Google पर ज़्यादा सटीक या अलग-अलग तरह के नतीजे पाने के लिए, नतीजों को कई तरीके से फ़िल्टर किया जा सकता है.
ऐडवांस खोज
Google ऐसे पेज ऑफ़र करता है जो वेब और इमेज से की गई खास खोजों में आपकी मदद करते हैं:
फ़िल्टर और विषय
खोजने के बाद, 'फ़िल्टर करें' और 'विषय' बटन खोज बार के पास दिखते हैं. ये दोनों, पेज के अन्य हिस्सों में भी दिख सकते हैं.
फ़िल्टर
फ़िल्टर की मदद से, नतीजों को किसी खास टाइप के हिसाब से देखा जा सकता है, जैसे:
- वीडियो
- खबरें
- इमेज
- वेब
"वेब" फ़िल्टर में वेबसाइटों के, टेक्स्ट वाले लिंक मौजूद होते हैं.
असल में कौन-कौनसे फ़िल्टर दिखेंगे और किस क्रम में दिखेंगे, यह प्रोसेस डाइनैमिक होती है. यह इस पर आधारित होता है कि हमारे सिस्टम के हिसाब से आपकी क्वेरी के लिए सबसे ज़्यादा मददगार क्या है. अगर आपको अपनी पसंद का कोई फ़िल्टर नहीं मिलता, तो "सभी" विकल्प का इस्तेमाल करके, अन्य उपलब्ध फ़िल्टर देखें.
विषय
विषय, आपको अपनी क्वेरी में ऐसे शब्द जोड़ने देते हैं जो ज़्यादा खास जानकारी पाने या संबंधित जानकारी को एक्सप्लोर करने में आपकी मदद कर सकते हैं. क्वेरी के लिए काम के विषय अपने-आप जनरेट होते और दिखते हैं. ये सुझाव दिखाने के लिए हमारे सिस्टम इस बात का पता लगाते हैं कि वेब पर खोज करने के लिए लोग किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और कॉन्टेंट का विश्लेषण कैसे किया जाता है. विषय, ज़्यादातर देशों या इलाकों के कंप्यूटर पर उपलब्ध हैं. साथ ही, इन्हें मोबाइल पर ज़्यादा देशों या इलाकों और भाषाओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ऑपरेटर
खोज करते समय नतीजों को चुनिंदा तरीकों से सीमित करने के लिए, खास खोज ऑपरेटर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ऑपरेटर और खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द के बीच स्पेस न डालें. [site:nytimes.com
] खोजने से नतीजे मिलेंगे, लेकिन [site:nytimes.com
] खोजने से नहीं. यहां कुछ लोकप्रिय ऑपरेटर की जानकारी दी गई है:
एग्ज़ैक्ट मैच खोजें: कोटेशन में कोई शब्द या वाक्यांश डालें. उदाहरण के लिए, [सबसे ऊंची इमारत
].
कोटेशन का इस्तेमाल करके खोजने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी ब्लॉग पोस्ट पर जाएं.
कोई साइट खोजें: किसी साइट या डोमेन के नाम से पहले site:
डालें. उदाहरण के लिए, [site:youtube.com cat videos]
.
अपनी खोज में कुछ शब्दों को शामिल न करें: आपको जो शब्द हटाना है उसके आगे -
लगाएं. उदाहरण के लिए, [जैगुआर की स्पीड -कार
].
मिलते-जुलते नतीजे
किसी वेब नतीजे पर क्लिक करने और खोज के नतीजों पर वापस जाने के बाद, आपको मूल रूप से जनरेट किए गए कॉन्टेंट से मिलते-जुलते ज़्यादा नतीजे दिख सकते हैं. जोड़े गए ये नतीजे, उस वेब नतीजे से मिलते-जुलते हैं जिस पर आपने क्लिक किया है.
मिलती-जुलती खोजें
खोज करने के बाद, आपको मूल खोज से मिलती-जुलती खोजें दिखती हैं. मिलती-जुलती खोजें अपने-आप जनरेट होती हैं. ये नतीजे, लोगों के खोज करने के तरीके के आधार पर हमारे सिस्टम के हिसाब से जनरेट होते हैं.
सेटिंग
Google Search में, सेटिंग का इस्तेमाल करके चुनिंदा तरह के कॉन्टेंट को मैच किया या हटाया जा सकता है:
- भाषा के हिसाब से नतीजे पाने वाला फ़िल्टर इस्तेमाल करके, Google Search के नतीजों को अलग-अलग भाषाओं में फ़िल्टर किया जा सकता है.
- सेफ़ सर्च की सुविधा की मदद से, खोज के नतीजों में से अश्लील कॉन्टेंट को फ़िल्टर किया जा सकता है.