यूआरएल जांचने वाला टूल

यूआरएल की जांच से जुड़ी रिपोर्ट और जांच के बारे में जानकारी

यूआरएल जांचने वाला टूल, किसी पेज के उस वर्शन की जानकारी देता है जिसे Google ने इंडेक्स किया है. साथ ही, इससे यह जांच की जा सकती है कि कोई यूआरएल, इंडेक्स किया जा सकता है या नहीं. इसमें स्ट्रक्चर्ड डेटा, वीडियो, लिंक किए गए एएमपी, और पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी शामिल होती है. साथ ही, यह जानकारी भी शामिल होती है कि किसी पेज को इंडेक्स किया जा सकता है या नहीं.

यूआरएल जांचने वाले टूल को ऐक्सेस करने के दो तरीके हैं:
  • Search Console में, स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, सभी शर्तें पूरी करने वाला वह यूआरएल टाइप करें जिसकी जांच करनी है. यूआरएल का मौजूदा प्रॉपर्टी में शामिल होना ज़रूरी है.
  • ज़्यादातर रिपोर्ट में, पेज के यूआरएल के बगल में जांच करें लिंक दिया होता है. उस पर क्लिक करें. इस विकल्प को देखने के लिए, कभी-कभी आपको यूआरएल पर कर्सर घुमाना पड़ता है.

यूआरएल जांचने वाला टूल खोलें

 

इस टूल के ज़रिए किए जाने वाले सामान्य काम

  • Google इंडेक्स में किसी यूआरएल की स्थिति देखना: पेज के उस वर्शन की जानकारी पाएं जिसे Google ने इंडेक्स किया है. देखें कि Google किन वजहों से आपका पेज इंडेक्स कर पाया या नहीं कर पाया.
  • किसी लाइव यूआरएल को जांचना: जांच करें कि आपकी साइट के पेज को इंडेक्स किया जा सकता है या नहीं.
  • यूआरएल को इंडेक्स करने का अनुरोध करना: Google से यूआरएल को क्रॉल करने का अनुरोध करें.
  • पेज का रेंडर किया गया वर्शन देखना: स्क्रीनशॉट में देखें कि Googlebot को कोई पेज कैसा दिखता है.
  • साइट पर लोड किए गए रिसॉर्स, JavaScript आउटपुट, और दूसरी जानकारी देखना: रिसॉर्स की सूची, पेज का कोड, और ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, क्रॉल किया गया पेज देखें > ज़्यादा जानकारी (इंडेक्स किया गया नतीजा) पर क्लिक करें या जांचा गया पेज देखें > ज़्यादा जानकारी (लाइव टेस्ट) पर क्लिक करें.
  • पेज मौजूद न होने की समस्या हल करना: किसी पेज को इंडेक्स न किए जाने की कई वजहें हो सकती हैं. यूआरएल की जांच करने से, आपको इनमें से कुछ समस्याएं हल करने में मदद मिल सकती है.
  • अपने कैननिकल पेज के बारे में जानना: पेज के इंडेक्स किए गए वर्शन की जांच करें और पेज के इंडेक्स होने की स्थिति > वह यूआरएल जिसकी पहचान Google ने कैननिकल के तौर पर की है फ़ील्ड देखें. सिर्फ़ पेज के इंडेक्स किए गए डेटा में, उसका कैननिकल वर्शन तय किया जा सकता है. लाइव टेस्ट से यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि जांच किए गए वर्शन को कैननिकल माना जाएगा या नहीं.

इन चीज़ों की जांच नहीं की जाती

नीचे दी गई चीज़ों की जांच नहीं की जाती. हालांकि, किसी पेज को Google पर दिखाने के लिए इनकी ज़रूरत होती है:


Google इंडेक्स में किसी यूआरएल की स्थिति देखना

अपनी प्रॉपर्टी के उस यूआरएल की ज़्यादा जानकारी देखने के लिए अनुरोध किया जा सकता है जिसे Google ने इंडेक्स किया है. इसमें यूआरएल को इंडेक्स किया जा सकता है या नहीं, प्रॉपर्टी पर मिले ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) या वीडियो वगैरह शामिल होते हैं.

Google इंडेक्स में किसी यूआरएल के बारे में जानकारी देखने के लिए:

  1. यूआरएल जांचने वाला टूल खोलें.
  2. जांच करने के लिए पूरा यूआरएल डालें. इन बातों पर ध्यान दें:
    • यह ज़रूरी है कि यूआरएल मौजूदा प्रॉपर्टी में शामिल हो. अगर आपको ऐसे यूआरएल की जांच करनी है जिसका मालिकाना हक आपके पास नहीं है, तो ऐसे टेस्ट का इस्तेमाल करें जिसके लिए मालिकाना हक होना ज़रूरी नहीं है. जैसे, ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की जांच या एएमपी जांच.
    • एएमपी और बिना एएमपी वाले यूआरएल की जांच करना: एएमपी और बिना एएमपी वाले यूआरएल, दोनों की जांच की जा सकती है. साथ ही, इस टूल से आपको किसी पेज के एएमपी और बिना एएमपी वाले वर्शन, दोनों के बारे में जानकारी मिलती है.
    • पेज के कैननिकल/वैकल्पिक वर्शन की स्थिति: अगर पेज का वैकल्पिक या डुप्लीकेट वर्शन मौजूद है, तो यह टूल उस पेज के कैननिकल वर्शन की जानकारी भी दिखाता है. ऐसा तब होता है, जब यह वर्शन आपके मालिकाना हक वाली प्रॉपर्टी में मौजूद हो.
  3. नतीजों को समझना सेक्शन पढ़ें.
  4. अगर डेटा मिलने के बाद आपने समस्याओं को ठीक कर लिया है, तो लाइव यूआरएल की जांच करके देखें कि Google को ये समस्याएं अब भी दिख रही हैं या नहीं. ध्यान दें कि सभी समस्याओं की जांच नहीं की जा सकती.
  5. यूआरएल को इंडेक्स कराने का अनुरोध भी किया जा सकता है.

मालिकाना हक वाली हर एक प्रॉपर्टी की जांच के लिए, हर दिन तय संख्या में अनुरोध भेजे जा सकते हैं.

इंडेक्स किए गए यूआरएल की स्थिति के बारे में जानकारी

खास बातें

  • यह लाइव टेस्ट नहीं है. यहां दिखाए जाने वाले नतीजे, किसी पेज के हाल ही में इंडेक्स किए गए वर्शन से लिए जाते हैं, न कि वेब पर मौजूद किसी लाइव वर्शन से. Google, इंडेक्स में शामिल की गई जानकारी का इस्तेमाल खोज नतीजे दिखाने के लिए करता है. ऐसा हो सकता है कि Google ने जब पिछली बार आपका पेज क्रॉल किया था, तो उसके बाद पेज में कुछ बदलाव किए गए हों या पेज अब उपलब्ध न हो. Google को पेज का मौजूदा वर्शन कैसा दिखता है, यह जानने के लिए पेज पर मौजूद लाइव टेस्ट बटन को चुनें.
  • "यह यूआरएल Google पर मौजूद है" का मतलब यह नहीं है कि आपका पेज, Search के नतीजों में ज़रूर दिखेगा. इस रिपोर्ट में, उन सभी शर्तों की जांच नहीं की जाती है जो किसी यूआरएल को Google पर दिखाए जाने के लिए ज़रूरी होती हैं. आपका यूआरएल खोज नतीजों में दिख रहा है या नहीं, यह देखने के लिए Google पर अपना यूआरएल खोजें.
  • अगर यह यूआरएल आपको किसी दूसरे यूआरएल पर रीडायरेक्ट करता है, तो इंडेक्स के नतीजों में जांचा गया यूआरएल ही दिखेगा, न कि वह यूआरएल जिस पर आपको रीडायरेक्ट किया गया था. रीडायरेक्ट किए गए किसी पेज के कैननिकल यूआरएल को इंडेक्स के नतीजों में देखने के लिए, पेज के इंडेक्स होने की स्थिति > इंडेक्स करें सेक्शन में, जांच करें बटन पर क्लिक करें.

नतीजों को समझना

  1. आपका यूआरएल, Google Search के नतीजों में दिखने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं, यह जानने के लिए टूल में सबसे ऊपर पेज की पूरी स्थिति के बारे में जानें: यह यूआरएल Google पर मौजूद है का मतलब है कि यूआरएल, Search के नतीजों में दिखने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, लेकिन यह उसके वहां दिखने की गारंटी नहीं है. यूआरएल Google पर मौजूद नहीं है का मतलब है कि यूआरएल, Google Search के नतीजों में नहीं दिखाया जा सकता.
  2. ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, पेज के इंडेक्स होने की स्थिति या वीडियो को इंडेक्स करने से जुड़ी रिपोर्ट सेक्शन को बड़ा करें:
    • खोजना: Google को यूआरएल कैसे मिला.
    • क्रॉल करना: Google, पेज को क्रॉल कर पाया या नहीं, पेज को कब क्रॉल किया गया था या यूआरएल क्रॉल करते समय किस तरह की दिक्कतें आईं. अगर स्थिति से पता चलता है कि यूआरएल Google पर मौजूद नहीं है, तो आम तौर पर इसकी वजह भी वहीं दी गई होती है.
    • इंडेक्स करना: वह कैननिकल यूआरएल जिसे Google ने इस पेज के लिए चुना है.
  3. बेहतर सुविधाएं और परफ़ॉर्मेंस: अगर आपके पास स्ट्रक्चर्ड डेटा है और दिया गया पेज एक एएमपी है या उससे कोई एएमपी जुड़ा है, तो आपको इसकी जानकारी 'बेहतर बनाएं' सेक्शन में दिखेगी.
  4. अनुरोध के बारे में जानकारी देखने के लिए, क्रॉल किया गया पेज देखें पर क्लिक करें. इस जानकारी में, एचटीटीपी अनुरोध और उसके रिस्पॉन्स के साथ-साथ उसका एचटीएमएल भी शामिल होता है. अगर यह लिंक बंद है, तो इसका मतलब है कि पेज फ़ेच नहीं हो पाया. इसकी वजह जानने के लिए, बंद किए गए लिंक पर कर्सर घुमाएं.

 

इंडेक्स की स्थिति में यहां दी गई जानकारी शामिल होती है:

 

लाइव यूआरएल की जांच

प्रॉपर्टी में मौजूद किसी यूआरएल के इंडेक्स होने, स्ट्रक्चर्ड डेटा से जुड़ी समस्याओं वगैरह की जांच करने के लिए, उस यूआरएल के लिए लाइव टेस्ट चलाएं. लाइव टेस्ट का इस्तेमाल, अपने पेज की समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, यह पता किया जा सकता है कि समस्या ठीक हुई या नहीं.

इंडेक्स होने के दौरान आ सकने वाली गड़बड़ियों की जानकारी पाने के लिए, लाइव टेस्ट करने का तरीका:

  1. यूआरएल की जांच करें. ध्यान दें: अगर पेज अब तक इंडेक्स नहीं हुआ है या उसे इंडेक्स ही नहीं किया जा सका है, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. ज़रूरी यह है कि इस पेज को लॉगिन किए बिना ऐक्सेस किया जा सके.
  2. लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करें.
  3. दी गई जानकारी को समझने के लिए, लाइव टेस्ट के नतीजों को समझना पढ़ें.
  4. आपके पास पेज पर Google इंडेक्स या लाइव टेस्ट पर क्लिक करके, इंडेक्स किए गए यूआरएल की जांच के नतीजों और लाइव टेस्ट के नतीजों के बीच टॉगल करने का विकल्प होता है.
  5. लाइव टेस्ट फिर से करने के लिए, पेज पर 'टेस्ट फिर से चलाएं' बटन फिर लोड करें पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीनशॉट और एचटीटीपी रिस्पॉन्स हेडर के साथ पेज के बारे में जानकारी पाने के लिए, क्रॉल किया गया पेज देखें पर क्लिक करें.

सभी तरह की प्रॉपर्टी के लिए, हर दिन लाइव जांच करने की एक तय सीमा होती है.

लाइव टेस्ट के नतीजों के बारे में जानकारी

खास बातें:

  • यह एक लाइव टेस्ट है: यह टूल, यूआरएल को फ़ेच करता है और रीयल टाइम में उसकी जांच करता है. लाइव टेस्ट में दिखाई गई जानकारी, इंडेक्स किए गए यूआरएल की जानकारी से अलग हो सकती है. ऐसा इन वजहों से हो सकता है.
  • लाइव टेस्ट के दौरान, किसी साइटमैप में यूआरएल की मौजूदगी की जांच नहीं की जाती है. इसके अलावा, ऐसे किसी पेज की भी जांच नहीं की जाती जो यूआरएल को लिंक करता हो.
  • लाइव टेस्ट में इंडेक्स होने से जुड़ी सभी संभावित समस्याओं की जांच नहीं की जाती, जैसे कि पेज डुप्लीकेट है या वैकल्पिक. डुप्लीकेट पेजों को इंडेक्स नहीं किया जाता.
  • लाइव टेस्ट में यह जानकारी नहीं मिलती कि आपका पेज क्वालिटी और सुरक्षा के दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं. साथ ही, पेज के मैन्युअल ऐक्शन, कॉन्टेंट हटाए जाने की कार्रवाइयों या कुछ समय के लिए ब्लॉक किए गए यूआरएल की जानकारी भी नहीं मिलती.
  • लाइव यूआरएल के इंडेक्स होने या न होने की स्थिति, इंडेक्स किए गए यूआरएल की पेज की उपलब्धता की स्थिति से अलग हो सकती है. ऐसा इन वजहों से हो सकता है:
    • आपने लाइव यूआरएल में कुछ बदलाव किए हैं या किसी गड़बड़ी को ठीक किया है, जैसे कि noindex टैग या robots.txt रोक को हटाना या जोड़ना और इन बदलावों को फ़िलहाल इंडेक्स नहीं किया गया है. इंडेक्स किए गए और लाइव नतीजों के बीच फ़र्क़ देखें. इसके अलावा, इंडेक्स किए गए वर्शन और लाइव वर्शन के बीच फ़र्क़ देखने के लिए, अपनी साइट पर पेज के वर्शन का इतिहास देखें.
    • लाइव टेस्ट में, इंडेक्स किए गए वर्शन में शामिल इंडेक्स की सभी स्थितियों की जांच नहीं की जाती है. लाइव टेस्ट में, इंडेक्स किए गए वर्शन की कुछ स्थितियों की जांच नहीं की जाती या उनके नतीजों में सही जानकारी नहीं मिलती. इन स्थितियों को लाइव टेस्ट में अलग तरीके से दिखाया जाता है. लाइव टेस्ट में जिन स्थितियों की जानकारी नहीं मिलती उनके बारे में जानने के लिए, इंडेक्स होने की स्थिति से जुड़े सेक्शन में दी गई जानकारी देखें.
    • लाइव टेस्ट से, पेज पर मिले वीडियो की रिपोर्ट मिलती है. हालांकि, वीडियो के इंडेक्स होने की स्थिति से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिलती
  • टेस्ट में सबसे पहले, पेज से हुए रीडायरेक्ट को फ़ॉलो किया जाता है. इसके बाद, उस पेज को टेस्ट किया जाता है. हालांकि, इस टेस्ट से यह पता नहीं चलता कि किसी रीडायरेक्ट को फ़ॉलो किया गया है या नहीं. इससे यह भी पता नहीं चलता कि टेस्ट किया गया फ़ाइनल यूआरएल क्या था.

क्या जांच के नतीजे मान्य होने का मतलब है कि मेरे पेज को इंडेक्स किया जाएगा?

नहीं. लाइव यूआरएल की जांच से सिर्फ़ यह पता चलता है कि इंडेक्स करने के लिए, Googlebot आपके पेज को ऐक्सेस कर सकता है या नहीं. आपका पेज Google इंडेक्स में शामिल किया जाएगा या नहीं, यह पता करने के लिए कोई तय जांच नहीं है. भले ही, लाइव टेस्ट का नतीजा मान्य हो या नतीजे में आपको कोई चेतावनी दिखे, फिर भी इंडेक्स किए जाने के लिए आपके पेज को दूसरी शर्तें पूरी करनी होंगी. उदाहरण के लिए:

  • पेज पर मैन्युअल ऐक्शन या कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
  • यह पेज इंडेक्स किए गए किसी पेज का डुप्लीकेट नहीं होना चाहिए. यह दूसरे पेजों से अलग होना चाहिए या इसे मिलते-जुलते पेजों के सेट के कैननिकल वर्शन के तौर पर चुना जाना चाहिए.
  • पेज की क्वालिटी इंडेक्स किए जाने की ज़रूरत के हिसाब से होनी चाहिए.

 

लाइव टेस्ट के नतीजों में यह जानकारी शामिल होती है:

रेंडर किया गया पेज देखना

Googlebot किसी पेज को किस तरह देखता है, यह जानने के लिए रेंडर किए गए पेज का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है. इसका इस्तेमाल यह पुष्टि करने के लिए किया जा सकता है कि पेज के सभी एलिमेंट मौजूद हैं और आपके मुताबिक दिख रहे हैं. अगर पेज आपके मुताबिक नहीं दिखता है, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि कुछ रिसॉर्स को Googlebot ने ब्लॉक किया हो.

स्क्रीनशॉट सिर्फ़ उस लाइव टेस्ट के लिए उपलब्ध होता है जिसके नतीजे में कोई गड़बड़ी न मिली हो. इंडेक्स किए गए यूआरएल या ऐसे यूआरएल के लिए स्क्रीनशॉट उपलब्ध नहीं होते जिन्हें लाइव टेस्ट में फ़ेच नहीं किया जा सका. स्क्रीनशॉट जनरेट करने के लिए, यह ज़रूरी है कि पेज को ऐक्सेस किया जा सके. अगर आपका पेज फ़ायरवॉल से सुरक्षित किया गया है, तो आपके पास टनल का इस्तेमाल करके उसे यूआरएल जांचने वाले टूल में भेजने का विकल्प होता है.

रेंडर किया गया पेज देखने के लिए:

  1. अपनी साइट के होम पेज की जांच करें.
  2. इंडेक्स के नतीजों वाले पेज पर लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करें.
  3. ज़्यादा जानकारी के लिए पेज के नतीजे वाले कार्ड में जांचे गए पेज देखें पर क्लिक करें. अगर यह विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो लाइव टेस्ट के लिए पेज को ऐक्सेस न कर पाना इसकी एक आम वजह है.
  4. स्क्रीनशॉट टैब पर क्लिक करें.

इंडेक्स करने या फिर से इंडेक्स करने का अनुरोध करना

जांचे गए किसी यूआरएल को इंडेक्स करने का अनुरोध किया जा सकता है. यूआरएल को इंडेक्स करने में एक या दो हफ़्ते लग सकते हैं. इस टूल की मदद से, यूआरएल को इंडेक्स किए जाने की स्थिति देखी जा सकती है.

इंडेक्स करने का अनुरोध करने से जुड़ी कुछ चेतावनियां:
  • आम तौर पर, इंडेक्स करने में करीब एक दिन का समय लगता है, लेकिन कुछ मामलों में इससे ज़्यादा समय भी लग सकता है.
  • अनुरोध सबमिट करने से इस बात की गारंटी नहीं मिलती कि पेज 'Google इंडेक्स' में दिखेगा.
  • एक दिन में इंंडेक्स करने के कितने अनुरोध सबमिट किए जा सकते हैं, इसकी सीमा तय होती है. कई पेजों को इंडेक्स करने के लिए Google को साइटमैप सबमिट करने की कोशिश करें.

यूआरएल को इंडेक्स करने का अनुरोध करने के लिए:

  1. पेज के यूआरएल की जांच करें.
  2. यूआरएल की जांच के नतीजे वाले पेज पर इंडेक्स करने का अनुरोध करें पर क्लिक करें. इंडेक्स किए जाने में हो रही गड़बड़ियों की जांच करने के लिए, पेज की तेज़ी से जांच की जाती है. इस जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी न मिलने पर, पेज को इंडेक्स किए जाने की सूची में सबमिट कर दिया जाएगा. अगर लाइव टेस्ट में पाया जाता है कि पेज को इंडेक्स नहीं किया जा सकता, तो पेज को इंडेक्स करने का अनुरोध नहीं किया जा सकेगा.

नए या अपडेट किए गए पेजों को इंडेक्स करने के लिए अनुरोध करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपडेट किए गए पेजों को <lastmod> से मार्क करके, साइटमैप सबमिट करें.

पेज मौजूद न होने की समस्या हल करना

अगर आपको लगता है कि आपके पेज को इंडेक्स नहीं किया गया है, तो इस समस्या की पुष्टि करने और उसे हल करने का तरीका यहां बताया गया है.

  1. पेज की इंडेक्स स्थिति देखें. यूआरएल की जांच करने के लिए, यूआरएल जांच करने वाले टेक्स्टबॉक्स में यूआरएल डालें या Search Console की किसी भी अन्य रिपोर्ट में दिए गए यूआरएल के आगे दिए 'जांच करें' बटन पर क्लिक करें. हो सकता है कि यह बटन देखने के लिए, आपको किसी यूआरएल पर कर्सर घुमाना पड़े.
  2. जांच के शुरुआती नतीजों में, आपको यूआरएल से जुड़ी वह जानकारी दिखती है जो Google के पास, Google इंडेक्स में मौजूद है. Google इंडेक्स के इन नतीजों का इस्तेमाल, खोज के नतीजों को जनरेट करने के लिए किया जाता है. ध्यान दें: शुरुआत में दिखने वाला यह पेज, यूआरएल का लाइव टेस्ट नहीं है. लाइव टेस्ट की जानकारी बाद में दिखाई जाती है.
    • अगर यूआरएल की स्थिति में "यह यूआरएल Google पर मौजूद है" दिखता है, तो वह पेज Google Search में दिखना चाहिए. यूआरएल को Google पर खोज कर, इस बात की पुष्टि की जा सकती है. अगर पेज खोज के नतीजों में नहीं है:
    • अगर यूआरएल की स्थिति में "यह यूआरएल Google पर उपलब्ध नहीं है" या "यूआरएल Google पर मौजूद नहीं है" का विकल्प दिखता है, तो उपलब्धता वाले सेक्शन को बड़ा करके देखें.
  3. क्रॉल करने के दिए गए समय के बाद, अगर आपने पेज में बदलाव किया है, तो लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करके, पेज के मौजूदा वर्शन की जांच की जा सकती है. अगर पेज के सबसे ऊपर दिखने वाली स्थिति मान्य है, तो शायद पेज को इंडेक्स किया जा सकता है. ध्यान दें कि इंडेक्स करने से जुड़ी सभी समस्याओं को लाइव टेस्ट से नहीं जांचा जा सकता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

12824621021450006492
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false