सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

'डिस्कवर' में अपने हिसाब से चीज़ें देखना

आपको 'डिस्कवर' की मदद से, बिना खोज किए अपनी दिलचस्पी के हिसाब से अपडेट मिल सकते हैं. जैसे, अपने पसंदीदा खेल की किसी टीम की जानकारी या समाचार साइट के बारे में अपडेट. Google app में या फ़ोन पर वेब ब्राउज़ करते समय, आपको 'डिस्कवर' में जिस तरह के अपडेट देखने हैं उन्हें चुना जा सकता है. 

ध्यान दें: शायद इनमें से कुछ सुविधाएं सभी भाषाओं और देशों में उपलब्ध न हों.

'डिस्कवर' को ढूंढना

आप 'डिस्कवर' को अलग-अलग तरीकों से ढूंढ सकते हैं. यहां कुछ तरीके बताए गए हैं:

  • Google app में.
  • Android फ़ोन या टैबलेट पर, ब्राउज़र में google.com पर.
  • कुछ डिवाइस पर, अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर दाईं ओर स्वाइप करें.

'डिस्कवर' को पसंद के मुताबिक बनाना

'डिस्कवर' में अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, नीचे दिए गए विकल्पों में किसी एक को चुनें.

अगर आप इनका इस्तेमाल कर रहे हैं:

  • Chrome: सुझाए गए लेख मैनेज करें पर जाएं.
  • Google app या google.com: आपको जो अपडेट मिलते हैं उन्हें फ़ॉलो या अनफ़ॉलो करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

Step 1: Turn on Web & App Activity & personal results

'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' में खोज का इतिहास, ब्राउज़िंग इतिहास, और Google खाते पर की जाने वाली दूसरी गतिविधियां सेव होती हैं. निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा की मदद से, आपकी सेव की गई गतिविधि का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा करने से, आपको मनमुताबिक मददगार नतीजे मिलते हैं, जैसे कि ऐसे लेख जिनमें आपकी दिलचस्पी हो.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google app खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Search में आपका डेटा पर टैप करें.
  3. "Google के सभी प्रॉडक्ट से जुड़े नियंत्रण" में, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि पर टैप करें.
  4. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को चालू करें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google app खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Search में आपका डेटा पर टैप करें.
  3. निजी खोज नतीजे पर टैप करें.
  4. निजी खोज नतीजे की सुविधा चालू करें.

दूसरा चरण: चुनें कि आप किन विषयों के अपडेट पाना चाहते हैं

विषय को अनफ़ॉलो करना

अपनी पसंद का कोई विषय खोजने पर, उसे फ़ॉलो करके 'डिस्कवर' में उसके अपडेट देखे जा सकते हैं

Google ऐप्लिकेशन में

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद मनमुताबिक बनाना इसके बाद अपनी पसंद मैनेज करना पर टैप करें.
  3. फ़ॉलो किया जा रहा है पर टैप करें.
  4. किसी विषय को अनफ़ॉलो करने के लिए, पसंद वाले पेज पर फ़ॉलो किया जा रहा है पर टैप करें.
    • सूचनाएं बंद करने के लिए, पर टैप करें.

विषयों को अनब्लॉक करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर सेटिंग इसके बाद मनमुताबिक बनानाइसके बाद अपनी पसंद मैनेज करना पर टैप करें.
  3. कोई दिलचस्पी नहीं पर टैप करें.
  4. किसी विषय को अनब्लॉक करने के लिए, हटाएं पर टैप करें.
कुछ विषयों या स्रोतों से खबरें पाने की सुविधा बंद करना

अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा सभी भाषाओं और देशों या इलाकों में उपलब्ध न हो. अपने संग्रह देखने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा.

  1. अपना Google app खोलें या ब्राउज़र में google.com पर जाएं.
  2. कार्ड पर सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद [विषय] पसंद नहीं है या [सोर्स्] की स्टोरी न दिखाएं पर टैप करें.
वे विषय या स्रोत वापस लाना जिन्हें आपने हटाया है

Google app में

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google app खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद रुचियां इसके बाद छिपा दिया गया पर टैप करें.
  3. आप जिस विषय या स्रोत को वापस लाना चाहते हैं उसके आगे, दिखाएं दिखाएं पर टैप करें.

आपके ब्राउज़र में

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट के ब्राउज़र में, google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "डिस्कवर" में जाकर, अपनी पसंद मैनेज करें इसके बाद छिपा दिया गया पर टैप करें.
  4. आप जिस विषय या स्रोत को वापस लाना चाहते हैं उसके आगे, दिखाएं दिखाएं पर टैप करें.

तीसरा चरण: यह बदलना कि 'डिस्कवर' में विषयों को कितने-कितने समय पर दिखाया जाए

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google app खोलें या अपने ब्राउज़र में google.com पर जाएं.
  2. जो कार्ड आपको पसंद है उसके सबसे नीचे दाईं ओर, पसंद करें पसंदीदा पर टैप करें.
  3. जिस कॉन्टेंट को आपने पसंद किया है उसे ढूंढने के लिए, 'डिस्कवर' पर पसंद किया गया कॉन्टेंट पर जाएं.
ध्यान दें: आपकी पसंद की खबरें सिर्फ़ आप देख सकते हैं. हालांकि, आपके चुने गए विषय प्रकाशकों के साथ शेयर किए जा सकते हैं. ऐसा करते समय आपकी पहचान छिपाकर रखी जाएगी.

Google यह कैसे तय करता है कि आपको 'डिस्कवर' में क्या दिखाया जाए

यह जानने के लिए कि 'डिस्कवर' में क्या दिखाया जाए, Google आपके डिवाइस और दूसरे Google उत्पादों से मिली जानकारी का इस्तेमाल करता है.

Google, आपके Google खाते में सेव किए गए डेटा का भी इस्तेमाल करता है. यह डेटा उन सेटिंग के आधार पर होता है जिन्हें आप बदल सकते हैं या चालू या बंद कर सकते हैं. इनमें ये सेटिंग शामिल हो सकती हैं:

'डिस्कवर' में मनमुताबिक बनाने की सुविधा बंद करना

अगर आप अपने हिसाब से खबरें नहीं पाना चाहते, तो निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा बंद करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3675637638632113730
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false