रीमिक्स किए गए कॉन्टेंट की मदद से शॉर्ट वीडियो बनाना

शॉर्ट वीडियो बनाने के टूल इस्तेमाल करके, अपने पसंदीदा कॉन्टेंट को एकदम अलग अंदाज़ में दिखाएं. क्रिएटिव तरीके से शॉर्ट वीडियो बनाएं और इसमें YouTube पर मौजूद वीडियो का कोई हिस्सा या ऑडियो जोड़ें. इसके लिए, रीमिक्स से जुड़े हमारे विकल्पों का इस्तेमाल करें.

किसी कॉन्टेंट को रीमिक्स करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो का क्रेडिट, ओरिजनल कॉन्टेंट बनाने वाले को दिया जाता है. इससे आपको नए दर्शकों तक अपना कॉन्टेंट पहुंचाने का एक शानदार मौका मिलता है!

रीमिक्स किए गए आपके ऑडियो का सोर्स, साउंड लाइब्रेरी पेज पर जोड़ा जाता है. इसके लिए, ऊपर दिया गया उदाहरण देखें.

सोर्स वीडियो का लिंक ढूंढने के लिए, Shorts प्लेयर में जाकर साउंड पर टैप करें. यहां आपको सोर्स वीडियो के अलावा, उसके ऑडियो का इस्तेमाल करके बनाए गए दूसरे शॉर्ट वीडियो भी दिखेंगे.

रीमिक्स किए गए आपके वीडियो का सोर्स, Shorts प्लेयर में वीडियो के लिंक के साथ जोड़ा जाता है. इसके लिए, ऊपर दिया गया उदाहरण देखें.

किसी ऑडियो और इफ़ेक्ट को रीमिक्स करके शॉर्ट वीडियो बनाना

YouTube शॉर्ट वीडियो में ऑडियो जोड़ने का तरीका

ओरिजनल कॉन्टेंट के ऑडियो और इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करके, आसानी से अपने शॉर्ट वीडियो बनाए जा सकते हैं.

Shorts प्लेयर से

किसी शॉर्ट वीडियो का ऑडियो और इफ़ेक्ट रीमिक्स करने के लिए:

  1. मोबाइल पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. उस शॉर्ट वीडियो पर जाएं जिसका ऑडियो और इफ़ेक्ट रीमिक्स करना है.
  3. उस ऑडियो और इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करके बनाए गए अन्य शॉर्ट वीडियो ढूंढने के लिए, सबसे नीचे दाएं कोने में साउंड  पर टैप करें.
  4. कोई शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए,  इस साउंड का इस्तेमाल करें पर टैप करें.

वीडियो के वॉच पेज से

लंबी अवधि वाले वीडियो का ऑडियो रीमिक्स करने के लिए:

  1. मोबाइल पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. उस वीडियो पर जाएं जिसका ऑडियो रीमिक्स करना है.
  3. वीडियो प्लेयर के नीचे, रीमिक्स  इसके बाद साउंड  पर टैप करें.

आधिकारिक कलाकार चैनल से

आधिकारिक कलाकार चैनल का ऑडियो रीमिक्स करने के लिए:

  1. आधिकारिक कलाकार चैनल खोलें.
  2. “शॉर्ट वीडियो में इस्तेमाल हुए लोकप्रिय गाने” सेक्शन पर जाएं.
  3. कोई शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, आपको जिस गाने का इस्तेमाल करना है उसके आगे मौजूद, इस साउंड का इस्तेमाल करें पर टैप करें.

किसी गाने का इस्तेमाल करके बनाए गए दूसरे वीडियो देखने के लिए, उस साउंड पर टैप करें. इसके अलावा, उस साउंड को अपनी लाइब्रेरी में सेव करने के लिए, पर टैप करें.

वीडियो को रीमिक्स करके शॉर्ट वीडियो बनाना

Shorts पर, किसी शॉर्ट वीडियो के लिए प्रतिक्रिया देने का तरीका 🗣️

Shorts प्लेयर से

वीडियो को रीमिक्स करके शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए:

  1. मोबाइल पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. उस शॉर्ट वीडियो पर जाएं जिसे रीमिक्स करना है.
  3. रीमिक्स इसके बाद कट करें इस वीडियो को कट करें पर टैप करें.
  • सलाह: कोई दूसरा लेआउट चुनने के लिए, लेआउट पर टैप करें.

वीडियो के वॉच पेज से

लंबी अवधि वाले वीडियो का हिस्सा रीमिक्स करने के लिए:

  1. मोबाइल पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. उस वीडियो पर जाएं जिसका कोई हिस्सा रीमिक्स करना है.
  3. वीडियो प्लेयर के नीचे, रीमिक्स इसके बाद कट करें कट करें पर टैप करें.
  • सलाह: कोई दूसरा लेआउट चुनने के लिए, लेआउट पर टैप करें.

बैकग्राउंड में, किसी दूसरे वीडियो को रीमिक्स करके शॉर्ट वीडियो बनाना

अन्य शॉर्ट वीडियो के साथ ग्रीन स्क्रीन! 🟩🤳

Shorts प्लेयर से

बैकग्राउंड में, किसी दूसरे वीडियो को रीमिक्स करके शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए:

  1. मोबाइल पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. उस शॉर्ट वीडियो पर जाएं जिसका बैकग्राउंड रीमिक्स करना है.
  3. रीमिक्स इसके बाद ग्रीन स्क्रीन पर टैप करें.
  • सलाह: कोई दूसरा लेआउट चुनने के लिए, लेआउट पर टैप करें.

वीडियो के वॉच पेज से

लंबी अवधि वाले वीडियो का हिस्सा रीमिक्स करने के लिए:

  1. मोबाइल पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. उस वीडियो पर जाएं जिसका कोई हिस्सा, बैकग्राउंड में दिखाने के लिए रीमिक्स करना है.
  3. वीडियो प्लेयर के नीचे, रीमिक्स इसके बाद ग्रीन स्क्रीन पर टैप करें.
  • सलाह: कोई दूसरा लेआउट चुनने के लिए, लेआउट पर टैप करें.

 कोलैब की सुविधा का इस्तेमाल करके शॉर्ट वीडियो बनाना

दूसरे शॉर्ट वीडियो से ✨कोलैब✨ करने का तरीका 🙌

Shorts प्लेयर से

कोलैब की सुविधा का इस्तेमाल करके किसी दूसरे शॉर्ट वीडियो को रीमिक्स करने के लिए: 

  1. मोबाइल पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. उस शॉर्ट वीडियो पर जाएं जिसे रीमिक्स करना है.
  3. रीमिक्स इसके बाद कोलैब पर टैप करें. 

वीडियो के वॉच पेज से

कोलैब की सुविधा का इस्तेमाल करके, लंबी अवधि वाले वीडियो के किसी हिस्से को रीमिक्स करने के लिए: 

  1. मोबाइल पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. उस वीडियो पर जाएं जिसका कोई हिस्सा रीमिक्स करना है.
  3. वीडियो प्लेयर के नीचे, रीमिक्स इसके बादकोलैब पर टैप करें. 

YouTube Shorts पर, किसी संगीत वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स करना

YouTube पर मौजूद संगीत वीडियो के ऑडियो और विज़ुअल कॉन्टेंट को रीमिक्स करने के लिए, क्रिएटर्स हमारे शॉर्ट वीडियो बनाने के टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. संगीत वीडियो का कॉन्टेंट कई तरीकों से रीमिक्स किया जा सकता है. इनमें ग्रीन स्क्रीन, कट, और ऑडियो रीमिक्स करने की सुविधा शामिल है.

YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, किस तरह की साउंड रिकॉर्डिंग और संगीत वीडियो रीमिक्स किए जा सकते हैं, इस बारे में यहां ज़्यादा जानें.

YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, किसी संगीत वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स करने का तरीका

कॉन्टेंट को कई तरीकों से रीमिक्स किया जा सकता है:

  • ग्रीन स्क्रीन: अपने शॉर्ट वीडियो के बैकग्राउंड में, किसी संगीत वीडियो का कॉन्टेंट इस्तेमाल करें. बैकग्राउंड में, सिर्फ़ विज़ुअल या ऑडियो और वीडियो, दोनों तरह का कॉन्टेंट इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • कट: अपने शॉर्ट वीडियो में, किसी संगीत वीडियो का एक से पांच सेकंड तक का कोई सेगमेंट इस्तेमाल करें. इसमें ऑडियो और वीडियो, दोनों तरह का कॉन्टेंट शामिल है.
  • ऑडियो रीमिक्स: अपने शॉर्ट वीडियो में, किसी संगीत वीडियो का 60 सेकंड तक का ऑडियो कॉन्टेंट इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि YouTube के साथ हुए पार्टनर के कानूनी समझौतों की वजह से, कुछ वीडियो के 30 सेकंड तक का ऑडियो कॉन्टेंट ही शॉर्ट वीडियो में इस्तेमाल किया जा सके.

कट और ग्रीन स्क्रीन के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, YouTube Creators चैनल पर ये वीडियो देखें:

अगर आपने किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर कोई शॉर्ट वीडियो बनाया है और उसमें कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है, तो उसे YouTube पर अपलोड करने से पहले, यह देख लें कि आपके पास उस कॉन्टेंट को YouTube पर इस्तेमाल करने की अनुमति हो. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने पर, आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा किया जा सकता है. अगर कॉपीराइट का मालिक, कलाकार का लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर आपके शॉर्ट वीडियो के ख़िलाफ़, हमें कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का मान्य नोटिस भेजता है, तो उसे हटाया जा सकता है. साथ ही, आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जा सकती है.

कॉन्टेंट रीमिक्सिंग के बारे में ज़्यादा जानें

शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, किस तरह के कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए:

  • हमारी लाइब्रेरी में मौजूद किसी गाने का इस्तेमाल करें.
  • YouTube पर मौजूद दूसरे शॉर्ट वीडियो या लंबी अवधि के वीडियो का ओरिजनल ऑडियो इस्तेमाल करें.
  • YouTube पर मौजूद वीडियो का कोई हिस्सा इस्तेमाल करें.
  • ड्रीम ट्रैक से जनरेट किया गया साउंडट्रैक इस्तेमाल करें. ड्रीम ट्रैक के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube पर मौजूद कुछ वीडियो ऐसे हो सकते हैं जिनके कॉन्टेंट को शॉर्ट वीडियो के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति न हो. ऐसा, वीडियो की निजता सेटिंग की वजह से होता है. इसके अलावा, ऐसे वीडियो का कॉन्टेंट भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिन पर कॉपीराइट के मालिकाना हक का दावा किया गया हो. उदाहरण के लिए, इनमें 'निजी' के तौर पर सेट किए गए वीडियो और ऐसे वीडियो शामिल हो सकते हैं जिन पर तीसरे पक्ष के कॉपीराइट मालिकों ने दावा किया हो और जिन्होंने शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए अपने वीडियो का कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति न दी हो. क्रिएटर्स, लंबी अवधि के अपने वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स किए जाने पर पाबंदी लगा सकते हैं या अपने ओरिजनल कॉन्टेंट को किसी भी समय मिटा सकते हैं. YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर और पार्टनर भी अपने शॉर्ट वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स करने पर पाबंदी लगा सकते हैं.

ध्यान दें कि अगर आपने YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल से वीडियो नहीं बनाया है और उसमें कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है, तो उस वीडियो पर Content ID वाला दावा किया जा सकता है. इसके अलावा, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध किए जाने पर उसे हटाया भी जा सकता है.

क्या रीमिक्स किए गए कॉन्टेंट को दोबारा रीमिक्स किया जा सकता है?

हां, पहले से रीमिक्स किए गए कॉन्टेंट को दोबारा रीमिक्स किया जा सकता है. आपके पास किसी ऑडियो को रीमिक्स करने, कॉन्टेंट को अपने अंदाज़ में पेश करने, दूसरों के साथ कोलैब करने या ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. पिवट पेजों और प्लेयर के मेटाडेटा पर, सोर्स वीडियो और उसके बाद के रीमिक्स मौजूद होते हैं. 

क्या क्लिप को रीमिक्स किया जा सकता है?

हां, अगर किसी क्लिप के सोर्स वीडियो को रीमिक्स किया जा सकता है, तो उस क्लिप को भी रीमिक्स किया जा सकता है. सोर्स वीडियो को रीमिक्स करने के लिए उपलब्ध सभी टूल, उस वीडियो से बनाई गई किसी क्लिप को रीमिक्स करने के लिए भी उपलब्ध होंगे.

मुझे कैसे पता चलेगा कि किसी ने अपने शॉर्ट वीडियो में मेरे वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स किया है?

आपके वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स किए जाने पर आपको सूचना मिलती है. यह खास सूचना दिन में एक बार और हफ़्ते में तीन बार भेजी जाती है. इसका मतलब है कि अगर किसी दिन कई क्रिएटर्स आपके वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स करते हैं, तो आपको इस बारे में उस दिन सिर्फ़ एक बार सूचना भेजी जाएगी.

मुझे अपने वीडियो के विज़ुअल रीमिक्स से मिले ट्रैफ़िक की जानकारी कैसे मिलेगी?

दूसरे क्रिएटर्स आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके जो विज़ुअल रीमिक्स बनाते हैं उन्हें देखकर आपके चैनल पर नए दर्शक आ सकते हैं.

विज़ुअल रीमिक्स की मदद से आपके वीडियो पर कितने व्यू आए, यह देखने के लिए चैनल की पहुंच के बारे में बताने वाली रिपोर्ट देखें. इसमें ट्रैफ़िक सोर्स को, “रीमिक्स किया गया वीडियो” के मुताबिक क्रम से लगाया जा सकता है.

दूसरों के शॉर्ट वीडियो में, अपने कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने पर पाबंदी कैसे लगाई जा सकती है?

आपके बनाए हुए शॉर्ट वीडियो, YouTube पर रीमिक्स करने के लिए अपने-आप उपलब्ध हो जाते हैं. फ़िलहाल, वे पार्टनर ही अपने शॉर्ट वीडियो को रीमिक्स किए जाने पर पाबंदी लगा सकते हैं जिनके पास YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का ऐक्सेस है.

अपने चैनल पर मौजूद लंबी अवधि के वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स करने पर पाबंदी लगाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  3. वीडियो के टाइटल या थंबनेल पर क्लिक करें.
  4. स्क्रोल करें उसके बाद ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. स्क्रोल करें और “शॉर्ट वीडियो रीमिक्स करने की अनुमति” पर जाएं उसके बाद चुनें कि रीमिक्स करने की अनुमति देनी है या नहीं.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

“शॉर्ट वीडियो रीमिक्स करने की अनुमति” की प्राथमिकताओं में एक साथ बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, कंप्यूटर से वीडियो अपलोड करने के दौरान भी ऐसा किया जा सकता है.

मैं YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करके, अपने वीडियो की रीमिक्सिंग को कैसे कंट्रोल करूं?
ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इसका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं.

 

YouTube पर कॉन्टेंट अपलोड करने के लिए स्वीकार की गई शर्तों के मुताबिक, दूसरे क्रिएटर्स शॉर्ट वीडियो में आपका कॉन्टेंट रीमिक्स कर सकते हैं. वे ऐसा तब तक कर पाएंगे, जब तक आप अपने कॉन्टेंट की रीमिक्सिंग पर पाबंदी न लगा दें. आपने जिस कॉन्टेंट की रीमिक्सिंग पर पाबंदी नहीं लगाई है वह डिफ़ॉल्ट रूप से, रीमिक्स करने के लिए उपलब्ध होगा. इसमें आपके नए वीडियो भी शामिल होंगे. आपने जिस कॉन्टेंट की रीमिक्सिंग पर पाबंदी लगाई है उसका विकल्प दूसरे क्रिएटर्स को नहीं दिया जाएगा.
YouTube से मिले लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक, दूसरे क्रिएटर्स शॉर्ट वीडियो में आपका कॉन्टेंट रीमिक्स कर सकते हैं. वे ऐसा तब तक कर पाएंगे, जब तक आप अपने कॉन्टेंट की रीमिक्सिंग पर पाबंदी न लगा दें. आपने जिस कॉन्टेंट की रीमिक्सिंग पर पाबंदी नहीं लगाई है वह डिफ़ॉल्ट रूप से, रीमिक्स करने के लिए उपलब्ध होगा. इसमें आपके नए वीडियो भी शामिल होंगे. आपने जिस कॉन्टेंट की रीमिक्सिंग पर पाबंदी लगाई है उसका विकल्प दूसरे क्रिएटर्स को नहीं दिया जाएगा.

 

आपका कॉन्टेंट, रीमिक्स करने के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से उपलब्ध होता है. इसमें आपके शॉर्ट वीडियो और लंबी अवधि के वीडियो भी शामिल हैं. अपने कॉन्टेंट की रीमिक्सिंग के लिए अनुमति देने से, YouTube पर दर्शकों को वीडियो बनाने का बढ़ावा मिल सकता है. साथ ही, इससे नए दर्शकों तक आपकी पहुंच बढ़ सकती है.

YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति, किसी भी समय अपने वीडियो की रीमिक्सिंग पर पाबंदी लगा सकता है. ऐसा करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, सेटिंग को चुनें.
  3. खास जानकारी टैब में, “YouTube पर शॉर्ट वीडियो को रीमिक्स करें” ढूंढें और बॉक्स से सही का निशान हटाएं. इस सेटिंग को बंद करने से, आपके कॉन्टेंट को रीमिक्स करके बनाए गए सभी मौजूदा शॉर्ट वीडियो को म्यूट कर दिया जाएगा.
  4. सेव करें पर टैप करें.

“शॉर्ट वीडियो के लिए सैंपलिंग” की प्राथमिकताओं में एक साथ बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, कंप्यूटर से वीडियो अपलोड करने के दौरान भी ऐसा किया जा सकता है.

मेरे शॉर्ट वीडियो में रीमिक्स किए गए कॉन्टेंट पर पाबंदी लगने, ओरिजनल वीडियो में बदलाव होने या उसे हटाए जाने पर क्या होगा?

जब ओरिजनल क्रिएटर अपने वीडियो को हटाने या उसकी रीमिक्सिंग पर पाबंदी लगाता है, तो आपके शॉर्ट वीडियो में रीमिक्स किए गए उसके ऑडियो को म्यूट कर दिया जाता है और 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट कर दिया जाता है. साथ ही, उस वीडियो को 30 दिनों में हटाने के लिए शेड्यूल कर दिया जाता है. शॉर्ट वीडियो मिटाने से पहले, आपको इसके बारे में ईमेल भेजा जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आप उस शॉर्ट वीडियो को, रीमिक्स के लिए इस्तेमाल किए गए ऑडियो के बिना YouTube Studio से डाउनलोड कर सकें. इसके बाद, किसी दूसरे ऑडियो का इस्तेमाल करके अपना शॉर्ट वीडियो दोबारा अपलोड किया जा सकता है.

अगर ओरिजनल क्रिएटर अपने वीडियो को मिटा देता है या उसकी रीमिक्सिंग पर पाबंदी लगा देता है, तो उसका इस्तेमाल करके बनाए गए आपके वीडियो रीमिक्स भी मिटा दिए जाते हैं. ऐसा होने पर आपको ईमेल भेजा जाएगा. इसके बाद, ऐसा हो सकता है कि आप रीमिक्स किए गए ओरिजनल वीडियो का इस्तेमाल करके दोबारा शॉर्ट वीडियो अपलोड न कर पाएं. हालांकि, उस पर मिले व्यू आपके चैनल पर मिले कुल व्यू में गिने जाएंगे.

YouTube Studio में जाकर अपने वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स करने पर पाबंदी लगाने, उसे मिटाने या उसमें बदलाव करने पर क्या होगा?

YouTube Studio में जाकर वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स किए जाने पर पाबंदी लगाने, उसे मिटाने, धुंधला करने या उसमें काट-छांट करने पर, उस वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स करने वाले क्रिएटर्स को ये सूचनाएं दी जाएंगी:

वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स करने पर पाबंदी लगाने या उसे मिटाने के बाद, आने वाले समय में भी कोई उस वीडियो का कॉन्टेंट रीमिक्स नहीं कर पाएगा.

मेरा शॉर्ट वीडियो म्यूट क्यों किया गया?

किसी वीडियो के ऑडियो को रीमिक्स करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो तब म्यूट किए जा सकते हैं, जब YouTube Studio में जाकर, ओरिजनल क्रिएटर अपने वीडियो की रीमिक्सिंग पर पाबंदी लगा देता है, उसे मिटा देता है, धुंधला करता है या उसमें काट-छांट करके बदलाव करता है. इन सभी मामलों में, आपको ईमेल पर बताया जाता है कि आपका शॉर्ट वीडियो:

वीडियो मिटाए जाने से पहले, YouTube Studio में जाकर रीमिक्स किए गए ऑडियो के बिना वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद, किसी दूसरे साउंडट्रैक का इस्तेमाल करके वीडियो दोबारा अपलोड किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि रीमिक्स किए गए ओरिजनल ऑडियो को इस्तेमाल करने की अनुमति अब शायद आपके पास न हो.

ड्रीम ट्रैक कैसे काम करता है?

YouTube, एक्सपेरिमेंट के तौर पर लगातार नई सुविधाएं आज़मा रहा है. फ़िलहाल, यह सुविधा अमेरिका के कुछ ही क्रिएटर्स के लिए और चुनिंदा मोबाइल डिवाइसों पर ही उपलब्ध है. सीमित तौर पर किए जा रहे इस एक्सपेरिमेंट का मकसद, इस प्रॉडक्ट को बेहतर तरीके से समझना और इससे जुड़ी जानकारी जुटाना है. इससे आने वाले समय में, हमें इसका बेहतर वर्शन बनाने में मदद मिलेगी.

दुनिया भर के दर्शक, साउंडट्रैक इस्तेमाल करके उन्हें अपने शॉर्ट वीडियो में रीमिक्स कर सकते हैं.

Shorts में ड्रीम ट्रैक, गाना बनाने वाला एक ऐसा टूल है जो एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है. इसकी मदद से क्रिएटर्स, अलग-अलग कलाकारों की आवाज़ में 30 सेकंड का यूनीक साउंडट्रैक बना सकते हैं. इसमें वे ऐसे कलाकारों की आवाज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्होंने इस एक्सपेरिमेंट के लिए ऑप्ट-इन किया है. इस टूल को तैयार करने के लिए म्यूज़िक इंडस्ट्री के हमारे पार्टनर के साथ-साथ, Google DeepMind और YouTube के इनोवेटिव रिसर्चर की विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया गया है. इससे क्रिएटर्स को शॉर्ट वीडियो बनाने और कलाकारों से जुड़ने के नए तरीके मिल पाएंगे.

साउंडट्रैक पब्लिश होने के बाद, एआई से बनाए गए साउंडट्रैक का इस्तेमाल करके उसे कोई भी व्यक्ति अपने शॉर्ट वीडियो में रीमिक्स कर सकता है. एआई से बनाए गए इन साउंडट्रैक के लिए एक टेक्स्ट लेबल दिखेगा. इससे पता चलेगा कि इन्हें ड्रीम ट्रैक की मदद से बनाया गया है. फ़िलहाल, हम अमेरिका में रहने वाले कुछ क्रिएटर्स और उन कलाकारों के साथ इस सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं जिन्होंने इसके लिए ऑप्ट-इन किया है. इन एक्सपेरिमेंट से मिलने वाले सुझावों के आधार पर, हम इसे और ज़्यादा लोगों के लिए उपलब्ध कराएंगे.

YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, YouTube पर मौजूद हर तरह के कॉन्टेंट पर लागू होते हैं. इसमें ड्रीम ट्रैक से जनरेट किया गया कॉन्टेंट भी शामिल है. हम नीतियों का उल्लंघन करने वाले हर कॉन्टेंट को हटाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. ड्रीम ट्रैक के लिए, चैनल से कमाई करने की नीतियों और Shorts से कमाई करने की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1662347206205640472
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false