनाने के दौरान, सुपर थैंक्स वाली टिप्पणी की जगह बदलने के लिए, उसे खींचकर मनपसंद जगह पर छोड़ें. इसके अलावा, सुपर थैंक्स वाली टिप्पणी पर पिंच करके, उसका साइज़ भी बदला जा सकता है. YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने और क्रिएटिव सुविधाओं वाले हमारे सुइट की मदद से बेहतर शॉर्ट वीडियो बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

रेवेन्यू की रिपोर्ट

YouTube Analytics में, सुपर थैंक्स से मिले रेवेन्यू की जानकारी देखी जा सकती है. इसके लिए, रेवेन्यू उसके बाद 'आपकी कमाई कैसे होती है' कार्ड उसके बाद Supers को चुनें.

रेवेन्यू का बंटवारा

सुपर थैंक्स की सुविधा से मिलने वाले रेवेन्यू का 70% हिस्सा क्रिएटर्स को मिलता है. इस रेवेन्यू का बंटवारा Google करता है. रेवेन्यू के 70% का हिसाब, स्थानीय टैक्स और iOS पर App Store के शुल्क कटने के बाद लगाया जाता है. फ़िलहाल, लेन-देन से जुड़े सभी शुल्क का पेमेंट YouTube करता है. इसमें क्रेडिट कार्ड के शुल्क भी शामिल हैं.

जिस तरह आपको AdSense for YouTube खाते में विज्ञापन से रेवेन्यू मिलता है उसी तरह सुपर थैंक्स से रेवेन्यू मिलेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
390178411475162185
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false