सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं वाली रिपोर्ट

अगर Google की समीक्षा से पता चलता है कि आपकी साइट हैक की गई थी या आपकी साइट की किसी गतिविधि से, वेबसाइट पर आने वालों या उनके कंप्यूटर को नुकसान पहुंच सकता है, तो सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं वाली रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिलेगी. साइट इस्तेमाल करने वाले लोगों के कंप्यूटर पर फ़िशिंग हमले या मैलवेयर या अनचाहे साॅफ़्टवेयर इंस्टाॅल होना, नुकसान पहुंचाने वाली ऐसी गतिविधियों के उदाहरण हैं.

जिन पेजों या साइटों में सुरक्षा से जुड़ी समस्या है वे खोज नतीजों में चेतावनी वाले लेबल के साथ दिख सकती हैं. इसके अलावा, इन्हें ऐक्सेस करने की कोशिश करने पर, पेज के खुलने से पहले ही उपयोगकर्ता को ब्राउज़र में चेतावनी वाला पेज दिख सकता है.

सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं वाली रिपोर्ट खोलें

 

सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं क्या होती हैं?

सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को इन कैटगरी में बांटा जा सकता है:

  • हैक किया गया कॉन्टेंट: यह ऐसा कोई भी कॉन्टेंट हो सकता है जो आपकी मंज़ूरी के बिना, आपकी साइट पर अपलोड किया जाता है. ऐसा आपकी साइट में सुरक्षा की कमियों की वजह से होता है. हमारे उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए, Google पूरी कोशिश करता है कि खोज नतीजों में हैक किया गया कॉन्टेंट न दिखे. ज़्यादा जानें.
  • मैलवेयर और अनचाहा सॉफ़्टवेयर: यह सॉफ़्टवेयर लोगों या उनके डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया जाता है. ऐसे सॉफ़्टवेयर से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है या उनके डिवाइस पर ऐसी गतिविधियां की जाती हैं जिनके बारे में उन्हें पता नहीं होता. इसके अलावा, इसकी वजह से लोगों को डिवाइस इस्तेमाल करने में परेशानी भी हो सकती है. मैलवेयर को हैकर या साइट का मालिक इंस्टॉल कर सकता है. ज़्यादा जानें.
  • साेशल इंजीनियरिंग: यह ऐसा कॉन्टेंट होता है जिसका इस्तेमाल करके, साइट पर आने वाले लाेगाें काे गुमराह किया जाता है. साथ ही, उनसे ऐसी गतिविधियां कराने की कोशिश की जाती है जिनसे उन्हें खतरा हो सकता है. इन गतिविधियों में गाेपनीय जानकारी शेयर करना या सॉफ़्टवेयर डाउनलाेड करना शामिल है. ज़्यादा जानें.

क्या मेरी साइट में सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं?

अगर आपकी साइट में सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं, तो आपको रिपोर्ट के सबसे ऊपरी हिस्से में इनकी कुल संख्या दिखेगी.

अगर आपकी साइट में सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं नहीं हैं, तो आपको हरे रंग का सही का निशान और इस बारे में एक मैसेज दिखेगा.

मैंने यह साइट अभी खरीदी है!

अगर आपने हाल ही में कोई ऐसी साइट खरीदी है जिसमें पहले से ही सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं थीं, तो सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट में बताई गई सभी समस्याओं को ठीक करें. इसके बाद, साइट को खोज के नतीजों में फिर से शामिल करने का अनुरोध करें. इसमें हमें यह जानकारी दें कि आपने यह साइट हाल ही में खरीदी है और अब यह साइट Google Web Search की स्पैम से जुड़ी नीतियों का पालन करती है.

मुझे चेतावनियां नहीं दिख रही हैं

Google SafeBrowsing की सुविधा उपयोगकर्ताओं को साइट ब्राउज़ करने के उनके तरीकों के हिसाब से चेतावनियां दिखाती है. इसलिए, आपको चेतावनियां शायद दिखें या शायद न भी दिखें. हालांकि, अपनी साइट में सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का पता लगाने या यह पुष्टि करने के लिए कि समस्याओं को ठीक किया गया है या नहीं, आपको सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट पर भरोसा करना चाहिए.

किन पेजों में सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं?

सुरक्षा की समस्याओं वाले यूआरएल के उदाहरणों की सूची देखने के लिए, किसी समस्या की जानकारी वाला सेक्शन बड़ा करके देखें. ज़रूरी नहीं है कि इस सूची में समस्या वाले सभी पेज शामिल हों. इसमें आपकी साइट के ऐसे कुछ पेज दिखेंगे जिन पर चुनी गई समस्या मौजूद है. कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि आपको रिपोर्ट में सुरक्षा से जुड़ी समस्या दिखे, लेकिन इनके उदाहरण के तौर पर एक भी यूआरएल मौजूद न हो. इसका मतलब यह नहीं है कि आपके किसी भी पेज में कोई समस्या नहीं है. ऐसा सिर्फ़ इसलिए होता है, क्योंकि कुछ वजहों से हम उदाहरण वाले यूआरएल नहीं जुटा पाते.

समस्या की जानकारी में, आपकी साइट पर पहली बार समस्या के बारे में पता चलने की तारीख दी गई होती है. साथ ही, समस्या के बारे में ज़्यादा जानने के लिए एक लिंक और कम शब्दों में समस्या की जानकारी दी होती है.

समस्या ठीक करना

अपनी साइट पर सुरक्षा से जुड़ी समस्या ठीक करने के लिए:

  1. सुरक्षा की समस्याओं वाली रिपोर्ट में समस्या की जानकारी वाला सेक्शन बड़ा करके देखें.
  2. समस्या की जानकारी पढ़ें. साथ ही, समस्या के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने और उसे ठीक करने का तरीका जानने के लिए, "ज़्यादा जानें" लिंक पर क्लिक करें. ("ज़्यादा जानें" लिंक आपको इस पेज पर नीचे दी गई जानकारी तक ले जाएगा.)
  3. सुरक्षा से जुड़ी समस्या को ठीक करने के लिए, जानकारी वाले सेक्शन में दिए गए पेजों का इस्तेमाल करें. ये पेज उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं. ज़रूरी नहीं है कि इस सूची में समस्या वाले सभी पेज शामिल हों. इसमें आपकी साइट के ऐसे कुछ पेज होते हैं जिनमें यह समस्या मौजूद है. शायद आपको रिपोर्ट में सुरक्षा की ऐसी समस्या दिखे जिसके लिए उदाहरण के तौर पर एक भी यूआरएल मौजूद न हो. इसका मतलब यह नहीं है कि आपके किसी भी पेज में कोई समस्या नहीं है. ऐसा सिर्फ़ इसलिए होता है, क्योंकि किसी वजह से हम उदाहरण जुटा नहीं पाते.
  4. समस्या को ठीक करके उसे पूरी साइट से हटाएं. सिर्फ़ कुछ ही पेजों पर समस्या हल करने से, यह ज़रूरी नहीं है कि वे पेज या आपकी साइट का कुछ हिस्सा खोज नतीजों में दिखने लगे.
  5. अगर रिपोर्ट में बताया गया है कि आपकी साइट में सुरक्षा से जुड़ी एक से ज़्यादा समस्याएं हैं, तो उन सभी समस्याओं को ठीक करें.
  6. समस्याओं को ठीक करने के बाद, उनकी जांच करें.
  7. रिपोर्ट में बताई गई सभी समस्याओं को सभी पेजों पर ठीक करने के बाद, सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं वाली रिपोर्ट में समीक्षा के लिए अनुरोध करें विकल्प को चुनें. साइट को फिर से शामिल करने का अनुरोध करते समय, गड़बड़ियों को ठीक किए जाने के बारे में जानकारी दें. ठीक तरह से किए गए अनुरोध में तीन चीज़ें शामिल होती हैं:
    • साइट की क्वालिटी से जुड़ी समस्या के बारे में सटीक जानकारी.
    • समस्या को ठीक करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी.
    • आपकी हर कोशिश के नतीजों की जानकारी देने वाले दस्तावेज़.
  8. साइट को फिर से शामिल करने के लिए, उसकी समीक्षा करने में कुछ समय लग सकता है (नीचे देखें). आपको ईमेल से यह सूचना दी जाएगी कि आपकी समीक्षा पर कितना काम हुआ है. अनुरोध किए जाने पर आपको समीक्षा की पुष्टि वाला एक मैसेज मिलेगा, ताकि आपको यह पता चल जाए कि आपकी साइट की समीक्षा की जा रही है. जब तक आपको पिछले अनुरोधों पर कोई आखिरी फ़ैसला नहीं मिल जाता, तब तक फिर से समीक्षा करने का अनुरोध न करें.

साइट की फिर से समीक्षा होने में कितना समय लगेगा?

साइट को फिर से शामिल करने के ज़्यादातर अनुरोधों की समीक्षा करने में कई दिन या हफ़्ते लग सकते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में इससे ज़्यादा समय भी लग सकता है. इनमें ऐसे मामले शामिल हैं जिनमें लिंक से जुड़ी समस्या की वजह से हटाई गई साइट को फिर से शामिल करने का अनुरोध किया गया हो. साइट की समीक्षा करने का अनुरोध मिलने के बाद, हम आपको ईमेल से इसकी सूचना देंगे, ताकि आपको पता चल जाए कि आपके अनुरोध पर कार्रवाई की जा रही है. समीक्षा पूरी होने पर भी आपको इस बारे में ईमेल से जानकारी भेजी जाएगी.

जब तक आपको पिछले अनुरोध पर कोई आखिरी फ़ैसला नहीं मिल जाता, तब तक फिर से अनुरोध न करें. अगर साइट की समस्याओं को ठीक किए बिना ही साइट को फिर से शामिल करने का अनुरोध किया जाता है, तो आपके अगले अनुरोध का जवाब मिलने में ज़्यादा समय लग सकता है. इसके अलावा, आपकी पहचान बार-बार उल्लंघन करने वाले के तौर पर की जा सकती है.

 

सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की सूची

यहां पर साइट में हुई सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की सूची दी गई है. साथ ही, हर समस्या को ठीक करने का तरीका बताया गया है. समस्याएं, गड़बड़ियों या चेतावनियों की कैटगरी में रखी गई हैं.

 

मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं वाली रिपोर्ट में क्या फ़र्क़ है?

मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट किसी ऐसे पेज या साइट में मैन्युअल तौर से पता लगाई गई समस्याओं की सूची बनाती है जो ज़्यादातर हमारे सर्च इंडेक्स में हेर-फेर करने की कोशिश करती हैं, लेकिन लोगों के लिए खतरनाक हों, ऐसा ज़रूरी नहीं है. इसमें बताई गई ज़्यादातर समस्याओं की वजह से पेज या साइट की रैंक कम कर दी जाती है या उन्हें खोज नतीजों से हटा दिया जाता है. पेज या साइट को हटाने के बारे में, उपयोगकर्ता को कोई सूचना नहीं दी जाती.

सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट सुरक्षा खतरों के संकेतों की सूची बनाती है. इस सूची से, आपकी साइट के हैक होने या उस पर ऐसा व्यवहार होने के बारे में पता चलता है जो वेबसाइट पर आने वालों या उनके कंप्यूटर को संभावित रूप से नुकसान पहुंचा सकता है. उदाहरण के लिए, फ़िशिंग हमला या उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर मैलवेयर या अनचाहा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करना. खोज के नतीजों में, ये पेज चेतावनी के लेबल के साथ दिख सकते हैं. इसके अलावा, जब कोई उपयोगकर्ता इन पेजों पर जाने की कोशिश करता है, तब पेज खुलने से पहले उसे ब्राउज़र पर चेतावनी वाला पेज दिख सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

10950923147795673988
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false