Google Search में मेरी साइट को 'नुकसान पहुंचाने वाली' के तौर पर क्यों लेबल किया गया है?

इस पेज पर दी गई जानकारी उन लोगों के लिए है जिनके मालिकाना हक वाली वेबसाइट को Google या Chrome ब्राउज़र ने ब्लॉक किया है और ब्लॉक की गई वेबसाइट पर इसकी सूचना दिख रही है.

पेज को ब्लॉक या लेबल किए जाने के बारे में जानें

क्या आपके पास वेबसाइट का मालिकाना हक है?

  • नहीं, मेरे पास वेबसाइट का मालिकाना हक नहीं है
      • ऐसा इस वजह से हो सकता है कि वयस्कों को ध्यान में रखकर बनाए गए कॉन्टेंट के लिए, सेफ़ सर्च की सुविधा चालू हो.
      • अगर इमेज धीरे-धीरे लोड हों या मौजूद न हों, तो यहां जाएं.
      • Google app से जुड़ी समस्याओं के लिए, यहां जाएं.
      • खोज के नतीजों में किसी साइट या पेज को न दिखाए जाने की अन्य वजहें जानने और उनके समाधान के लिए, यहां जाएं.
  • हां, इस वेबसाइट का मालिकाना हक मेरे पास है
    • अगर कुछ पेज Google Search के नतीजों में या ब्राउज़र पर चेतावनियों के साथ दिखते हैं, तो यह पेज आपके लिए है: आगे पढ़ें.

'ब्लॉक किया गया' या किसी और तरह का लेबल कैसा दिखता है

अगर Google को शक होता है कि किसी साइट पर, डाउनलोड करने के लिए खतरनाक या स्पैम वाला कॉन्टेंट मौजूद है, तो आपको Google Search के नतीजों या आपके ब्राउज़र में या दोनों जगह चेतावनी दिखेगी. ऐसा तब भी होगा, जब Google को लगेगा कि साइट पर ऐसी गतिविधियां हो रही हैं जो लोगों के लिए खतरनाक या गलत हैं या साइट को हैक कर लिया गया है.

  • Google Search के नतीजों में आपकी साइट के साथ, "यह साइट आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है" या "शायद यह साइट हैक हो गई है" जैसे लेबल दिख सकते हैं.
  • Google Search के नतीजों में, किसी लिंक से या किसी दूसरी जगह से अपना पेज खोलने पर, आपके ब्राउज़र में अचानक दिखने वाला कोई पेज खुल सकता है.
  • अगर Search Console में साइट के मालिक के तौर पर आपकी पुष्टि हो चुकी है, तो Search Console से आपको एक ईमेल मिलेगा. इसमें आपकी साइट के हैक होने के खतरे या साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मौजूद होने के बारे में चेतावनी हो सकती है जो साइट पर आने वाले लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है. अपनी साइट की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट में भी चेतावनियां देखी जा सकती हैं.
उदाहरण के तौर पर दिखाया गया Google खोज नतीजा, जिसे "यह साइट आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है." के रूप में लेबल किया गया है Interstitial malware warning in the browser.
Interstitial hacked website warning in the browser.

ब्राउज़र में दिखने वाली चेतावनियों के उदाहरण

 

आपको इस तरह के लेबल या चेतावनियां भी दिख सकती हैं

आपकी साइट पर मैलवेयर है.

ऐसे सभी सॉफ़्टवेयर, मैलवेयर माने जाते हैं जो कंप्यूटर या नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाए गए हों. इनमें वायरस, वर्म, स्पायवेयर, और ट्रोजन हॉर्स के अलावा कई और तरह के मैलवेयर शामिल हो सकते हैं. साइट या कंप्यूटर को हैक करके उसका इस्तेमाल, नुकसान पहुंचाने वाला कॉन्टेंट होस्ट करने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि फ़िशिंग साइट के रूप में. इन साइटों का मकसद, लोगों को गुमराह करके उनकी निजी और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी हासिल करना होता है. कुछ हैकर, हैक की गई साइट पर एडमिन कंट्रोल भी हासिल कर लेते हैं.

अगर आपकी साइट पर असर हुआ है, तो कुछ कमियां ज़रूर हैं जिनकी वजह से हैकर आपकी साइट का कंट्रोल हासिल कर पाया. हैकर, साइट पर मौजूद कॉन्टेंट बदल सकता है (उदाहरण के लिए, स्पैम जोड़ सकता है) या इसमें दूसरे पेज जोड़ सकता है. आम तौर पर, ये पेज फ़िशिंग के मकसद से जोड़े जाते हैं. इसके अलावा, वह आपकी साइट पर स्क्रिप्ट या iframe जैसे नुकसान पहुंचाने वाले कोड (मैलवेयर) डाल सकता है. ये कोड किसी ऐसी वेबसाइट से कॉन्टेंट लेते हैं जो दूसरे कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में, वह साइट उन कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है जिन पर आपकी साइट का पेज देखा जा रहा हो. जानें कि Google के हिसाब से मैलवेयर और अनचाहे सॉफ़्टवेयर क्या हैं.

शायद यह साइट हैक हो गई है.

साइट हैक करके अपलोड किया गया कॉन्टेंट, वह कॉन्टेंट है जो आपकी साइट पर बिना अनुमति के जोड़ दिया जाता है. ऐसा, साइट में मौजूद सुरक्षा की कमियों की वजह से होता है. Google, साइट हैक करके अपलोड किए गए कॉन्टेंट को खोज के नतीजों से बाहर रखने की कोशिश करता है. हम ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि हमारे उपयोगकर्ता सुरक्षित रहें और खोज के नतीजों में गलत कॉन्टेंट न दिखे. इस तरह का कॉन्टेंट अक्सर खराब क्वालिटी का होता है. इसका इस्तेमाल, उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने या उनके कंप्यूटर या डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है. हमारा सुझाव है कि आप अपनी साइट को सुरक्षित रखें और हैक किया गया कॉन्टेंट मिलने पर उसे हटा दें.

 

ऐसी समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानने के लिए, यहां मौजूद मैं क्या करूं? लेख देखें.

Chrome की मैलवेयर वाली चेतावनियों के बारे में ज़्यादा जानें.

साइटों को ब्लॉक या लेबल क्यों किया जाता है

Google, इंडेक्स किए गए पेजों की जांच करके यह पता लगाता है कि उनमें ऐसी स्क्रिप्ट या डाउनलोड किया जाने वाला ऐसा कॉन्टेंट तो मौजूद नहीं है जो नुकसान पहुंचाने वाला हो सकता है. साथ ही, यह भी देखता है कि पेजों पर कॉन्टेंट से जुड़ी या किसी दूसरी नीति का उल्लंघन तो नहीं हुआ है. इसके अलावा, क्वालिटी और कानून से जुड़ी ऐसी अन्य समस्याओं की भी जांच की जाती है जिनसे लोगों को नुकसान पहुंच सकता है. अगर Google को कोई आपत्तिजनक कॉन्टेंट मिलता है, तो इस तरह की कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • आपको सूचना दिए बिना खोज के नतीजों में आपका कॉन्टेंट छिपाया जा सकता है
  • आपकी साइट को खोज के नतीजों में खतरनाक के रूप में लेबल किया जा सकता है या किसी वजह से उन्हें हटाया जा सकता है
  • पेजों को 'सुरक्षित ब्राउज़िंग' की खतरनाक साइट वाली सूची में जोड़ा जा सकता है. ज़्यादातर ब्राउज़र, इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं. आम तौर पर ये ब्राउज़र, जिन पेजों पर असर हुआ है उन पर उपयोगकर्ताओं के पहुंचने से पहले ही किसी तरीके से चेतावनी देते हैं.

पेज या साइट पर मौजूद कॉन्टेंट की वजह से हमारी नीतियों का उल्लंघन हो सकता है, भले ही आपका इरादा ऐसा न रहा हो.

  • यह मुमकिन है कि आपने अपने कॉन्टेंट या खोज के नतीजों में कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस को मैनेज करने के लिए, किसी व्यक्ति की सेवा ली हो और उस व्यक्ति ने आपकी साइट पर कुछ ऐसी गतिविधियां की हों जिनसे स्पैम से जुड़ी Google की नीतियों का उल्लंघन होता हो. जैसे, खोज की रैंकिंग बेहतर बनाने के लिए लिंक खरीदना.
  • आपकी जानकारी के बिना, आपकी साइट को ऐसे पेशेवरों ने शायद हैक कर लिया हो जो पैसे या दूसरे मकसद के लिए गलत काम करते हैं.

किस तरह के कॉन्टेंट को ब्लॉक या लेबल किया जा सकता है?

ऐसे किसी भी कॉन्टेंट को Google Search में दिखने से ब्लॉक किया जा सकता है या उसे लेबल किया जा सकता है जो किसी कानून या Google की किसी नीति का उल्लंघन करता है या जिस पर किसी और वजह से रोक लगाई गई है.

कॉन्टेंट को लेबल किए जाने या हटाए जाने की सामान्य वजहें

वजह इसका मतलब है खोज नतीजों से हटाया गया खोज नतीजों में लेबल किया गया ब्राउज़र पर चेतावनी वाला पेज
स्पैम या खराब क्वालिटी वाले पेज अगर हमें लगता है कि आपका पेज या साइट ऐसी गतिविधियों में शामिल है जिनसे क्वालिटी के लिए बने Google के दिशा-निर्देश का उल्लंघन हो रहा है, तो हम पेज को Google Search के नतीजों में नहीं दिखाएंगे. क्लोकिंग (सर्च इंजन में अलग और साइट पर आने वालों को अलग यूआरएल दिखाना) और नकल किए गए कॉन्टेंट (बिना कोई बदलाव किए किसी दूसरी साइट का कॉन्टेंट इस्तेमाल करना) से भी उल्लंघन होता है.    
किसी कानूनी वजह से हटाया जाना Google को मिले कानूनी अनुरोध की वजह से पेज हटा दिए गए हैं.    
सेफ़ सर्च

सेफ़ सर्च, आपके खाते में मौजूद एक निजी सेटिंग होती है. यह खोज के नतीजों में, बिना किसी सूचना के आपत्तिजनक या अश्लील कॉन्टेंट दिखाने पर रोक लगा देती है. अपने खाते की सेटिंग में जाकर इसे चालू या बंद किया जा सकता है.

* सेफ़ सर्च सुविधा चालू होने पर न दिखने वाले नतीजे.

✔*    
मैलवेयर और अनचाहा सॉफ़्टवेयर एक ऐसा सॉफ़्टवेयर जिसे किसी कंप्यूटर, उसमें इस्तेमाल होने वाले मौजूदा सॉफ़्टवेयर या कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वालों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बनाया गया हो.  
हैक किया गया कॉन्टेंट अगर हमें पता चलता है कि आपके एक या एक से ज़्यादा पेजों को मैन्युअल तरीके से हैक कर लिया गया है, तो हम इसे अपने खोज के नतीजों से हटा देंगे. हटाए गए पेज को खोज के नतीजों में फिर से शामिल करने के लिए, साइट के मालिक को मैन्युअल तरीके से अनुरोध करना होगा. अगर किसी प्रोग्राम के ज़रिए पता चलता है कि कॉन्टेंट हैक हो गया है, लेकिन नियमित रूप से किए जाने वाले क्रॉल के दौरान वह सही पाया जाता है, तो खोज के नतीजों में कॉन्टेंट को दोबारा शामिल कर लिया जाएगा.    
फ़िशिंग/सोशल इंजीनियरिंग पेज, उपयोगकर्ता का भरोसा जीतकर उनसे संवेदनशील जानकारी (जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर) बताने या कोई खतरनाक या खर्चीला काम करने के लिए कहता है.  
Google की नीति इस पेज को खोज के नतीजों से हटा दिया गया है, क्योंकि इसमें कुछ निजी जानकारी शामिल है. इसमें किसी की अनुमति के बिना डाली गई उनके वित्तीय खाते की जानकारी या सहमति के बिना शेयर की गई अश्लील फ़ोटो शामिल हैं.    

 

समस्या को ठीक करने का तरीका

अगर आपके पास वेबसाइट में बदलाव करने का अधिकार है, तो यह समस्या हल की जा सकती है:

  1. समस्या की पुष्टि करना और उसे समझना (अगर आपको समस्या के बारे में पता है, तो यह चरण छोड़ा जा सकता है.)
  2. समस्या ठीक करना
  3. समीक्षा के लिए अनुरोध करना
  4. यह पुष्टि करना कि अब कोई चेतावनी नहीं दिखाई जा रही है
1. समस्या की पुष्टि करना और उसे समझना

समस्या ठीक करने से पहले यह पक्का कर लें कि Google ने आपकी साइट पर लेबल लगाया है.

अगर आप किसी वेबसाइट के मालिक हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप Search Console के लिए ज़रूर साइन अप करें. Search Console से उन लोगों को सूचनाएं भेजी जाएंगी जिनकी पुष्टि साइट के मालिक के तौर पर हो चुकी है. ये सूचनाएं तब भेजी जाती हैं, जब हमें उनकी साइट के हैक होने का शक होता है. साथ ही, जब दूसरे उपयोगकर्ता हमें बताते हैं कि किसी साइट के ज़रिए फ़िशिंग, सोशल इंजीनियरिंग (धोखे से किसी की निजी जानकारी ले लेना) या नुकसान पहुंचाने वाली दूसरी गतिविधियां की गई हैं, तब भी उस साइट के मालिक को सूचनाएं भेजी जाती हैं.

ब्राउज़र पर चेतावनी वाले पेजों की जांच करना

  1. Chrome में मौजूद लिंक पर जाकर देखें कि क्या आपको वहां अचानक कोई ऐसी चेतावनी (Chrome पॉप-अप या चेतावनी पेज) दिख रही है जिसमें आपसे साइट पर जाने के लिए पूछा जा रहा हो. Chrome, सुरक्षित ब्राउज़िंग कार्यक्रम का हिस्सा है. इसकी मदद से, लोगों को सावधान किया जाता है कि वे किसी ऐसी साइट पर जाने वाले हैं जो नुकसान पहुंचाने वाली किसी गतिविधि का हिस्सा हो सकती है, उस पर मैलवेयर मौजूद हो सकता है, हो सकता है कि साइट हैक की गई हो या वह फ़िशिंग जैसी दूसरी गलत गतिविधियों में शामिल हो सकती है.
  2. अगर आपको कोई चेतावनी मिलती है, तो Search Console में अपनी साइट के लिए मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं वाली रिपोर्ट खोलकर चेतावनियां देखें. अगर Search Console में किसी साइट के मालिक के तौर पर आपकी पुष्टि नहीं हुई है, तो Google सुरक्षित ब्राउज़िंग की पारदर्शिता रिपोर्ट पर जाकर, अपनी साइट का यूआरएल डालें. अगर इसे "खतरनाक" के रूप में लेबल किया गया है ,तो आपको अपनी साइट में मौजूद समस्या ठीक करनी होगी.
  3. अगर आपको कोई चेतावनी नहीं मिलती है, तो हो सकता है कि आपने जब पिछली बार समस्या ठीक करने की कोशिश की थी, तब उसे ठीक कर लिया गया हो.

लेबल किए गए खोज के नतीजे देखना

  1. Google में किसी पेज का यूआरएल खोजें और देखें कि पेज को लेबल किया गया है या नहीं.
  2. चुनिंदा साइट के आधार पर की जाने वाली खोज के ज़रिए देखें कि आपकी साइट, खोज के नतीजों में किसी चेतावनी के साथ दिख रही है या नहीं. 'चुनिंदा साइट के आधार पर की जाने वाली खोज' ऐसी खोज होती हैं जिसमें सिर्फ़ खोजी गई किसी साइट के लिए नतीजे दिखाए जाते हैं. 'चुनिंदा साइट के आधार पर की जाने वाली खोज' के लिए ऐसे स्पैम वाले कीवर्ड इस्तेमाल करें जिनकी आपको उम्मीद नहीं है. इनमें, पॉर्नोग्रफ़ी से जुड़े शब्द, "लोन" जैसे स्पैम वाले शब्द और दवाओं या महंगे उत्पादों वाले उन ब्रैंड के नाम शामिल हैं जो आपकी वेबसाइट पर इस्तेमाल नहीं होते. उदाहरण के लिए, site:example.com viagra खोजने पर, www.example.com साइट पर "वायग्रा" शब्द खोजा जाएगा.
  3. अगर आपकी साइट Search Console में मौजूद है:
    • अपनी साइट के लिए मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट खोलें. इन रिपोर्ट से पता चलेगा कि स्पैम से जुड़ी नीतियों के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए, आपकी साइट या पेज के ख़िलाफ़ शिकायत की गई है या नहीं. इसके अलावा, यह भी पता चलेगा कि आपकी साइट या पेज को हैक तो नहीं किया गया है. आम तौर पर आपको इन पेज पर दिए गए अलर्ट से जुड़े ईमेल मिलने चाहिए. ऐसा न होने पर, यह जांच लें कि आपने मैसेज पाने की सुविधा चालू की है या नहीं. साथ ही, इस बात की भी पुष्टि कर लें कि ईमेल में इन्हें फ़िल्टर न किया जा रहा हो (कुछ हैकर आपके खाते में यह सेटिंग बदल देते हैं, ताकि आपको मैसेज न मिलें)

      अगर आपको कोई चेतावनी नहीं दिख रही है, तो हो सकता है कि किसी एल्गोरिदम की मदद से इस समस्या का पता लगाया गया हो. शायद इसी वजह से आपको Search Console में चेतावनियां नहीं दिख रही होंगी. Search Console में चेतावनियां न दिखने पर भी आपको समस्या ठीक करनी होगी. हालांकि, समस्या ठीक करने के बाद आपको मैन्युअल रूप से समीक्षा का अनुरोध करने की ज़रूरत नहीं होगी. अगली बार जब Google आपकी साइट को क्रॉल करेगा, तब उसे समस्या ठीक होने का पता चल जाएगा और आपकी साइट के ख़िलाफ़ की गई शिकायत हट जाएगी.
  4. अगर आपकी साइट Search Console में नहीं है, तो देखें कि कहीं यह सुरक्षित ब्राउज़िंग साइट में खतरनाक साइट के तौर पर तो नहीं दिख रही है.
2. समस्या ठीक करना

लेबल किए गए नतीजे

Google Search में चेतावनियों के साथ लेबल किए गए नतीजे देखने और यह जांचने के लिए कि हमें पेज या साइट कैसे देखते हैं, 'चुनिंदा साइट के आधार पर की जाने वाली खोज' के लिए ऐसे स्पैम वाले कीवर्ड इस्तेमाल करें जिनकी आपको उम्मीद न हो. इनमें, पॉर्नोग्रफ़ी से जुड़े शब्द, "लोन" जैसे स्पैम वाले शब्द, और "वायग्रा" या दूसरी दवाएं या महंगे उत्पादों वाले उन ब्रैंड के नाम शामिल हैं जो आपकी वेबसाइट पर मौजूद नहीं हैं. उदाहरण के लिए: site:www.example.com viagra

अगर आपको इन नतीजों के साथ ऐसे पेज मिल रहे हैं, तो शायद यह आपकी साइट को हैक किए जाने की वजह से हो रहा है (अगला सेक्शन देखें).

हैक की गई वेबसाइटें

अगर आपकी साइट हैक हो गई थी, तो उसे बंद कर दें. इसके बाद, हैक किए गए पेज ढूंढें और उन्हें ठीक करें. साथ ही, साइट को दोबारा इंटरनेट पर उपलब्ध कराने से पहले, उसे सुरक्षित कर लें. हमारा सुझाव है कि सभी को हैकिंग से बचने के सबसे सही तरीके पता होने चाहिए. हालांकि, इन दिनों हैकिंग से जुड़े हमले बहुत खतरनाक हो गए हैं. ऐसे में अगर आपको .htaccess फ़ाइलें खोजने या डिस्क इमेज बनाने के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, तो हमारा सुझाव है कि आप किसी भरोसेमंद पेशेवर व्यक्ति की सलाह लें. ऐसा व्यक्ति समस्या को ठीक करके, साइट पर मौजूद कमियां दूर कर सकता है और साइट को सुरक्षित करके उसे अन्य खतरों से भी बचा सकता है. यहां, हैक की गई वेबसाइट को ठीक करने के कुछ तरीके बताए गए हैं.

मैलवेयर

जानें कि हमारे हिसाब से मैलवेयर और अनचाहे सॉफ़्टवेयर का क्या मतलब है और अपनी साइट पर मौजूद किसी भी समस्या को ठीक करें.

नीति से जुड़ी समस्याएं, कानूनी वजह से कॉन्टेंट को हटाया जाना, खराब क्वालिटी या स्पैम वाले पेज

कॉन्टेंट के उल्लंघनों के बारे में जानने के लिए, हमारे क्वालिटी से जुड़े दिशा-निर्देशों को पढ़ें और अपनी साइट की समस्या ठीक करें. ऐसा करके, साइट को उन दिशा-निर्देशों के साथ-साथ Google की नीतियों के मुताबिक भी बनाया जा सकेगा. कानूनी मामलों के लिए आप अपने वकील से राय ले सकते हैं. कई मामलों में, Google आपको Search Console में सूचना भेजेगा, जिसमें कानूनी रूप से हटाए जाने के अनुरोध की वजह बताई जाएगी.

3. समीक्षा के लिए अनुरोध करना

अगर आपकी साइट Search Console में है

ऐसे पेज जो कानूनी वजहों, नीति के उल्लंघन या खराब क्वालिटी/स्पैम वाले होने की वजह से हटा दिए जाते हैं:

  1. Google आपके पेजों को फिर से क्रॉल करेगा और उनकी दोबारा समीक्षा करेगा. आपको Google से समीक्षा का अनुरोध करने की ज़रूरत नहीं है.

 

अपनी साइट के लिए सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट पर जाकर, समीक्षा के लिए अनुरोध करें विकल्प चुनें. समीक्षा करने का अनुरोध सबमिट करने के लिए, इस बारे में ज़्यादा जानकारी दें कि आपकी साइट पर हैकर ने जो नुकसान पहुंचाए थे उन्हें ठीक कर दिया गया है. उदाहरण के लिए, सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की हर कैटगरी के लिए एक वाक्य में लिखकर बताया जा सकता है कि साइट पर मौजूद समस्याओं को आपने कैसे ठीक किया था. उदाहरण के लिए, “कॉन्टेंट इंजेक्शन (स्पैम कॉन्टेंट डालकर हैक करना) के ज़रिए हैक किए गए यूआरएल के लिए, मैंने स्पैम वाला कॉन्टेंट हटाया और साइट की कमियों को दूर करने लिए, पुराने प्लग इन को अपडेट किया.”

समीक्षा करने का अनुरोध करने से पहले अच्छी तरह से देख लें कि आपकी साइट की समस्या सच में दूर हो गई है या नहीं. अगर आपकी साइट पर अभी भी समस्या मौजूद है तो, समीक्षा का अनुरोध करने से आपकी साइट पर समस्या से जुड़ी चेतावनी दिखाई देने का समय ज़्यादा बढ़ जाएगा.
  • जिन साइटों को मैलवेयर की वजह से नुकसान पहुंचा है उनकी समीक्षा होने में कुछ दिन लग सकते हैं. समीक्षा पूरी होने पर, Search Console के मैसेज सेक्शन में आपको समीक्षा का जवाब दिखेगा.
  • हैक की गई साइट की समीक्षा में लगने वाला समय जिन साइटों को स्पैम के ज़रिए हैक किया गया है उनकी समीक्षा करने में कई हफ़्ते लग सकते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि स्पैम की समीक्षा करने के लिए मैन्युअल तरीके से जांच करनी होती है या हैक किए गए पेजों को पूरी तरह से दोबारा प्रोसेस करना पड़ता है. अगर समीक्षा के नतीजों में पता चलता है कि आपकी साइट पूरी तरह सुरक्षित है, तो 'सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं' सेक्शन में हैक की कैटगरी या हैक किए गए पेज से जुड़े यूआरएल के उदाहरण नहीं दिखेंगे.
  1. अगर Google को लगता है कि आपकी साइट पर कोई समस्या नहीं है, तो आपको इस बात का नोटिस मिलने के कुछ दिनों के अंदर ब्राउज़र और खोज के नतीजों से चेतावनियां हटा दी जाएंगी.

 

आम तौर पर, चेतावनी देने वाले सिस्टम को अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अपडेट को, Google सुरक्षित ब्राउज़िंग डेटाबेस से Chrome ब्राउज़र और Search Console की सुरक्षा से जुड़ी या मैन्युअल ऐक्शन वाली रिपोर्ट तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं. इसका मतलब है कि अब आपकी साइट के ख़िलाफ़ पारदर्शिता रिपोर्ट में कोई भी शिकायत नहीं है. हालांकि, आपका ब्राउज़र अब भी आपकी साइट के लिए चेतावनी वाला पेज दिखा रहा है. अगर आपको किसी ऐसी साइट के लिए चेतावनी वाला पेज दिखता है जो पारदर्शिता रिपोर्ट में खतरनाक साइट के रूप में शामिल नहीं है, तो एक दिन इंतज़ार करें.

 

अगर आपकी साइट Search Console में नहीं है

  • ऐसे पेज जो कानूनी वजहों या नीति के उल्लंघन की वजह से हटा दिए जाते हैं या खराब क्वालिटी/स्पैम वाले होते हैं. Google आपके पेज को समय-समय पर फिर से क्रॉल करता है. इससे, आपके किए गए बदलावों के बारे में, Google को अपने-आप पता लग जाता है.
  • फ़िशिंग की समस्या दूर करने के बाद, यहां समीक्षा के लिए अनुरोध करें.

 

आम तौर पर, चेतावनी देने वाले सिस्टम को अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अपडेट को, Google सुरक्षित ब्राउज़िंग डेटाबेस से Chrome ब्राउज़र और Search Console की सुरक्षा से जुड़ी या मैन्युअल ऐक्शन वाली रिपोर्ट तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं. इसका मतलब है कि अब आपकी साइट के ख़िलाफ़ पारदर्शिता रिपोर्ट में कोई भी शिकायत नहीं है. हालांकि, आपका ब्राउज़र अब भी आपकी साइट के लिए चेतावनी वाला पेज दिखा रहा है. अगर आपको किसी ऐसी साइट के लिए चेतावनी वाला पेज दिखता है जो पारदर्शिता रिपोर्ट में खतरनाक साइट के रूप में शामिल नहीं है, तो एक दिन इंतज़ार करें.

4. साइट में मौजूद समस्याओं को ठीक करके उनकी पुष्टि करना

ध्यान दें कि Google को आपके किए गए बदलावों की पुष्टि करने और लेबल हटाने में कई दिन लग सकते हैं. इसके अलावा, शिकायतों की वजह से, खोज के नतीजों में आपकी साइट की रैंक पर कुछ समय के लिए असर पड़ सकता है. इससे हो सकता है कि आपकी साइट, खोज के नतीजों में पहले पेज पर न दिखे.

  1. हटाए गए या लेबल किए गए खोज के नतीजों के लिए: खोज के नतीजों में सिर्फ़ अपनी साइट के पेज देखने के लिए, 'चुनिंदा साइट के आधार पर की जाने वाली खोज' करें या अपने पेज का यूआरएल खोजें. अगर आपको एक हफ़्ते के बाद भी कोई अंतर न दिखे, तो पहले चरण पर जाएं और यह पुष्टि करें कि आपने समस्या ठीक कर दी है.
  2. ब्राउज़र की चेतावनियों के लिए: अगर समीक्षा के लिए आपके अनुरोध को अनुमति मिल गई है, तो करीब एक दिन इंतज़ार करें. इसके बाद, Chrome ब्राउज़र से अपने पेज पर जाकर देखें कि आपकी साइट के बारे में कोई चेतावनी है या नहीं. ध्यान दें कि चेतावनी देने वाले सिस्टम को अपडेट होने में आम तौर पर एक से दो दिन लग सकते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अपडेट को Google सुरक्षित ब्राउज़िंग डेटाबेस, Chrome ब्राउज़र, और Search Console की, सुरक्षा या मैन्युअल ऐक्शन के बारे में रिपोर्ट तक पहुंचने में समय लगता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18217288544827995244
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false