सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

अपने Google ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना

आप अपने Google app की सेटिंग बदल सकते हैं. इनमें वॉइस सर्च, पिछली खोजों, सेफ़ सर्च, और सूचनाओं की सेटिंग शामिल हैं. Google app की कुछ सेटिंग आपके डिवाइस की सेटिंग के हिसाब से होती हैं, जैसे कि गहरे रंग वाली थीम. 

सेटिंग मेन्यू खोलना

  1. Google app Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर उसके बाद सेटिंग उसके बाद Search खोजें पर टैप करें.
  3. कोई सेटिंग खोजें.

बदली जा सकने वाली सेटिंग

सामान्य
  • रुझान वाली खोजों के साथ अपने-आप पूरा होना: चुनें कि जब आप Google app का इस्तेमाल करें, तो खोज के लिए शब्द डालते वक्त, रुझान में चल रही खोजों के हिसाब से टेक्स्ट अपने-आप पूरा हो जाए.
  • Google Translate: जब आप Google Translate चालू करते हैं, तब Google app, दूसरी भाषा में लिखे गए पेजों को Google Translate की मदद से अनुवाद करने की पेशकश करेगा.
  • डिस्कवर: Google app में अपनी पसंद से मिलती-जुलती खबरें पाएं.
  • Search की सेटिंग: आप इलाका और भाषा जैसी सेटिंग बदल सकते हैं.
    • निजी खोज नतीजे: अपनी अन्य सेटिंग के हिसाब से, आप उन प्रॉडक्ट से निजी खोज नतीजे पा सकते हैं जिनका आप इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि Gmail. उदाहरण के लिए, अपनी आने वाली फ़्लाइट या रेस्टोरेंट की बुकिंग की जानकारी खोजी जा सकती हैं.
    • खोज को पसंद के मुताबिक बनाना: इस सुविधा को चालू करें, ताकि साइन आउट होने पर भी, Google आपको खोज के आधार पर ज़्यादा काम के सुझाव और नतीजे दिखा सके.
    • खोज नतीजों के लिए इलाका: खोज नतीजों के लिए एक इलाका चुनें.
    • खोज नतीजों के लिए भाषा: खोज नतीजों के लिए एक भाषा चुनें.
  • वीडियो की झलक अपने-आप दिखना: वीडियो, बिना आवाज़ के अपने-आप चल सकते हैं. अपने-आप चलने वाले वीडियो की ये झलक चालू या बंद की जा सकती हैं. यह बदलाव भी किया जा सकता है कि वे अपने-आप कब चलेंगे, जैसे कि वाई-फ़ाई से कनेक्ट होने पर या फिर मोबाइल डेटा से.
  • Siri शॉर्टकट: "Google से खोजें" या "Lens से अनुवाद करें" कहकर, Search जैसी अपनी पसंदीदा Google सुविधाओं को तेज़ी से ऐक्सेस करें.
  • डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन: चुनें कि खोज के नतीजे खोलते समय किन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना है.
सूचनाएं
आप मौसम, फ़ॉलो किए जाने वाले विषयों या फ़्लाइट से जुड़े अपडेट पाने जैसी सुविधाओं के लिए, सूचनाओं की सेटिंग बदल सकते हैं. किसी सूचना के आगे, सेटिंग को चालू या बंद करें. Google से मिलने वाली सूचनाओं की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.
अश्लील कॉन्टेंट वाले नतीजों को छिपाना निजी खोज नतीजे

आप अपने Google खाते में दी गई जानकारी के आधार पर, Search में निजी खोज नतीजे पाने का विकल्प चुन सकते हैं. Search में इस तरह के निजी खोज नतीजे शामिल हैं:

Voice और Assistant

वॉइस सर्च की मदद से, खोजने या कोई कार्रवाई पूरी करने के बाद, इस्तेमाल की गई सेटिंग बदलें.

  • भाषा: आप यहां जो भाषा चुनते हैं वह आपकी वॉइस सर्च के साथ काम करती है. अगर आप चाहें, तो यह आपके डिवाइस की डिसप्ले भाषा से अलग हो सकती है.
  • बोले गए नतीजे: चुनें कि जब आप कोई खोज करते हैं, तो जवाब आपको बोलकर दिए जाएं या नहीं.
  • ब्लूटूथ डिवाइस पर वॉइस सर्च: अगर यह सेटिंग चालू हो, तो आप ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट होने पर, इस सुविधा का इस्तेमाल करके बोलकर खोज सकते हैं या कार्रवाइयां कर सकते हैं.
ऑटोमैटिक भरना (जानकारी अपने-आप भरने की सुविधा)
अहम जानकारी: यह सुविधा सभी देशों या भाषाओं में उपलब्ध नहीं है.

अपने-आप जानकारी भरने की सुविधा की मदद से, वेब पेज फ़ॉर्म में पासवर्ड और पैसे चुकाने की जानकारी भरी जाती है. इसके लिए, आपके Google खाते में सेव किए गए डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. यह सुविधा, आपके डिवाइस पर पते का डेटा भी सेव करती है.

अपने-आप जानकारी भरने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. Google app Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद अपने-आप जानकारी भरें पर टैप करें.
  3. Google खाते की मदद से अपने-आप जानकारी भरें पर टैप करें.

अपने-आप जानकारी भरने की सुविधा की मदद से अपनी जानकारी मैनेज करने के लिए, पते मैनेज करें, पैसे चुकाने के तरीके या पासवर्ड इसके बाद पर टैप करें. इसके बाद, वह जानकारी चुनें जिसे बदलना या हटाना है.

अहम जानकारी: अपने-आप जानकारी भरने की सुविधा की मदद से, मज़बूत पासवर्ड बनाने के साथ, उन्हें सेव भी किया जा सकता है. जब किसी साइट पर आपसे नया पासवर्ड डालने को कहा जाता है, तो अपने-आप जानकारी भरने की सुविधा, आपको एक नए पासवर्ड का सुझाव देती है. इस पासवर्ड को सेव करने के लिए, सुझाए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करें पर टैप करें. अपना पासवर्ड बनाने के लिए, अभी नहीं पर टैप करें.

निजता और सुरक्षा

जगह

Google app आपके iPhone या iPad पर, आपकी जगह की जानकारी के इतिहास को अपडेट नहीं करता. अपनी जगह की जानकारी के इतिहास को मैनेज करने का तरीका जानें.

इतिहास

Google के प्रॉडक्ट या सेवाएं इस्तेमाल करने से जुड़ा आईडी

आपके Google प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी के साथ एक यूनीक आईडी भेजा जाता है, जिससे Google की सेवाओं को सभी के लिए बेहतर बनाने में मदद मिलती है. यह आईडी आपके Google खाते से नहीं जोड़ा जाता है. साथ ही, इसका इस्तेमाल आपकी पहचान करने के लिए नहीं किया जाएगा. Google के प्रॉडक्ट या सेवाएं इस्तेमाल करने से जुड़ा आईडी रीसेट करें पर टैप करें.

गुप्त मोड के लिए फ़ेस आईडी की सुविधा चालू करना

Face ID का इस्तेमाल करके, 15 मिनट के बाद गुप्त मोड वाले सत्र में वापस लौटकर, अपनी पहचान की पुष्टि करें.

समस्या की पहचान का डेटा

हमारे प्रॉडक्ट और सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद की जा सकती है. इसके लिए, आपको अपने Google app को इस बारे में जानकारी भेजने की अनुमति देनी होगी कि उसका इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है और वह कैसे काम कर रहा है.

Google app इस तरह की जानकारी भेज सकता है:

  • Google app बंद होने या दूसरी समस्याओं का डेटा
  • आपके डिवाइस में दूसरे कौनसे ऐप्लिकेशन हैं
  • आपके इंटरनेट, जैसे कि मोबाइल, वाई-फ़ाई, और ब्लूटूथ की क्वालिटी और उनके चालू रहने की अवधि
अगर आपने अलग से वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को चालू कर रखा है, तो यह जानकारी आपके खाते में सेव होती है. इसे मेरी गतिविधि में देखा और मिटाया जा सकता है. सभी जानकारी का इस्तेमाल Google की निजता नीति के मुताबिक किया जाता है.
खाता

Google app से अपना Google खाता हटाना

अहम जानकारी: जब आप अपने डिवाइस से किसी Google खाते को हटाते हैं, तो वह खाता आपके डिवाइस पर मौजूद सभी Google ऐप्लिकेशन और सेवाओं से हट जाता है.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google app Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें उसके बादइस डिवाइस पर खाते प्रबंधित करें.
  3. किसी Google खाते उसके बाद खाता हटाएं पर टैप करें.

अपने Google खाते को मिटाना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1825908754821490758
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false