Google पर आपकी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है?

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करना

Search Console में कई तरह की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट होती हैं. इन रिपोर्ट से आपको कई तरह की जानकारी मिल सकती है, जैसे कि लोगों ने Search, News या डिस्कवर पर आपकी साइट की जानकारी या लिंक कितनी बार देखे, उन्होंने आपकी साइट के लिंक पर क्लिक किया या नहीं वगैरह. इन रिपोर्ट का इस्तेमाल करके देखें कि आपकी साइट सही तरीके से काम कर रही है या नहीं. साथ ही, इनमें आपको ऐसी जानकारी भी मिलती है जो Google पर साइट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकती है.

इन रिपोर्ट में कौनसे आकलन होते हैं?

रिपोर्ट में इन मेट्रिक का आकलन किया जाता है:

  • इंप्रेशन: यह बताता है कि किसी व्यक्ति ने Google की सेवाओं (Search, News या डिस्कवर) पर आपके पेज या साइट का लिंक देखा था. साथ ही, लिंक को देखने के लिए स्क्रोल किया गया था या नहीं और दूसरी अन्य जानकारी इस आधार पर मिलती है कि रिपोर्ट और रिसॉर्स किस तरह का है. इंप्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
  • क्लिक: इसकी मदद से पता चलता है कि किसी व्यक्ति ने Google की किसी सेवा (Search, News या डिस्कवर) पर आपके पेज या साइट के लिंक पर क्लिक किया था. कुछ लिंक खास तरीके से काम करते हैं, इसलिए इनके क्लिक को अलग-अलग तरीकों से गिना जाता है. क्लिक के बारे में ज़्यादा जानें.
  • क्लिक मिलने की दर (सीटीआर): क्लिक की संख्या को, इंप्रेशन की संख्या से भाग देने पर जो संख्या मिलती है उसे क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कहते हैं. क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) ज़्यादा होने का मतलब है कि आपका कॉन्टेंट, लोगों की खोज से मेल खाता है.
  • रिपोर्ट टाइप के हिसाब से कुछ रिपोर्ट में अन्य डेटा भी दिखाया जाता है. जैसे, लोगों की क्वेरी, खोज नतीजों में पेज की रैंक.

आपके पास नतीजों को अलग-अलग डाइमेंशन के हिसाब से फ़िल्टर करने का विकल्प होता है. जैसे, पेज का यूआरएल (सीमित या पूरी तरह मिलना), देश, और तारीख. नतीजों को डाइमेंशन के हिसाब से, पहले से ही ग्रुप में बांट दिया जाता है.

सिर्फ़ उन लिंक का डेटा दिखाया जाता है जो लोगों को Search Console की मौजूदा प्रॉपर्टी से जुड़ी साइट पर ले जाते हैं. किसी दूसरी प्रॉपर्टी से जुड़ी साइट पर ले जाने वाले लिंक का डेटा, निजता की वजहों से नहीं दिखाया जा सकता. इसलिए, अगर किसी इमेज को https://images.example.com पर होस्ट किया गया है, तो उस इमेज का डेटा https://news.example.com प्रॉपर्टी में नहीं दिखाया जाएगा. https://example.com/images का डेटा https://example.com प्रॉपर्टी पर दिखाया जा सकता है, क्योंकि यह एक चाइल्ड प्रॉपर्टी है.

Search Console में मौजूद परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट - Google Search Console की ट्रेनिंग

 

इन सेक्शन की मदद से, यह पता चलता है कि अलग-अलग परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करना कैसे शुरू किया जा सकता है.

Search के नतीजों में साइट की परफ़ॉर्मेंस

यह रिपोर्ट दिखाती है कि Google Search में आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. आपकी साइट पर होने वाले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या गिनते समय, Google Search के नतीजों में आपकी साइट पर ले जाने वाले सभी आइटम शामिल किए जाते हैं. इनमें "सामान्य नीले लिंक" के साथ-साथ वे इमेज और वीडियो भी शामिल होते हैं जिन पर क्लिक करके, लोग आपके पेज पर पहुंचते हैं. हालांकि, ऐसा करने के लिए दो क्लिक करने पड़ सकते हैं, जैसा कि इमेज के लिए किया जाता है.

रिपोर्ट का इस्तेमाल करना

Search से जुड़ी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, डेटा को टाइप (इमेज, वीडियो या खबरों से जुड़ी खोज), यूआरएल (पूरी तरह से मेल खाने वाले या कुछ हद तक मेल खाने वाले) वगैरह के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है और उसे ग्रुप में बांटा जा सकता है.

रिपोर्ट खोलें

1. थोड़ी और जानकारी पाना

  • क्वेरी, पेज, और देश टैब पर क्लिक करके देखें कि अलग-अलग कैटगरी के हिसाब से आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है.
  • क्वेरी सेक्शन में देखें कि कौनसी खोज क्वेरी के जवाब में आपकी साइट दिखाई गई. क्या आपने इनके जवाब में साइट के दिखने की उम्मीद की थी? उन क्वेरी के लिए क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) क्या है जिनके लिए आपको लगता है कि आपको अच्छा स्कोर मिलना चाहिए? अगर उन क्वेरी पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कम है जो साइट के हिसाब से अहम हैं, तो Google पर उन क्वेरी से मिलती-जुलती खोज करें और देखें कि आपको किस तरह के नतीजे दिख रहे हैं. इससे आपको यह पता चलेगा कि किन साइटों को आपकी साइट से ज़्यादा ट्रैफ़िक मिल रहा है.
  • पेज में जाकर देखें कि आपकी साइट के किन पेजों की परफ़ॉर्मेंस सबसे अच्छी है.
  • किसी क्वेरी से जुड़े सभी नतीजे अपने-आप फ़िल्टर करने के लिए, उस क्वेरी पर क्लिक करें. किसी डाइमेंशन के हिसाब से नतीजे फ़िल्टर करने के लिए, उसकी पंक्ति पर क्लिक किया जा सकता है. फ़िल्टर हटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद X पर क्लिक करें.

2. देखना कि इमेज के खोज नतीजों में आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है

डिफ़ॉल्ट खोज टाइप के तौर पर वेब सेट होता है, जो Google Search में खोज नतीजों का डिफ़ॉल्ट टाइप है. Google Images के खोज नतीजों में अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, खोज नतीजों के डिफ़ॉल्ट टाइप में बदलाव करें:

  1. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद खोज के टाइप पर क्लिक करें
  2. इमेज के खोज नतीजों में अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, पहले इमेज और फिर लागू करें को चुनें.
  3. पेज टैब पर क्लिक करें. ध्यान रखें कि इसमें उन इमेज का यूआरएल नहीं दिखता है जिनके लिए खोज की गई थी. हालांकि, इसमें वे पेज दिखते हैं जिन पर लोग, Google Images के नतीजों में किसी इमेज पर क्लिक करके पहुंचते हैं.

3. मौजूदा हफ़्ते में साइट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना पिछले हफ़्ते की परफ़ॉर्मेंस से करना

  1. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद तारीख फ़िल्टर पर क्लिक करें
  2. तुलना करें पर क्लिक करें
  3. साइट की पिछले हफ़्ते की परफ़ॉर्मेंस की तुलना, उससे पिछले हफ़्ते से करने का विकल्प चुनें.

4. दो देशों में सबसे लोकप्रिय क्वेरी की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करना

  1. किसी क्वेरी के हिसाब से रिपोर्ट को फ़िल्टर करने के लिए, क्वेरी टैब में सबसे ऊपर की उसकी पंक्ति पर क्लिक करें. ध्यान रखें कि सभी क्वेरी को दोबारा देखने के लिए, रिपोर्ट पर सबसे ऊपर मौजूद फ़िल्टर के आगे X पर क्लिक किया जा सकता है.
  2. रिपोर्ट में फ़िल्टर और तुलनाएं जोड़ने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद + नया पर क्लिक करें
  3. पहले देश और फिर तुलना करें पर क्लिक करें
  4. सूची में से दो देश चुनें. सूचियों में सिर्फ़ उन देशों के नाम होंगे जिनसे जुड़ा डेटा आपके पास होगा.
  5. अपना डेटा देखने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद, तुलना हटाने के लिए, रिपोर्ट पर सबसे ऊपर मौजूद तुलना फ़िल्टर के आगे X पर क्लिक करें.

5. इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, खोज नतीजों में दिखने के तरीके की पूरी सूची ढूंढना

अहम जानकारी: रिपोर्ट में अलग-अलग तरह से खोज नतीजों में दिखने के सभी तरीके नहीं दिखेंगे. इसमें खोज नतीजों में दिखने के सिर्फ़ वे तरीके दिखते हैं जिनका डेटा आपकी साइट पर मौजूद होता है. किसी भी साइट में, खोज नतीजों में दिखने के सभी तरीके शामिल नहीं होते हैं.

  1. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद सहायता बटन पर क्लिक करें.
  2. नीचे स्क्रोल करते हुए 'खोज नतीजों में दिखने का तरीका' सेक्शन पर जाएं. इसके बाद, खोज नतीजों में दिखने के जिन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है उनकी पूरी सूची देखने के लिए, सेक्शन को बड़ा करें.

6. देखना कि कुछ खास क्वेरी के लिए आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है

  1. क्वेरी टैब पर क्लिक करें.
  2. चार्ट पर कुल क्लिक, कुल इंप्रेशन, और क्लिक मिलने की औसत दर (सीटीआर) टैब पर क्लिक करें
  3. देखें कि क्वेरी के नतीजे के रूप में आपकी साइट के पेज कितनी बार दिखते हैं, जो आपके हिसाब से दिखने चाहिए. अगर किसी क्वेरी के नतीजे में, आपके पेज उतनी बार नहीं दिखते जितनी बार आपके हिसाब से दिखने चाहिए, तो साइट के एसईओ पर काम करें. इसके लिए, उन विषयों के एसईओ को बेहतर बनाएं जिनकी रैंकिंग की आपको उम्मीद है.
  4. ऐसी क्वेरी देखें जिन पर लोगों को क्लिक करना चाहिए, लेकिन वे क्लिक नहीं कर रहे. ज़्यादा इंप्रेशन और क्लिक मिलने की कम दर (सीटीआर) वाले पेजों को ढूंढें. अगर आपको लगता है कि कुछ क्वेरी ऐसी हैं जिनके जवाब में आपकी साइट के ज़्यादा पेज दिखने चाहिए, तो क्वेरी से जुड़े पेजों के टाइटल और स्निपेट देखें. इसके अलावा, यह पता करें कि वे क्वेरी का सही जवाब दे रहे हैं या नहीं. साथ ही, यह भी देखें कि खोज नतीजों में ज़्यादा बार दिखाने के लिए, उन पेजों के कॉन्टेंट में क्या बदलाव किए जा सकते हैं. ऐसा न सोचें कि अपने पेज को किसी क्वेरी के हिसाब से 100% सटीक बनाया जा सकता है. ऐसे बहुत सारे वैरिएबल होते हैं जो तय करते हैं कि कोई व्यक्ति किस पेज पर क्लिक करता है.
  5. देखें कि ये क्लिक, किस देश में और किस डिवाइस से किए गए हैं. इससे पता चल सकता है कि कहीं उस देश या डिवाइस का असर, आपके इंप्रेशन या सीटीआर पर तो नहीं हुआ. क्या आपके पेज, मोबाइल पर ठीक तरह से नहीं खुल रहे हैं? आपको मोबाइल पर इस्तेमाल के हिसाब से, अपनी साइट में कुछ सुधार करने पड़ सकते हैं.

7. ऐसे कीवर्ड की जांच करना जिनके लिए आपको लगता है कि साइट को नतीजों में दिखाया जाना चाहिए और जो कीवर्ड आपके हिसाब से सूची में नहीं होने चाहिए

अगर आपकी उम्मीद के मुताबिक कीवर्ड नहीं दिखते हैं, तो हो सकता है कि आपकी साइट पर उन कीवर्ड से जुड़ा उपयोगी कॉन्टेंट मौजूद न हो.

अगर इस सूची में ऐसे शब्द दिखते हैं जो आपके हिसाब से सूची में नहीं होने चाहिए थे (जैसे, "वायग्रा" या "कसीनो"), तो शायद आपकी साइट हैक हो गई है.

8. किसी ब्रैंड का नाम शामिल करते हुए और ब्रैंड का नाम शामिल न करते हुए की गई क्वेरी देखना

आप शायद यह देखना चाहें कि जब कोई व्यक्ति किसी खास स्ट्रिंग, जैसे कि किसी ब्रैंड के नाम के साथ या उसके बिना क्वेरी करता है, तब कितनी क्वेरी के नतीजों के तौर पर आपकी साइट दिखती है. अहम जानकारी: क्वेरी के हिसाब से डेटा को फ़िल्टर करने पर, पहचान छिपाकर की गई क्वेरी को रिपोर्ट से हटा दिया जाता है. इसलिए, इस तरह की क्वेरी की संख्या का सिर्फ़ अनुमान लगाया जा सकता है. ब्रैंड के नाम वाली क्वेरी के प्रतिशत की गणना इस तरीके से की जाती है:

(ऐसी क्वेरी जिनमें "खास मान" शामिल है)


(ऐसी क्वेरी जिनमें "खास मान" शामिल नहीं है) + (ऐसी क्वेरी जिनमें "खास मान" शामिल है)

बेहतर इस्तेमाल...

डेटा को जितनी गहराई से देखा जाएगा उतनी ही ज़्यादा जानकारी मिलेगी. इससे आपको यह समझने में भी मदद मिलती है कि कौनसे यूआरएल में डेटा शामिल है यानी वह कैननिकल है. साथ ही, आपको साइट या यूआरएल के हिसाब से ग्रुप में बांटे गए, छोटे किए गए डेटा वगैरह के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

ज़्यादा पढ़ें

डिस्कवर पर अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी

इस रिपोर्ट की मदद से, यह जानकारी मिलती है कि 'Google डिस्कवर' पर आपकी साइट कितनी बार दिखती है. साथ ही, आपकी साइट पर किए जाने वाले क्लिक की संख्या और क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) भी इसमें देखी जा सकती है.

याद रखें कि इस रिपोर्ट के लिए, यह ज़रूरी है कि आपकी साइट को पिछले तीन महीनों में एक तय संख्या में इंप्रेशन मिले हों. इसके अलावा, रिपोर्ट में पेजों की जानकारी तभी शामिल की जाएगी, जब 'डिस्कवर' में उन पर एक तय संख्या में इंप्रेशन मिलेंगे. एक इंप्रेशन सिर्फ़ तब गिना जाता है, जब पेज के लिंक को स्क्रोल करके देखा गया हो. इंप्रेशन और क्लिक हमेशा साइट के उस आखिरी यूआरएल को दिए जाते हैं जिस पर कोई व्यक्ति 'डिस्कवर' में दिखाए गए लिंक पर क्लिक करके पहुंचता है.

रिपोर्ट खोलें

शुरू करना

पेज, देश, तारीख वगैरह के हिसाब से अपने नतीजों को फ़िल्टर करें और ग्रुप में बांटें.

मौजूदा हफ़्ते में साइट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना पिछले हफ़्ते की परफ़ॉर्मेंस से करना

  1. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद तारीख फ़िल्टर पर क्लिक करें
  2. 'तुलना करें' पर क्लिक करें
  3. साइट की पिछले हफ़्ते की परफ़ॉर्मेंस की तुलना, उसके पिछले हफ़्ते से करने का विकल्प चुनें.

'डिस्कवर' में, दो मुख्य देशों में अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करना

  1. देश टैब पर क्लिक करके वे दो मुख्य देश देखें जहां आपकी साइट सबसे ज़्यादा देखी जाती है
  2. रिपोर्ट में फ़िल्टर और तुलनाएं जोड़ने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद + नया पर क्लिक करें.
  3. पहले देश पर और फिर तुलना करें पर क्लिक करें
  4. पहले चरण में मिले दो देशों के नाम डालें.

बेहतर इस्तेमाल...

आप डेटा को जितनी गहराई से देखेंगे उतनी ही ज़्यादा जानकारी आपको मिलेगी.

ज़्यादा पढ़ें

Google News में आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस

इस रिपोर्ट में, Android और iOS पर मौजूद Google News ऐप्लिकेशन और news.google.com से लिया गया, आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखा जा सकता है. यह रिपोर्ट सिर्फ़ तब दिखती है, जब इन प्लैटफ़ॉर्म पर आपकी साइट को काफ़ी संख्या में इंप्रेशन मिले हों. Google News पर अपनी साइट के दिखने का तरीका मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट खोलें

शुरू करना

पेज, देश, तारीख वगैरह के हिसाब से अपने नतीजों को फ़िल्टर करें और ग्रुप में बांटें.

मौजूदा हफ़्ते में साइट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना पिछले हफ़्ते की परफ़ॉर्मेंस से करना

  1. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद तारीख फ़िल्टर पर क्लिक करें
  2. 'तुलना करें' पर क्लिक करें
  3. साइट की पिछले हफ़्ते की परफ़ॉर्मेंस की तुलना, उसके पिछले हफ़्ते से करने का विकल्प चुनें.

'डिस्कवर' में, दो मुख्य देशों में अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करना

  1. देश टैब पर क्लिक करके वे दो मुख्य देश देखें जहां आपकी साइट सबसे ज़्यादा देखी जाती है
  2. रिपोर्ट में फ़िल्टर और तुलनाएं जोड़ने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद + नया पर क्लिक करें.
  3. पहले देश पर और फिर तुलना करें पर क्लिक करें
  4. पहले चरण में मिले दो देशों के नाम डालें.

बेहतर इस्तेमाल...

आप डेटा को जितनी गहराई से देखेंगे उतनी ही ज़्यादा जानकारी आपको मिलेगी.

ज़्यादा पढ़ें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13457351880938916069
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false