वीडियो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल रोकने के लिए बनी नीति

हमारे लिए क्रिएटर्स, दर्शकों, और पार्टनर की सुरक्षा सबसे अहम है. उम्मीद है कि इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में हमें आपसे पूरा सहयोग मिलेगा. YouTube को सबके लिए एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है. यह ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. कृपया यहां दी गई नीति को ध्यान से पढ़ें. हमारे दिशा-निर्देशों की पूरी सूची के लिए, यह पेज भी देखा जा सकता है.

ऐसा हो सकता है कि वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही न हो.

अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो उसकी शिकायत करें. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत करने का तरीका, यहां दिया गया है. अगर आपको लगता है कि किसी चैनल के कुछ वीडियो या टिप्पणियों से कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ है, तो उस चैनल की शिकायत की जा सकती है.

आपके लिए इस नीति के क्या मायने हैं

वीडियो पोस्ट करते समय ध्यान रखें

इस नीति का उल्लघंन करने वाले अश्लील कॉन्टेंट की वजह से, वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है, उसे हटाया जा सकता है या स्ट्राइक भेजी जा सकती है. किसी वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगानी है, कॉन्टेंट हटाना है या उस चैनल के ख़िलाफ़ स्ट्राइक भेजनी है, यह तय करते समय हम इन बातों का ध्यान रख सकते हैं.

  • वीडियो में साफ़ तौर पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया हो या चीज़ों को अश्लील तरीके से पेश किया गया हो
  • वीडियो में अपशब्दों का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया गया हो 
  • वीडियो के टाइटल, थंबनेल या वीडियो से जुड़े मेटाडेटा में अपशब्दों या अश्लील शब्दों का ज़्यादा इस्तेमाल किया गया हो
  • सेक्शुअल साउंड का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया गया हो

ध्यान दें: ऊपर दी गई सूची पूरी नहीं है.

उम्र की पाबंदी वाला वीडियो

यहां ऐसे वीडियो के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है:
  • ऐसा वीडियो जिसमें अपशब्दों के इस्तेमाल पर फ़ोकस किया गया हो. जैसे, बिना संदर्भ के अलग-अलग वीडियो के कुछ हिस्से जोड़कर बनाया गया कोई वीडियो, गाना या फिर कोई क्लिप
  • ऐसा वीडियो जिसके टाइटल में अपशब्दों का ज़्यादा इस्तेमाल किया गया हो 
  • ऐसा वीडियो जिसमें अश्लील या सेक्शुअल भाषा का बार-बार इस्तेमाल किया गया हो

यह नीति, वीडियो, उनके ब्यौरे, टिप्पणियों, लाइव स्ट्रीम, ऑडियो, और YouTube के अन्य प्रॉडक्ट या सुविधाओं पर लागू होती है. याद रखें कि ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं. अगर आपको लगता है कि किसी वीडियो से इस नीति का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें.

हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से अश्लील भाषा वाले वीडियो दिखाने की अनुमति दे सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल बिना वजह या ज़रूरत से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. उदाहरण के लिए, ऐसे किसी गाने का टाइटल जिसमें गाली-गलौज वाले शब्द शामिल हों या कोई ऐसा गाना जिसमें बहुत ज़्यादा अपशब्द इस्तेमाल किए गए हों. याद रखें कि वीडियो के कॉन्टेंट, टाइटल, और ब्यौरे में संदर्भ देने से, हमें और आपके दर्शकों को उस वीडियो का असली मकसद समझने में आसानी होती है.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपके वीडियो में इस नीति का उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे हटा देंगे और इसकी जानकारी देने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर हमें लगता है कि आपने जो लिंक पोस्ट किया है वह सुरक्षित नहीं है, तो हम उसे हटा सकते हैं. ध्यान दें कि वीडियो या उसके मेटाडेटा में नीति का उल्लंघन करने वाले यूआरएल शामिल करने पर वीडियो को हटाया जा सकता है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. आपके पास नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने का मौका होता है. इससे 90 दिनों के बाद यह चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक भेजने के हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ उल्लंघन का एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति की ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12165867321008075908
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false