किसी पेज की जांच करना और उसमें मिली समस्या को हल करना

यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल शुरू करना

Search Console का यूआरएल जांचने वाला टूल यह बताता है कि Google को आपकी साइट के किसी खास पेज के बारे में क्या पता है. इससे पेज के लाइव वर्शन की जांच करके यह देखा जा सकता है कि वह पेज, Google पर दिखने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है या नहीं. इस टूल से किसी खास पेज पर मौजूद, इंडेक्स करने से जुड़ी समस्याएं ठीक करने में मदद मिलती है.

आम तौर पर, यूआरएल की जांच इन कामों के लिए की जाती है:

  • Google पर पेज न दिखने की समस्या को हल करने के लिए.
  • इस बात की पुष्टि करने के लिए कि आपने किसी खास पेज की उस समस्या को ठीक कर लिया है जिसकी जानकारी Google से मिली.
  • किसी पेज को इंडेक्स करने का अनुरोध करने के लिए.

तुरंत शुरू करने का तरीका

किसी पेज की जांच करने के लिए:

  1. Search Console में किसी भी पेज के सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, पेज का पूरा यूआरएल टाइप करें (क्विक लिंक).
    • या
    कई रिपोर्ट में, यूआरएल के बगल में जांच करें आइकॉन दिखता है. उस पर क्लिक करें.
किसी दूसरी रिपोर्ट में मौजूद, जांच करें आइकॉन पर क्लिक करने से, ज़्यादा जानकारी वाले ऐसे पेज में यूआरएल की जांच से जुड़ी रिपोर्ट खुल सकती है जो किसी खास विषय से जुड़ा हो. उदाहरण के लिए, वीडियो को इंडेक्स करने की रिपोर्ट में मौजूद, जांच करें आइकॉन पर क्लिक करने से, यूआरएल की जांच करने वाले टूल में, वीडियो को इंडेक्स करने से जुड़ा सब-पेज खुल जाता है. रिपोर्ट के टाइटल में देखने के लिए इस नेविगेशन पाथ का इस्तेमाल करें: यूआरएल की जांच करें > वीडियो वाले पेजों के इंडेक्स होने की स्थिति. रिपोर्ट के टाइटल में यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करके, रिपोर्ट के पैरंट लेवल पर वापस जाया जा सकता है.
  1. रिपोर्ट में सबसे ऊपर मौजूद पेज का नतीजा देखें:
    • यूआरएल, Google पर मौजूद है: -बधाई हो! पेज को इंडेक्स किया गया है और इसमें कोई समस्या नहीं है*
    • यूआरएल, Google पर मौजूद है, लेकिन इसमें कुछ गड़बड़ियां हैं: पेज को इंडेक्स किया गया है, लेकिन इसमें एक या एक से ज़्यादा ऐसी समस्याएं हैं जो खोज के नतीजों में आपके पेज पर असर डाल सकती हैं. समस्या (समस्याएं) ढूंढने के लिए, बेहतर सुविधाएं और परफ़ॉर्मेंस में हर सेक्शन की स्थिति देखें. समस्या के बारे में जानने के लिए, हर सेक्शन को बड़ा करके देखें.
    • यूआरएल, Google पर मौजूद नहीं है: समस्या किस तरह की है, यह जानने के लिए पेज को इंडेक्स करने का स्टेटस देखें. अगर आपको यह जानना है कि यूआरएल इंडेक्स क्यों नहीं किया गया, तो पेज इंडेक्स करने वाले सेक्शन को बड़ा करें. इस सेक्शन में यह अहम जानकारी शामिल है:
      • क्या क्रॉल करने की अनुमति है?: अगर आपकी साइट, क्रॉल करने की अनुमति साफ़ तौर पर नहीं देती है, तो Google पेज को इंडेक्स नहीं कर पाएगा. अगर इंडेक्स करने के लिए हां नहीं किया गया है, तो इसके बारे में यहां पढ़ें.
      • पेज फ़ेच: क्या Google को 404 कोड वाली गड़बड़ी या सर्वर की गड़बड़ी जैसी किसी तकनीकी समस्या की वजह से, पेज को फ़ेच करने में समस्या हुई. अगर पेज को फ़ेच करने की प्रोसेस पूरी नहीं हो सकी, तो इसके बारे में यहां पढ़ें.
      • क्या इंडेक्स करने की अनुमति है?: आपकी साइट, पेजों को इंडेक्स करने पर रोक लगाती है या नहीं. अगर इंडेक्स करने के लिए हां नहीं किया गया है, तो इसके बारे में यहां पढ़ें.
      • Google की ओर से चुना गया कैननिकल: अगर यह कैननिकल पेज नहीं है, यानी कि यह आपकी साइट पर मौजूद किसी दूसरे पेज का डुप्लीकेट है, तो इस पेज को इंडेक्स नहीं किया जाएगा. ज़्यादा जानें
      • अगर पिछली बार क्रॉल करने की तारीख मौजूद नहीं है, तो इसका मतलब है कि Google को वह पेज नहीं मिला. ऐसे में, लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करें. इसके बाद, इंडेक्स करने का अनुरोध करें पर क्लिक करें.

    * "यूआरएल, Google पर मौजूद है" का मतलब यह नहीं है कि वह Search के नतीजों में ज़रूर दिखेगा. यह टूल, Google पर दिखने की सभी ज़रूरी शर्तों की जांच नहीं करता. जैसे, मैन्युअल ऐक्शन या स्पैम से जुड़ी Google की नीतियों या कानूनी नीतियों का उल्लंघन. Google पर आपका पेज दिखता है या नहीं, इसकी पुष्टि करने का तरीका जानें.

  2. अगर आपको पेज पर कोई समस्या मिली है और आपने उसे ठीक कर दिया है, तो लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करके, पेज की फिर से जांच करें. अगर समस्या हल हो जाती है, तो इंडेक्स करने का अनुरोध करें पर क्लिक करें. इससे Google को पता चल जाएगा कि पेज में बदलाव किए गए हैं और वह इंडेक्स किए जाने के लिए फिर से तैयार है.

रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें

यूआरएल जांचने वाले टूल में दो सोर्स से ली गई जानकारी दिखती है:

  • Google इंडेक्स का डेटा (डिफ़ॉल्ट व्यू), पेज के बारे में Google के सिस्टम से मिली जानकारी दिखाता है. Google जब भी पेज को क्रॉल और इंडेक्स करेगा, तब यह जानकारी रीफ़्रेश होगी. Google इस डेटा का इस्तेमाल, खोज के नतीजे जनरेट करने के लिए करता है.
  • Google इंडेक्स व्यू में लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करके, लाइव टेस्ट व्यू डेटा जनरेट किया जाता है. इस पेज के नतीजे, Google इंडेक्स की जानकारी जितने बेहतर नहीं होते. हालांकि, किसी पेज की समस्या को ठीक करते समय यह लाइव टेस्ट काम आ सकता है. लाइव टेस्ट करने के बाद, इंडेक्स की गई जानकारी और लाइव टेस्ट की जानकारी के बीच टॉगल किया जा सकता है. लाइव टेस्ट फिर से चलाने के लिए टेस्ट पेज पर, फिर से चलाएं बटन फिर लोड करें पर क्लिक करें. Google इस जानकारी का इस्तेमाल नहीं करता.

इस स्क्रीनशॉट में, Google इंडेक्स से लिए गए एक पेज का डेटा दिखाया गया है:

किसी जांच के नतीजे

इमेज को बड़ा करने के लिए क्लिक करें

 

ऊपर दिए गए डायग्राम में:

  • 1 - Google इंडेक्स की जानकारी और लाइव टेस्ट की जानकारी के बीच टॉगल के बारे में बताया गया है. ऊपर दी गई इमेज में, लाइव टेस्ट पहले ही चल चुका है. पहली बार किसी पेज की जांच करते समय, लाइव टेस्ट के नतीजे जनरेट करने के लिए, आपको लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करना होगा.
  • 2 - पेज के नतीजे में बताया जाता है कि कुछ शर्तें पूरी करने पर पेज, Google पर दिख सकता है या नहीं. साथ ही, यह भी बताया जाता है कि क्या पेज पर ऐसी समस्याएं मौजूद हैं जो गंभीर नहीं हैं. ऊपर दिए गए उदाहरण में, पेज को इंडेक्स करने के स्टेटस से पता चलता है कि पेज को इंडेक्स किया गया है. हालांकि, पेज में ऐसी समस्याएं मौजूद हैं जो गंभीर नहीं हैं. बेहतर सुविधाएं और परफ़ॉर्मेंस सेक्शन (चौथे आइटम) में इनकी सूची दी गई है. ज़्यादा जानकारी
  • 3 - पेज को इंडेक्स करने के स्टेटस से पता चलता है कि Google, इंडेक्स करने की पिछली कोशिश में पेज को इंडेक्स कर पाया था या नहीं. इंडेक्स करने की पिछली कोशिश के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, इस सेक्शन को बड़ा करके देखें. पेज को क्रॉल और इंडेक्स किया गया है (या किया जा सकता है) या नहीं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, क्लिक करके यह सेक्शन खोलें. ऊपर दिए गए उदाहरण में, पेज को इंडेक्स किया गया था. ज़्यादा जानकारी
  • 4 - बेहतर सुविधाएं और परफ़ॉर्मेंस में, इस पेज की अन्य जानकारी होती है. इसमें मोबाइल पर इस्तेमाल से जुड़ा स्कोर, एचटीटीपीएस स्टेटस, और पेज पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा की जानकारी शामिल होती है. ऊपर दिए गए उदाहरण में, मोबाइल पर इस्तेमाल करने से जुड़ी समस्याएं, एचटीटीपीएस, और पेज पर मौजूद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल का स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम से जुड़ी समस्याएं थीं. ज़्यादा जानकारी

रिपोर्ट के मुख्य सेक्शन

पेज का नतीजा

रिपोर्ट में सबसे ऊपर, आपको पूरे पेज का नतीजा दिखेगा. इसमें बताया जाएगा कि आपके पेज की Google Search में दिखने की संभावना है या नहीं. संभावित नतीजे और उनका मतलब देखें.

अगर नतीजे में यह दिखता है कि यूआरएल, Google पर मौजूद है, तो इसका मतलब है कि शायद पेज Google पर मौजूद है या हो सकता है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि टेस्ट से कुछ स्थितियों की जांच नहीं की जाती. अगर आपको पक्के तौर पर यह जानना है कि आपका पेज Google पर दिख रहा है या नहीं, तो आपको अपना पेज Google पर खोजना चाहिए. यह मुमकिन है कि आपके पेज में अब भी कुछ ऐसी समस्याएं मौजूद हों जो गंभीर नहीं हैं. इन समस्याओं के बारे में, बेहतर सुविधाएं और परफ़ॉर्मेंस सेक्शन में जानकारी मौजूद होगी.

अगर नतीजे में यह दिखता है कि यूआरएल Google पर मौजूद नहीं है, तो यह तकरीबन तय है कि जांचा गया यूआरएल, Google Search के नतीजों में नहीं दिखाया जा रहा है या नहीं दिखाया जा सकता. ज़रूरी नहीं कि यह कोई गड़बड़ी हो; डुप्लीकेट और वैकल्पिक यूआरएल देखें.

पेज को इंडेक्स करने का स्टेटस

पेज को इंडेक्स करने के स्टेटस से यह पता चलता है कि क्या Google ने पेज को इंडेक्स किया है (Google इंडेक्स व्यू) या इसे इंडेक्स किया जा सकता है (लाइव टेस्ट व्यू) या नहीं. अगर पेज को इंडेक्स करने का स्टेटस मान्य है और इसमें दूसरी गंभीर समस्याएं नहीं हैं, तो हो सकता है कि पेज Google पर दिखे. ध्यान रखें कि पेज का इंडेक्स होना इस बात की गारंटी नहीं है कि Google पर पेज दिखेगा ही. हालांकि, यह पहला ज़रूरी कदम है. इसका मतलब है कि पेज हमारे सिस्टम में मौजूद है.

इस पेज को बड़ा करके कई तरह की जानकारी देखी जा सकती है. जैसे, पेज को कब इंडेक्स किया गया था या पेज को इंडेक्स होने से रोकने की क्या वजह हो सकती है. अगर स्टेटस से पता चलता है कि पेज को इंडेक्स नहीं किया गया है, तो इस सेक्शन में इसकी वजह होनी चाहिए.पेज इंडेक्स करने की जानकारी हाइलाइट करने के साथ यूआरएल की जांच

इमेज को बड़ा करने के लिए क्लिक करें

 

यहां इस सेक्शन में दिखने वाली अहम जानकारी के बारे में बताया गया है:

  • पेज के इंडेक्स होने का स्टेटस / पेज की उपलब्धता: सेक्शन के सबसे ऊपर दिखने वाला स्टेटस इस बात की जानकारी देता है कि पेज को इंडेक्स किया जा सकता है या नहीं. अगर नहीं, तो इसकी वजह क्या है. इसमें इंडेक्स करने की जानकारी (पेज के इंडेक्स होने का स्टेटस) या लाइव टेस्ट (पेज की उपलब्धता) के लिए, हर स्टेटस की जानकारी और इंडेक्स से जुड़ी समस्या को ठीक करने का तरीका देखा जा सकता है.
  • पिछली बार किया गया क्राॅल: जब Google ने पिछली बार पेज को क्रॉल किया था. पेज पर मौजूद Google इंडेक्स से जुड़ी सारी जानकारी उस तारीख को जनरेट की गई थी. अगर आपने इस तारीख के बाद कोई बदलाव किया है, तो वह Google Search में नहीं दिखेगा. अगर आपने कई अहम बदलाव किए हैं और आपको Google Search में जल्द इसके अपडेट चाहिए, तो लाइव टेस्ट करें और इंडेक्स करने का अनुरोध करें पर क्लिक करें.
  • क्या क्रॉल करने की अनुमति है? क्या Google को आपका पेज क्रॉल करने की अनुमति है या पेज को robots.txt से ब्लॉक किया गया है. अगर Google पेज को क्रॉल नहीं कर पाता, तो हो सकता है कि वह पेज को खोज के नतीजों में न दिखाए. ऐसे में, आपको पेज को दिखने से रोकने के नियम से जुड़ी समस्या ठीक करनी होगी.
  • क्या इंडेक्स करने की अनुमति है? क्या आपका पेज Google को इंडेक्स करने की अनुमति देता है. अगर नहीं, तो noindex के बारे में पढ़ें और इस पेज के लिए noindex डायरेक्टिव को हटा दें. ऐसा तब करें, जब आपको पेज इंडेक्स करवाना हो.
  • पेज फे़च: पिछली बार इंडेक्स करते समय, Google पेज को फ़ेच कर पाया था या नहीं. अगर नहीं, तो समस्या को ठीक करें, ताकि Google आपके पेज का सबसे अप-टू-डेट वर्शन देख सके. अगर पेज फ़ेच नहीं हो पाता, तो Google इंडेक्स से आपके पेज के पिछले वर्शन को दिखाना जारी रख सकता है. फ़ेच किए जाने के स्टेटस से जुड़ी ज़्यादा जानकारी, पेज को इंडेक्स करने या पेज की उपलब्धता वाले हेडर के बगल में दिखती है. अगर 500-लेवल वाली गड़बड़ी की वजह से, क्रॉल करने पर पेज फ़ेच नहीं हो पाता, तो हो सकता है कि Google खोज नतीजों में पेज का पिछला वर्शन दिखाता रहे. 400-लेवल वाली गड़बड़ी में, हो सकता है कि Google पेज को दिखाना जारी न रखे. हर स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी, दस्तावेज़ में देखी जा सकती है.

डुप्लीकेट और वैकल्पिक यूआरएल

डुप्लीकेट यूआरएल: अगर Google को एक से ज़्यादा ऐसे यूआरएल मिलते हैं जिनमें एक जैसा पेज कॉन्टेंट होता है, तो वह इन यूआरएल का एक ग्रुप बना देता है. इसके बाद, इस ग्रुप के लिए किसी एक यूआरएल को कैननिकल यूआरएल के तौर पर चुनता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी यूआरएल में ड्रेस की सूची को साइज़ के हिसाब से ग्रुप में बांटा गया है, और दूसरे यूआरएल में, उन्हीं ड्रेस को रंग के हिसाब से ग्रुप में बांटा गया है, और तीसरे यूआरएल में वही सूची मौजूद है, लेकिन उसे मोबाइल डिवाइसों पर दिखाने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है, तो Google इन सभी यूआरएल को एक साथ ग्रुप कर देगा और कोई एक कैननिकल यूआरएल चुनेगा. अन्य यूआरएल को डुप्लीकेट यूआरएल के तौर पर मार्क किया जाएगा और आम तौर पर इन्हें खोज के नतीजों में नहीं दिखाया जाता. Google इंडेक्स के नतीजों में डुप्लीकेट यूआरएल को "इंडेक्स नहीं किया गया" के तौर पर मार्क किया जाता है. पेज को इंडेक्स करने वाले नतीजे से पता चलता है कि यह एक डुप्लीकेट यूआरएल है. यह तब तक उम्मीद के मुताबिक काम करता है, जब तक आपको यह नहीं लगता कि Google ने कैननिकल के तौर पर गलत पेज को चुन लिया है. लाइव टेस्ट में डुप्लीकेट स्टेटस नहीं दिखता है, क्योंकि डुप्लीकेट की जांच सिर्फ़ इंडेक्स की मदद से की जाती है, लाइव टेस्ट में नहीं. डुप्लीकेट पेजों के बारे में ज़्यादा जानें.

वैकल्पिक यूआरएल: जब Google को ऐसे मिलते-जुलते यूआरएल मिलते हैं जो कुछ खास डिवाइसों (एएमपी पेजों, डेस्कटॉप ब्राउज़र, मोबाइल ब्राउज़र) के हिसाब से सही हैं या जिन्हें एक ही पेज के अनुवाद के तौर पर मार्क किया गया है, तो Google उन्हें डिवाइस के उस टाइप या भाषा के लिए, वैकल्पिक यूआरएल के तौर पर मार्क कर सकता है. ज़रूरत पड़ने पर, उपयोगकर्ता की भाषा या डिवाइस के हिसाब से, यूआरएल के वैकल्पिक वर्शन दिखाए जाते हैं. हालांकि, किसी यूआरएल के वैकल्पिक वर्शन को हमेशा "इंडेक्स नहीं किया गया (वैकल्पिक) के तौर पर लेबल किया जाएगा: ऐसा, पेज को इंडेक्स करने वाले सेक्शन और पेज के नतीजे में दिखेगा. इसका मतलब है कि यह उम्मीद के मुताबिक काम कर रहा है. वैकल्पिक पेजों को लाइव टेस्ट में दिखाया जा सकता है, क्योंकि वैकल्पिक पेजों को साफ़ तौर पर मार्क किया जाना चाहिए या होस्ट साइट के ज़रिए सही डिवाइस पर भेज दिया जाना चाहिए. जो रिपोर्ट लाइव नहीं है उसके इंडेक्स करने वाले सबसेक्शन में कैननिकल यूआरएल को दिखाया जाता है. यूआरएल जांचने वाला टूल सिर्फ़ डिवाइस के वैकल्पिक यूआरएल खोजता है न कि भाषा के वैकल्पिक यूआरएल.

वीडियो को इंडेक्स करने का स्टेटस

अगर पेज को इंडेक्स किया गया था और उसमें Google को एक वीडियो मिला, तो इस सेक्शन में पेज पर मिले वीडियो के बारे में जानकारी होती है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि Google वीडियो को इंडेक्स कर सकता है या नहीं. Google किसी वीडियो को सिर्फ़ तब इंडेक्स कर सकता है, जब वह इंडेक्स किए गए पेज में जोड़ा गया हो और वह वीडियो इंडेक्स करने से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो. Google, एक पेज पर सिर्फ़ एक ही वीडियो को इंडेक्स कर सकता है.

Google पर वीडियो को इंडेक्स करना और YouTube पर वीडियो को सर्च करने में फ़र्क है. YouTube पर मौजूद सभी वीडियो Google Search में दिख सकते हैं. हालांकि, खोज के नतीजों में वीडियो (YouTube या कोई दूसरा) को किसी वेब पेज के साथ तब तक नहीं जोड़ा जा सकता, जब तक Google उस पेज को ढूंढ कर इंडेक्स नहीं कर लेता जिस पर वह वीडियो है. Search में वीडियो को इंडेक्स करने के बारे में ज़्यादा जानें.

बेहतर सुविधाएं और परफ़ॉर्मेंस

मोबाइल पर इस्तेमाल

इससे पता चलता है कि इस पेज में, मोबाइल पर इस्तेमाल करने से जुड़ी समस्याएं हैं या नहीं. आज-कल ज़्यादातर वेब ट्रैफ़िक मोबाइल डिवाइसों पर मौजूद है और Google, खोज के ऐसे नतीजे दिखाने की कोशिश करता है जो मोबाइल डिवाइसों पर ज़्यादा बेहतर तरीके से दिखते हैं.

एचटीटीपीएस

खोज के नतीजों में पेज को एचटीटीपीएस पर खोला जा सकता है या नहीं. उपयोगकर्ता की निजता और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए, Google यह सुझाव देता है कि सभी वेबसाइटों को इस तरह बनाया जाए कि उन्हें एचटीटीपीएस पर खोला जा सके.

साइट/पेज से जुड़ा हुआ एएमपी पेज

अगर इस पेज से जुड़ा कोई एएमपी पेज मौजूद है या यह खुद एक एएमपी पेज है, तो यह सेक्शन मौजूद होगा और इसमें एएमपी पेज के बारे में जानकारी होगी.

पेज पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा

अगर Google को पेज पर कोई स्ट्रक्चर्ड डेटा मिलता है, तो पाए गए हर तरह के स्ट्रक्चर्ड डेटा को यहां खुद का एक सेक्शन मिलेगा. इसमें, किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी मौजूद होगी.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मेरा पेज Google पर उपलब्ध है?

यूआरएल की जांच की रिपोर्ट में दिखने वाले पेज के नतीजे में सिर्फ़ इसकी संभावना बताई जाती है कि आपका पेज Google पर मौजूद है या नहीं. इसके अलावा, लाइव टेस्ट के नतीजे में भी उस पेज के Google पर दिखने की संभावना की जानकारी मौजूद होती है.

पेज Google पर असल में उपलब्ध है, इस बात की पुष्टि करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने ब्राउज़र से पेज का यूआरएल कॉपी करें.
  2. इसके शुरू में मौजूद https:// या http:// को हटाएं
  3. यूआरएल के आखिर में, ? या # के बाद मौजूद पूरा टेक्स्ट हटाएं. इस तरह, अगर आपका यूआरएल https://example.com/some/page?hl=hi#myanchor है, तो इसका बाकी टेक्स्ट हटा देने पर आपको example.com/some/page मिलेगा.
  4. Google Search पेज खोलें और खोज बॉक्स में वह यूआरएल डालकर खोजें. यूआरएल को अपने ब्राउज़र के यूआरएल बार में चिपकाकर न खोजें: इसके लिए, google.com खोलें और यूआरएल को खोज बॉक्स में चिपकाएं.
  5. अगर खोज के नतीजों में आपका पेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि वह Google पर उपलब्ध है. अगर नहीं दिखता है, तो शायद वह Google पर उपलब्ध नहीं है. समस्या को हल करना शुरू करें.

क्या मेरा नया या अपडेट किया गया पेज Google पर दिख सकता है?

लाइव टेस्ट करने पर, पेज की जांच के नतीजे में अगर यह जानकारी दी गई है कि पेज को Google Search के नतीजों में दिखाया जा सकता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि खोज के नतीजों में पेज ज़रूर दिखेगा. इस रिपोर्ट में, मंज़ूरी पाने से जुड़ी कुछ ज़रूरी शर्तों की जांच से जुड़ी जानकारी शामिल नहीं होती. जैसे, क्या पेज या साइट को हटाने का अनुरोध किया गया है या नीति से जुड़ी किसी वजह से, पेज या साइट को ब्लॉक किया गया है. उन शर्तों की पूरी सूची देखें जिनकी जांच नहीं की गई है. कोई पेज Google पर वाकई मौजूद है या नहीं, यह देखने के लिए यहां जाएं.

Google को मेरे पेज पर और कौनसी सुविधाएं मिलीं?

अगर Google को आपके पेज पर दूसरे आइटम मिलते हैं. जैसे, स्ट्रक्चर्ड डेटा या लिंक किए गए एएमपी पेज, तो बेहतर सुविधाएं और परफ़ॉर्मेंस सेक्शन में आपको ज़्यादा जानकारी और स्टेटस मिल सकता है. ज़्यादा जानकारी पाने या किसी सेक्शन में पेज के नतीजे में समस्या दिखने पर इन आइटम को बड़ा करके देखें.

अगर Google को पेज पर वीडियो मिलते हैं, तो पेज पर वीडियो डिस्कवरी सेक्शन मौजूद होगा (यह लाइव टेस्ट में उपलब्ध नहीं होगा).

Google पर मेरा पेज कैसा दिखता है?

जिन पेजों को इंडेक्स किया जाता है उनके लिए पेज के क्रॉल होने के बाद एचटीएमएल और एचटीटीपी अनुरोध/रिस्पॉन्स देखे जा सकते हैं. लाइव टेस्ट में, आपको उस पेज का स्क्रीनशॉट भी दिखेगा जिसे Google ने शामिल किया है.

यह जानकारी पाने के लिए, क्रॉल किया गया पेज देखें या जांचा गया पेज देखें पर क्लिक करें.

Google पर मेरा पेज क्यों नहीं दिख रहा है?
Google पर किसी पेज के न दिखने की सबसे आम वजहें ये हैं:
  • पेज असल में मौजूद है, लेकिन नतीजों में इसकी रैंकिग बहुत नीचे है. देखें कि क्या पेज वाकई Google पर मौजूद नहीं है.
  • साइट या पेज नया है और Google को अब तक पेज ढूंढने का समय नहीं मिला है.
  • पेज किसी दूसरे पेजों से लिंक नहीं है. Google ज़्यादातर पेजों को, दूसरे पेजों के लिंक पर जाकर या आपके पोस्ट किए गए साइटमैप को पढ़कर ढूंढता है. अगर आपने वेबसाइट के लिए किसी वेब होस्टिंग प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया है, तो हो सकता है कि वे आपके लिए यह साइटमैप बना दें.
  • पेज या साइट पर कोई मैन्युअल ऐक्शन लिया गया हो.
  • पेज या साइट ने Google को पेज ऐक्सेस करने या इंडेक्स करने से ब्लॉक किया हो. ऐसा करने के लिए, पेज को ऐक्सेस करने के लिए लॉगिन करना ज़रूरी किया गया हो, उस पर robots.txt नियम (Google को पेज पर न जाने के लिए कहा गया हो) या noindex नियम (Google को पेज इंडेक्स न करने का निर्देश दिया हो) लगाया गया हो. इन सभी की पहचान, इस पेज पर बताए गए तरीके से यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करके की जा सकती है.

Google पर पेजों के मौजूद न होने बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5062691945765014439
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false