साइटमैप रिपोर्ट का इस्तेमाल करके साइटमैप मैनेज करना

साइटमैप रिपोर्ट का इस्तेमाल, अपनी प्रॉपर्टी के नए साइटमैप के बारे में Google को बताने और साइटमैप सबमिट करने का इतिहास देखने के लिए करें. इस रिपोर्ट की मदद से, सबमिट किए गए साइटमैप को पार्स करते समय Google को मिली गड़बड़ियों की जानकारी भी देखी जा सकती है.

साइटमैप की रिपोर्ट खोलें

 

साइटमैप क्या होता है? क्या मुझे इस रिपोर्ट की ज़रूरत है?

साइटमैप, आपकी साइट की एक ऐसी फ़ाइल होती है जिससे Google को यह पता चलता है कि उसे आपकी साइट पर मौजूद किन पेजों की जानकारी होनी चाहिए.

  • Squarespace या Wix जैसी कंपनियों की वेब होस्टिंग की सेवा लेने पर, हो सकता है कि वे आपके लिए साइटमैप मैनेज करें. ऐसे में, आपको साइटमैप बनाने या इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होती. साइटमैप से जुड़ी जानकारी के लिए, उस कंपनी से संपर्क करें जो आपको सर्वर की सुविधा देती है.
  • अगर आपकी साइट छोटी है (पेजों की संख्या 100 से कम है) और होम पेज पर मौजूद एक या इससे ज़्यादा लिंक पर क्लिक करके, साइट के किसी भी पेज पर पहुंचा जा सकता है, तो आपको साइटमैप बनाने या इस रिपोर्ट को इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. ऐसे में, बस अपने होम पेज को इंडेक्स करने का अनुरोध करें. जैसा कि ऊपर बताया गया है, वेब होस्टिंग की सेवा का इस्तेमाल करने पर, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.

साइटमैप के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने साइटमैप मैनेज करना

Sitemaps API
अपने साइटमैप को मैनेज करने के लिए, Search Console Sitemaps API का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एपीआई में इस रिपोर्ट के जैसी ही सुविधाएं और जानकारी होती है.

साइटमैप की क्रॉलिंग शेड्यूल करना

साइटमैप सबमिट किए जाने के बाद, Google उसे तुरंत क्रॉल करने की कोशिश करता है. साइटमैप क्रॉल हो जाने के बाद, Google उसे बार-बार क्रॉल करता रहेगा. हालांकि, इसकी फ़्रीक्वेंसी, साइट क्रॉल करने के शेड्यूल पर निर्भर नहीं करती है.

अगर साइटमैप को फ़ेच या पार्स करने की प्रोसेस पूरी नहीं हो पाती है, तो Google कुछ दिनों तक साइटमैप को फ़ेच और प्रोसेस करने की कोशिश करता रहेगा. अगर इसके बाद भी Google साइटमैप को फ़ेच और प्रोसेस नहीं कर पाता है, तो वह उस यूआरएल को क्रॉल करने की कोशिश बंद कर देगा. साइटमैप में मौजूद अलग-अलग यूआरएल में समस्याएं होने पर भी Google, साइटमैप को ऐक्सेस करता रहेगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक वह साइटमैप फ़ेच कर सकता है और पढ़ सकता है.

रिपोर्ट को समझना

  1. साइटमैप के डोमेन से ऊपर वाले लेवल की साइटमैप रिपोर्ट के पेज में, उन सभी साइटमैप के लिए किए गए Google के अनुरोधों की स्थिति दिखती है जिन्हें इस रिपोर्ट या एपीआई का इस्तेमाल करके सबमिट किया गया था. इस रिपोर्ट में, हर साइटमैप के लिए किए गए आखिरी अनुरोध की स्थिति दिखती है. हर साइटमैप के लिए इनमें से एक वैल्यू दिखती है, जिससे साइटमैप के लिए आखिरी बार किए गए अनुरोध की स्थिति का पता चलता है:
    1. फ़ेच किया गया: साइटमैप को फ़ेच किया गया और उसे पढ़ने पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली.
    2. फ़ेच नहीं किया जा सका: Google, साइटमैप को फ़ेच नहीं कर सका.
    3. साइटमैप में X गड़बड़ियां थीं: साइटमैप को फ़ेच किया गया, लेकिन उसे पूरा नहीं पढ़ा जा सका. साइटमैप में कुछ गड़बड़ियां मिलीं.
  2. किसी साइटमैप पर क्लिक करके, ज़्यादा जानकारी देने वाला पेज देखें. इस पेज पर आपको अनुरोध और साइटमैप के बारे में जानकारी मिलेगी.
    • अगर ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, साइटमैप को पढ़ा नहीं जा सका स्थिति दिखती है, तो इसे इनमें से किसी वजह से फ़ेच नहीं किया जा सका, जैसा कि ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर दिखाया गया है. गड़बड़ी के नीचे मौजूद सेक्शन को बड़ा करके, ज़्यादा जानकारी देखें. समस्या को ठीक करें और रिपोर्ट में साइटमैप को फिर से सबमिट करें. अगर साइटमैप को अब भी फ़ेच नहीं किया जा सकता है, तो Google कुछ समय और कोशिश करेगा, लेकिन फिर भी ऐसा न कर पाने पर वह इसकी कोशिश करना बंद कर देगा.
    • अगर ज़्यादा जानकारी देने वाले पेज पर, साइटमैप को पढ़ा जा सका, लेकिन इसमें कुछ गड़बड़ियां हैं स्थिति दिखती है, तो आपको ज़्यादा जानकारी देने वाले पेज पर उस साइटमैप में मिली गड़बड़ियां दिखेंगी. गड़बड़ी के नीचे मौजूद सेक्शन को बड़ा करके, उसके बारे में ज़्यादा जानकारी देखें. इन गड़बड़ियों और इन्हें ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें.

अहम जानकारी:

  • इस रिपोर्ट में सिर्फ़ उन साइटमैप को दिखाया जाता है जिन्हें इस रिपोर्ट या एपीआई का इस्तेमाल करके सबमिट किया गया था. इसमें, ऐसे किसी साइटमैप की जानकारी नहीं होती है जिसे robots.txt रेफ़रंस या किसी दूसरे तरीके से खोजा गया हो. हालांकि, Google जिन साइटमैप को दूसरे तरीकों से खोजता है उन्हें भी इस रिपोर्ट की मदद से सबमिट किया जा सकता है. इससे, हमारी सफलता और गड़बड़ियों की दर को ट्रैक किया जा सकता है.
  • इस रिपोर्ट में सिर्फ़ ऐसे साइटमैप दिखते हैं जो मौजूदा प्रॉपर्टी में शामिल हैं. अगर आपको ऐसा साइटमैप नहीं मिल रहा है जिसकी आपको उम्मीद थी, तो पक्का करें कि आपने http/https या www/बिना www प्रॉपर्टी का ध्यान रखा हो.
  • अगर कई बार कोशिश करने के बाद भी Google, साइटमैप को फ़ेच नहीं कर पाता है, तो वह उस साइटमैप को पढ़ने की कोशिश करना बंद कर देगा. ऐसे में, उन गड़बड़ियों को ठीक करके साइटमैप को फिर से सबमिट करें.
  • अगर Google किसी साइटमैप को पढ़ पाता है, तो वह साइटमैप में मौजूद जानकारी सेव कर लेता है. अगर Google बाद में उस साइटमैप को फ़ेच नहीं कर पाता या पढ़ नहीं पाता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह पिछली बार सेव की गई जानकारी को "मिटा" देगा. हालांकि, किसी यूआरएल के बारे में नई जानकारी मिलने पर, पुरानी जानकारी को हटाकर नई जानकारी को सुरक्षित कर लिया जाता है.
  • आपके पास साइटमैप में इमेज, वीडियो या खबर के यूआरएल सबमिट करने का विकल्प होता है. हालांकि, रिपोर्ट में इस तरह के यूआरएल का डेटा फ़िलहाल नहीं दिखाया जाता है.
  • रिपोर्ट में, सबमिट किए गए ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 अनुरोध दिखाए जा सकते हैं. आपके पास और साइटमैप सबमिट करने का विकल्प होता है, लेकिन रिपोर्ट में सिर्फ़ 1,000 साइटमैप दिखाए जा सकते हैं. हालांकि, इन्हें सबमिट करने के क्रम में नहीं दिखाया जाता. फ़िलहाल, Search Console में, सबमिट किए गए अतिरिक्त अनुरोध देखने का कोई तरीका नहीं है.

 

हर साइटमैप के लिए, यहां दी गई जानकारी दिखती है:

साइटमैप का यूआरएल
यह वह यूआरएल होता है जिसे साइटमैप सबमिट करते समय दिया गया था. दूसरे वेबलिंक पर ले जाने वाले यूआरएल को इसमें शामिल नहीं किया जाता है. यहां सिर्फ़ वे साइटमैप दिखते हैं जिन्हें इस रिपोर्ट या एपीआई का इस्तेमाल करके सबमिट किया जाता है.
अनुरोध किस तरह का है
साइटमैप किस तरह का है. वैल्यू इस तरह की हो सकती हैं:
सबमिट किया गया
वह तारीख जब इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए Google को साइटमैप सबमिट किया गया.
पिछली बार फ़ेच किया गया
वह तारीख जब Google ने पिछली बार साइटमैप को फ़ेच किया था. यह जानकारी सिर्फ़ तब दिखती है, जब Google ने साइटमैप को फ़ेच किया हो.
स्टेटस
हाल ही में किए गए क्रॉल का स्टेटस. वैल्यू इस तरह की हो सकती हैं:
  • हो गया: साइटमैप लोड किया गया और बिना किसी गड़बड़ी के प्रोसेस किया गया. सभी यूआरएल, क्रॉल करने की सूची में जोड़ दिए जाएंगे.
  • इसमें गड़बड़ियां हैं: साइटमैप को फ़ेच किया जा सकता है, लेकिन इसमें एक या इससे ज़्यादा गड़बड़ियां हैं. अगर किसी यूआरएल को साइटमैप से बिना गड़बड़ी के पार्स कर लिया जाता है, तो उसे क्रॉल करने की सूची में जोड़ दिया जाता है. गड़बड़ियों की ज़्यादा जानकारी वाली सूची देखने के लिए, टेबल में मौजूद साइटमैप पर क्लिक करें. पार्स करने में हुई गड़बड़ी की पूरी जानकारी यहां देखें.
  • फ़ेच नहीं किया जा सका: किसी वजह से साइटमैप को फ़ेच नहीं किया जा सका. फ़ेच से जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करने का तरीका जानें.
पार्स किए गए पेज
इससे साइटमैप से, पेजों के पार्स किए गए यूआरएल की संख्या का पता चलता है. अगर यह जानकारी किसी साइटमैप इंडेक्स के बारे में है, तो यह संख्या सभी चाइल्ड साइटमैप में मौजूद यूआरएल की संख्या होगी. डुप्लीकेट यूआरएल सिर्फ़ एक बार गिने जाते हैं. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि साइटमैप में मिले पेज का यूआरएल, Google ने क्रॉल या इंडेक्स कर लिया है या इसे क्रॉल या इंडेक्स किया ही जाएगा. पेज के इंडेक्स होने की रिपोर्ट को साइटमैप के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. इससे आपको इस साइटमैप में मौजूद उन यूआरएल की संख्या पता चलती है जिन्हें इंडेक्स किया जा चुका है.
पार्स किए गए वीडियो
इससे साइटमैप से, वीडियो के पार्स किए गए यूआरएल की संख्या का पता चलता है. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इन यूआरएल को Google ने क्रॉल या इंडेक्स कर लिया गया है या इन्हें क्रॉल या इंडेक्स किया ही जाएगा. वीडियो वाले पेज के इंडेक्स होने से जुड़ी रिपोर्ट को साइटमैप के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. इससे आपको उन पेजों के यूआरएल की संख्या मिलेगी जिन पर वीडियो मौजूद है और जिसे इंडेक्स किया जा चुका है. अगर किसी पेज पर ऐसे वीडियो का यूआरएल इंडेक्स किया जाता है जो साइटमैप में दिए गए वीडियो के यूआरएल से अलग है, तो ध्यान दें कि Search Console आपको इसकी जानकारी दिखाता है. अगर यहां मौजूद साइटमैप में कोई ऐसा पेज शामिल है जिसे क्रॉल किए जाने पर Google को कोई वीडियो मिला था, तो उस साइटमैप को वीडियो वाले पेज के इंडेक्स होने की रिपोर्ट से लिंक किया जाएगा.
इंडेक्स की कवरेज देखना
रिपोर्ट को खोलने के लिए इस पर क्लिक करें. इसमें साइटमैप में शामिल सभी यूआरएल के इंडेक्स कवरेज की जानकारी दिखेगी. साइटमैप इंडेक्स में, वे सभी यूआरएल शामिल होते हैं जो पहले से क्रॉल किए गए चाइल्ड साइटमैप में मौजूद होते हैं.

 

रिपोर्ट में मेरा साइटमैप मौजूद नहीं है!

अगर आपका साइटमैप रिपोर्ट में मौजूद नहीं है, तो ऐसा नीचे दी गई वजहों से हो सकता है:

  • वह दूसरी प्रॉपर्टी में मौजूद है. एक प्रॉपर्टी का साइटमैप दूसरी प्रॉपर्टी में नहीं दिखेगा. इसलिए, आपने http://example.com के लिए जो साइटमैप सबमिट किए हैं वे http://m.example.com या https://example.com की साइटमैप रिपोर्ट में नहीं दिखेंगे. इस समस्या को ठीक करने के लिए, पक्का करें कि आपने साइट के सभी वर्शन जोड़े हैं.
  • आपने इस रिपोर्ट या एपीआई का इस्तेमाल करके साइटमैप सबमिट नहीं किया था. यहां सिर्फ़ इस रिपोर्ट या Search Console API का इस्तेमाल करके सबमिट किए गए साइटमैप दिखते हैं. किसी दूसरे तरीकों से खोजे या सबमिट किए गए साइटमैप नहीं दिखाए जाएंगे. भले ही, Google उन साइटमैप को खोजकर उनका इस्तेमाल कर सकता हो.

साइटमैप में होने वाली गड़बड़ियां

साइटमैप रिपोर्ट में यहां दी गई गड़बड़ियाें की जानकारी शामिल होती है. इस सूची में सारी गड़बड़ियां शामिल नहीं हैं. हालांकि, इसमें वे सभी गड़बड़ियां मौजूद हैं जो आम तौर पर साइटमैप में आ सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

1418262495692072298
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false