सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग

कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग का इस्तेमाल, टैग की मदद से क्लिक डेटा को मेज़र करने के लिए किया जाता है, ताकि कन्वर्ज़न का आकलन बेहतर ढंग से हो सके. कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग को किसी ऐसे पेज पर डिप्लॉय करें जहां वेबसाइट पर आने वाले लोग, किसी विज्ञापन या प्रचार पर क्लिक करने के बाद पहुंच सकते हैं.

जब लोग आपके विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं, तब आपकी वेबसाइट पर मौजूद कन्वर्ज़न पेज के यूआरएल में आम तौर पर क्लिक के बारे में जानकारी होती है. जब वेबसाइट पर आने वाला कोई व्यक्ति ऐसी कार्रवाई करता है जिसे आपने कन्वर्ज़न के तौर पर टैग किया है (उदाहरण, जब Google Ads का कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग काम करना शुरू करता है), तो उस क्लिक की जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. इस जानकारी की मदद से, कन्वर्ज़न को उस क्लिक से जोड़ा जाता है जो आपकी वेबसाइट पर किसी व्यक्ति को लेकर आया है.

कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग अपने-आप ही आपके कन्वर्ज़न पेज यूआरएल पर मौजूद क्लिक की जानकारी को पहचान लेता है. साथ ही, इस जानकारी को वेब पेज के लिए आपके डोमेन पर पहले पक्ष की कुकी में इकट्ठा करता है और डेटा को एएमपी पेज के यूआरएल में भेजता है. अगर आपने Google Marketing Platform के प्रॉडक्ट के लिए कन्वर्ज़न लिंक करने वाले किसी टैग का इस्तेमाल किया है, तो कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग उन कुकी के खास पहचानकर्ताओं को भी इकट्ठा कर सकता है.

बुनियादी सेटअप

कन्वर्ज़न लिंक करने वाले किसी टैग को सेट करने के लिए:

  1. Google Tag Manager खोलें
  2. वह कंटेनर चुनें जिसे आपको कॉन्फ़िगर करना है.
  3. टैग उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  4. टैग कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग चुनें.
  5. कोई ट्रिगर चुनें. ज़्यादातर मामलों में, आपको एक ऐसे ट्रिगर का इस्तेमाल करना चाहिए जो सभी पेज व्यू या उन खास पेज व्यू पर काम करता हो जहां वेबसाइट पर आने वाले लोग, किसी विज्ञापन या प्रचार पर क्लिक करने के बाद पहुंच सकते हैं.
  6. अपना टैग कॉन्फ़िगरेशन सेव और पब्लिश करें.

वेब और एएमपी कंटेनर के लिए कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग के इंस्टेंस में, सभी डोमेन और वेब कंटेनर से लिंक करने के अन्य विकल्प होंगे. साथ ही, इसमें कुकी सेटिंग को बदलने का भी विकल्प मौजूद होगा.

सभी डोमेन से लिंक करना

वेब कंटेनर के कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग को तब सभी डोमेन से लिंक करने के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है, जब आपके बहुत सारे डोमेन में लैंडिंग पेज और कन्वर्ज़न पेज हों. जब आप इस विकल्प को चुनेंगे, तब लिंक किए गए डोमेन पर ले जाने वाले हाइपरलिंक के यूआरएल में एक लिंकर पैरामीटर जुड़ जाएगा. जुड़ा हुआ लिंकर टैग वाला डेस्टिनेशन डोमेन, लिंकर पैरामीटर के लिए इनबाउंड यूआरएल की जांच करेगा. अगर कोई मान्य लिंकर पैरामीटर मिलता है, तो पहले पक्ष की मेज़रमेंट कुकी निकाली और स्टोर की जाती है. ज़्यादा जानें.

कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग को कॉन्फ़िगर करने के लिए, ताकि वह एक से ज़्यादा डोमेन के साथ काम कर सके:

  1. अलग-अलग डोमेन के बीच लिंकिंग चालू करें चुनें. यह सेटिंग, लिंकर पैरामीटर वाले इनकमिंग लिंक को हैंडल करने के लिए, इस टैग को चालू कर देगी.
  2. (ज़रूरी नहीं), लेकिन वेब और एएमपी कंटेनर के लिए सुझाया गया: ऑटो लिंक डोमेन में उन डोमेन की सूची डालें जिन्हें इस टैग के साथ लिंक किया जाना चाहिए. इस फ़ील्ड में बताए डोमेन पर ले जाने वाले किसी भी लिंक के यूआरएल में लिंकर पैरामीटर जुड़ जाएगा.
  3. वेब कंटेनर के लिए ज़रूरी नहीं: फ़ॉर्म लिंक करने के लिए, डेकोरेट फ़ॉर्म को सही पर सेट करें.
  4. वेब कंटेनर के लिए ज़रूरी नहीं: अगर आपको Tag Manager को यह बताने की ज़रूरत पड़ती है कि वह स्टैंडर्ड क्वेरी (?) के बजाय फ़्रेगमेंट (#) से यूनीक पैरामीटर को पढ़े, तो यूआरएल की स्थिति को फ़्रेगमेंट पर सेट करें. नहीं तो, इस विकल्प को डिफ़ॉल्ट क्वेरी पैरामीटर विकल्प पर सेट रहने दें.
  5. एएमपी कंटेनर के लिए ज़रूरी नहीं: Google Analytics Client-ID से लिंक करना चालू करें सुविधा को चुनें, ताकि Google Analytics, लिंक किए डोमेन के बीच सिंक करे. इससे, कई डोमेन पर किसी एक उपयोगकर्ता की गतिविधि को मेज़र किया जा सकता है. ध्यान दें: एंडपॉइंट को यूनिवर्सल Analytics टैग और सही डोमेन की लिंक सेटिंग के साथ कॉन्फ़िगर किया जाना चाहिए:
    1. Gtag.js इंस्टॉलेशन के लिए, accept_incoming को सही पर सेट करें.
    2. analytics.js के लिए, allowLinker को सही पर सेट करें.
    3. Tag Manager में यूनिवर्सल Analytics सेटिंग के लिए, allowLinker नाम वाला फ़ील्ड और सही की वैल्यू जोड़ें.

ध्यान दें: डेकोरेट फ़ॉर्म सिर्फ़ क्वेरी पैरामीटर के लिए सेट यूआरएल स्थिति विकल्प के साथ मिलकर काम करेंगे. ऐसा इसलिए करेंगे, क्योंकि कुछ ब्राउज़र फ़ॉर्म सबमिशन में यूआरएल फ़्रेगमेंट को बंद कर देते हैं.

कुकी सेटिंग बदलना (बेहतर)

ज़्यादातर मामलों में, इस टैग का बुनियादी कॉन्फ़िगरेशन काफ़ी होगा. सेटिंग में सिर्फ़ तब ही बदलाव करें, जब आपको कोई खास ज़रूरत हो.

कुकी की सेटिंग को बदलने की ज़रूरत आपको तब पड़ सकती है, जब आपके पास पहले से उसी नाम की कुकी मौजूद हो, आपको अलग-अलग तरह की कुकी सेट करने की ज़रूरत हो या जब आप अपनी वेबसाइट के एक सबडोमेन से विज्ञापन पर क्लिक की जानकारी को दूसरे सबडोमेन में उपलब्ध न कराना चाहते हों. इस तरह के मामलों में, 'कुकी सेटिंग बदलें' सुविधा का इस्तेमाल करें.

कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग डिफ़ॉल्ट रूप से विज्ञापन क्लिक की जानकारी को _gcl_aw, _gcl_dc, और _gcl_gb, नाम की कुकी में सेट करता है. साथ ही, सबसे ऊपर के डोमेन और रूट लेवल पाथ का इस्तेमाल करता है. अगर आपको इनमें से किसी भी सेटिंग को बदलने की ज़रूरत पड़ती है, तो आप लिंकर विकल्प में जाकर सेटिंग बदल सकते हैं.

जब आप कुकी सेटिंग बदलें चेकबॉक्स चुनेंगे, तब आपको नाम प्रीफ़िक्स, डोमेन, और पाथ के लिए टेक्स्ट फ़ील्ड दिखेंगे:

  • नाम: यह कुकी नामों के हिस्से के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रीफ़िक्स है. डिफ़ॉल्ट प्रीफ़िक्स नाम _gcl है. उदाहरण के लिए, अगर आप नाम वाले फ़ील्ड को बदलकर _gcl2 कर देते हैं, तो कन्वर्ज़न लिंकर टैग _gcl2_aw और _gcl2_dc नाम की कुकी सेट कर देगा. अगर आप कुकी के नाम के प्रीफ़िक्स में बदलाव करते हैं, तो इन कुकी से जानकारी लेने वाले किसी भी टैग (जैसे, Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग) को इसी प्रीफ़िक्स का इस्तेमाल करके कॉन्फ़िगर करना होगा.
  • डोमेन: यह आपकी वेबसाइट का वह डोमेन है जिस पर पहले पक्ष की कुकी सेट की जानी चाहिए. डिफ़ॉल्ट रूप से, कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग उस सबसे बड़े लेवल के डोमेन का इस्तेमाल करेगा जिस पर यह कुकी सेट कर सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट का पता blog.example.com है, तो कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग कुकी डोमेन को example.com पर सेट कर देगा. इस फ़ील्ड को सिर्फ़ तब ही सेट करें, जब आप कुकी को निचले लेवल के डोमेन तक सीमित करना चाहते हों.
  • पाथ: यह कुकी को सेट करने के लिए इस्तेमाल किया गया पाथ है. डिफ़ॉल्ट रूप से, कुकी का पाथ डोमेन का रूट लेवल होगा. इस फ़ील्ड को सिर्फ़ तभी सेट करें, जब आप कुकी को किसी डोमेन की सबडायरेक्ट्री तक सीमित करना चाहते हों.

कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग ने जो पहले पक्ष की कुकी सेट की हैं आप उनके काम करने के तरीके में भी बदलाव कर सकते हैं. ये टैग कन्वर्ज़न लिंक करना सेक्शन में दो और कॉन्फ़िगरेशन के विकल्प देते हैं:

  • कन्वर्ज़न लिंक करने की सुविधा चालू करें: वे सभी टैग जो कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग से डेटा सेट को पढ़ते हैं, डिफ़ॉल्ट रूप से उनके लिए "कन्वर्ज़न लिंक करने की सुविधा चालू करें" सही पर सेट होती है. अगर आप इस टैग को 'कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग' के साथ काम करने से रोकना चाहते हैं, तो इस वैल्यू को गलत पर सेट करें.
  • कुकी प्रीफ़िक्स: अगर आपने किसी कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग में कुकी के नाम का प्रीफ़िक्स बदला है, तो उस प्रीफ़िक्स को यहां जोड़ें. इससे टैग सही कुकी का डेटा पढ़ पाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10751702594441860199
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false