सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

अपने Google app की अनुमतियां मैनेज करना

Google app आपको, अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Search, Google Assistant या Lens जैसे Google के ऐप्लिकेशन और सेवाएं प्रबंधित करने में मदद करता है.

आपके फ़ोन की ज़्यादातर सुविधाओं को अनुमति चाहिए होती है, ताकि वे आपके फ़ोन का कुछ डेटा इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, Google app में अपने आने वाले इवेंट ढूंढने के लिए, आपको Google को अपना कैलेंडर ऐक्सेस करने की अनुमति देनी होगी.

यह तय करने के लिए कि Google app की कौनसी अनुमतियां आपके लिए सही हैं, दी गई जानकारी का इस्तेमाल करें:

Calendar

जब आप Google Calendar का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं, तो:

  • Google Assistant: आप कैलेंडर के हिसाब से इवेंट बनाने के लिए कह सकते हैं.
  • Google app: Google आपको कैलेंडर के अपडेट Google app में दिखाता है. जैसे, आने वाले समय में होने वाले इवेंट. आप यह भी कर सकते हैं कि इवेंट होने के कुछ समय पहले आपको इसकी सूचना मिले.
  • Lens: अगर आप किसी इवेंट को सेव करने के लिए Lens का इस्तेमाल करते हैं, तो Google इससे मिली जानकारी आपके कैलेंडर में सेव कर सकता है.
  • आपका डिवाइस: अगर आप 'एक नज़र में' विजेट का इस्तेमाल करते हैं, तो Google आने वाले इवेंट की जानकारी, फ़ोन की होम स्क्रीन पर दिखाता है.
कैमरा
Lens को अपने कैमरे का इस्तेमाल करने की अनुमति देकर, अपने आस-पास की दुनिया को बिलकुल नए तरीके से एक्सप्लोर किया जा सकता है. Lens की मदद से, लेख का अनुवाद किया जा सकता है, चीज़ें खोजी सकती हैं, और जगहों के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है. Lens ऐप्लिकेशन को कैमरा ऐक्सेस करने की अनुमति देने पर, यह अनुमति Google Search ऐप्लिकेशन को भी अपने-आप मिल जाएगी. अपनी फ़ोटो और आस-पास की चीज़ों के बारे में जानकारी पाएं.
फ़ाइलें

अपने डिवाइस पर Lens का इस्तेमाल करने पर, आपसे फ़ोटो और मीडिया को ऐक्सेस करने की अनुमतियां मांगी जाएंगी, ताकि ये चीज़ें खोजी जा सकें:

  • फ़ोटो
  • स्क्रीनशॉट
  • दूसरी इमेज फ़ाइलें

Lens की मदद से, अपने स्क्रीनशॉट, सेव की गई इमेज, और फ़ोटो देखी जा सकती हैं. साथ ही, यह भी पता लगाया जा सकता है कि आपको किस तरह का कॉन्टेंट दिख रहा है. Lens ऐप्लिकेशन को “फ़ोटो गैलरी” ऐक्सेस करने की अनुमति देने पर, यह अनुमति Google Search ऐप्लिकेशन को भी अपने-आप मिल जाएगी.

संपर्क

जब आप Contacts इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं, तब:

  • Google Assistant: Google Assistant आपके सेव किए गए संपर्कों को कॉल कर सकती है या मैसेज भेज सकती है. साथ ही, यह समझ सकती है कि आप अक्सर किनसे संपर्क करते हैं.
  • Lens: जब आप किसी की भी जानकारी, जैसे कि बिज़नेस कार्ड की फ़ोटो लेते हैं, तो Lens एक संपर्क बना सकता है.
जगह

Important: It can sometimes take a long time for the Google app to get your current device location. To give you search results quickly, the Google app might use your device's location from the last time you used the Google app. 

आपका फ़ोन, अपनी जगह की सटीक जानकारी ढूंढ सकता है. जगह की ऐसी सटीक जानकारी से Search, Assistant, और Lens जैसे ऐप्लिकेशन को मदद मिलती है और वे आपको काम की जानकारी दे पाते हैं, चाहे आप कहीं भी हों. उदाहरण के लिए, कुछ खोजों में यह पता लगाना ज़रूरी होता है कि आप कहां हैं. जैसे, [कॉफ़ी शॉप], [बस स्टॉप] या [एटीएम] का पता लगाने के लिए, आपकी जगह की जानकारी इस्तेमाल करने की सुविधा चालू होने पर आम तौर पर बेहतर नतीजे मिलते हैं.

आपकी जगह की जानकारी की मदद से Assistant को आस-पास की काम की खबरें और अपडेट देने में मदद मिलती है. भले ही, आप उस समय Google app का इस्तेमाल न कर रहे हों.

माइक्रोफ़ोन

जब इन्हें माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाती है:

  • Google Assistant: Google Assistant से आपको कई तरह से मदद मिल सकती है. जैसे, सवाल पूछना, रेस्टोरेंट ढूंढने के लिए कहना, रास्तों की जानकारी पाना, और अन्य काम करना. अगर डिवाइस की स्क्रीन चालू करने के लिए “Ok Google” की सुविधा चालू की जाती है, तो आपके माइक का बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया जाएगा. Assistant की कार्रवाइयों को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
  • Google ऐप्लिकेशन: अपनी आवाज़ के ज़रिए, कई Android ऐप्लिकेशन में टेक्स्ट लिखे जा सकते हैं. इसके लिए, आपको हर ऐप्लिकेशन के लिए, माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करने की अनुमति देनी होगी.
फ़ोन
  • सामान्य: अगर आप Google app को अपना फ़ोन ऐक्सेस करने की अनुमति देते हैं, तो आप Assistant से कह सकते हैं कि वह आपके संपर्कों को कॉल करे. आप Lens से कैप्चर किए गए किसी भी फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

  • कॉल लॉग: इस अनुमति से हमें यह समझने में मदद मिलती है कि आप किन लोगों से अक्सर संपर्क करते हैं. यह पक्का करता है कि जब आप Assistant को किसी से संपर्क करने के लिए कहें, तो हम ऐसे संपर्क के लिए सुझाव दें जो आपके लिए सबसे ज़्यादा काम का हो.

मैसेज

जब आप मैसेज के लिए अनुमतियां चालू करते हैं, तब:

  • Google Assistant: Google Assistant आपके लिए मैसेज भेज सकती है. हम इसकी मदद से यह भी समझते हैं कि आप किन लोगों से अक्सर संपर्क करते हैं. यह अनुमति पक्का करती है कि जब आप Assistant को किसी से संपर्क करने के लिए कहें, तो हम ऐसे संपर्क के लिए सुझाव दें जो आपके लिए सबसे ज़्यादा काम का हो. Google Assistant की मदद से कॉल करने और मैसेज भेजने का तरीका जानें.
  • Lens: आप Lens से कैप्चर किए गए नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं.
ब्लूटूथ
Google Assistant: ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके, आपकी Assistant ऐसे डिवाइसों से कनेक्ट होकर आपकी मदद करती है जो आपके हो सकते है. जैसे, Wear OS स्मार्टवॉच, Google Assistant के साथ काम करने वाले हेडफ़ोन या Android Auto वाली कार.

मिलते-जुलते संसाधन 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9873677155266088064
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false