ऐसेट लेबल मिटाना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
अगर आपने ऐसेट लेबल को इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके अपनाए हैं, तो ऐसेट की सीमाओं के अंदर रहकर काम करने के लिए, आपको अपनी ऐसेट से लेबल हटाने पड़ सकते हैं. इसके अलावा, कॉन्टेंट मैनेजर से भी लेबल मिटाने पड़ सकते हैं.

ऐसेट से लेबल हटाना

ऐसेट लेबल पेज या ऐसेट पेज पर जाकर, ऐसेट से लेबल हटाए जा सकते हैं:

ऐसेट लेबल पेज से

ऐसेट लेबल पेज पर जाकर, ऐसेट से लेबल हटाने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, ऐसेट लेबल को चुनें.
  3. किसी ऐसेट लेबल के नाम पर क्लिक करें.
  4. ऐसेट लेबल की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, उन ऐसेट के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिनसे आपको लेबल हटाना है.
    • एक पेज पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें.
    • सभी पेजों पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें. इसके बाद, “मिलती-जुलती सभी ऐसेट चुनें” पर क्लिक करें.
  5. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में जाकर, लेबल से हटाएं पर क्लिक करें.
ऐसेट पेज से

ऐसेट पेज पर जाकर, ऐसेट से लेबल हटाने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.

  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, ऐसेट चुनें.
  3. उन ऐसेट के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिनसे आपको लेबल हटाने हैं.
    • एक पेज पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें.
    • सभी पेजों पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें. इसके बाद, “मिलती-जुलती सभी ऐसेट चुनें” पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में, ऐसेट लेबल अपडेट करें पर क्लिक करें.
  5. कोई ऐसेट लेबल खोजें.
  6. ऐसेट लेबल के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें उसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.
 
ऐसेट अपडेट करने के लिए CSV टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, ऐसेट लेबल को कई लेबल से एक साथ भी हटाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, add_asset_labels कॉलम में वे ऐसेट लेबल डालें जिन्हें आपको नहीं हटाना है. clear_labels कॉलम में, “हां” डालें.

कॉन्टेंट मैनेजर से ऐसेट लेबल मिटाना

कॉन्टेंट मैनेजर से एक-एक करके या एक साथ कई ऐसेट लेबल मिटाए जा सकते हैं:

किसी एक ऐसेट लेबल को मिटाना

कॉन्टेंट मैनेजर से एक-एक करके ऐसेट लेबल मिटाने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, ऐसेट लेबल को चुनें.
  3. वह ऐसेट लेबल खोजें जिसे आपको मिटाना है.
  4. ऐसेट लेबल के नाम पर क्लिक करें.
  5. ऐसेट लेबल की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, बाईं ओर दिए गए मेन्यू में मेटाडेटा को चुनें.
  6. ऐसेट लेबल मिटाएं पर क्लिक करें.
एक साथ कई ऐसेट लेबल मिटाना

कॉन्टेंट मैनेजर से एक साथ कई ऐसेट लेबल मिटाने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, ऐसेट लेबल को चुनें.
  3. जिन ऐसेट लेबल को मिटाना है उनके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • एक पेज पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें.
    • सभी पेजों पर दी गई सभी ऐसेट चुनने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद "सभी को चुनें" बॉक्स को चुनें. इसके बाद, “मिलती-जुलती सभी ऐसेट चुनें” पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में जाकर, मिटाएं पर क्लिक करें.
 
ध्यान रखें: जब किसी ऐसेट लेबल को मिटाया जाता है, तो उस लेबल का इस्तेमाल करके बनाए गए कैंपेन भी बंद हो जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9049855843834822978
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false