सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए Google Analytics

Google Analytics और Firebase के साथ Tag Manager का इस्तेमाल करना.

Google Analytics में सबसे नई मोबाइल ऐप्लिकेशन रिपोर्ट की सुविधाएं पाने के लिए, अपने Android और iOS ऐप्लिकेशन में Firebase का इस्तेमाल करें. एक बार आपके ऐप्लिकेशन में चालू हो जाने के बाद, Google Analytics पहले से मौजूद इवेंट और उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी पर अपने-आप जानकारी इकट्ठा करने और रिपोर्ट करने का काम करेगा. आपके पास कस्टम इवेंट लॉग करने और कस्टम उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट करने का विकल्प होता है.

Tag Manager को मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए, Firebase SDK टूल के साथ लागू किया जाता है. साथ ही, इसके लिए एक Tag Manager कंटेनर बनाने की भी ज़रूरत होती है. Google Analytics इवेंट, पैरामीटर, और उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी, Tag Manager में कॉन्फ़िगरेशन इनपुट के रूप में उपलब्ध होते हैं.

Tag Manager, Firebase, और Google Analytics का एक साथ इस्तेमाल करना

Firebase का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन, Google Analytics पर अपने-आप जानकारी लॉग करते हैं. Firebase SDK टूल में Firebase के लिए Google Analytics सेवा, ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल से जुड़ा डेटा आपके लिए अपने-आप इकट्ठा करता है. रिपोर्ट, Google Analytics के साथ-साथ Firebase कंसोल में भी दिखेगी. जब पहले से ही Firebase SDK टूल का इस्तेमाल किया जा रहा हो, तब आपको अपने-आप इकट्ठा हुए इवेंट को चालू करने के लिए किसी अन्य कोड को जोड़ने की ज़रूरत नहीं होगी.

जब आपको Google और तीसरे पक्ष के अन्य टैग कॉन्फ़िगर करने हों, तो अपने उस ऐप्लिकेशन में Tag Manager को जोड़ें जिस पर Firebase काम करता है.

अपने मोबाइल प्रोजेक्ट के साथ Tag Manager को लागू करने के लिए:

  1. Firebase के साथ अपना ऐप्लिकेशन सेट अप करें:
    • Firebase SDK टूल (Android | iOS) इंस्टॉल करें.
    • Firebase कंसोल में, अपने ऐप्लिकेशन को Firebase प्रोजेक्ट से जोड़ें.
    • अपने ऐप्लिकेशन (Android | iOS) में Firebase Analytics जोड़ें.
  2. Tag Manager खाता बनाएं और Tag Manager कंटेनर को कॉन्फ़िगर करें.
  3. अपने प्रोजेक्ट (Android | iOS) में Tag Manager जोड़ें.

यह तय करने के लिए कि कौनसा इवेंट किस खास टैग को चालू करेगा, इवेंट के नाम और इवेंट पैरामीटर वैरिएबल के साथ ट्रिगर का इस्तेमाल करें. ऐप्लिकेशन में जब भी कोई इवेंट लॉग होता है, तो ट्रिगर करने की स्थिति का मूल्यांकन किया जाता है. ज़्यादा जानने के लिए, Android और iOS के Tag Manager डेवलपर दस्तावेज़ पर जाएं.

Firebase SDK टूल से जनरेट किए गए और फिर Google Analytics से इकट्ठा किए गए, अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट में बदलाव नहीं किया जा सकता.

Google Analytics (Firebase) टैग बनाना

Google Analytics (Firebase) टैग बनाने के लिए:

  1. Android या iOS के लिए, Firebase के लिए Google Analytics कंटेनर बनाएं.
  2. टैग उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  3. टैग कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और Google Analytics (Firebase) को चुनें.
  4. इवेंट में बदलाव करने, उन्हें जोड़ने या ब्लॉक करने के लिए कार्रवाइयां मेन्यू का इस्तेमाल करें.
    • इवेंट को ब्लॉक करें: मैन्युअल रूप से लॉग किए गए इवेंट को ब्लॉक करने के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए अगर किसी डेवलपर ने गलती से डुप्लीकेट इवेंट लॉग कर दिए हैं, किसी ऐसी चीज़ के लिए इवेंट लॉग कर दिया है जो लॉग नहीं किया जाना चाहिए या बहुत सारे खास इवेंट नाम लॉग कर दिए हैं, तो आप इसका इस्तेमाल करें. ब्लॉक किया गया इवेंट का डेटा, Firebase Analytics को नहीं भेजा जाता है.
    • इवेंट जोड़ें: जब आपको एक ही समय में दो इवेंट को मापना हो, तो इस विकल्प का इस्तेमाल करें.
      • इवेंट का नाम बदलें फ़ील्ड में, पैरामीटर के नाम में बदलाव करें.
      • मुख्य नामों और वैल्यू को जोड़ने के लिए, जोड़ने या बदलाव करने वाले पैरामीटर का इस्तेमाल करें. लाइन जोड़ें बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, सही मुख्य नाम और वैल्यू डालें.
      • टैग के सक्रिय होने के समय से मुख्य नाम छोड़ने के लिए छोड़े जाने वाले पैरामीटर का इस्तेमाल करें.
    • इवेंट में बदलाव करें: अपने ऐप्लिकेशन के अलग-अलग वर्शन में पैरामीटर के नामों को एक समान रखने के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल करें. जैसे, आपके Android ऐप्लिकेशन में save_image नाम का एक इवेंट हो सकता है और आपके iOS ऐप्लिकेशन में उसी काम के लिए save_new_image का इस्तेमाल किया गया है.
      • इवेंट का नाम बदलें फ़ील्ड में, पैरामीटर के नाम में बदलाव करें.
      • मुख्य नामों और वैल्यू को जोड़ने के लिए, जोड़ने या बदलाव करने वाले पैरामीटर का इस्तेमाल करें. लाइन जोड़ें बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, सही मुख्य नाम और वैल्यू डालें.
      • टैग के सक्रिय होने के समय से मुख्य नाम छोड़ने के लिए छोड़े जाने वाले पैरामीटर का इस्तेमाल करें.
    • ट्रिगर करना पर क्लिक करें और एक सही इवेंट ट्रिगर चुनें जिससे यह टैग काम करना शुरू करेगा.

  5. अपना टैग कॉन्फ़िगरेशन सेव और पब्लिश करें.

Tag Manager से Firebase प्रोजेक्ट में यूनिवर्सल Analytics चालू करें

Firebase की मदद से, अपने ऐप्लिकेशन के लिए Tag Manager कंटेनर को चालू किया जा सकता है. इसके बाद, यूनिवर्सल Analytics टैग या इसके साथ काम करने वाले तीसरे पक्ष के किसी टैग को कॉन्फ़िगर और डिप्लॉय करने के लिए, आसानी से Tag Manager का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Tag Manager के ज़रिए यूनिवर्सल Analytics टैग को सेट अप करने के लिए:

  1. Firebase के साथ अपना ऐप्लिकेशन सेट अप करें:
    1. Firebase SDK टूल (Android | iOS) इंस्टॉल करें.
    2. Firebase कंसोल में, अपने ऐप्लिकेशन को Firebase प्रोजेक्ट से जोड़ें.
    3. अपने ऐप्लिकेशन (Android | iOS) में Firebase Analytics जोड़ें.
  2. Tag Manager खाता बनाएं और Tag Manager कंटेनर को कॉन्फ़िगर करें.
  3. अपने प्रोजेक्ट (Android | iOS) में Tag Manager जोड़ें.
  4. Tag Manager में अपना Google Analytics टैग बनाएं.
InstallBroadcast API के बंद होने की वजह से, ऐप्लिकेशन के लिए नए उपयोगकर्ताओं का एट्रिब्यूशन अब यूनिवर्सल Analytics के साथ काम नहीं करता. कृपया Google Analytics 4 के नए वर्शन पर स्विच करें.

अपने ऐप्लिकेशन को Firebase और Tag Manager के साथ कंपाइल करने के बाद, Tag Manager इंटरफ़ेस से कोई भी अन्य टैग जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, आपको अपना ऐप्लिकेशन फिर से बनाने की ज़रूरत नहीं है.

Firebase SDK टूल में, आईपी पहचान छिपाने की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है और इसे Google Analytics के सेटिंग वैरिएबल में सेट नहीं करना पड़ता.

Android और iOS के लिए Tag Manager में उपलब्ध, अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट

इस टेबल में 'Firebase के लिए Google Analytics' के अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट लिस्ट किए गए हैं. इन्हें Android और iOS के लिए, Tag Manager से ऐक्सेस किया जा सकता है:

इवेंट Android iOS
app_exception  
app_update  
firebase_campaign
first_open  
in_app_purchase  
notification_dismiss  
notification_foreground
notification_open
notification_receive  
os_update
session_start
user_engagement

इवेंट में बदलाव करना और उसे ब्लॉक करना

Google Analytics (Firebase) टैग का इस्तेमाल करके, Tag Manager की मदद से, कस्टम इवेंट को जोड़ा जा सकता है, उन्हें ब्लॉक किया जा सकता है या उनमें बदलाव किया जा सकता है. ये काम, ऐप्लिकेशन रिलीज़ करने के बाद भी किए जा सकते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, Firebase SDK टूल से आपके ऐप्लिकेशन में लॉग किए गए इवेंट Google Analytics को भेजे जाएंगे, भले ही Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा हो. यह ऐसे मामलों में उपयोगी हो सकता है जहां ऐप्लिकेशन के अलग-अलग वर्शन के बीच इवेंट के नाम बदलते हैं और आपको उन उपयोगकर्ताओं से लगातार डेटा इकट्ठा करना है जिनके पास अब भी आपके ऐप्लिकेशन के पुराने वर्शन हैं.

अहम जानकारी: Google Analytics (Firebase) टैग का इस्तेमाल तब ही करें, जब आपको उन कस्टम इवेंट में बदलाव करना हो, कुछ जोड़ना हो या ब्लॉक करना हो जिन्हें Firebase ने लॉग किया है. अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट में बदलाव नहीं किए जा सकते.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
395320988097759560
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false