सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

जिन खातों, डिवाइसों, और नेटवर्क को मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आप पर है उनके लिए, सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक करना

अगर खातों, डिवाइसों या नेटवर्क को मैनेज किया जा रहा है, तो सेफ़ सर्च की सेटिंग, Google पर दिखने वाले खोज नतीजों से अश्लील कॉन्टेंट को फ़िल्टर करने में आपकी मदद कर सकती है. अगर आपको सेफ़ सर्च की सेटिंग को चालू रखना है और लोगों को सेटिंग में बदलाव करने से रोकना है, तो सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक किया जा सकता है.

अहम जानकारी: यह लेख उन लोगों के लिए है जो दूसरों के लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग मैनेज करते हैं. अपने निजी खाते के लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग में बदलाव करने के लिए, इस सेटिंग का इस्तेमाल करके अश्लील कॉन्टेंट वाले नतीजों को फ़िल्टर करने या उन्हें धुंधला करने के लिए दिया गया तरीका अपनाएं.

किन चीज़ों के लिए, सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक किया जा सकता है

  • उन खातों के लिए जिनमें आपके पास माता-पिता, अभिभावक या स्कूल के एडमिन के तौर पर मैनेज करने की ज़िम्मेदारी है
  • जिन डिवाइसों को मैनेज करने का काम आपके पास है. जैसे- Chromebook, Windows, Mac, और Linux
  • स्कूल, ऑफ़िस या घर के नेटवर्क, जिन्हें मैनेज करने का काम आपके पास है

जिन डिवाइसों को मैनेज करने का काम आपके पास है उन पर सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक करना

अगर Family Link की मदद से बच्चे के डिवाइस की निगरानी की जा रही हो
अगर आप बच्चे के Google फ़ैमिली ग्रुप में अभिभावक हैं, तो आपके पास अपने बच्चे के खाते के लिए, सेफ़ सर्च की सेटिंग को चालू रखने का विकल्प होता है. Search और अपने बच्चे के Google खाते के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर Google Workspace for Education की मदद से, डिवाइसों को मैनेज किया जा रहा है

अगर आपके पास Google Workspace for Education के एडमिन ऐक्सेस हैं, तो उम्र के हिसाब से, Google की सेवाओं के ऐक्सेस को कंट्रोल करने का तरीका जानें.

अगर किसी Chromebook को मैनेज करने का काम आपके पास है
अगर आप एडमिन हैं और Google Admin console की मदद से Chrome की नीतियों को मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आप पर है, तो आपके पास डिवाइस के लेवल पर सेफ़ सर्च से जुड़ी प्राथमिकताएं सेट करने का विकल्प होगा. उपयोगकर्ताओं या ब्राउज़र के लिए Chrome की नीतियां सेट करने का तरीका जानें.
अगर Mac, Windows या Linux डिवाइस मैनेज किया जा रहा है

अगर कंप्यूटर या Macbook जैसे दूसरे डिवाइसों को मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आपके पास है और आपको इन डिवाइसों पर सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक करना है, तो Google के डोमेन को forcesafesearch.google.com पर मैप करें.

अगर आपको तकनीकी जानकारी है, तो आपको इस विकल्प का सुझाव दिया जाता है.

Google के डोमेन को forcesafesearch.google.com पर मैप करना

इस तरीके का इस्तेमाल करके, सेफ़ सर्च की वीआईपी सुविधा, आपके नेटवर्क के सभी उपयोगकर्ताओं को Google Search पर, सेफ़ सर्च की सुविधा इस्तेमाल करने में मदद करती है. साथ ही, एचटीटीपीएस के ज़रिए सुरक्षित कनेक्शन देती है. सेफ़ सर्च की वीआईपी सेटिंग में, वीआईपी का मतलब वर्चुअल आईपी होता है. यह ऐसा आईपी पता होता है जिसे Google के एक से ज़्यादा सर्वर में रूट किया जा सकता है. हम इस वीआईपी पर मिलने वाले सभी अनुरोधों के लिए, सेफ़ सर्च की सेटिंग का इस्तेमाल करते हुए खोज नतीजे दिखाएंगे. इसमें ये शामिल हैं:

  • Google Search
  • इमेज सर्च
  • वीडियो सर्च

यह सुविधा आपके डिवाइस पर मौजूद सभी ब्राउज़र पर काम करती है. इस बदलाव को सिर्फ़ वे उपयोगकर्ता ही पहले जैसा कर सकते हैं जो डिवाइस के एडमिन हैं. यह बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

Windows पर

अपनी होस्ट की गई फ़ाइल खोलें

  1. Windows में, 'Windows की' पर क्लिक करें.
  2. Notepad लिखें.
  3. Notepad इसके बाद Run as Administrator पर राइट क्लिक करें.
    • जब Windows आपसे पूछे कि क्या आपको बदलाव करना है, तो Yes पर क्लिक करें.
  4. Notepad में, अपनी होस्ट की गई फ़ाइल खोलें.
    • ज़्यादातर Windows इंस्टॉलेशन में, यह C:\Windows\System32\drivers\etc\hosts में मौजूद होती है

अपनी होस्ट की गई फ़ाइल सेव करें

  1. “कमांड प्रॉम्प्ट” खोलने के लिए, स्टार्ट मेन्यू पर क्लिक करें.
  2. cmd डालें.
  3. Enter दबाएं.
  4. कमांड ping forcesafesearch.google.com डालें.
    • आईपी पते को नोट करें.
    • आईपी पते का उदाहरण: 216.239.38.120.
  5. आपको जो आईपी पता मिला है उसके साथ, होस्ट की गई फ़ाइल के आखिर में एंट्री बनाएं. उदाहरण के लिए: 216.239.38.120 www.google.com #forcesafesearch.
    • इस लाइन को किसी दूसरे देश या इलाके के Google के डोमेन के लिए कॉपी करें, क्योंकि आपके उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि www.google.co.uk.
  6. होस्ट की गई फ़ाइल सेव करें.

यह पक्का करने के लिए कि सेफ़ सर्च की सेटिंग चालू है, google.com/safesearch पर जाएं. देखें कि सेफ़ सर्च की सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो और उसे बंद नहीं किया जा सकता हो.

सलाह: अगर Windows आपके कंप्यूटर में किसी दूसरी जगह इंस्टॉल है, तो कमांड प्रॉम्प्ट में यह निर्देश लिखकर, होस्ट की गई फ़ाइल को ढूंढा जा सकता है: cd /d %systemroot%\system32\drivers\etc.

MacOS पर
  1. टर्मिनल खोलें.
  2. कमांड ping forcesafesearch.google.com डालें.
    • आईपी पते को नोट करें.
    • आईपी पते का उदाहरण: 216.239.38.120.
  3. कमांड sudo nano /private/etc/hosts डालें.
  4. आपको जो आईपी पता मिला है उसके साथ, होस्ट की गई फ़ाइल के आखिर में एंट्री बनाएं. उदाहरण के लिए: 216.239.38.120 www.google.com #forcesafesearch.
    • इस लाइन को किसी दूसरे देश या इलाके के Google के डोमेन के लिए कॉपी करें, क्योंकि आपके उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि www.google.co.uk.
  5. होस्ट की गई फ़ाइल सेव करें.

यह पक्का करने के लिए कि सेफ़ सर्च की सेटिंग चालू है, google.com पर जाएं. देखें कि सेफ़ सर्च की सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो और उसे बंद नहीं किया जा सकता हो.

Linux पर
  1. टर्मिनल खोलें.
  2. कमांड ping forcesafesearch.google.com डालें.

    • आईपी पते को नोट करें.
    • आईपी पते का उदाहरण: 216.239.38.120.
  3. कमांड sudo nano /etc/hosts डालें.
  4. आपको जो आईपी पता मिला है उसके साथ, होस्ट की गई फ़ाइल के आखिर में एंट्री बनाएं. उदाहरण के लिए: 216.239.38.120 www.google.com #forcesafesearch.
    • इस लाइन को किसी दूसरे देश या इलाके के Google के डोमेन के लिए कॉपी करें, क्योंकि आपके उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि www.google.co.uk.
  5. होस्ट की गई फ़ाइल सेव करें.

यह पक्का करने के लिए कि सेफ़ सर्च की सेटिंग चालू है, google.com पर जाएं. देखें कि सेफ़ सर्च की सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो और उसे बंद नहीं किया जा सकता हो.

स्कूल, ऑफ़िस या घर के नेटवर्क के लिए, सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक करना

अगर स्कूल, ऑफ़िस या घर के नेटवर्क को मैनेज करने का काम आपके पास है, तो अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले सभी ब्राउज़र और डिवाइसों के लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग को चालू करने का विकल्प भी आपके पास होगा. यह सेटिंग, सेफ़ सर्च के वर्चुअल आईपी पते को Google के उन सभी डोमेन पर लागू करती है जिन्हें आपने कॉन्फ़िगरेशन में शामिल किया है. इस सेटिंग को ब्राउज़र के लेवल पर हटाया नहीं जा सकता.

अपने नेटवर्क के लिए, सेफ़ सर्च की सेटिंग चालू करने के लिए:

अश्लील कॉन्टेंट की शिकायत करना

अगर सेफ़ सर्च की सेटिंग चालू करने के बाद भी आपको खोज नतीजों में अश्लील कॉन्टेंट दिख रहा है, तो आप ऐसे कॉन्टेंट की शिकायत करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14341120951149984740
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false