Google पर आपकी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है?

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करना

Search Console में कई तरह की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट होती हैं. इन रिपोर्ट से आपको कई तरह की जानकारी मिल सकती है, जैसे कि लोगों ने Search, News या डिस्कवर पर आपकी साइट की जानकारी या लिंक कितनी बार देखे, उन्होंने आपकी साइट के लिंक पर क्लिक किया या नहीं वगैरह. इन रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपकी साइट सही तरीके से काम कर रही है या नहीं. साथ ही, इनमें आपको ऐसी जानकारी भी मिलती है जो Google पर साइट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकती है.

इन रिपोर्ट में कौनसे आकलन होते हैं?

रिपोर्ट में इन मेट्रिक का आकलन किया जाता है:

  • इंप्रेशन: यह बताता है कि किसी व्यक्ति ने Google की सेवाओं (Search, News या डिस्कवर) पर आपके पेज या साइट का लिंक देखा था. साथ ही, लिंक को देखने के लिए स्क्रोल किया गया था या नहीं और दूसरी अन्य जानकारी इस आधार पर मिलती है कि रिपोर्ट और रिसॉर्स किस तरह का है. इंप्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
  • क्लिक: इसकी मदद से पता चलता है कि किसी व्यक्ति ने Google की किसी सेवा (Search, News या डिस्कवर) पर आपके पेज या साइट के लिंक पर क्लिक किया था. कुछ लिंक खास तरीके से काम करते हैं, इसलिए इनके क्लिक को अलग-अलग तरीकों से गिना जाता है. क्लिक के बारे में ज़्यादा जानें.
  • क्लिक मिलने की दर (सीटीआर): क्लिक की संख्या को, इंप्रेशन की संख्या से भाग देने पर जो संख्या मिलती है उसे क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कहते हैं. क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) ज़्यादा होने का मतलब है कि आपका कॉन्टेंट, लोगों की खोज से मेल खाता है.
  • रिपोर्ट टाइप के हिसाब से कुछ रिपोर्ट में अन्य डेटा भी दिखाया जाता है. जैसे, लोगों की क्वेरी, खोज नतीजों में पेज की रैंक.

आपके पास नतीजों को अलग-अलग डाइमेंशन के हिसाब से फ़िल्टर करने का विकल्प होता है. जैसे, पेज का यूआरएल (सीमित या पूरी तरह मिलना), देश, और तारीख. नतीजों को डाइमेंशन के हिसाब से, पहले से ही ग्रुप में बांट दिया जाता है.

सिर्फ़ उन लिंक का डेटा दिखाया जाता है जो लोगों को Search Console की मौजूदा प्रॉपर्टी से जुड़ी साइट पर ले जाते हैं. किसी दूसरी प्रॉपर्टी से जुड़ी साइट पर ले जाने वाले लिंक का डेटा, निजता की वजहों से नहीं दिखाया जा सकता. इसलिए, अगर किसी इमेज को https://images.example.com पर होस्ट किया गया है, तो उस इमेज का डेटा https://news.example.com प्रॉपर्टी में नहीं दिखाया जाएगा. https://example.com/images का डेटा https://example.com प्रॉपर्टी पर दिखाया जा सकता है, क्योंकि यह एक चाइल्ड प्रॉपर्टी है.

 

इन सेक्शन की मदद से, यह पता चलता है कि अलग-अलग परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करना कैसे शुरू किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

14391433068375452660
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू