एमसीएन और सहयोगी चैनलों के लिए, टैक्स की जानकारी देने से जुड़ी शर्तें

अहम जानकारी: यह साल अब खत्म होने ही वाला है. इसलिए, कमाई करने वाले क्रिएटर्स को AdSense for YouTube में जाकर, अपने टैक्स की जानकारी की जांच करनी चाहिए. इस बात का खास ध्यान रखें कि आपने टैक्स फ़ॉर्म सबमिट कर दिया हो. साथ ही, अगर आपने ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो 10 दिसंबर, 2023 तक टैक्स समझौते के फ़ायदे पर दावा किया जा सकता है. ज़रूरत पड़ने पर Google, साल 2023 के लिए रोके गए टैक्स के पैसों का हिसाब दोबारा लगाएगा. अगर ज़्यादा पैसे रोके गए होंगे, तो Google बचे हुए पैसे रिफ़ंड कर देगा.

टैक्स की जानकारी शेयर न करने पर Google, दुनिया भर से होने वाली कमाई पर, टैक्स की सबसे ज़्यादा दर के हिसाब से पैसे रोक सकता है. अगर टैक्स की जानकारी शेयर की जाती है, तो आपके लिए टैक्स की दर, अमेरिका में रहने वाले दर्शकों से हुई कमाई का 30% तक हो सकती है.

अपने टैक्स की जानकारी देखें और टैक्स समझौते के फ़ायदे पर दावा करें:

YouTube पर टैक्स के लिए पैसे रोकने के बारे में ज़्यादा जानें. इसके अलावा, Google को अमेरिका में टैक्स की जानकारी सबमिट करने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों को देखें.

यह Google की ज़िम्मेदारी है कि वह YouTube Partner Program (YPP) में शामिल क्रिएटर्स से टैक्स की जानकारी इकट्ठा करे. अगर अमेरिका के दर्शकों से YouTube क्रिएटर्स की कमाई होती है और उस पर किसी तरह की टैक्स कटौती लागू होती है, तो Google टैक्स के लिए पैसे रोकेगा. यह लेख, खास तौर पर कई चैनलों के नेटवर्क (एमसीएन) में शामिल सहयोगी क्रिएटर्स के लिए है. YouTube से होने वाली कमाई पर लगने वाले टैक्स के लिए पैसे रोकने के बारे में यहां ज़्यादा जानें. साथ ही, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए हमारा यह लेख पढ़ें: अमेरिका के कानून के हिसाब से लगने वाले टैक्स की जानकारी Google को सबमिट करना.

अहम जानकारी: Google कभी भी आपको ऐसे अनचाहे ईमेल नहीं भेजेगा जिनमें पासवर्ड या अन्य निजी जानकारी मांगी गई हो. किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले, हमेशा देख लें कि ईमेल @youtube.com या @google.com वाले ईमेल पते से भेजा गया हो.

सहयोगी चैनलों के लिए जानकारी

क्या आपका चैनल, कई चैनलों के नेटवर्क (एमसीएन) का हिस्सा है? अगर है, तो अमेरिका के कानून के हिसाब से लगने वाले टैक्स की जानकारी, आपको उस AdSense for YouTube खाते में देनी होगी जो आपके चैनल से लिंक किया गया है. अगर कोई टैक्स बनता है, तो इस जानकारी की मदद से यह तय किया जाता है कि टैक्स के लिए कितने पैसे रोके जाएंगे. यह पक्का करने के लिए कि टैक्स के लिए रोके गए पैसों का हिसाब सही तरीके से लगाया गया है, आपका AdSense for YouTube खाता, आपके कानूनी नाम या कारोबार के कानूनी नाम पर होना चाहिए. साथ ही, इसमें मौजूद आपके घर के पते की जानकारी, टैक्स और कानूनी कार्रवाइयों के लिए इस्तेमाल होने वाले आपके स्थायी पते से मेल खानी चाहिए.

आपके चैनल का रेवेन्यू आपके एमसीएन पार्टनर को मिलता रहेगा. अगर टैक्स के लिए पैसे रोके जाने हैं, तो ये पैसे आपके चैनल के उस रेवेन्यू से काटे जाएंगे जिसका पेमेंट आपके एमसीएन पार्टनर को किया जाना है.

रोके गए पैसों की जानकारी, YouTube Analytics में नहीं दिखेगी. इसलिए, यहां दिए गए तरीके से मैन्युअल तौर पर इन पैसों का हिसाब लगाना होगा. आपके एमसीएन को हर महीने एक रिपोर्ट दी जाएगी. इसमें अमेरिका के कानून के हिसाब से, टैक्स के लिए रोके गए पैसों की जानकारी होगी.

टैक्स के लिए पैसे रोके जाने के बाद, अगर आपने अमेरिका के कानून के हिसाब से लगने वाले टैक्स की सही जानकारी सबमिट की है और आप पर टैक्स की कम दर लागू होती है, तो टैक्स की दर को अगले पेमेंट साइकल में अडजस्ट कर दिया जाएगा.

सहयोगी चैनलों के लिए टैक्स का रिफ़ंड

एमसीएन से जुड़े सहयोगी चैनलों को साल 2023 से रिफ़ंड मिल सकता है. सहयोगी चैनलों को ऐसे मान्य दस्तावेज़ देने होंगे जिनसे यह साबित हो सके कि पहले किए गए पेमेंट पर ज़्यादा टैक्स लिया गया था. जिस कैलेंडर ईयर में टैक्स के लिए पैसे रोके गए हैं उसी के लिए रिफ़ंड मिलेगा. यह बदलाव, साल 2022 या इससे पहले के पेमेंट पर लागू नहीं होगा. मंज़ूरी मिलने के बाद, ओरिजनल कॉन्टेंट के उस मालिक को रिफ़ंड दिया जाएगा जिसके पेमेंट से, टैक्स के लिए पैसे रोके गए थे.

एमसीएन के लिए जानकारी

मालिकाना हक रखने के साथ-साथ, खुद चैनल चलाने वाले कॉन्टेंट मालिकों के लिए, YouTube पर किसी एमसीएन की होने वाली कमाई भी अमेरिका के कानून के दायरे में आ सकती है और इससे भी टैक्स के लिए पैसे रोके जा सकते हैं. चैनल का मालिकाना हक रखने और उसे खुद चलाने वाले कॉन्टेंट मालिकों के लिए, Google जब टैक्स के लिए रोके जाने वाले पैसों का हिसाब लगाएगा, तब वह AdSense for YouTube खाते में दी गई टैक्स की जानकारी का इस्तेमाल करेगा. इसमें खाते से जुड़े ऐसे दूसरे चैनल या कॉन्टेंट मालिक भी शामिल हैं जो सहयोगी नहीं हैं.

अगर टैक्स के लिए पैसे रोके जाने हैं, तो आपको इसकी जानकारी अपने AdSense for YouTube खाते में मौजूद पेमेंट रिपोर्ट में दिखेगी. टैक्स के लिए सहयोगी चैनलों के रोके गए पैसों की जानकारी देने के लिए, आपको अलग से रिपोर्ट दी जाएगी. 

Google, टैक्स की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ॉर्म (जैसे, 1042-S, 1099-MISC) सीधे तौर पर सहयोगी चैनलों को भेजेगा. ये फ़ॉर्म, उनके चैनल से जुड़े AdSense for YouTube खाते में दी गई, टैक्स की जानकारी के मुताबिक भेजे जाएंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13835297513479730020
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false