Google Tasks और Google Calendar में, बार-बार होने वाले टास्क मैनेज करना

Google Tasks और Google Calendar में, बार-बार होने वाले टास्क बनाए जा सकते हैं, उनमें बदलाव किया जा सकता है, और उन्हें मिटाया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • आने वाले समय में दोहराए जाने वाले टास्क की एक तय संख्या आपके कैलेंडर ग्रिड पर दिखती है. इसमें समय के साथ नए टास्क अपने-आप जुड़ जाते हैं.
  • शेयर किए गए टास्क और सबटास्क को दोहराया नहीं जा सकता.
  • बार-बार होने वाले टास्क को दूसरी टास्क सूचियों में नहीं ले जाया जा सकता.
  • अगर किसी टास्क की सीरीज़ को दोहराना बंद किया जाता है, तो उसे फिर से दोहराया नहीं जा सकता. आपको बार-बार होने वाले टास्क की एक नई सीरीज़ बनानी होगी.

दोहराए जाने वाले टास्क बनाना 

Google Tasks में, दोहराए जाने वाले टास्क बनाने के लिए:

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर, Tasks Tasks logo पर क्लिक करें.
  3. किसी मौजूदा टास्क पर क्लिक करें या कोई नया टास्क बनाएं.
  4. तारीख और समय जोड़ने के लिए, तारीख/समय पर क्लिक करें.
  5. “तारीख/समय” के बगल में, दोहराएं पर क्लिक करें.
  6. “दोहराए जाने का अंतराल” फ़ील्ड में, दिन, हफ़्ता, महीना या साल चुनें.
  7. “कब खत्म होगा” फ़ील्ड में, बार-बार होने वाला टास्क बनाने के लिए कोई एक विकल्प चुनें:
    • अगर टास्क को कभी खत्म न करना हो, तो कभी नहीं चुनें.
    • अगर टास्क के खत्म होने की कोई खास तारीख तय करनी हो, तो इस तारीख को चुनें. इसके बाद, कोई तारीख चुनें.
    • एक तय संख्या के बाद टास्क का दोहराया जाना बंद करने के लिए, इतने बार दोहराए जाने के बाद चुनें. इसके बाद, दोहराए जाने की संख्या चुनें.
  8. ठीक है पर क्लिक करें.

Google Calendar में, दोहराए जाने वाले टास्क बनाने के लिए: 

  1. Google Calendar खोलें.
  2. कैलेंडर ग्रिड पर, किसी भी खाली जगह पर क्लिक करें.
  3. टाइटल के नीचे, टास्क चुनें.
  4. तारीख के नीचे, दोहराया नहीं जाएगा पर क्लिक करें.
  5. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • पहले से सेट की गई कोई फ़्रीक्वेंसी चुनें. जैसे, हर दिन, हर हफ़्ते, हर महीने या हर साल. सेव करें पर क्लिक करें.
    • कस्टम चुनें. इसके बाद, अपने हिसाब से टास्क के दोहराए जाने की फ़्रीक्वेंसी या उसके खत्म होने की तारीख सेट करें. हो गया इसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

बार-बार होने वाले टास्क में बदलाव करना या उस पर 'पूरा हुआ' का निशान लगाना

Google Tasks में, बार-बार होने वाले टास्क में बदलाव करने या उस पर 'पूरा हुआ' का निशान लगाने के लिएः 

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर, Tasks Tasks logo पर क्लिक करें.
  3. जिस टास्क में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
    • टास्क की सीरीज़ में मौजूद सभी टास्क की तारीख और समय में बदलाव करने के लिए, टास्क में सबसे नीचे, दोहराए जाने की जानकारी पर क्लिक करें.
    • बार-बार होने वाले टास्क की सीरीज़ में, अगले टास्क की तारीख और समय में बदलाव के लिए, तारीख पर क्लिक करें.
    • किसी टास्क का दोहराया जाना बंद करने के लिए, दोहराए जाने की जानकारी के बगल में, दोहराना बंद करें  इसके बाद दोहराना बंद करें पर क्लिक करें.  
    • टास्क पर 'पूरा हुआ' का निशान लगाने के लिए, टास्क की बाईं ओर, पूरा हुआपूरा हुआ के रूप में मार्क करें पर क्लिक करें. पैनल में सबसे नीचे, "पूरा हुआ" फ़ील्ड में, पूरे हो चुके टास्क की सूची देखी जा सकती है. दोहराए जाने वाले टास्क की सीरीज़ में मौजूद अगला टास्क, आपके टास्क की सूची में तय तारीख को दिखेगा.

Google Calendar में, बार-बार होने वाले टास्क में बदलाव करने या उस पर 'पूरा हुआ' का निशान लगाने के लिए:

  1. Google Calendar खोलें.
  2. जिस टास्क में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें. 
  3. बदलाव करने के लिए, बदलाव करें बदलाव करना पर क्लिक करें.
  4. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • तारीख या समय में बदलाव करने के लिए, तारीख/समय पर क्लिक करें.
    • किसी टास्क के दोहराए जाने की फ़्रीक्वेंसी में बदलाव करने या टास्क का दोहराया जाना बंद करने के लिए, दोहराएं पर क्लिक करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
  6. बदलावों को लागू करने के लिए “इस टास्क” या “सभी टास्क” में से कोई एक विकल्प चुनें. 
  7. ठीक है पर क्लिक करें.
  8. टास्क पर 'पूरा हुआ' का निशान लगाने के लिए, 'पूरा हुआ' का निशान लगाएं पर क्लिक करें.

किसी सीरीज़ में मौजूद टास्क मिटाना  

Google Tasks में किसी सीरीज़ के सभी टास्क मिटाने के लिए:

  1. Gmail, Calendar, Chat या Drive पर जाएं या फिर GoogleDocs, Sheets या Slides में कोई फ़ाइल खोलें.
  2. दाईं ओर, Tasks Tasks logo पर क्लिक करें.
  3. जिस टास्क को मिटाना है उसके बगल में, मेन्यू खोलें ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. मिटाएं  इसके बाद सभी मिटाएं पर क्लिक करें.

Google Calendar में किसी सीरीज़ के टास्क मिटाने के लिए: 

  1. Google Calendar खोलें.
  2. जिस टास्क को मिटाना है उस पर क्लिक करें. 
  3. मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें: 
    • सिर्फ़ यह टास्क
    • यह टास्क और इसके बाद दोहराए जाने वाले टास्क
    • सभी टास्क
  5. ठीक है पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: दोहराए जाने वाले टास्क की सीरीज़ में से किसी एक टास्क को मिटाने के लिए, आपको Google Calendar का इस्तेमाल करना होगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12098074993390629946
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030525
false
false