कन्वर्ज़न टैग को मैनेज करने के लिए, Google Tag Manager (GTM) का इस्तेमाल करने पर, आपको कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग और Floodlight/Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग के साथ-साथ, सभी विज्ञापन प्रॉडक्ट के लिए GTM में Google टैग को भी लागू करना होगा.
Tag Assistant, समस्या हल करने वाला एक टूल है. इससे आपको अपनी वेबसाइट पर टैग लागू करने और उनके सही तरीके से काम करने की पुष्टि करने में मदद मिलती है. इसकी मदद से, अपनी वेबसाइट पर टैग, इवेंट, और डेटा की समीक्षा की जा सकती है. साथ ही, डीबग सेशन को एक्सपोर्ट और इंपोर्ट किया जा सकता है. इसके अलावा, डीबग के लिए यूआरएल शेयर किया जा सकता है, ताकि दूसरे लोग आपके लिए डीबग कर सकें.
आपकी साइट में Google टैग का इस्तेमाल होने पर Tag Assistant, टैग किए गए और टैग नहीं किए गए पेजों को टैग कवरेज की खास जानकारी में जोड़ता है. इससे आपको अपनी साइट की टैगिंग की पूरी स्थिति के बारे में खास जानकारी मिलती है.
शुरू करने से पहले
हमारा सुझाव है कि इन सुविधाओं को चालू करने के लिए, Tag Assistant का Chrome एक्सटेंशन इंस्टॉल करें:
- iframe में Google टैग का पता लगाना.
- मौजूदा विंडो से खुले नए टैब या पॉप-अप विंडो को डीबग करना.
- डीबग विंडो, पॉप-अप की बजाय एक नए ब्राउज़र टैब में खुलती है. इससे उपयोगकर्ता, ब्राउज़र के यूआरएल बार में बदलाव कर सकते हैं और रेफ़रल देने वाले पर आधारित कार्रवाइयों को डीबग कर सकते हैं.
- एक ही डीबग सेशन में कई विंडो डीबग की जा सकती हैं. हर विंडो को इवेंट ट्री में एक निशान के साथ दिखाया जाता है, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके.
Tag Assistant को अपनी वेबसाइट से कनेक्ट करना
- Google Tag Assistant पर जाएं.
- डोमेन जोड़ें पर क्लिक करें.
- जिसे डीबग करना है उस वेबसाइट का यूआरएल डालें. यह यूआरएल, "https://" या "http://" से शुरू होना चाहिए.
- कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
Tag Assistant को अपनी वेबसाइट से कनेक्ट करने पर, हम आपके यूआरएल के आखिर में डीबग पैरामीटर (_dbg
) जोड़ते हैं. इस पैरामीटर की मदद से, Google Analytics के DebugView जैसे दूसरे डीबग करने वाले प्लैटफ़ॉर्म पर होने वाले इवेंट देखे जा सकते हैं.
Tag Assistant को डिसकनेक्ट करना
- वह वेब ब्राउज़र टैब खोलें जो डीबग मोड के लिए चालू है.
- डीबग विंडो में, सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद डीबग करना बंद करें या X पर क्लिक करें.
Tag Assistant Chrome एक्सटेंशन
Tag Assistant के ब्राउज़र एक्सटेंशन की मदद से, अपने डोमेन पर मौजूद टैग का विश्लेषण किया जा सकता है. इससे, उस पेज पर लागू किए गए सभी टैग की सूची देखी जा सकती है.
टैग से जुड़ी समस्या हल करना
अपनी साइट पर टैग लागू करने और उनके सही तरीके से काम करने की पुष्टि करने के लिए, उनसे जुड़ी समस्याओं को हल किया जा सकता है. समस्या हल करने की सुविधा का इस्तेमाल, भेजे गए हिट, डेटा लेयर में अपडेट, और अन्य गड़बड़ियों को देखने के लिए किया जा सकता है.
- Tag Assistant के Chrome एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
- टैग से जुड़ी समस्या हल करें पर क्लिक करें. इसके बाद, यह आपको एक नए टैब में tagassistant.google.com पर ले जाएगा और डीबग सेशन शुरू करेगा.
आगे क्या करना है?
किसी सक्रिय या बंद डीबग सेशन को फिर से शुरू करने के लिए, सक्रिय डोमेन में मौजूद डोमेन नेम या Tag Assistant के होम पेज पर इतिहास पर क्लिक करें.
डीबग करने की जानकारी आपकी वेबसाइट पर नियमित तौर पर आने वाले लोगों को नहीं दिखती. दो मामलों में डीबग विंडो खुली रहेगी और डीबग करने की जानकारी दिखती रहेगी: पहला, एक ही डोमेन के अंदर नेविगेट करते समय और दूसरा, जब तक पेज पर Google टैग मौजूद है.
अपनी वेबसाइट पर क्लिक करने पर, हम Tag Assistant को आपके टैग की जानकारी के साथ अपडेट करेंगे.
कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं ठीक करना
अगर डीबग विंडो आपके पेज से कनेक्ट नहीं होती है, तो यहां दिए गए तरीके आज़माएं:
- आपने जो यूआरएल डाला है, हो सकता है उस पेज पर Google टैग न हो. अपनी वेबसाइट के ऐसे किसी दूसरे पेज का यूआरएल डालकर देखें जिस पर Google टैग इंस्टॉल है.
- पेज के यूआरएल में जोड़े गए डीबग पैरामीटर की वजह से, पेज के काम करने के तरीके में रुकावट आ सकती है. इसे ठीक करने के लिए, उस डोमेन में बदलाव करें जिसे आपने डीबग मोड के लिए डाला है और यूआरएल में डीबग सिग्नल शामिल करें से चुने हुए का निशान हटाएं.
- जब Tag Assistant, पेज से कनेक्ट करने की कोशिश करता है, तब Google टैग स्क्रिप्ट लोड होती है. दोबारा कनेक्ट करने के लिए फिर से कोशिश करें पर क्लिक करें.
- आपका पेज, एएमपी पेज है. फ़िलहाल, Tag Assistant पर एएमपी वर्शन काम नहीं करता.
- पेज, iframe में Google टैग लोड करता है. iframe में लोड किए गए टैग कॉन्फ़िगरेशन को तब ही डीबग किया जा सकता है, जब Tag Assistant का Chrome एक्सटेंशन भी इंस्टॉल किया गया हो.
- ब्राउज़र के कई बार रीडायरेक्ट होने पर, हो सकता है कि डीबग विंडो लोड न हो.
- आपके वेब ब्राउज़र में इंस्टॉल किए गए विज्ञापन रोकने वाले सॉफ़्टवेयर, Google टैग को चलने से रोक सकते हैं. आपको जिन पेजों की करनी है उन पर विज्ञापन रोकने वाले सॉफ़्टवेयर को बंद कर दें.
- अगर आपने Tag Assistant Chrome एक्सटेंशन इंस्टॉल किया है, तो पक्का करें कि एक्सटेंशन के पास उन पेजों का साइट डेटा पढ़ने और उनमें बदलाव करने की अनुमति है जिनकी आप जांच करना चाहते हैं.
- कॉन्सेंट मैनेजमेंट टूल, Google टैग को ब्लॉक कर सकते हैं. किसी ऐसे कॉन्सेंट मैनेजमेंट टूल को कॉन्फ़िगर करें जिसका इस्तेमाल आप Google की सहमति वाले एपीआई के साथ इंटरैक्शन की मंज़ूरी देने के लिए करते हैं.
समस्या हल करने का तरीका
अगर समस्या अब भी हल नहीं होती है, तो समस्या हल करने के लिए इनमें से कुछ तरीके आज़माएं:
- Google टैग किसी ब्राउज़र एक्सटेंशन की वजह से भी ब्लॉक हो सकता है. ब्राउज़र एक्सटेंशन बंद करके, फिर से कनेक्ट करने की कोशिश करें.
- देखें कि Google टैग, पेज पर लोड हुआ है या नहीं. कनेक्ट करने की कोशिश करने से पहले, पक्का करें कि पेज पर Google टैग मौजूद हो.
- देखें कि Google टैग सही तरीके से लोड हो रहा है या नहीं. ब्राउज़र के डेवलपर टूल का इस्तेमाल करके, यह देखा जा सकता है कि Google टैग सही तरीके से लोड हुआ है या नहीं.
- देखें कि Google टैग ट्रिगर हो रहा है या नहीं. ब्राउज़र के डेवलपर टूल का इस्तेमाल करके, यह देखा जा सकता है कि Google टैग ट्रिगर हो रहा है या नहीं.
- पक्का करें कि सही डोमेन नेम का इस्तेमाल किया जा रहा हो. वेबसाइट से कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे डोमेन नेम की दोबारा जांच करें.
- पक्का करें कि आपने वेबसाइट के सही यूआरएल का इस्तेमाल किया हो. वेबसाइट से कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वेबसाइट यूआरएल की दोबारा जांच करें.
- देखें कि Google टैग के कोड में तो कोई गड़बड़ी नहीं है. पक्का करें कि Google टैग का कोड सही तरीके से लागू किया गया हो.
- देखें कि कहीं Google टैग को फ़ायरवॉल या प्रॉक्सी सर्वर से तो ब्लॉक नहीं किया जा रहा है. पक्का करें कि Google टैग को फ़ायरवॉल या प्रॉक्सी सर्वर ने ब्लॉक न किया हो.
- देखें कि Google टैग, कॉन्टेंट की सुरक्षा के लिए नीति (सीएसपी) की वजह से तो ब्लॉक नहीं किया जा रहा है. पक्का करें कि Google टैग को सीएसपी ने ब्लॉक न किया हो.