परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट (Search के नतीजे)

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में मौजूद अहम मेट्रिक से पता चलता है कि Google Search के खोज नतीजों में आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. उदाहरण के लिए:

  • देखें कि समय के साथ खोज नतीजों से मिलने वाला ट्रैफ़िक कैसे बदलता है, यह कहां से आ रहा है, और किस खोज क्वेरी से आपकी साइट के दिखने की संभावना सबसे ज़्यादा है.
  • जानें कि कौनसी क्वेरी मोबाइल डिवाइस पर की जाती हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल, अपनी मोबाइल टारगेटिंग को बेहतर बनाने के लिए करें.
  • देखें कि Google के खोज नतीजों में, किन पेजों पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) सबसे ज़्यादा है और किन पर सबसे कम है.
क्या आपको यह जानना है कि इस रिपोर्ट को कैसे इस्तेमाल करते हैं?
अगर आपको वेबसाइट के विश्लेषण के बारे में ज़्यादा नहीं पता है, तो इस रिपोर्ट के बारे में बुनियादी जानकारी पाने के लिए यहां से शुरुआत करें.

 

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट खोलें

 

Search Console में मौजूद परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट - Google Search Console की ट्रेनिंग

इस टूल की मदद से किए जाने वाले सामान्य काम

आपकी साइट को खोज नतीजों में दिखाने वाली सबसे लोकप्रिय क्वेरी कौनसी हैं?

खोज के नतीजों में आपकी साइट को दिखाने वाली मुख्य 1,000 क्वेरी देखने के लिए, क्वेरी टैब में जाएं. उपयोगकर्ताओं की निजता को सुरक्षित रखने के लिए, वे क्वेरी नहीं दिखाई जाती हैं जिनका बहुत कम इस्तेमाल होता है.
टेबल के सबसे ऊपर मौजूद कॉलम पर जाकर क्लिक, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) या इंप्रेशन के हिसाब से डेटा को क्रम में लगाएं.
ध्यान दें कि कई क्वेरी काफ़ी मिलती-जुलती हो सकती हैं, क्योंकि ये एग्ज़ैक्ट मैच होती हैं. कोई भी क्वेरी, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) नहीं होती. अपनी साइट या पेज की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करते समय, इस तरह की मिलती-जुलती क्वेरी को एक जैसा समझना फ़ायदेमंद हो सकता है. Search Console में, कई क्वेरी को आपस में मैच कराने के लिए फ़िल्टर बनाए जा सकते हैं. हम मिलती-जुलती क्वेरी को मैच कराने का सुझाव देते हैं. जैसे, "वर्ल्ड कप", "द वर्ल्ड कप", और "वर्ल्ड कप 2023".
किसी क्वेरी की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए क्वेरी टैब में जाकर, उस क्वेरी पर क्लिक करें. ऐसा करके, उसकी परफ़ॉर्मेंस में समय के साथ हुए बदलाव देखे जा सकते हैं. Search Console पर एक से ज़्यादा क्वेरी की परफ़ॉर्मेंस को अलग-अलग ट्रैक करने का विकल्प नहीं है. हालांकि, रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करके एक से ज़्यादा क्वेरी को फ़िल्टर किया जा सकता है. इसके अलावा, ऐसी क्वेरी मैच की जा सकती हैं जिनमें एक जैसी स्ट्रिंग शामिल हों.

Search पर आपकी साइट के सबसे लोकप्रिय पेज कौनसे हैं?

पेज टैब में जाकर, क्लिक और सीटीआर की मेट्रिक चुनें. इसके बाद, क्लिक या सीटीआर के हिसाब से अपने नतीजों को क्रम से लगाएं.

Search पर आपकी साइट के किन पेजों की परफ़ॉर्मेस अच्छी नहीं है

सीटीआर से यह साफ़ तौर पर पता चलता है कि Search पर आपकी साइट का कोई पेज कितना "असरदार" रहा है. सीटीआर कम होने का मतलब है कि लोगों को आपका पेज Search में दिखता है, लेकिन उन्हें यह नहीं लगता कि वह पेज उनकी ज़रूरतों के हिसाब से सही होगा.
अगर आपको अपने किसी पेज के लिए सीटीआर कम दिखता है, तो यह देखें कि क्या उस पेज को रखना ज़रूरी है. अगर ज़रूरी है, तो कॉन्टेंट को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए पेज के टाइटल और स्निपेट में बदलाव करें. इसके अलावा, लोगों की उन क्वेरी के हिसाब से कॉन्टेंट में बदलाव किया जा सकता है जिनसे Google Search के नतीजों में आपका पेज दिखता है.
अपने सबसे कम सीटीआर वाले पेज देखने के लिए:
  1. मेट्रिक के तौर पर सीटीआर को चुनें.
  2. पेज टैब खोलें.
  3. सीटीआर के हिसाब से क्रम में लगाएं.

किसी क्वेरी के लिए, Google ने आपकी साइट के किन पेजों को दिखाया है?

खोज के नतीजों में आपकी साइट को दिखाने वाली मुख्य 1,000 क्वेरी देखने के लिए, क्वेरी टैब पर क्लिक करें. उपयोगकर्ताओं की निजता को सुरक्षित रखने के लिए, वे क्वेरी नहीं दिखाई जाती हैं जिनका बहुत कम इस्तेमाल होता है.
चुनी गई क्वेरी से संबंधित रिपोर्ट में मौजूद डेटा को फ़िल्टर करने के लिए, उस क्वेरी पर क्लिक करें. इसके अलावा, टेबल से क्वेरी चुनने के बजाय खुद क्वेरी का टेक्स्ट बताने के लिए क्वेरी फ़िल्टर जोड़ा जा सकता है. फ़िल्टर लगाते समय क्वेरी को केस-सेंसिटिव रखना ज़रूरी नहीं है.
कई क्वेरी करीब-करीब एक जैसी होती हैं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि किसी रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करके, एक से ज़्यादा सटीक कीवर्ड या टर्म सबमिट करें (द वर्ल्ड कप | वर्ल्ड कप | वर्ल्ड कप 2022). इसके अलावा, "ऐसे आइटम जिनमें यह कीवर्ड या टर्म शामिल है" का इस्तेमाल करके किसी कीवर्ड या टर्म के हिसाब से भी फ़िल्टर किया जा सकता है. जैसे, "द वर्ल्ड कप" के बजाय "वर्ल्ड कप" का इस्तेमाल करें. लोग अपनी क्वेरी में अक्सर मिलते-जुलते कीवर्ड/टर्म का इस्तेमाल करते हैं.
ध्यान रखें कि भले ही आपकी सूची में कोई क्वेरी दिखती हो, लेकिन ऐसा हो सकता है कि Google Search में उसी क्वेरी का इस्तेमाल करके खोज करने पर आपको अपनी साइट खोज नतीजों में न दिखे. ऐसा इसलिए है, क्योंकि खोज नतीजों पर समय, जगह, डिवाइस, और खोज करने वाले लोगों के खोज इतिहास जैसी अन्य बातों से काफ़ी फ़र्क़ पड़ता है. इसलिए, हो सकता है कि लोग Google पर कुछ खोजने के लिए शब्द तो बिलकुल एक जैसे डालें, लेकिन उसके खोज नतीजे उन्हें अलग-अलग मिलें.

आपके पेज के ट्रैफ़िक में गिरावट या बढ़ोतरी क्यों हुई?

Search के ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक में गिरावट आने की कई वजहें हो सकती हैं. इनमें से ज़्यादातर को ठीक किया जा सकता है. ट्रैफ़िक में गिरावट आने की मुख्य वजहों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Search के ट्रैफ़िक में गिरावट को डीबग करना पढ़ें.

दो पेजों, तारीख की सीमाओं, क्वेरी या अन्य चीज़ों के डेटा की तुलना करना

तारीख की दो अलग-अलग सीमाओं या अन्य चीज़ों के डेटा के लिए, साइट परफ़ॉर्मेंस की तुलना करने का तरीका जानें. इसके लिए, अलग-अलग ग्रुप की तुलना करना को देखें.

कैसे पता लगाएं कि आपके पेज में किए गए बदलाव से मदद मिली या नहीं

यह पता लगाने में मुश्किल हो सकती है कि पेज में किए गए किसी बदलाव की वजह से, खोज नतीजों में पेज की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हुई है या नहीं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके बदलावों के अलावा अन्य गतिविधियों की वजह से भी Search में, पेज की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. उदाहरण के लिए, खबरों की वजह से लोगों की भावनाओं में बदलाव आने पर, आपकी साइट के पेज में उनकी दिलचस्पी बढ़ सकती है या कम हो सकती है. इसके अलावा, खोज नतीजों में आपकी साइट से मिलती-जुलती दूसरी साइट का दिखना या उसकी बेहतर परफ़ॉर्मेंस इसकी एक वजह हो सकती है. यह देखें कि क्या किसी समयावधि में साइट पर किए गए बदलावों की वजह से, उससे मिलती-जुलती पिछली समयावधि के मुकाबले Search पर साइट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हुई है.

समय के साथ खोज नतीजों में आपकी साइट की औसत रैंक क्या रही है?

खोज नतीजों में अपनी साइट की औसत रैंक का इतिहास देखने के लिए:
  1. अगर आपको किसी खास पेज या पेजों के ग्रुप के लिए, अपनी साइट की रैंक का इतिहास देखना है, तो रिपोर्ट में यूआरएल फ़िल्टर जोड़ें.
  2. औसत रैंक मेट्रिक को चुनें और सभी मेट्रिक से चुने हुए का निशान हटाएं.
  3. अपने हिसाब से समयसीमा चुनें.
  4. आपके पास इस समयसीमा की तुलना इससे मिलती-जुलती समयसीमा से करने का विकल्प है.

ध्यान दें कि हर तारीख पर दिखने वाली वैल्यू, आपकी साइट के पेजों की सबसे बेहतर औसत रैंक होती है.

इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल है कि असल में पेज के किस हिस्से के लिए कोई रैंक दी गई है. पेज को रैंक 10 या उससे बेहतर रैंक के लिए टारगेट करना सुरक्षित रहता है. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि समय के साथ रैंकिंग में गिरावट न आए. आम तौर पर, आपको पेज की रैंक के बजाय इंप्रेशन और क्लिक पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए.

Google Search, News, और 'डिस्कवर' में अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करना

Search, News, और 'डिस्कवर' के लिए, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट अलग-अलग होती हैं. ब्राउज़र पर Search Console में डेटा को एक रिपोर्ट में नहीं जोड़ा जा सकता. हालांकि, डेटा को एक्सपोर्ट किया जा सकता है और उसकी तुलना भी की जा सकती है. (ध्यान दें कि रिपोर्ट देखने के लिए, आपके Google News और 'डिस्कवर' में ज़रूरत के मुताबिक डेटा होना चाहिए.)
यह भी ध्यान रखें कि News और 'डिस्कवर' से, Search के मुकाबले कम ट्रैफ़िक आ सकता है. अगर ऐसा है, तो एक ही रिपोर्ट में जोड़ने पर Search का ट्रैफ़िक, अन्य सोर्स से आने वाले ट्रैफ़िक को कम करेगा.

ब्रैंड और बिना ब्रैंड वाली क्वेरी का डेटा देखना

यह देखें कि जब कोई व्यक्ति किसी ब्रैंड के नाम जैसे शब्द/वाक्यांश के साथ या उसके बिना क्वेरी करता है, तब कितनी क्वेरी के नतीजों में आपकी साइट दिखती है.

यह काम, वैल्यू के साथ और उसके बिना, क्वेरी को फ़िल्टर करने जितना आसान नहीं है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि फ़िल्टर जोड़ने पर Search Console पहचान छिपाकर की गई क्वेरी को अनदेखा कर देता है. इसलिए, डेटा फ़िल्टर करना शुरू करने के बाद भी सही संख्या नहीं दिखती. हालांकि, क्वेरी फ़िल्टर जोड़कर गड़बड़ी के ज़्यादा से ज़्यादा मार्जिन का अनुमान लगाया जा सकता है. साथ ही, फ़िल्टर हटाकर यह देखा जा सकता है कि कुल इंप्रेशन या क्लिक की संख्या में कितनी गिरावट आई. इसलिए:

  1. कुछ वैल्यू से मैच करने वाली क्वेरी के लिए, फ़िल्टर जोड़ें. जैसे, "पूरी तरह मैच करने वाली क्वेरी", "क्वेरी में शामिल है" या "ज़रूरत के मुताबिक (रेगुलर एक्सप्रेशन)". चार्ट से कुल क्लिक, इंप्रेशन, और सीटीआर रिकॉर्ड करें.
  2. फ़िल्टर में बदलाव करके ऐसी क्वेरी खोजें जिनमें यह वैल्यू शामिल नहीं है. जैसे, "क्वेरी में शामिल नहीं है" या "ज़रूरत के मुताबिक (रेगुलर एक्सप्रेशन)". चार्ट से कुल वैल्यू रिकॉर्ड करें.
  3. सभी क्वेरी से मैच करने के लिए फ़िल्टर में बदलाव करें: .* कीवर्ड या टर्म से मैच करने वाली क्वेरी के लिए "ज़रूरत के मुताबिक (रेगुलर एक्सप्रेशन)" और चार्ट से कुल वैल्यू रिकॉर्ड करें.
  4. सभी क्वेरी और पेज फ़िल्टर हटाएं और चार्ट से कुल वैल्यू रिकॉर्ड करें. ध्यान दें कि तीसरे चरण में कुल डेटा में हुई बढ़ोतरी पर, पहचान छिपाने वाला डेटा और लॉन्ग टेल डेटा शामिल किया गया है.
  5. ब्रैंड और बिना ब्रैंड वाली क्वेरी की अनुमानित संख्या:
(ऐसी क्वेरी जिनमें "खास वैल्यू" शामिल है)
(ऐसी क्वेरी जिनमें "खास वैल्यू" शामिल नहीं है) + (ऐसी क्वेरी जिनमें "खास वैल्यू" शामिल है)

गड़बड़ी का ज़्यादा से ज़्यादा अनुमानित मार्जिन:

(सभी चीज़ों से मैच करने वाले फ़िल्टर से मिली कुल वैल्यू / फ़िल्टर के बिना मिली कुल वैल्यू

रिपोर्ट को कॉन्फ़िगर करना

रिपोर्ट का डिफ़ॉल्ट व्यू यह दिखाता है कि Google Search के खोज नतीजों में, आपकी साइट को पिछले तीन महीनों में कितने क्लिक और इंप्रेशन मिले हैं.

 

रिपोर्ट का डेटा एक्सपोर्ट करने का तरीका

कई रिपोर्ट में डेटा को एक्सपोर्ट करने के लिए, एक्सपोर्ट करें बटन होता है. चार्ट और टेबल, दोनों का डेटा एक्सपोर्ट किया जाता है. रिपोर्ट में ~ या - (उपलब्ध नहीं है/संख्या नहीं है) के तौर पर दिखाया गया कोई भी मान, डाउनलोड किए गए डेटा में शून्य होगा.

 

डेटा के चार्ट को पढ़ना

आपके चुने गए टैब के हिसाब से, चार्ट में अलग-अलग तरह का डेटा दिखाया जाता है. इस डेटा में आपकी प्राॅपर्टी को मिले कुल क्लिक, कुल इंप्रेशन, क्लिक मिलने की औसत दर (सीटीआर), और प्राॅपर्टी की औसत रैंक की जानकारी शामिल होती है. चार्ट में दिखने वाला डेटा प्राॅपर्टी के हिसाब से एक साथ दिखाया जाता है. अलग-अलग तरह की मेट्रिक को समझने और उनकी गिनती करने का तरीका जानने के लिए, मेट्रिक देखें. सबसे नया डेटा शुरुआती हो सकता है. शुरुआती डेटा का संकेत तब मिलता है, जब ग्राफ़ पर उसे चुना जाता है या उस पर कर्सर घुमाया जाता है.

चार्ट का डेटा हमेशा प्राॅपर्टी के हिसाब से एक साथ दिखाया जाता है. हालांकि, इस डेटा को पेज या खोज नतीजों में दिखने के तरीके के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है.

चार्ट में हर मेट्रिक के आंकड़ों की कुल वैल्यू दिखाई जाती है. चार्ट के आंकड़ों की कुल वैल्यू, टेबल के आंकड़ों की कुल वैल्यू से अलग हो सकती है.

रिपोर्ट के आंकड़ों को ठीक से समझने के लिए डाइमेंशन, मेट्रिक, और डेटा के बारे में जानकारी देखें.

डेटा की टेबल को पढ़ना

टेबल में डेटा को चुने गए डाइमेंशन के हिसाब से ग्रुप में दिखाया जाता है (जैसे कि क्वेरी, पेज या देश के हिसाब से).

टेबल में दिखने वाला डेटा प्राॅपर्टी के हिसाब से एक साथ दिखाया जाता है. हालांकि, इस डेटा को पेज या खोज नतीजों में दिखने के तरीके के हिसाब से भी फ़िल्टर किया जा सकता है.

कई वजहों से, चार्ट के आंकड़ों की कुल वैल्यू, टेबल के आंकड़ों की कुल वैल्यू से अलग हो सकती है.

रिपोर्ट के आंकड़ों को ठीक से समझने के लिए डाइमेंशन, मेट्रिक, और डेटा के बारे में जानकारी देखें.

रिपोर्ट की टेबल क्यों नहीं दिख रही?

कुछ ऐसे मामले होते हैं जहां टेबल, चार्ट में अलग से कोई जानकारी नहीं जोड़ती. ऐसे मामलों में, टेबल को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जाता. उदाहरण के लिए, देश के हिसाब से बनाई गई किसी टेबल में क्लिक की संख्या दिखाई जाती है और अमेरिका की तुलना यूनाइटेड किंगडम से की जाती है, तो आपको इस तरह की टेबल दिखेगी:

देश अमेरिका से मिले क्लिक यूनाइटेड किंगडम से मिले क्लिक
अमेरिका 1,000 0
यूनाइटेड किंगडम 0 1,000

यह टेबल कोई ऐसी जानकारी नहीं देती जो ग्राफ़ में पहले से मौजूद नहीं है. इसलिए, इसे रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जाएगा.

डाइमेंशन और फ़िल्टर

नीचे दिए गए डाइमेंशन के हिसाब से डेटा को ग्रुप में दिखाया और फ़िल्टर किया जा सकता है. डेटा को ग्रुप में जोड़ने के लिए, टेबल के ऊपर दिया गया डाइमेंशन टैब चुनें. फ़िल्टर करने का तरीका जानने के लिए, यह पढ़ें.

क्वेरी

इन क्वेरी स्ट्रिंग को उपयोगकर्ताओं ने Google पर खोजा था. सिर्फ़ वे क्वेरी स्ट्रिंग दिखाई जाती हैं जिनकी पहचान नहीं छिपाई गई और जिनके नतीजों में आपकी साइट दिखी.

पहचान छिपाकर की गई क्वेरी

कुछ क्वेरी को पहचान छिपाकर की गई क्वेरी कहा जाता है. क्वेरी करने वाले की पहचान छिपाए रखने के लिए, इन्हें परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में नहीं दिखाया जाता. पहचान छिपाकर की गई क्वेरी को टेबल में कभी भी शामिल नहीं किया जाता. पहचान छिपाकर की गई क्वेरी को चार्ट में दिखने वाले कुल आंकड़ों में तब तक शामिल किया जाता है, जब तक कि क्वेरी के हिसाब से फ़िल्टर नहीं लगाया जाता (ऐसा दोनों तरह की क्वेरी के फ़िल्टर के लिए होता है. इनमें 'यह शामिल हो' या 'यह शामिल न हो' वाले फ़िल्टर शामिल हैं).

अगर आपकी साइट पर पहचान छिपाकर की गई क्वेरी की संख्या काफ़ी ज़्यादा है, तो आपको फ़िल्टर वाले नतीजों (जिन क्वेरी में some_string हैं) और बिना फ़िल्टर वाले नतीजों (जिन क्वेरी में some_string नहीं हैं) में बहुत ज़्यादा अंतर दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि पहचान छिपाकर की जाने वाली क्वेरी का डेटा फ़िल्टर में शामिल नहीं किया जाता. पहचान छिपाकर की गई क्वेरी की वजह से डेटा में अंतर होने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्वेरी के हिसाब से डेटा को फ़िल्टर करने या ग्रुप में बांटने पर, डेटा को प्राॅपर्टी के हिसाब से एक साथ दिखाया जाता है.

क्वेरी के हिसाब से डेटा को फ़िल्टर करने पर, शायद आपको टेबल या चार्ट में लाॅन्ग टेल वाला डेटा न दिखे. क्वेरी के हिसाब से डेटा को ग्रुप में बांटने पर, शायद आपको सिर्फ़ टेबल में लाॅन्ग टेल वाला डेटा न दिखे. ऐसा बहुत बड़ी साइटों पर सबसे ज़्यादा होता है.

अगर आपको वह खोज क्वेरी अब नहीं दिख रही जो हाल ही में दिखी थी, तो यह जांच लें कि कहीं आपने ऐसा कोई फ़िल्टर तो नहीं लगाया है जिससे नतीजे छिप जाते हैं.

क्वेरी पर लागू होने वाली दूसरी सीमाएं

अंदरूनी सीमाओं की वजह से, Search Console में डेटा की सभी लाइनों को स्टोर नहीं किया जाता. इसमें सिर्फ़ सबसे ऊपर की लाइनों को स्टोर किया जाता है. इस वजह से, पहचान छिपाकर की गई क्वेरी के अलावा, सभी क्वेरी नहीं दिखाई जाएंगी. इसके बजाय, आपकी पूरी प्रॉपर्टी की सबसे अहम क्वेरी दिखाने पर ध्यान दिया जाता है.

सामान्य तौर पर क्वेरी की सूची का इस्तेमाल इस तरह किया जाता है

  • उम्मीद के मुताबिक और अचानक की गई क्वेरी देखें. अगर सूची में वे शब्द नहीं दिखते जिनके दिखने की उम्मीद आपको थी, तो ऐसा हो सकता है कि आपकी साइट पर उन शब्दों से जुड़ा उतना काम का कॉन्टेंट मौजूद न हो जितना होना चाहिए. अगर इस सूची में ऐसे शब्द दिखते हैं जो आपके हिसाब से सूची में नहीं होने चाहिए थे (जैसे कि "वायग्रा" या "कसीनो"), तो शायद आपकी साइट हैक हो गई हो.
  • ज़्यादा इंप्रेशन और कम क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) वाली क्वेरी ढूंढें. इन क्वेरी की मदद से, अपने उपयोगकर्ताओं की पसंद के मुताबिक अपने टाइटल और स्निपेट को बेहतर बनाया जा सकता है.
  • किसी ब्रैंड का नाम शामिल करते हुए या किसी ब्रैंड का नाम शामिल न करते हुए की गई क्वेरी देखें. आप शायद यह देखना चाहें कि जब उपयोगकर्ता किसी खास स्ट्रिंग, जैसे किसी ब्रैंड के नाम के साथ या उसके बिना क्वेरी करते हैं, तो कितनी क्वेरी के नतीजों के तौर पर आपकी साइट दिखती है. पहचान छिपाकर की गई क्वेरी को नहीं गिना जा सकता और क्वेरी के हिसाब से फ़िल्टर लगाने पर लाॅन्ग टेल वाला डेटा नहीं दिखाया जाता. इसलिए, इस तरह की क्वेरी की संख्या का सिर्फ़ अनुमान लगाया जा सकता है. ब्रैंड के नाम वाली क्वेरी का प्रतिशत नीचे बताए गए तरीके से निकाला जाता है:
    (ऐसी क्वेरी जिनमें "खास वैल्यू" शामिल है)
    (ऐसी क्वेरी जिनमें "खास वैल्यू" शामिल नहीं है) + (ऐसी क्वेरी जिनमें "खास वैल्यू" शामिल है)
पेज

फ़ाइनल यूआरएल वह होता है जिसे किसी भी स्किप रीडायरेक्ट के बाद Search के नतीजे से जोड़ा जाता है (नीचे देखें).

इस रिपोर्ट का ज़्यादातर परफ़ॉर्मेंस डेटा, पेज के कैननिकल यूआरएल के हिसाब से दिखाया गया है, न कि डुप्लीकेट यूआरएल के हिसाब से. इसका मतलब है कि जब उपयोगकर्ता Search के नतीजों में किसी डुप्लीकेट यूआरएल पर क्लिक करता है, तो क्लिक की गिनती कैननिकल यूआरएल के लिए होती है, न कि उस यूआरएल के लिए जिस पर उपयोगकर्ता पहुंचता है. इसलिए, हो सकता है कि आपकी साइट के लॉग में दिखे कि उपयोगकर्ता उस पेज पर Google Search से पहुंचा था, लेकिन परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट डुप्लीकेट यूआरएल के लिए एक भी क्लिक न दिखाए. यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करके पता लगाया जा सकता है कि किस यूआरएल को पेज के कैननिकल यूआरएल के तौर पर चुना गया है.

कुछ क्लिक और इंप्रेशन, कैननिकल यूआरएल के बजाय उस यूआरएल के लिए दिख सकते हैं जिस पर लोगों ने क्लिक किया या उसे खोज नतीजों में देखा हो. उदाहरण के लिए, मोबाइल पर खोज नतीजों में दिखने वाले कुछ नॉलेज पैनल के लिंक और कुछ hreflang एट्रिब्यूट वाले नतीजे.

अगर आपकी साइट के डेस्कटॉप और मोबाइल वर्शन मौजूद हैं, तो डुप्लीकेट पेजों पर आ रहे ट्रैफ़िक का पता लगाया जा सकता है. इस मामले में, डिवाइस (डेस्कटॉप या मोबाइल के लिए) के हिसाब से डेटा को फ़िल्टर किया जा सकता है. इससे यूआरएल को मिलने वाले क्लिक का ट्रैफ़िक देखा जा सकता है.

 

पेज का डाइमेंशन चुनने पर, टेबल में डेटा को प्राॅपर्टी के बजाय पेज के हिसाब से एक साथ दिखाया जाता है. हालांकि, ग्राफ़ में दिखने वाले डेटा पर, चुने गए डाइमेंशन का कोई असर नहीं होता. इसमें डेटा को प्राॅपर्टी के हिसाब से ही दिखाया जाता है.

पेज के हिसाब से डेटा को ग्रुप में बांटने पर, हो सकता है कि आपको टेबल में लाॅन्ग टेल वाला डेटा न दिखे. ऐसा बहुत बड़ी साइटों पर सबसे ज़्यादा होता है.

स्किप रीडायरेक्ट: Google जिस यूआरएल को खोज के नतीजों में दिखाता है वह लिंक के असली यूआरएल से अलग हो सकता है. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि किसी साइट पर पेज के दो वर्शन हैं: डेस्कटाॅप पर साइट का इस्तेमाल करने वालों के लिए example.com/mypage और मोबाइल पर साइट का इस्तेमाल करने वालों के लिए m.example.com/mypage. डेस्कटाॅप और मोबाइल, दोनों से खोज करने पर Google के खोज नतीजों में आपको डेस्कटाॅप वर्शन का ही यूआरएल दिख सकता है. हालांकि, खोज के लिए इस्तेमाल हुए डिवाइस के हिसाब से <a> लिंक का टारगेट पेज अलग होगा. डेस्कटाॅप पर दिखने वाला लिंक, पेज के डेस्कटाॅप वर्शन पर ले जाएगा. मोबाइल डिवाइस पर दिखने वाला लिंक, पेज के मोबाइल वर्शन पर ले जाएगा. इसे स्किप रीडायरेक्ट कहा जाता है.
देश

वह देश जहां कॉन्टेंट को देखा या उस पर क्लिक किया गया था, जैसे कि कनाडा या मेक्सिको.

डिवाइस

उपयोगकर्ता ने Google पर खोज के लिए किस डिवाइस का इस्तेमाल किया. जैसे: डेस्कटाॅप, टैबलेट या मोबाइल. अगर आपने अलग-अलग तरह के डिवाइस के लिए अलग-अलग प्राॅपर्टी बनाई हैं (जैसे कि मोबाइल डिवाइस के लिए m.example.com और डेस्कटाॅप के लिए example.com), तो शायद आप डोमेन प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किए बिना इनके मेट्रिक के बीच तुलना न कर पाएं.

खोज का टाइप [सिर्फ़ फ़िल्टर करने पर]

लोगों ने जिस लिंक को देखा वह खोज के किस टैब में था:

  • वेब: ऐसे नतीजे जो सभी टैब या वेब टैब में दिखते हैं. इसमें 'सभी नतीजे' टैब में दिखने वाली सभी इमेज या वीडियो के नतीजे शामिल होते हैं.
  • इमेज: खोज नतीजों के इमेज टैब में दिखने वाले नतीजे.
  • वीडियो: खोज नतीजों के वीडियो टैब में दिखने वाले नतीजे.
  • समाचार: खोज के नतीजों के समाचार टैब में दिखने वाले नतीजे.

अलग-अलग खोज के हिसाब से नतीजों के पेज का लेआउट भी काफ़ी अलग होता है. इसलिए, खोज के तरीकों के हिसाब से, डेटा को ग्रुप में नहीं बांटा जा सकता. उदाहरण के लिए, इमेज के लिए खोज नतीजे में रैंक 30 वाला नतीजा पहले पेज पर हो सकता है, लेकिन वेब खोज में रैंक 30 वाला नतीजा तीसरे पेज पर हो सकता है.

खोज किस तरह की है, इसके आधार पर डेटा को अलग से स्टोर किया जाता है

किसी यूआरएल की हर तरह की खोज के लिए, सभी क्लिक, इंप्रेशन, और रैंक का डेटा अलग से स्टोर किया जाता है. उदाहरण के लिए, कोई इमेज वेब नतीजों और इमेज के नतीजों, दोनों में दिख सकती है, लेकिन उस इमेज के लिए क्लिक, इंप्रेशन, और रैंक का डेटा, वेब खोज और इमेज खोज के लिए अलग-अलग रिकॉर्ड किया जाता है.

उदाहरण के लिए, हो सकता है कि पेज example.com/aboutme.html पर होस्ट की गई इमेज के लिए आपके पास यह डेटा हो:

खोज का टाइप इंप्रेशन क्लिक रैंक
इमेज 20 10 23
वेब 30 30 7
खोज नतीजों में दिखने का तरीका

खोज के किसी खास तरह के नतीजे या सुविधा के हिसाब से डेटा को ग्रुप में रखता है. Search Console API फ़ील्ड, searchAppearance डाइमेंशन के लिए स्वीकार की गई वैल्यू के लिए है.

अलग-अलग तरह से खोज नतीजों में दिखने के तरीके:

यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) वाला नाम

ब्यौरा

Search Console API की वैल्यू

बल्क डेटा एक्सपोर्ट का फ़ील्ड

एएमपी वाले लेख

एएमपी पेज के लिए विज़ुअल तौर पर बेहतर खोज नतीजा. यह नतीजा, बिना किसी लिंक के हो सकता है या फिर एक ही तरह के नतीजों के कैरसेल का हिस्सा हो सकता है. एएमपी लेख से जुड़े ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) भी ज़्यादा बेहतर नतीजे माने जाते हैं.

AMP_TOP_STORIES

is_amp_top_stories

एएमपी नॉन-रिच नतीजे

एएमपी पेज के लिए, सादा टेक्स्ट और लिंक के खोज नतीजे.

AMP_BLUE_LINK

is_amp_blue_link

इमेज से जुड़े नतीजे में एएमपी

खोज नतीजे में दिखाई गई वह इमेज जिसे एएमपी पेज पर होस्ट किया गया है.

AMP_IMAGE_RESULT

is_amp_image_result

Android ऐप्लिकेशन

मोबाइल पर की गई खोज में, Android ऐप्लिकेशन पेज का नतीजा.

SEARCH_APPEARANCE_ANDROID_APP

is_search_appearance_android_app

शिक्षा से जुड़े सवाल और जवाब

एसटीईएम की शिक्षा से जुड़े सवाल और जवाब वाला पेज इसमें उपयोगकर्ताओं के सबमिट किए गए सवालों के जवाब देने पर फ़ोकस किया जाता है.

EDU_Q_AND_A

is_edu_q_and_a

अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के रिच रिज़ल्ट

अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब, जो सीधे खोज के नतीजों में दिखते हैं.

TPF_FAQ

is_tpf_faq

नौकरी का विवरण

खोज के नतीजे में दिखने वाले, नौकरी के विज्ञापन के बारे में ज़्यादा जानकारी. नौकरियों के लिए क्लिक और इंप्रेशन मापने के बारे में पढ़ें.

JOB_DETAILS

is_job_details

नौकरी की सूचियां

नौकरी का ऐसा विज्ञापन जिसमें खोज के नतीजों में किसी नौकरी के बारे में खास जानकारी दिखती है. नौकरियों के लिए क्लिक और इंप्रेशन मापने के बारे में पढ़ें.

JOB_LISTING

is_job_listing

लर्निंग वीडियो

शिक्षा के मकसद से बनाए गए ऐसे वीडियो जो ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) के तौर पर दिखते हैं.

LEARNING_VIDEOS

is_learning_videos

मैथ सॉल्वर

ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) में, गणित के किसी सवाल के बारे में पूरी जानकारी मौजूद होती है. इसमें गणित के सवाल का टाइप और सिलसिलेवार निर्देशों का लिंक शामिल होता है.

MATH_SOLVERS

is_math_solvers

मीडिया की कार्रवाइयां

ऐसा ऑडियो या वीडियो कॉन्टेंट जो सीधे तौर पर ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) में चलाया जा सकता है. मीडिया के लिए कार्रवाइयों के बारे में ज़्यादा पढ़ें.

कार्रवाई

is_action

व्यापारी या कंपनी की लिस्टिंग

ऐसे नतीजे जो किसी प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी पर आधारित होते हैं. जैसे, प्रॉडक्ट की कीमत और उपलब्धता. उदाहरण के लिए, लोकप्रिय प्रॉडक्ट या Shopping नॉलेज पैनल.

MERCHANT_LISTINGS

is_merchant_listings

प्रैक्टिस प्राॅब्लम

शिक्षा से जुड़ा ऐसा कॉन्टेंट जो खोज के नतीजों में क्विज़ के सवाल के तौर पर दिखता है.

PRACTICE_PROBLEMS

is_practice_problems

प्रॉडक्ट के तौर पर नतीजे

ऐसे प्रॉडक्ट के लिए विज़ुअल तौर पर बेहतर बनाया गया खोज नतीजा जिसमें समीक्षाएं, रेटिंग, कीमत, और उपलब्धता की जानकारी शामिल हो सकती है.

ORGANIC_SHOPPING

is_organic_shopping

प्रॉडक्ट के स्निपेट

ऐसे प्रॉडक्ट के लिए विज़ुअल तौर पर बेहतर बनाया गया खोज नतीजा जिसमें समीक्षाएं, रेटिंग, कीमत, और उपलब्धता की जानकारी शामिल हो सकती है.

PRODUCT_SNIPPETS

is_product_snippets

सवाल और जवाब के ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट)

Google पर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब, जो सीधे खोज के नतीजों में दिखते हैं.

TPF_QA

is_tpf_qa

रेसिपी गैलरी

रेसिपी के ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) का कलेक्शन.

RECIPE_FEATURE

is_recipe_feature

रेसिपी वाले ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट)

रेसिपी के लिए विज़ुअल तौर पर बेहतर खोज नतीजे, जिसमें इमेज, रेटिंग, और खाना पकाने में लगने वाला समय शामिल हो सकता है.

RECIPE_RICH_SNIPPET

is_recipe_rich_snippet

समीक्षा स्निपेट

समीक्षाओं के ऐसे हिस्से जिनमें औसत रेटिंग, स्टार, और समीक्षा की खास जानकारी शामिल हो सकती है. समीक्षा स्निपेट के बारे में पढ़ें.

REVIEW_SNIPPET

is_review_snippet

खास सूचनाएं

SpecialAnnouncements स्ट्रक्चर्ड डेटा एलिमेंट से COVID-19 के बारे में जानकारी मिलती है.

SPECIAL_ANNOUNCEMENT

is_special_announcement

सदस्यता वाला कॉन्टेंट

यह पेज, "आपकी सदस्यता से" मिलने वाले ज़्यादा बेहतर नतीजे में दिखता है. यह ज़्यादा बेहतर नतीजा है, जो लोगों को Subscribe with Google सुविधा का इस्तेमाल करके ली हुई सदस्यता वाला कॉन्टेंट दिखाता है.

SUBSCRIBED_CONTENT

is_subscribed_content

खोज के ऐसे नतीजे जिनका अनुवाद किया गया है

जिस भाषा में क्वेरी की गई है उससे अलग भाषा में खोज के नतीजे. ये नतीजे, चुने गए सोर्स से दिखाए जाते हैं.

TRANSLATED_RESULT

is_translated_result

वीडियो

खोज के सामान्य नतीजों (वेब नतीजों) या 'डिस्कवर' में दिखने वाले वीडियो. इसमें ऐसे वीडियो भी शामिल हैं जो खोज के नतीजों में कैरसेल के तौर पर दिखते हैं.

वीडियो

is_video

वेब स्टोरी

यह एएमपी पर बना, कहानी सुनाने का विज़ुअल फ़ॉर्मैट है. इसमें उपयोगकर्ता फ़ुल स्क्रीन में इमेज और वीडियो देख सकता है.

AMP_STORY

is_amp_story

काम न करने वाले फ़ील्ड

बल्क डेटा एक्सपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, ये फ़ील्ड BigQuery स्कीमा में दिखते हैं. हालांकि, हाल की तारीखों में उनकी वैल्यू शून्य होती है:

यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) वाला नाम

ब्यौरा

एपीआई का नाम

बल्क डेटा एक्सपोर्ट का फ़ील्ड

इवेंट विवरण

खोज के नतीजे में दिखने वाले किसी इवेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी. नौकरियों के लिए क्लिक और इंप्रेशन मापने के बारे में पढ़ें.

EVENTS_DETAILS

is_events_details

इवेंट की सूची

इवेंट के लिए विज़ुअल तौर पर बेहतर खोज नतीजे. नौकरियों के लिए क्लिक और इंप्रेशन मापने के बारे में पढ़ें.

EVENTS_LISTING

is_events_listing

पेज की अच्छी परफ़ॉर्मेंस

ऐसे यूआरएल जिनके पेज की परफ़ॉर्मेंस अच्छी है.

PAGE_EXPERIENCE

is_page_experience

कैसे लाएं ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट)

'कैसे करें' निर्देशों वाला ज़्यादा बेहतर नतीजा (रिच रिज़ल्ट).

TPF_HOWTO

is_tpf_howto

Web Light से जुड़े नतीजे

यह किसी वेबपेज का कम डेटा वाला और ट्रांसकोड किया गया ऐसा वर्शन होता है जो धीमे डेटा कनेक्शन पर भी अच्छी तरह दिखाई देता है. Web Light के बारे में ज़्यादा जानें.

WEBLITE

is_weblite

खोज नतीजों में दिखने के तरीके के मुताबिक डाइमेंशन या फ़िल्टर का इस्तेमाल करने पर, टेबल में डेटा को प्रॉपर्टी के बजाय पेज के हिसाब से दिखाया जाएगा. हालांकि, ग्राफ़ में डेटा को प्रॉपर्टी के हिसाब से ही बांटा जाएगा.

फ़िल्टर की सुविधा वाली सूची में सिर्फ़ इस तरह के नतीजों के लिए फ़िल्टर के विकल्प दिखाए जाते हैं जिनके इंप्रेशन आपके पास हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास कोई 'नौकरी का विज्ञापन' का नतीजा नहीं है, तो आपको फ़िल्टर की सूची में यह नहीं दिखेगा.

किसी एक सेशन में पेज को खोज नतीजों में दिखाने के लिए कई सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, हर तरह की सुविधा के लिए सिर्फ़ एक इंप्रेशन को गिना जाएगा. उदाहरण के लिए, किसी पेज पर एक ही क्वेरी में ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) का लिंक और खोज नतीजे का लिंक, दोनों हो सकते हैं.

फ़िल्टर किए गए क्लिक की संख्या

खोज नतीजों में दिखने के तरीके के हिसाब से फ़िल्टर करने पर, किसी यूआरएल को मिले क्लिक की संख्या दिखती है. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है कि ये सभी क्लिक, फ़िल्टर की गई सुविधा में उपलब्ध लिंक में मौजूद हों. ऐसा इसलिए है, क्योंकि क्लिक की गिनती सिर्फ़ यूआरएल के हिसाब से की जाती है, न कि यूआरएल और सुविधा के हिसाब से. हालांकि, इस बात की गारंटी है कि किसी व्यक्ति ने नतीजों के उसी ग्रुप में इस यूआरएल और सुविधा वाले लिंक को देखा है, जहां पर उसने यूआरएल वाले लिंक पर क्लिक किया था.

तारीख
यह आपके डेटा को दिन के मुताबिक ग्रुप में बांटता है. इस डेटा में शुरुआती डेटा शामिल हो सकता है. सभी तारीखें पैसिफ़िक टाइम ज़ोन (पीटी) के हिसाब से हैं
डिफ़ॉल्ट रूप से, सिर्फ़ दिन पूरा हो जाने पर ही उसके डेटा को शामिल किया जाता है (मतलब रात के 12 बजे से अगली रात के 12 बजे तक); अगर आपको दिन के बीच में किसी समय तक का डेटा चाहिए (उदाहरण के लिए, आज का डेटा), तो तारीख फ़िल्टर में बदलाव करके, शुरू होने की तारीख सेट करनी होगी.

मेट्रिक

रिपोर्ट में उस टैब पर टॉगल करें जिसकी मेट्रिक आपको देखनी हैं.

नीचे दी गई मेट्रिक उपलब्ध हैं:

  • क्लिक - Google के खोज नतीजों में ऐसे क्लिक की संख्या जिनसे उपयोगकर्ता आपकी प्रॉपर्टी पर पहुंचा हो. ज़्यादा जानें.
  • इंप्रेशन - उपयोगकर्ता ने आपकी साइट के कितने लिंक Google के खोज नतीजों में देखे. इंप्रेशन की गिनती तब की जाती है, जब उपयोगकर्ता नतीजों में मौजूद पेज पर पहुंचता है. भले ही व्यू में नतीजे पर स्क्रोल नहीं किया गया हो. हालांकि, अगर आपकी साइट नतीजों के दूसरे पेज पर मौजूद है और उपयोगकर्ता सिर्फ़ पहले पेज को देखता है, तो आपकी साइट के लिए इंप्रेशन की गिनती नहीं की जाती. इंप्रेशन की गिनती प्रॉपर्टी या पेज के हिसाब से की जाती है. ध्यान रखें कि नतीजों में दिखने वाले कुछ ऐसे पेज (इमेज खोज) भी होते हैं जिन्हें कहीं तक भी स्क्रोल किया जा सकता है. ऐसे मामलों में, इंप्रेशन की संख्या के लिए नतीजे दिखाने वाले पेज को तब तक स्क्रोल करना होता है, जब तक आपकी साइट का नतीजा न दिखे. ज़्यादा जानें.
  • सीटीआर - क्लिक मिलने की दर: क्लिक की संख्या को इंप्रेशन की संख्या से भाग देने पर मिलने वाला नंबर. अगर डेटा की किसी लाइन में कोई इंप्रेशन मौजूद नहीं है, तो क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) को डैश (-) के रूप में दिखाया जाता है, क्योंकि सीटीआर को शून्य से भाग दिया जाता है.
  • औसत रैंक [सिर्फ़ चार्ट के लिए]- आपकी साइट के सबसे ऊपर दिखने वाले नतीजों की औसत रैंक. उदाहरण के लिए, अगर आपकी साइट के रैंक 2, 4, और 6 पर तीन नतीजे मौजूद हैं, तो उसकी औसत रैंक 2 होगी. अगर दूसरी क्वेरी के नतीजों में साइट की रैंक 3, 5, और 9 है, तो आपकी साइट की औसत रैंक (2 + 3)/2 = 2.5 होगी. अगर डेटा की किसी लाइन में कोई इंप्रेशन नहीं है, तो औसत रैंक को डैश (-) के रूप में दिखाया जाएगा, क्योंकि वहां कोई संख्या मौजूद नहीं है. ज़्यादा जानें.
  • रैंक [सिर्फ़ टेबल] - टेबल में रैंक की वैल्यू, यूआरएल के खोज नतीजों में औसत रैंक के बारे में बताती है. उदाहरण के लिए, क्वेरी के हिसाब से ग्रुप में रखते समय दिखाई जाने वाली रैंक, खोज के नतीजों में दी गई क्वेरी की औसत रैंक होती है. वैल्यू की गिनती करने का तरीका जानने के लिए ऊपर औसत रैंक देखें.

अपना डेटा फ़िल्टर करना

अपंने डेटा को एक से ज़्यादा डाइमेंशन की मदद से फ़िल्टर किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर अभी क्वेरी के हिसाब से डेटा फ़िल्टर किया जा रहा है, तो "देश='अमेरिका' और डिवाइस='मोबाइल'" फ़िल्टर जोड़ा जा सकता है.

फ़िल्टर जोड़ना

  • रिपोर्ट के ऊपर मौजूद फ़िल्टर सेक्शन में, + नया लेबल पर क्लिक करें. (खोज के टाइप और तारीख के फ़िल्टर देखें, जो हमेशा मौजूद होते हैं.)
    या
  • किसी लाइन के हिसाब से डेटा फ़िल्टर करने के लिए, टेबल में उस लाइन पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, 'पेज' टैब में दिए गए यूआरएल के हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए, दिखाए गए यूआरएल पर क्लिक करें. बाद में, अपनी पसंद के हिसाब से फ़िल्टर पर क्लिक करके, उसमें बदलाव किया जा सकता है. जैसे, चुने गए आइटम को छोड़कर सभी नतीजे दिखाना या मिलते-जुलते आइटम को फ़िल्टर करना.

किसी फ़िल्टर को हटाना:

  1. मौजूदा फ़िल्टर के आगे मौजूद, अभी नहीं पर क्लिक करें. अलग-अलग तरह की खोज या तारीख वाले फ़िल्टर नहीं हटाए जा सकते.

किसी फ़िल्टर में बदलाव करना:

  1. फ़िल्टर पर क्लिक करें और वैल्यू रीसेट करें.

क्वेरी या यूआरएल के मुताबिक डेटा फ़िल्टर करने से कुल संख्या पर असर पड़ सकता है.

एक से ज़्यादा आइटम के हिसाब से फ़िल्टर करना

नतीजों को एक से ज़्यादा क्वेरी या यूआरएल के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. फ़िल्टर की मदद से ऐसा डेटा देखा जा सकता है जो आपके विकल्पों से मैच करता है. इसके अलावा, ऐसा डेटा देखा जा सकता है जो आपके विकल्पों से मैच नहीं करता है.

अगर आपको अलग-अलग डिवाइसों, खोज के तरीकों, देशों या खोज नतीजों में दिखने के तरीकों से जुड़ा डेटा देखना है, तो दो आइटम के बीच तुलना की जा सकती है.

एक से ज़्यादा क्वेरी या यूआरएल के हिसाब से फ़िल्टर करने के दो तरीके हैं:

आइटम में शामिल हैं / आइटम में शामिल नहीं हैं

क्वेरी और यूआरएल फ़िल्टर की मदद से, क्वेरी या यूआरएल से मैच करने वाली सबस्ट्रिंग डाली जा सकती है. इसके बाद, डेटा को फ़िल्टर करके सिर्फ़ उन क्वेरी या यूआरएल को शामिल किया जा सकता है जिनमें यह सबस्ट्रिंग शामिल हो या न हो. यह तब काम आता है, जब आपको दिखने वाले सभी आइटम में एक जैसी सबस्ट्रिंग हो.

  1. रिपोर्ट की फ़िल्टर लाइन में, + नया लेबल पर क्लिक करें.
  2. क्वेरी या पेज को चुनें.
  3. उपलब्ध स्ट्रिंग से मैच करने के लिए, क्वेरी में शामिल है या यूआरएल में शामिल है को चुनें. उपलब्ध स्ट्रिंग को बाहर रखने के लिए, क्वेरी में शामिल नहीं है या यूआरएल में शामिल नहीं है को चुनें.
  4. मैच करने के लिए कोई स्ट्रिंग डालें. मैच केस-सेंसिटिव नहीं होते, लेकिन पूरी तरह से मिलते-जुलते होते हैं. इनमें स्पेस भी शामिल हैं. उदाहरण के लिए, "3 4", "123 456" से मैच करेगा, लेकिन "3456" से नहीं.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.

रेगुलर एक्सप्रेशन सर्च

रेगुलर एक्सप्रेशन सर्च की मदद से, काफ़ी अंतर वाली कई सबस्ट्रिंग को मैच किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल, ऐसी कई क्वेरी या यूआरएल को फ़िल्टर करने या उन्हें सूची से बाहर रखने के लिए किया जा सकता है जिनमें शायद अंतर हो या वैरिएबल सेक्शन शामिल हों.

  1. रिपोर्ट की फ़िल्टर लाइन में, + नया लेबल पर क्लिक करें.
  2. क्वेरी या पेज को चुनें.
  3. ज़रूरत के मुताबिक (रेगुलर एक्सप्रेशन) को चुनें
  4. रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करके, जितनी चाहें उतनी वैल्यू जोड़ें. इन्हें अलग करने के लिए, वर्टिकल बार | का इस्तेमाल करें और पूरे एक्सप्रेशन को ब्रैकेट में लिखें:
    • (<value 1> | <value 2> | <value 3> | ...)
    उदाहरण के लिए, हाल ही में हुए वर्ल्ड कप के बारे में क्वेरी खोजने के लिए, इस तरह की क्वेरी खोजें. इससे आपको काफ़ी मिलती-जुलती क्वेरी मिलेंगी:
    • (the world cup|world cup|world cup 2023)
    • यूआरएल फ़िल्टर करते समय, आपको सिर्फ़ यूआरएल का आखिरी हिस्सा शामिल करना पड़ सकता है.
    • क्वेरी फ़िल्टर करते समय, कोटेशन मार्क का इस्तेमाल न करें. साथ ही, खोज नतीजों में दिखने वाली क्वेरी के सभी वर्शन को फ़िल्टर करें.
  5. अगर आपको किसी खास वैल्यू के अलावा, सभी वैल्यू देखनी हैं, तो रेगुलर एक्सप्रेशन से मैच नहीं करती को चुनें. इसके अलावा, डिफ़ॉल्ट रूप से रेगुलर एक्सप्रेशन से मैच करता है का इस्तेमाल किया जाता है.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.

केस-सेंसिटिव

क्वेरी और पेज यूआरएल के फ़िल्टर केस-इनसेंसिटिव होते हैं. सिर्फ़ पूरी तरह से मैच करने वाले यूआरएल केस-सेंसिटिव होते हैं. इसका मतलब है कि यूआरएल या क्वेरी के, शामिल है/शामिल नहीं है/पूरी तरह से मैच करता है/कस्टम (रेगुलर एक्सप्रेशन) वाले फ़िल्टर, केस-सेंसिटिव नहीं होते हैं. हालांकि, पूरी तरह से मैच करने वाले यूआरएल के फ़िल्टर केस-सेंसिटिव होते हैं.

रेगुलर एक्सप्रेशन को केस-सेंसिटिव बनाया जा सकता है. इसके बारे में यहां बताया गया है.

रेगुलर एक्सप्रेशन फ़िल्टर

अगर कस्टम (रेगुलर एक्सप्रेशन) फ़िल्टर को चुना जाता है, तो आपके पास चुने हुए आइटम के लिए किसी रेगुलर एक्सप्रेशन (एक वाइल्डकार्ड मैच) से फ़िल्टर करने का विकल्प होता है. पेज के यूआरएल और उपयोगकर्ता क्वेरी के लिए, रेगुलर एक्सप्रेशन के फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, RE2 सिंटैक्स का इस्तेमाल भी किया जाता है.

  • आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि किस स्ट्रिंग को दिखाया जाए, आपके रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाने वाली स्ट्रिंग को या मेल न खाने वाली स्ट्रिंग को. डिफ़ॉल्ट तौर पर वे स्ट्रिंग दिखाई जाती हैं जो आपके रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाती हैं.
  • डिफ़ॉल्ट रूप से, "कुछ हिस्सों का मिलान" किया जाता है. इसका मतलब है कि आपका रेगुलर एक्सप्रेशन तब तक टारगेट स्ट्रिंग में कहीं भी मेल खा सकता है, जब तक स्ट्रिंग के शुरू या आखिर में, ^ या $ का मेल होना ज़रूरी नहीं कर दिया जाता.
  • डिफ़ॉल्ट तौर पर, रेगुलर एक्सप्रेशन के मिलान केस-सेंसिटिव नहीं होते हैं. केस-सेंसिटिव मिलान करने के लिए, रेगुलर एक्सप्रेशन स्ट्रिंग की शुरुआत में "(?-i)" का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए: (?-i)AAA, https://example.com/AAA से मेल खाएगा, लेकिन https://example.com/aaa से नहीं
  • अगर रेगुलर एक्सप्रेशन का सिंटैक्स अमान्य होता है, तो मिलान से जुड़ा कोई नतीजा नहीं दिखेगा.
  • रेगुलर एक्सप्रेशन का मिलान करना मुश्किल होता है; आपका एक्सप्रेशन काम करता है या नहीं, यह देखने के लिए लाइव टेस्टिंग टूल का इस्तेमाल करके देखें या RE2 सिंटैक्स की पूरी गाइड पढ़ें
सामान्य रेगुलर एक्सप्रेशन

यहां कुछ बुनियादी रेगुलर एक्सप्रेशन दिए गए हैं:

वाइल्डकार्ड जानकारी
.

किसी भी एक वर्ण से मेल खाता है.

  • "m.n", "men" और "man", दोनों से मेल खाता है, लेकिन "meen" से नहीं
[वर्ण]

[ ] के अंदर मौजूद किसी भी एक आइटम से मेल खाता है.

  • "c[aie]t", "cat", "cit", और "cet" से मेल खाता है
  • "i[o0-9]n", "ion" और "i7n" से मेल खाता है, लेकिन "ian" से नहीं
*

पिछले अक्षर या शून्य या ज़्यादा बार आने पर मेल खाता है:

  • "fo*d", "fd", "fod", "food", और "foooooooood" से मेल खाता है
  • "https*://example", http://example" और "https://example" से मेल खाता है
+

पिछले अक्षर या एक या ज़्यादा बार आने पर मेल खाता है:

  • "fo+d", "fod", "food", "foooooooood" से मेल खाता है, लेकिन "fd" से नहीं
|

OR ऑपरेटर, | ऑपरेटर के पहले या बाद के एक्सप्रेशन से मेल खाता है.

  • "New York|San Francisco", "I love New York" और "I love San Francisco", दोनों से मेल खाता है
\d

एक अंक 0-9

  • "\d\d\d abc", "123 abc" से मेल खाता है
\D

कोई भी बिना अंक वाला (उदाहरण के लिए, कोई अक्षर या वर्ण, जैसे कि + या , या ?)

  • "\D\D\D 123", "aaa 123" से मेल खाता है, लेकिन "123 123" से नहीं
\s

कोई खाली सफ़ेद जगह (टैब, खाली जगह)

  • "1\s2\s3", "1 2 3" से मेल खाता है
\S

जो खाली सफ़ेद जगह न हो.

  • "fire and ice" स्ट्रिंग में (\S)+, "fire" "and" "ice" से मेल खाता है. हालांकि, यह पूरी स्ट्रिंग और किसी भी खाली जगह से मेल नहीं खाता.
(?-i)

इसके बाद आने वाले सभी वर्णों के लिए केस-सेंसिटिव मिलान करता है.

  • "(?-i)AAA, https://example.com/AAA से मेल खाएगा, लेकिन https://example.com/aaa से नहीं
^

आपके एक्सप्रेशन की शुरुआत में, सीमा, टारगेट स्ट्रिंग की शुरुआत से मेल खाती है.

  • "^example", "example" से मेल खाता है, लेकिन "an example" से नहीं
  • "example", "example" और "an example", दोनों से मेल खाता है

अलग-अलग ग्रुप की तुलना करना

किसी एक डाइमेंशन के हिसाब से ग्रुप बनाकर, उसमें मौजूद दो वैल्यू के बीच डेटा की तुलना की जा सकती है. ऐसा करने के लिए, उस डाइमेंशन को चुनना ज़रूरी नहीं है. उदाहरण के लिए, क्वेरी के हिसाब से ग्रुप में बांटने पर, दो तारीखों (इस हफ़्ते बनाम पिछले हफ़्ते) या दो देशों (अमेरिका बनाम फ़्रांस) से मिले क्लिक के बीच तुलना की जा सकती है. पेज या खोज में दिखने के तरीके के हिसाब से डेटा की तुलना करने पर, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), इंप्रेशन, और क्लिक की गिनती बदल सकती है. किसी एक मेट्रिक की वैल्यू की तुलना करते समय, हर लाइन की वैल्यू की तुलना, नतीजों के टेबल में मौजूद अंतर दिखाने वाले कॉलम में दिखती है.

ग्रुप के डेटा की तुलना करने के लिए:

  1. तुलना को फ़िल्टर से मैनेज किया जाता है. उदाहरण के लिए, तारीख या खोज के टाइप. मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करें. इसके अलावा, नया फ़िल्टर जोड़ने के लिए, नया पर क्लिक करें.
  2. 'प्रॉपर्टी फ़िल्टर करें' डायलॉग बॉक्स में, तुलना करें चुनें.
  3. तुलना करने के लिए डाइमेंशन या समय जोड़ें और लागू करें पर क्लिक करें.
  4. एक बार में सिर्फ़ एक तुलना की जा सकती है. तुलना के लिए, नया फ़िल्टर जोड़ने पर मौजूदा तुलना हटा दी जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर तारीखों की तुलना की जा रही है और फिर देशों के बीच की गई तुलना से जुड़े नतीजे जोड़े जाते हैं, तो तारीख की तुलना के नतीजों की जगह, देश की तुलना के नतीजे जुड़ जाएंगे.

काम की तुलनाएं:

  • पिछले हफ़्ते के अहम बदलाव वाली क्वेरी देखने के लिए, अंतर के हिसाब से क्रम में लगाएं.
  • अपनी मोबाइल साइट पर की गई कुल खोजों की तुलना, अपनी डेस्कटॉप साइट पर की गई मोबाइल खोजों से करें. अगर किसी डोमेन प्रॉपर्टी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो आपको हर साइट के लिए एक अलग परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट खोलनी होगी. साथ ही, अपनी डेस्कटॉप साइट (www.example.com) पर मोबाइल डिवाइस से की गई खोजों की तुलना, मोबाइल साइट (m.example.com) पर की गई सभी खोजों से करनी होगी.
एक बार में सिर्फ़ एक डाइमेंशन (तारीख, क्वेरी वगैरह) के डेटा की तुलना की जा सकती है. दूसरे डाइमेंशन के आधार पर बनाए गए ग्रुप में नई तुलना जोड़ने से मौजूदा तुलना हट जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर इस हफ़्ते के क्लिक से पिछले हफ़्ते (तारीख) के क्लिक की तुलना की जा रही है, तो अमेरिका और जापान (देश) के बीच कोई तुलना जोड़ने पर, तारीख की सीमा डिफ़ॉल्ट पर रीसेट हो जाएगी.

अगर दो ग्रुप के बीच तुलना की जाती है और कोई वैल्यू एक ग्रुप में बहुत कम मिलती है, लेकिन दूसरे ग्रुप में ऐसा नहीं है, तो पहले ग्रुप की लाइन में ~ दिखेगा, जिससे पता चलेगा कि उस लाइन के लिए संख्या उपलब्ध नहीं है. उदाहरण के लिए, जर्मनी और थाईलैंड के बीच क्वेरी इंप्रेशन की तुलना करने पर, हो सकता है कि "Deutsche Bundesbank" के नतीजे वाली लाइन आपको जर्मनी के लिए इंप्रेशन की संख्या और थाईलैंड के लिए ~ (उपलब्ध नहीं है) दिखाए. इसकी वजह यह है कि थाईलैंड के लिए इंप्रेशन की संख्या, नतीजों की लॉन्ग टेल के आखिर में है. यह ज़रूरी नहीं कि इसका मतलब शून्य हो. इसका मतलब यह है कि यह उस ग्रुप के लिए सूची में बहुत नीचे मौजूद है. हालांकि, कम इस्तेमाल की जाने वाली वैल्यू के मुताबिक फ़िल्टर लगाने पर (इस उदाहरण में "Deutsche Bundesbank"), आपको दोनों डाइमेंशन के लिए डेटा की वैल्यू दिखनी चाहिए.

डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में हर प्रॉपर्टी के लिए, डेटा को अलग से गिना जाता है. इसका मतलब है कि इनमें से हर एक यूआरएल के लिए, डेटा की अलग से गिनती की जाती है:

  • https://example.com/
  • http://example.com/
  • http://m.example.com/

हालांकि, डोमेन प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करने पर, उस डोमेन के एचटीटीपी और एचटीटीपीएस, दोनों वर्शन का पूरा डेटा एक साथ दिखाया जाता है.

इस डेटा में Google Search के उन विज्ञापनों से मिले इंप्रेशन या क्लिक शामिल नहीं होते जो आपकी वेबसाइट पर ले जाते हैं.

पिछली बार अपडेट करने की तारीख

रिपोर्ट में पिछली बार अपडेट किए जाने की तारीख में वह आखिरी तारीख दिखती है जिसके लिए डेटा मौजूद होता है.

क्लिक, इंप्रेशन, और रैंक का हिसाब कैसे लगाया जाता है?

क्लिक और इंप्रेशन की गिनती कैसे होती है और रैंक का हिसाब कैसे लगाया जाता है, इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए यह पढ़ें.

शुरुआती डेटा

खोज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में शामिल नया डेटा कभी-कभी शुरुआती डेटा होता है. इसका मतलब है कि डेटा की पुष्टि किए जाने से पहले इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं. आम तौर पर, शुरुआती डेटा तीन दिन से कम पुराना होता है. कभी-कभी सारे शुरुआती डेटा की पुष्टि हो चुकी होती है. शुरुआती डेटा का संकेत तब मिलता है, जब चार्ट में उस पर कर्सर घुमाया जाता है.

शुरुआती डेटा को Search की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के चार्ट और टेबल, दोनों में शामिल किया जाता है. साथ ही, इसे Search Console की खास जानकारी देने वाले पेज के परफ़ॉर्मेंस चार्ट में भी दिखाया जाता है.

डेटा के बीच अंतर

Search Console में आपको डेटा के बीच कुछ अंतर दिख सकता है

चार्ट के सभी आंकड़ों की कुल वैल्यू और टेबल के आंकड़ों की कुल वैल्यू में अंतर

आपको चार्ट के आंकड़ों की कुल वैल्यू और टेबल के आंकड़ों की कुल वैल्यू में अंतर, कई वज़हों से दिख सकता है:

सामान्य वजहें:

  • जब कोई पेज या खोज नतीजों में दिखने के तरीके वाला फ़िल्टर जोड़ा जाता है, तो कभी-कभी आपको चार्ट में और उसके ऊपर, क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी (कभी-कभी बहुत ज़्यादा बढ़ोतरी) दिख सकती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये फ़िल्टर लगाने पर, आपके डेटा को प्रॉपर्टी के बजाय पेज के हिसाब से अलग-अलग ग्रुप में दिखाया जाता है. (ध्यान दें कि कुछ मामलों में, क्लिक और इंप्रेशन की कुल संख्या बढ़ने के बजाय कम हो सकती है. ऐसा तकनीकी वजहों से होता है.) इसके ठीक उलट, रिपोर्ट से सभी पेज और खोज नतीजों में दिखने के तरीके वाले फ़िल्टर हटाने पर, क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में कमी दिख सकती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सभी डेटा को यूआरएल के बजाय प्रॉपर्टी के हिसाब से अलग-अलग ग्रुप में दिखाया जाता है.
  • टेबल के डेटा को पेज के हिसाब से या खोजने के लिए इस्तेमाल होने वाली क्वेरी के मुताबिक फ़िल्टर किया जा सकता है. जब इसमें "यह शामिल हो" और "यह शामिल न हो" के फ़िल्टर लगाए जाते हैं, तो दोनों तरह के फ़िल्टर से मिलने वाले नतीजों की कुल संख्या, सभी फ़िल्टर हटाकर दिखने वाले नतीजों की कुल संख्या से अलग हो सकती है. उदाहरण के लिए, ऐसा हो सकता है कि "ऐसी क्वेरी जिनमें यह शब्द शामिल किया गया हो:mouse" और "ऐसी क्वेरी जिनमें यह शब्द शामिल न किया गया हो:mouse" की कुल संख्या, सभी क्वेरी फ़िल्टर हटाए जाने पर दिखने वाले नतीजों की कुल संख्या के बराबर न हो. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि पहचान छिपाकर की गई क्वेरी को डेटा में शामिल नहीं किया जाता और फ़िल्टर करते समय, जगह की कमी की वजह से कम डेटा दिखता है.
  • कुछ असामान्य मामलों में, जब किसी पेज या क्वेरी को फ़िल्टर किया जाता है, तब आपको चार्ट और टेबल के डेटा के बीच अंतर दिख सकता है. इसकी वजह यह है कि ग्रुप बनाने और फ़िल्टर करने के तरीकों के आधार पर डेटा की काट-छांट की जाती है. ऐसे मामलों में, जब चार्ट और टेबल के आंकड़ों की कुल संख्या में अंतर होता है, तो असली कुल संख्या के तौर पर उस वैल्यू को लिया जाता है जो बड़ी (या उससे भी ज़्यादा) होती है.
  • असर न डालने वाले फ़िल्टर (जैसे कि अपनी साइट के मूल यूआरएल "example.com/" के नतीजे फ़िल्टर करना) जोड़ने पर कई वजहों से अंतर दिख सकते हैं.

चार्ट के आंकड़ों की कुल वैल्यू ज़्यादा होना:

  • टेबल में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 पंक्तियां दिख सकती हैं. इसलिए, हो सकता है कि कुछ पंक्तियां हटा दी जाएं.
  • क्वेरी के हिसाब से डेटा देखते समय, पहचान छिपाकर की गई क्वेरी (बहुत कम इस्तेमाल होने वाली क्वेरी) के नतीजे टेबल में नहीं दिखते.
  • हर दिन के कुल आंकड़ों में कभी-कभी होने वाली क्वेरी छोड़ी जा सकती हैं.

टेबल के आंकड़ों की कुल वैल्यू ज़्यादा होना:

  • जब टेबल को पेज या खोज नतीजों में दिखने के तरीके के आधार पर ग्रुप में बांटा जाता है, तब टेबल के सभी आंकड़ों की कुल संख्या यूआरएल के आधार पर होती है, लेकिन चार्ट के सभी आंकड़ों की कुल संख्या प्रॉपर्टी के आधार पर होती है. इसलिए, अगर कोई प्रॉपर्टी एक खोज में कई बार दिखती है, तो उसे चार्ट में एक नतीजे के रूप में गिना जाता है. हालांकि, टेबल में उसे एक से ज़्यादा नतीजों के तौर पर माना जाता है.
  • खोज नतीजों में दिखने के कुछ तरीके, दूसरे तरीकों की सब-कैटगरी होती हैं. उदाहरण के लिए, नौकरी की सूची ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की एक सब-कैटगरी है, इसलिए दोनों पंक्तियों में एक ही नतीजा दिखेगा.

Search Console और दूसरे टूल के बीच अंतर

Search Console का डेटा, दूसरे टूल में दिखाए गए डेटा से कुछ अलग हो सकता है. इसकी ये वजहें हो सकती हैं:

  • उपयोगकर्ता की निजता को बनाए रखने के लिए, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में सारा डेटा नहीं दिखाया जाता है. उदाहरण के लिए, शायद हम बहुत कम संख्या में की जाने वाली या निजी और संवेदनशील जानकारी वाली कुछ क्वेरी को ट्रैक न करें.
  • हमारे सोर्स डेटा की प्रोसेसिंग की वजह से, दूसरे सोर्स में दिए गए आंकड़े, हमारे आंकड़ों से अलग हो सकते हैं (उदाहरण के लिए, डुप्लीकेट हटाने की प्रक्रिया). हालांकि, ये बहुत बड़े बदलाव नहीं होने चाहिए.
  • आंकड़ों का हिसाब लगाने और उन आंकड़ों के वेबमास्टर में दिखने के समय में कुछ अंतर हो सकता है. हालांकि, डेटा कुछ समय के अंतर पर पब्लिश होता है, फिर भी हम इसे लगातार इकट्ठा करते हैं. आम तौर पर, इकट्ठा किया गया डेटा दो-तीन दिनों में उपलब्ध हो जाना चाहिए.
  • टाइम ज़ोन की वजह से भी डेटा में अंतर दिख सकता है. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में हर दिन का डेटा कैलिफ़ोर्निया के स्थानीय समय के हिसाब से दिखाया जाता है. इस रिपोर्ट में हर दिन के डेटा को कैलिफ़ोर्निया के स्थानीय समय के हिसाब से लेबल किया जाता है. अगर आपके दूसरे सिस्टम अलग-अलग टाइम ज़ोन में हैं, तो हो सकता है कि आपके रोज़ के व्यू पूरी तरह से मेल न खाएं. उदाहरण के लिए, Google Analytics, वेबमास्टर के स्थानीय टाइम ज़ोन के मुताबिक समय दिखाता है.
  • Google Analytics जैसे कुछ टूल, सिर्फ़ ऐसे उपयोगकर्ताओं से आने वाले ट्रैफ़िक को ट्रैक करते हैं जिन्होंने अपने ब्राउज़र में JavaScript चालू किया हो.
  • डाउनलोड किया गया डेटा उपलब्ध नहीं है या डेटा की वैल्यू संख्या के रूप में नहीं है. रिपोर्ट में मौजूद डेटा डाउनलोड किए जाने पर, रिपोर्ट में ~ या - (उपलब्ध नहीं है/संख्या नहीं है) के रूप में दिख रही कोई भी वैल्यू, डाउनलोड किए गए डेटा में शून्य होगी.

डेटा को प्रॉपर्टी के हिसाब से और पेज के हिसाब से एग्रीगेट (साइट) करने के बीच अंतर

कभी-कभी इस रिपोर्ट में मौजूद डेटा को प्रॉपर्टी के हिसाब से एग्रीगेट किया जाता है और कभी-कभी इसे पेज के हिसाब से एग्रीगेट किया जाता है.

प्रॉपर्टी के हिसाब से एग्रीगेट करने का मतलब है कि Search Console की किसी एक प्रॉपर्टी पर ले जाने वाली क्वेरी के सभी नतीजों को कुल मिलाकर एक बार गिना जाता है. इसलिए, अगर किसी क्वेरी में एक ही साइट के दो यूआरएल (example.com/petstore/giraffe और example.com/recipes/pumpkin_pie) हैं, तो प्रॉपर्टी के हिसाब से नतीजों को एग्रीगेट करने पर, इसे एक इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है.

पेज के हिसाब से एग्रीगेट करने का मतलब है कि खोज नतीजों में मौजूद हर यूनीक यूआरएल को एक बार गिना जाता है, भले ही वे एक ही पेज पर ले जाते हों. इस मामले में, अगर किसी क्वेरी में एक ही साइट के दो यूआरएल (example.com/petstore/giraffe और example.com/recipes/pumpkin_pie) शामिल हैं, तो इन्हें दो इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है.

चार्ट में दिखने वाले डेटा को प्रॉपर्टी के हिसाब से एग्रीगेट किया जाता है.

खोज नतीजों में दिखने के तरीके के हिसाब से या पेज के हिसाब से ग्रुप में रखे गए डेटा को छोड़कर, टेबल में मौजूद बाकी डेटा प्रॉपर्टी के हिसाब से बनाए ग्रुप में रखा जाता है.

प्रॉपर्टी के हिसाब से डेटा दिखाए जाने पर, दिखने वाला डेटा उस साइट का होगा जिस साइट में खोज नतीजे के टारगेट लिंक का कैननिकल यूआरएल होगा.

ज़्यादा जानकारी

  • इंप्रेशन देखने के लिए, अगर कोई प्रॉपर्टी खोज नतीजों के पेज पर दो बार दिखती है, तो प्रॉपर्टी के हिसाब से डेटा दिखाते समय सिर्फ़ एक इंप्रेशन गिना जाता है. खोज नतीजों में दिखने के तरीके के हिसाब से या पेज के हिसाब से डेटा का ग्रुप बनाते समय, हर पेज को अलग-अलग गिना जाता है.
  • क्लिक देखने के लिए, अगर कोई प्रॉपर्टी खोज नतीजों के पेज पर दो बार दिखती है और उपयोगकर्ता एक लिंक पर क्लिक करता है, पेज से बाहर आता है, और फिर उसी प्रॉपर्टी के दूसरे लिंक पर क्लिक करता है, तो प्रॉपर्टी के हिसाब से डेटा दिखाए जाते समय इसे एक क्लिक गिना जाता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उपयोगकर्ता दोनों लिंक से एक ही साइट पर पहुंच रहा है.
  • रैंक के लिए, प्रॉपर्टी के हिसाब से डेटा दिखाए जाने पर, खोज नतीजों में आपकी प्रॉपर्टी की सबसे अच्छी रैंक बताई जाती है. खोज नतीजों में दिखने के तरीके के हिसाब से या पेज के हिसाब से डेटा दिखाते समय, खोज नतीजों में पेज की सबसे अच्छी रैंक बताई जाती है.
  • क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) के लिए, अगर खोज नतीजों में एक ही साइट के कई पेज दिखते हैं, तो प्रॉपर्टी के हिसाब से डेटा दिखाए जाने पर क्लिक मिलने की दर ज़्यादा होती है और औसत रैंक ऊपर होती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि क्लिक मिलने की दर की गिनती करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है.

उदाहरण:

मान लें कि "बच्चों के लिए पालतू जानवर" के खोज नतीजों में एक ही प्रॉपर्टी से यही तीन नतीजे दिखते हैं:
www.petstore.example.com/monkeys
www.petstore.example.com/ponies
www.petstore.example.com/unicorns

अगर लोगों ने नतीजों का यह सेट देखा और हर लिंक पर क्लिक किया, तो Search Console में ये मेट्रिक दिखेंगी:

मेट्रिक प्रॉपर्टी के हिसाब से एग्रीगेट किया गया डेटा पेज के हिसाब से एग्रीगेट किया गया डेटा
क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

100%

किसी साइट के लिए सभी क्लिक जोड़ लिए जाते हैं

हर यूआरएल पर 33%

तीन पेज दिखाए गए, हर पेज के लिए एक तिहाई क्लिक

औसत रैंक

1

यह, नतीजों में साइट की सबसे ऊपर दिखने वाली रैंक है

हर यूआरएल के लिए 2

(1 + 2 + 3) / 3 = 2

इंप्रेशन प्रॉपर्टी के लिए 1 हर यूआरएल के लिए 1

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू