नीति का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों की शिकायत करना

अगर आपको कोई ऐसा विज्ञापन दिखता है जो आपत्तिजनक है या Google की विज्ञापन नीतियों का उल्लंघन करता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है.

ऐसे विज्ञापन जिनमें पाबंदी वाला कॉन्टेंट हो

आपको ऐसे विज्ञापन दिख सकते हैं जो पाबंदी वाले कॉन्टेंट का प्रमोशन करते हों. फ़िलहाल, इन विज्ञापनों को हमारी विज्ञापन नीतियों के तहत मंज़ूरी मिली हुई है. विज्ञापन के कॉन्टेंट पर लगने वाली पाबंदियां, क्रिएटर्स के लिए बने विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों से अलग हो सकती हैं. इन निर्देशों में, यह बताया गया है कि किस-किस तरह का कॉन्टेंट विज्ञापनों से कमाई करने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है.

किसी विज्ञापन की शिकायत किए बिना, उसे दिखने से रोकने के लिए, उस विज्ञापन पर ज़्यादा '' या जानकारी उसके बाद विज्ञापन को ब्लॉक करें  को चुनें. यह विकल्प सिर्फ़ तब उपलब्ध होगा, जब आपने मेरा विज्ञापन केंद्र में जाकर, अपनी पसंद के मुताबिक विज्ञापन देखने का विकल्प चुना हो.

नीति का उल्लंघन करने वाले विज्ञापन

हम मैन्युअल तरीके से की जाने वाली और अपने-आप होने वाली समीक्षा, दोनों का इस्तेमाल करके यह पता करते हैं कि Google की विज्ञापन नीतियों के मुताबिक कोई विज्ञापन सही है या नहीं. इससे दर्शकों को विज्ञापनों का बेहतर अनुभव मिलता है और हमारे प्लैटफ़ॉर्म के कॉन्टेंट पर अच्छी क्वालिटी के विज्ञापन दिखते हैं.

हालांकि, हमारी समीक्षाएं हमेशा सही नहीं होती हैं. अगर ऐसा होता है, तो विज्ञापन दिखने के दौरान उसकी शिकायत करें या इस फ़ॉर्म को भरकर सबमिट करें. इसके बाद, हमारी टीम आपकी शिकायत की समीक्षा करेगी और ज़रूरत पड़ने पर कार्रवाई करेगी.

विज्ञापन देखते समय उसकी शिकायत करना एक ऐसी सुविधा है जो सिर्फ़ YouTube के मोबाइल और कंप्यूटर वर्शन पर उपलब्ध है.

ध्यान दें: अगर आपका कोई वीडियो, विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया गया है और आपको उसके व्यू से वीडियो की परफ़ॉर्मेंस पर पड़ने वाले असर के बारे में जानना है, तो हमारी क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें.

  1. विज्ञापन पर, ज़्यादा '' या जानकारी  को चुनें. 
  2. विज्ञापन की शिकायत करें  को चुनें.

ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8988927819899783880
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false