स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक

स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक की मदद से आप अपने वेब पेज पर चीज़ों को मार्क अप कर सकते हैं. ऐसा करने से, Google आपके पेज पर मौजूद डेटा को समझ पाएगा. जब Google आपके पेज के डेटा को बेहतर तरीके से समझ लेता है तब उसे Google Search में बेहतर और नए तरीकों से दिखाया जा सकता है. साथ ही, अगर आप अपने ग्राहकों को एचटीएमएल फ़ॉर्मैट वाला ईमेल भेजते हैं, तो 'मार्कअप सहायक' की मदद से आप ईमेल टेंप्लेट बदलने का तरीका जान सकते हैं. टेंप्लेट बदलने से, Gmail आपके ईमेल में शामिल डेटा को नए और बेहतर तरीकों से दिखा सकेगा.

'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' खोलें

उदाहरण:

  • इवेंट:अगर आपने अपनी साइट पर इवेंट मार्क अप किए हैं, तो अगली बार जब Google आपकी साइट क्रॉल करेगा तब इवेंट से जुड़ा डेटा, खोज नतीजों वाले पेज पर रिच स्निपेट के लिए मौजूद रहेगा:

    कई इवेंट वाले पेज के लिए रिच स्निपेट (खोज नतीजे में शामिल ज़्यादा जानकारी).

  • ईमेल: अगर आपकी फ़्लाइट से जुड़े ईमेल में फ़्लाइट बुकिंग से जुड़ा डेटा मार्कअप किया गया है, तो Gmail आपके डेस्कटॉप क्लाइंट या निजी फ़ीड में यह जानकारी दिखा सकता है:

    Gmail snippet for a flight reservation.

 

अगर आपको वेबसाइट पर कोड जोड़ने में दिक्कत आ रही है, तो आप इसकी बजाय, डेटा हाइलाइटर को आज़मा सकते हैं

अगर आपको तकनीकी जानकारी है, तो स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में जानें और अपनी साइट पर मैन्युअल तरीके से मार्कअप जोड़ें.

वेब पेज या ईमेल मार्क अप करना

आप एचटीएमएल वेब पेज या एचटीएमएल ईमेल में मौजूद चीज़ों को मार्क अप कर सकते हैं.

वेब पेज मार्क अप करना

नीचे दिए गए तरीकों से वेब पेज पर चीज़ों को मार्कअप किया जा सकता है.

  1. 'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' खोलें.
  2. वेबसाइट टैब चुनें.
  3. आप जिस पेज को मार्कअप कर रहे हैं उसका प्रकार चुनें. उदाहरण के लिए, फ़िल्म वाला पेज या इवेंट वाला पेज. एक पेज पर एक से ज़्यादा चीज़ें हो सकती हैं. हमारा सुझाव है कि आप एक पेज पर एक ही तरह की चीज़ें जोड़ें (उदाहरण के लिए, सभी फ़िल्में या सभी इवेंट)
  4. किसी मौजूदा पेज का यूआरएल या रॉ पेज का एचटीएमएल दर्ज करें. किसी यूआरएल के लिए, पक्का करें कि पेज लॉग इन किए बिना भी सभी के लिए उपलब्ध हो. (आप पेज के ऐक्सेस की जांच करने के लिए Chrome में गुप्त विंडो खोलकर उस पेज पर जा सकते हैं. अगर ऐसा करने से पेज खुल जाता है, तो इसका मतलब है कि पेज ऐक्सेस किया जा सकता है.)
  5. टैग करना शुरू करें को चुनें.
  6. पेज पर अहम जानकारी वाले हिस्सों को हाइलाइट करें (उदाहरण के लिए, इवेंट पेज पर 'शुरू होने का समय'). इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से चुनें कि जानकारी किस तरह की है ("शुरू होने का समय").
    1. अगर आपकी तारीख वाली स्ट्रिंग में एक से ज़्यादा तारीखें हैं या आपको तारीखें टैग करने में समस्या हो रही है, तो बेहतर तरीके से तारीख टैग करना देखें.
    2. अगर आप कोई ऐसी जानकारी जोड़ना चाहते हैं जो आपके पेज पर नहीं दिख रही है, तो वह जानकारी जोड़ना जो मौजूद नहीं है देखें.
    3. अगर आप 'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' से जनरेट किया गया कोई टैग हटाना चाहते हैं, तो टैग हटाना देखें.
  7. अपने खास तरह के डेटा से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी देना न भूलें. मेरे डेटा से जुड़े आइटम पैनल में, आपको लेबल किए गए मान और हर चीज़ के लिए उन सभी मानों की एक सूची दिखेगी जो डाले जा सकते हैं. जैसे कि किसी इवेंट के लिए आपको इवेंट का नाम, जगह की जानकारी, और शुरू होने की तारीख डालनी होगी.
  8. पेज पर मौजूद सभी ज़रूरी जानकारी को टैग करने के बाद, एचटीएमएल बनाएं चुनकर पेज का कोड जनरेट करें. आउटपुट का फ़ॉर्मैट चुनें: डिफ़ॉल्ट रूप से यह फ़ॉर्मैट JSON-LD होता है और Google इसे बेहतर मानता है. हालांकि, आप माइक्रोडेटा फ़ॉर्मैट भी चुन सकते हैं. आउटपुट विंडो में से कोड कॉपी करके चिपकाएं या डाउनलोड करें चुनें. अलग-अलग फ़ॉर्मैट के हिसाब से कोड का इस्तेमाल इन तरीकों से होता है:
    1. JSON-LD फ़ॉर्मैट के लिए: अपने मौजूदा पेज के जानकारी वाले हिस्से में, जनरेट किया गया कोड कॉपी करके चिपकाएं.
    2. माइक्रोडेटा फ़ॉर्मैट के लिए: मौजूदा पेज हटाकर, जनरेट किया गया एचटीएमएल कोड जोड़ें.
  9. कोड की जांच करने के लिए, जनरेट किए गए कोड को ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की जांच में कॉपी करके चिपकाएं. यह जांच टूल आपको ऐसे फ़ील्ड के बारे में बताएगा जो मौजूद नहीं है और आपको इसकी जानकारी देनी होगी. इसकी मदद से Google को आपके पेज के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकती है. साथ ही, कुछ तरह के डेटा से यह पता चल सकता है कि आपका पेज Google Search के नतीजों में कैसा दिखेगा.
  10. Google को आपके पेज का नया कोड ढूंढने में कुछ हफ़्ते का समय लग सकता है. अगर आपका पूरा डेटा ठीक तरीके से क्रॉल किया गया और सही है, तो वह ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) के तौर पर दिखेगा. अगर आपकी साइट से जुड़े ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) नहीं दिख रहे हैं, तो जानें कि ऐसा किन वजहों से हो सकता है.

ईमेल मार्क अप करना

एचटीएमएल फ़ॉर्मैट वाले ईमेल मार्कअप करने का तरीका:

  1. 'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' खोलें.
  2. ईमेल टैब चुनें.
  3. मार्क अप की जाने वाली जानकारी का प्रकार चुनें. उदाहरण के लिए, बस की बुकिंग या उत्पाद का ऑर्डर.
  4. अपने ईमेल का एचटीएमएल कोड डालें.
  5. टैग करना शुरू करें को चुनें.
  6. ईमेल में अहम जानकारी वाले हिस्से हाइलाइट करें (जैसे कि बस की बुकिंग वाले ईमेल में बुकिंग नंबर). इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से चुनें कि जानकारी किस तरह की है ("बुकिंग नंबर").
    1. अगर आपकी तारीख वाली स्ट्रिंग में एक से ज़्यादा तारीखें हैं या आपको तारीखें टैग करने में समस्या हो रही है, तो बेहतर तरीके से तारीख टैग करना देखें.
    2. अगर आप कोई ऐसी जानकारी जोड़ना चाहते हैं जो आपके ईमेल में नहीं दिख रही है, तो वह जानकारी जोड़ना जो मौजूद नहीं है देखें.
    3. अगर आप 'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' से जनरेट किया गया कोई टैग हटाना चाहते हैं, तो टैग हटाना देखें.
  7. अपने खास तरह के डेटा से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी देना न भूलें. मेरे डेटा से जुड़े आइटम पैनल में, आपको उन सभी मानों की सूची दिखेगी जो डाले जा सकते हैं. साथ ही, यहां आपको सभी ज़रूरी मानों पर सही का निशान दिखेगा. अगर आप सभी ज़रूरी मान नहीं डालते हैं, तो Google आपका ईमेल प्रोसेस नहीं कर पाएगा.
  8. अगर किसी टैग की गई चीज़ के बगल में चेतावनी का आइकॉन (Alert Icon) दिखता है, तो आइकॉन के आगे का डेटा चुनें. इसके बाद, देखें कि डेटा को कैसे टैग किया गया है. फिर इनमें से कोई एक कार्रवाई करें:
    • अगर डेटा गलत तरीके से टैग किया गया है, तो डेटा के आगे बना X निशान चुनें. फिर डेटा को दोबारा टैग करें.
    • अगर सही तरीके से टैग किया गया है, तो चेतावनी वाला आइकॉन (Alert Icon) चुनें और फिर चेतावनी हटाएं चुनें.
  9. डेटा टैग करने के बाद एचटीएमएल बनाने के लिए एचटीएमएल बनाएं को चुनें. इस एचटीएमएल का इस्तेमाल ईमेल में किया जा सकता है. इस कोड का डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैट JSON-LD होता है क्योंकि Google इस फ़ॉर्मैट को बेहतर मानता है. हालांकि, आप माइक्रोडेटा फ़ॉर्मैट भी चुन सकते हैं. डाउनलोड करें चुनें या जनरेट किया गया एचटीएमएल कोड कॉपी करके ईमेल में चिपकाएं.
    1. JSON-LD फ़ॉर्मैट के लिए: अपने ईमेल के जानकारी वाले हिस्से में, जनरेट किया गया कोड कॉपी करके चिपकाएं.
    2. माइक्रोडेटा फ़ॉर्मैट के लिए: मौजूदा ईमेल हटाकर जनरेट किया गया एचटीएमएल कोड जोड़ें.
  10. अपने कोड की जांच करने के लिए, Gmail खाते में ईमेल भेजें या ईमेल स्कीमा की पुष्टि करने वाला प्रोग्राम इस्तेमाल करें.

पेज या ईमेल में किए गए बदलाव सेव करना और बदलाव करना जारी रखना

अपने मार्कअप को मौजूदा स्थिति में सेव करने के लिए, पेज को ब्राउज़र में बुकमार्क करें. 'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' आपके मार्कअप की मौजूदा स्थिति को एक महीने तक सेव करके रखेगा. इसमें सभी मार्कअप के मान भी शामिल होंगे.

 

टैग हटाना

आप 'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' से बनाए गए कुछ या सभी टैग को पहले जैसा कर सकते हैं.

किसी खास टैग को हटाने का तरीका:

  1. उदाहरण पेज या ईमेल में से हटाने के लिए टैग चुनें.
  2. टैग चुनने के बाद जो पॉप-अप मेन्यू दिखाई दे रहा है, उसमें से टैग हटाएं चुनें.
वैकल्पिक तौर पर, आप 'मेरे डेटा से जुड़ी चीज़ें' कॉलम में डेटा देख सकते हैं. इसके बाद, आप जिस डेटा को हटाना चाहते हैं उस पर माउस पॉइंटर रखकर 'X' के निशान पर क्लिक कर सकते हैं.

 

सभी टैग हटाने का तरीका:

  1. ध्यान रखें: आप सभी टैग हटाने के लिए किया गया अनुरोध वापस नहीं ले सकते. अगर आपके सभी टैग हट जाते हैं, तो आपको सभी टैग फिर से जोड़ने होंगे. अगर आपके कॉन्टेंट में पहले से ही मार्कअप हैं, तो 'मार्कअप सहायक' मौजूदा मार्कअप को नहीं हटाएगा. सभी टैग हटाने से सिर्फ़ वे टैग हटेंगे जो 'मार्कअप सहायक' ने जोड़े थे.
  2. गियर आइकॉन सेटिंग चुनें.
  3. इस पेज के सभी टैग हटाएं विकल्प चुनें.
बेहतर तरीके से तारीख टैग करना

'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' तारीखों के कई फ़ॉर्मैट को समझता है. यह ज़रूरी है कि सभी फ़ॉर्मैट में महीना, दिन, और साल शामिल हों. अगर साल जैसी कोई जानकारी मौजूद नहीं है, तो उसे जोड़ने के लिए आप पेज सेट में वह जानकारी जोड़ सकते हैं जो मौजूद नहीं है.

अगर आपके पेज में तारीखें एक साथ दिखाई देती हैं, (उदाहरण के लिए, 4 जून, 2012) तो हमारा सुझाव है कि आप तारीखों को एक साथ टैग करें. आप जितने कम टैग बनाएंगे, टैग करने की प्रक्रिया उतनी ही जल्दी होगी. साथ ही, ऐसा करने से 'मार्कअप सहायक' भी ज़्यादा सटीक तरीके से काम करेगा.

तारीखों को एक साथ टैग करना:

  1. कोई पेज टैग करें या कोई ईमेल टैग करें में बताए गए तरीकों से डेटा टैग करना शुरू करें.
  2. 'टैग किए जा रहे पेज' पर डेटा चुनने के लिए माउस का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, आगे दी गई तारीख चुनें: 4 जून, 2012
  3. दिखाई दे रहे 'संदर्भ मेन्यू' से तारीख > तारीख/समय या अवधि चुनें.

    'मार्कअप सहायक' तारीख को 'मेरे डेटा से जुड़े आइटम' कॉलम में जोड़ देता है.

  4. कोई पेज टैग करें या कोई ईमेल टैग करें में बताए गए तरीकों से, पेज को टैग करने का काम पूरा करें.

तारीखों को अलग-अलग टैग करना

कुछ कॉन्टेंट में तारीख से जुड़ी जानकारी अलग-अलग जगह पर दिखाई देती है (यानी दिन, महीना और साल अलग-अलग दिखाई देते हैं). इसके आलावा, तारीख के अलग-अलग हिस्सों की पहचान करने के लिए लेबल का इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के लिए, ऐसा पेज जिस पर कई इवेंट की जानकारी शामिल है, उसमें महीने और साल को एक बार पेज के सबसे ऊपर दिखाया जा सकता है. साथ ही, हर इवेंट की तारीख को उसके बगल में दिखाया जा सकता है. अगर आपकी कॉन्टेंट में तारीखों को अलग-अलग दिखाया गया है, तो आपको तारीखों को अलग-अलग टैग करना होगा. 

ध्यान दें कि 'मार्कअप सहायक' पर ऐसे फ़ॉर्मैट काम नहीं करते जिनमें तारीखों को अलग-अलग टैग किया गया हो और जिनमें तारीखें, एक समयसीमा के तौर पर दी गई हों (जैसे, 4-5 जून और 2012).

तारीखों को अलग-अलग टैग करना:

  1. कोई पेज टैग करें या कोई ईमेल टैग करें में बताए गए तरीकों से डेटा टैग करना शुरू करें.
  2. 'टैग किए जा रहे पेज' पर डेटा चुनने के लिए माउस इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, यह डेटा चुनें: जून
  3. स्क्रीन पर दिख रहे संदर्भ मेन्यू से तारीख > बेहतर सेटिंग > तारीख का हिस्सा चुनें. उदाहरण के लिए, तारीख > बेहतर सेटिंग > महीना चुनें.

    'मार्कअप सहायक' तारीख को 'मेरे डेटा से जुड़े आइटम' कॉलम में जोड़ देता है.

  4. जब तक आप तारीख से जुड़ा सभी डेटा टैग नहीं कर लेते, तब तक तारीख के हिस्से (दिन, महीना, और साल) टैग करना जारी रखें.
  5. कोई पेज टैग करें या कोई ईमेल टैग करें में बताए गए तरीकों से डेटा टैग करने का काम पूरा करें.

तारीख से जुड़े टैग के उदाहरण

यहां डेटा हाइलाइटर के द्वारा पहचाने जाने वाले टैग के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • कोई एक दिनांक. उदाहरण के लिए, डेटा हाइलाइटर निम्न में से किसी भी टैग की पहचान करता है:
    • 4 जून, 2012
    • 4 जून 2012
    • 6/4/12 - डेटा हाइलाइटर अन्य डेलीमीटर और चार-अंकीय वर्षों की भी पहचान करता है, जैसे 6-4-2012. संख्यात्मक दिनांकों के अस्पष्ट,  होने पर, डेटा हाइलाइटर पहली संख्या को माह मानता है. उदाहरण के लिए, 6/4/12 को 4 जून, 2012,समझा जाता है जबकि 13/4/12 को 13 अप्रैल, 2012 समझा जाएगा.
    आप पृष्ठ पर एकाधिक दिनांक टैग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप 4 जून, 2012 और 6 जून, 2012 को टैग करते हैं, तो डेटा हाइलाइटर यह दर्शाएगा कि ईवेंट दो बार होने वाला है: पहली बार 4 जून को और दूसरी बार 6 जून को.
  • दिनों की सीमा. उदाहरण के लिए, 4-7 जून 2012
    ध्यान दें कि डेटा हाइलाइटर के लिए प्रारंभिक और समाप्ति दिनों के बीच में डैश (-) होना चाहिए.
  • समय के साथ दिनांक. उदाहरण के लिए, डेटा हाइलाइटर निम्न में से किसी भी टैग की पहचान करता है:
    • 4 जून, 2012, 3pm - समय के साथ am और pm लगाया जाता है. समय में am या am नहीं लगाए जाने पर डेटा हाइलाइटर समय दर्शाने के लिए सामान्य व्यवसायिक घंटों का उपयोग करता है. उदाहरण के लिए, 11 को 11am के रूप में दर्शाया जाएगा और 2 2pm के रूप में दर्शाया जाएगा.
    • 4 जून, 2012 15:00 - मिलिट्री समय
    • 4 जून, 2012 3pm EST या  4 जून, 2012 3pm -5:00 - समय क्षेत्र या UTC/GMT ऑफ़सेट के साथ समय.
    • 4 जून, 2012 2-3pm या  4-5 जून, 2012 2-3pm - दिनांक सीमा के साथ या उसके बिना समय सीमाएं.
  • अलग-अलग भागों में दिनांक.आप उन्नत टैगिंग विकल्प का उपयोग कर सकते हैं ताकि डेटा हाइलाइटर निम्न अलग टैग की पहचान दिनांक के रूप में कर सके:
    • दिन: मंगलवार, 4 जून वर्ष: 2013
    • 4 जून | समय: 7:30p-9:30pm और 2012
    डेटा हाइलाइटर एकाधिक टैग में विभाजित की गई दिनांक सीमाओं की पहचान नहीं करता. उदाहरण के लिए, डेटा हाइलाइटर निम्न टैग की मान्य दिनांक के रूप में पहचान नहीं करेगा:
    • 4-5 जून और 2012

मैन्युअल तौर पर तारीख का फ़ॉर्मैट तय करना

'मार्कअप सहायक' के हिसाब से आपकी कॉन्टेंट में मौजूद तारीखों का फ़ॉर्मैट, कॉन्टेंट की भाषा के नियमों के हिसाब से होगा. उदाहरण के लिए, अगर किसी पेज की भाषा en-US है, तो 'मार्कअप सहायक' के हिसाब से 12-06-12 को 6 दिसंबर, 2012 लिखा जाना चाहिए. अगर किसी पेज की भाषा en-GB है, तो 'सहायक' के हिसाब से 12-06-12 को 12 जून, 2012 लिखा जाना चाहिए. 'मार्कअप सहायक' पेज की भाषा का अपने-आप पता लगा लेता है और उसके हिसाब से तारीख का फ़ॉर्मैट तय करता है.

'मार्कअप सहायक' का फ़ॉर्मैट बदलकर तारीख के लिए अलग फ़ॉर्मैट तय करने का तरीका

  1. गियर आइकॉन चुनकर सेटिंग चुनें.
  2. 'सेटिंग' के पॉप-अप मेन्यू में, तारीख के फ़ॉर्मैट की सूची में से किसी फ़ॉर्मैट को चुनें.
  3. सेव करें चुनें.
वह जानकारी जोड़ना जो मौजूद नहीं है

अगर आपने इवेंट के साल जैसा कोई कॉन्टेंट नहीं जोड़ा है, तो आप उसके लिए मान डाल सकते हैं. 'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' उस मान के लिए मार्कअप जोड़ देगा.

आप कभी भी वह डेटा जोड़ सकते हैं जो मौजूद नहीं है. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर आप इसमें बदलाव कर सकते हैं या इसे मिटा सकते हैं.

जो डेटा मौजूद नहीं है उसे जोड़ना, बदलना या मिटाना:

  1. 'मेरे डेटा से जुड़े आइटम' कॉलम में सबसे नीचे, वे टैग जोड़ें जो मौजूद नहीं हैं चुनें. 
  2. इनमें से कोई कार्रवाई करें:
    • टैग चुनें सूची में से कोई टैग चुनकर उसका मान डालें. टेक्स्ट बॉक्स में मान लिखें. उदाहरण के लिए, श्रेणी चुनकर उसके मान में 'आयरलैंड का पारंपरिक संगीत' लिखें.
    • मौजूदा डेटा मिटाने के लिए टेक्स्ट बॉक्स में X का निशान चुनें.
    • टेक्स्ट बॉक्स में मान बदलकर मौजूदा डेटा में बदलाव करें.
  3. सेव करें चुनें. 
    'मार्कअप सहायक', चुना गया मान 'मेरे डेटा से जुड़े आइटम' कॉलम में दिखाएगा.

पेज की भाषा बदलना

'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' आपके पेज पर मौजूद कॉन्टेंट की भाषा का अपने-आप पता लगा लेता है. इससे वह आपके पेज को बेहतर तरीके से समझ पाता है. अगर 'मार्कअप सहायक' गलत मार्कअप बना देता है, तो आप उसे साफ़ तौर पर बता सकते हैं कि आप पेज पर किस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मैन्युअल तौर पर भाषा बताने के लिए:

  1. गियर आइकॉन चुनकर सेटिंग चुनें.
  2. 'सेटिंग' के पॉप-अप मेन्यू में, 'साइट की भाषा सूची' में से कोई भाषा चुनें.
  3. सेव करें चुनें

schema.org क्या है?

schema.org वेब पर डेटा का वर्णन करने हेतु एक आम शब्दावली बनाकर, वेब को बेहतर बनाने के लिए Google, Microsoft, और Yahoo! का एक उपक्रम है. यदि आप अपने HTML पृष्ठों से schema.org मार्कअप जो़ड़ते हैं, तो Google खोज सहित—कई कंपनियां और उत्पाद—आपकी साइट पर मौजूद डेटा को समझेंगे. इसी तरह, यदि आप अपने  HTML-प्रारूपित ईमेल schema.org मार्कअप जोड़ते हैं, तो GMail के अतिरिक्त अन्य ईमेल उत्पादों डेटा को समझ सकते हैं.

आप अपने डेटा का वर्णन schema.org शब्दावली के साथ करने के लिए अलग अलग तरह के मार्कअप का उपयोग कर सकते हैं. मार्कअप सहायक आपको माइक्रोडेटा और JSON-LD के उपयोग के बारे में बता सकता है.

schema.org के बारे में अधिक जानकारी के लिए, schema.org सामान्य प्रश्न देखें.

JSON-LD और माइक्रोडेटा क्या होते हैं?

JSON-LD और माइक्रोडेटा आपके डेटा को schema.org शब्दावली इस्तेमाल करके मार्कअप करने के दो अलग तरीके हैं. Google के हिसाब से, वेब सामग्री के लिए JSON-LD बेहतर तरीका है.

JSON-LD

JSON-LD, डेटा की परिभाषा तय करने के लिए आपके एचटीएमएल पेज में JavaScript ऑब्जेक्ट इस्तेमाल करता है. उदाहरण के लिए, यहां एक इवेंट की जानकारी देने वाला JSON-LD कोड दिया गया है:

<script type="application/ld+json">
{
  "@context" : "http://schema.org",
  "@type" : "Event",
  "name" : "Slim Whitman Tribute",
  "startDate" : "2013-07-06",
  "location" : {
    "@type" : "Place",
    "name" : "Hollywood Bowl"
  }
}
</script>

JSON-LD फ़ॉर्मैट जोड़ते समय 'मार्कअप सहायक' पहले से मौजूद एचटीएमएल कोड में मार्कअप जोड़ सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आप <h4>My Event</h4> रूप में इवेंट कोड हाइलाइट करते हैं तो, मार्कअप सहायक JSON-LD को आपके उदाहरण से इस तरह जोड़ता है:

<script type="application/ld+json">
{
  "@context" : "http://schema.org",
  "@type" : "Event",
  "name" : "My event"
}
</script>

ज़्यादा जानकारी के लिए JSON-LD देखें.

 

माइक्रोडेटा

माइक्रोडेटा, डेटा की परिभाषा तय करने के लिए एचटीएमएल टैग और विशेषताएं इस्तेमाल करता है. उदाहरण के लिए, यहां एक इवेंट की जानकारी देने वाला कुछ एचटीएमएल कोड दिया गया है:

<div> 
  Come hear the Tiny Tim Tribute Band, live in concert on 
  July 6, 2013 at the beautiful Regency Theater!
</div>

और यहां वही एचटीएमएल कोड माइक्रोडेटा मार्कअप के साथ दिया गया है:

<div itemscope itemtype="http://schema.org/Event"> 
  Come hear the 
  <span itemprop="name">Tiny Tim Tribute Band</span>, 
  live in concert on 
  <span itemprop="startDate" 
  content="2013-07-06>July 6, 2013</span> 
  at the beautiful
  <span itemprop="location" itemscope 
    itemtype="http://schema.org/Place"> 
    <span itemprop="name">Regency Theater</span>!
  </span>
</div>

ज़्यादा जानकारी के लिए माइक्रोडेटा के बारे में देखें.

मेरे मौजूदा मार्कअप का क्या होगा?

'मार्कअप सहायक', टैग किए जाने वाले उदाहरण पेज या ईमेल में किसी भी मौजूद मार्कअप को अनदेखा कर देता है. अगर आप कोई ऐसा टेक्स्ट टैग करते हैं जिसे मार्कअप ने पहले ही पहचान लिया है, तो 'मार्कअप सहायक टैग' उस टैग के लिए दूसरा मार्कअप जोड़ देगा.

 
क्या आपके पास 'स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक' के बारे में कोई सुझाव, शिकायत या राय है? स्ट्रक्चर्ड डेटा के लिए Search Console फ़ोरम पर हमें अपनी राय दें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7295915671112727087
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false