कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन के सेट अप से जुड़ी समस्याएं हल करना

कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन को सेट अप और इंस्टॉल करने में आ रही समस्याओं के जवाब पाएं.

स्क्रीन लॉक की सुविधा सेट अप करें
'कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन' सुविधा को सेट अप और इस्तेमाल करने के लिए, आपके फ़ोन पर स्क्रीन लॉक की सुविधा ज़रूरी है. अपने Android डिवाइस पर स्क्रीन लॉक सेट करने का तरीका जानें.
अमान्य एंट्री
अगर आपको “गलत ऐक्टिवेशन कोड” वाली गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो कोड फिर से डालें. अगर आपको “अमान्य ईमेल लिंक” वाली गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो किसी दूसरे तरीके से फिर से अपने फ़ोन को कार से जोड़ें.

किसी दूसरे डिवाइस से जोड़ते समय होने वाली गड़बड़ियां

कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याएं
दूसरे डिवाइस से जोड़ने की कोशिश करते समय “इंटरनेट कनेक्शन नहीं है” वाली गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो इंटरनेट से दोबारा कनेक्ट करें और फ़ोन को डिजिटल बटन रीडर के सामने रखें. इसके बाद, फ़ोन और कार के कनेक्ट होने का इंतज़ार करें. 
वर्क प्रोफ़ाइल से जुड़ी गड़बड़ी
Workspace खाते से साइन इन करने की कोशिश करने पर गड़बड़ी का मैसेज मिलता है. कार खोलने या चालू करने के लिए अपने डिजिटल बटन का इस्तेमाल करने के लिए, Google खाते से साइन इन करें.
खाता हटाया गया
Google खाते के बिना, डिजिटल बटन को सेट अप नहीं किया जा सकता. कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन के सेट अप होने के बाद, अगर आपके खाते को डिवाइस से हटा दिया जाता है, तो आपका डिजिटल बटन मिट जाता है. 
कार में मिलने वाली यह सुविधा, आपके फ़ोन पर काम नहीं करती
अगर आपका फ़ोन, आपकी कार के साथ काम नहीं करता है, तो आपको गड़बड़ी की एक सूचना मिलेगी.
यह सुविधा, इस कार के साथ काम नहीं करती
अगर आपकी कार, आपके डिवाइस के साथ काम नहीं करती है, तो आपको गड़बड़ी की एक सूचना मिलेगी.
Find My Device सेवा को चालू करें
अगर आपको Find My Device सेवा के बंद होने की गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो गड़बड़ी के मैसेज बॉक्स में, चालू करें पर टैप करें. इसके अलावा, अपने फ़ोन पर Find My Device की सेवा चालू करें.
वर्ण सीमा
कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन के नाम की वर्ण सीमा 30 वर्ण है. अगर डाला गया नाम ज़्यादा लंबा है, तो इसे बदलने के लिए आपको गड़बड़ी का एक मैसेज मिलेगा.
दूसरे डिवाइस से नहीं जोड़ा जा सकता
अगर आपको “दूसरे डिवाइस से नहीं जोड़ा जा सकता” वाली गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो हो सकता है कि आपके डिवाइस की जगह बदल गई हो या उससे जुड़ने का समय खत्म हो गया हो. फिर से कोशिश करें और अपने फ़ोन को डिजिटल बटन रीडर के सामने रखें. जब तक आपका फ़ोन, रीडर से कनेक्ट नहीं हो जाता, तब तक फ़ोन की जगह न बदलें. अगर आपको फिर भी गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए, अपनी कार की स्क्रीन या कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन का ऐप्लिकेशन देखें.

डाउनलोड से जुड़ी गड़बड़ियां

इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या स्टोरेज के लिए जगह नहीं बची है
कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन के ऐप्लिकेशन को डाउनलोड या इंस्टॉल न कर पाने की स्थिति में, यह पक्का करें कि आपका फ़ोन इंटरनेट से कनेक्ट हो. साथ ही, नए ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए आपके फ़ोन में ज़रूरत के मुताबिक स्टोरेज उपलब्ध हो.
यह सुविधा, इस इलाके में काम नहीं करती
अगर आपको “यह सुविधा इस इलाके में काम नहीं करती है” वाली गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो इसका मतलब है कि यह सुविधा आपके इलाके में उपलब्ध नहीं है.
यह सुविधा, इस फ़ोन पर काम नहीं करती
अगर आपको “यह सुविधा इस फ़ोन पर काम नहीं करती है” वाली गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो इसका मतलब है कि यह सुविधा आपके डिवाइस पर उपलब्ध नहीं है.
Google Play services को अपडेट करें
'Google Play services' पुरानी होने पर, उसे अपडेट करने के लिए आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलता है. Google Play के सिस्टम अपडेट पाने का तरीका जानें.
कोई गड़बड़ी हुई
अगर आपको ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करते समय “कोई गड़बड़ी हुई” वाला मैसेज मिलता है, तो कुछ मिनट बाद फिर से कोशिश करें.
नियर फ़ील्ड कम्यूनिकेशन बंद है

कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन इस्तेमाल करने के लिए, एनएफ़सी का चालू होना ज़रूरी है. एनएफ़सी चालू करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. एनएफ़सी खोजें.
  3. एनएफ़सी का इस्तेमाल करें को चालू करें.

दूसरी गड़बड़ियां

ऐसा हो सकता है कि कार खोलने या चालू करने के लिए डिजिटल बटन सही से काम न करे. ऐसा, फ़ोन और डिजिटल बटन रीडर के बीच, फ़ोन केस में कुछ खास तरह के कार्ड मौजूद होने पर हो सकता है. इससे इन कामों में रुकावट आ सकती है:

  • कार और फ़ोन को जोड़ना
  • कार को लॉक या अनलॉक करना
  • इंजन चालू करना

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9095692499817201550
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
280
false
false