सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

परिवेश

डेवलपमेंट और प्रोडक्शन परिवेशों में टैग प्रबंधक के काम करने के तरीके को कॉन्फ़िगर करें.

Google टैग प्रबंधक में 'परिवेश' सुविधा उन संगठनों के लिए बिलकुल सही है, जो अपने कंटेनर में किए गए बदलावों का पूर्वावलोकन उन बदलावों को प्रकाशित करने से पहले जांच परिवेश में करना चाहते हैं. यह सुविधा उन संगठनों के लिए फ़ायदेमंद है, जो अपने डेवलपमेंट वर्कफ़्लो (जैसे कि, 'डेवलपमेंट', 'स्टेजिंग' और 'प्रोडक्शन') में बहु-स्तरीय परिवेशों का इस्तेमाल करते हैं.

सेट करने के बारे में खास जानकारी

टैग प्रबंधक में परिवेशों को सेट करने के लिए तीन ज़्यादा महत्वपूर्ण चरण हैं:

  1. अपने परिवेश को तय करना.
  2. हर परिवेश के लिए प्रासंगिक कंटेनर स्निपेट को उनकी संबंधित साइटों पर इंस्टॉल करना.
  3. मनमुताबिक परिवेश में कंटेनर को प्रकाशित करना.

आप अपने वर्कफ़्लो के लिए ज़रूरत के अनुसार बहुत सारे परिवेश सेट कर सकते हैं और आप अपने कंटेनर के किसी भी वर्शन को अपने तय किए गए किसी भी परिवेश में प्रकाशित कर सकते हैं.

सलाह: परिवेशों को इस्तेमाल में लाने का एक वैकल्पिक तरीका भी है, जिसमें आप परिवेश के 'पूर्वावलोकन' फ़ंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. परिवेश के उस वर्शन के लिए 'पूर्वावलोकन' लिंक को शेयर करें, जिसका आप पूर्वावलोकन करना चाहते हैं. इस तरीके में आपको किसी खास परिवेश के कोड स्निपेट को इंस्टॉल करने और परिनियोजित करने की ज़रूरत नहीं होती है.

परिवेशों को तय करना

पहला चरण अपने परिवेशों को तय करना है. हर परिवेश का नाम और हर परिवेश का उद्देश्य तय करें. अक्सर इन्हें आपकी डेवलपमेंट टीम या आपके संगठन पहले ही तय करके रखते हैं. आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला एक कन्वेंशन यहां दिया गया है:

  • Dev – यह एक ऐसा सर्वर है, जिसका इस्तेमाल आप और आपकी टीम वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए करते हैं.
  • QA – एक ऐसा सर्वर है, जिसका इस्तेमाल बेहतर क्वालिटी की जांच के लिए किया जाता है. नीति को इस तरह सेट किया जा सकता है कि सभी बदलाव इस सर्वर से पास हों और उन बदलावों की जांच परिवेश में लाइव होने से पहले हो सके.
  • लाइव – आपकी वेबसाइट का लाइव वर्शन; यानी आपके उपयोगकर्ताओं को दिखने वाले वर्शन को होस्ट करने वाला सर्वर.
नोट: हर कंटेनर को डिफ़ॉल्ट रूप से "लाइव" परिवेश के साथ सेट किया गया है, जिससे हमेशा हाल ही में प्रकाशित होने वाला कंटेनर वर्शन दिखता है. आपको लाइव परिवेश को तय करने की ज़रूरत नहीं होती है.

अपने परिवेशों को तय कर लेने के बाद आप टैग प्रबंधक में उन्हें कॉन्फ़िगर कर सकते हैं:

  1. एडमिन पर क्लिक करें.
  2. कंटेनर मेन्यू में परिवेश पर क्लिक करें.
  3. नया पर क्लिक करें. नया परिवेश बनाएं बॉक्स दिखाई देगा.
  4. अपने परिवेश को एक नाम दें.
  5. वैकल्पिक: विवरण और डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का URL) डालें.
  6. वैकल्पिक: अगर आप हमेशा परिवेश के लिए पूर्वावलोकन मोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो डिफ़ॉल्ट रूप से डीबग करने का विकल्प चालू करें चुनें.
  7. बनाएं पर क्लिक करें.
  8. आपसे अपने परिवेश को प्रकाशित करने के लिए कहा जाएगा. परिवेश को प्रकाशित करने के लिए अभी प्रकाशित करें पर क्लिक करें. आपको वर्शन मेन्यू वाले परिवेश में प्रकाशित किए गए कंटेनर का वर्शन बदलने का विकल्प मिलेगा. अब आपका नया परिवेश कस्टम परिवेश सूची में दिखाई देगा.
नोट: जब आप किसी 'कस्टम परिवेश' को प्रकाशित कर रहे हों, तो आप उन बदलावों को अपने कंटेनर के लाइव वर्शन में नहीं भेज पाएंगे. वे बदलाव सिर्फ़ उस सर्वर पर देखने के लिए होंगे, जिसमें सही परिवेश के कंटेनर स्निपेट इंस्टॉल किए हुए होते हैं या वे बदलाव सिर्फ़ उस ब्राउज़र में देखने के लिए होंगे, जिसमें शेयर किए गए पूर्वावलोकन लिंक का इस्तेमाल होता है.

कंटेनर स्निपेट इंस्टॉल करना

अगला चरण अपने कंटेनर स्निपेट को इंस्टॉल करना है. यह प्रक्रिया मानक टैग प्रबंधक कंटेनर स्निपेट इंस्टॉल करने के समान है, लेकिन आपको हर उस सर्वर पर यह प्रक्रिया करनी पड़ती है, जिसका प्रासंगिक परिवेश टैग प्रबंधक में तय है. इस चरण को पूरा करने के लिए किसी डेवलपर या सिस्टम एडमिन की सहायता की ज़रूरत हो सकती है.

  1. कस्टम परिवेश सूची में उस परिवेश की एंट्री खोजें, जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं.
  2. उस एंट्री के लिए कार्यवाइयां मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. स्निपेट पाएं चुनें.
  4. मिलने वाला कोड स्निपेट कॉपी करें और इसे इंस्टॉल करें ताकि यह टारगेट परिवेश के कोड में दिखाई दे.
  5. वेबसाइट के कोड बदलावों को सेव करें और प्रकाशित करें.

आपका कस्टम परिवेश तय होने पर, प्रकाशित करें डायलॉग एक मेन्यू जोड़ेगा ताकि आप बदलावों को प्रकाशित करने वाला सर्वर तय कर सकें.

  1. टैग प्रबंधक के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
  2. परिवेश मेन्यू से वह जगह चुनें जहां आप अपने बदलावों को प्रकाशित करना चाहते हैं.
  3. प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

परिवेश सुविधा को गैर-उत्पादन परिवेशों के साथ इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है. सबसे बढ़िया परफ़ॉर्मेंस को पक्का करने के लिए, आपको लाइव/प्रोडक्शन वेबसाइटों पर मानक टैग प्रबंधक का कंटेनर स्निपेट इंस्टॉल करना चाहिए.

वर्शन सेट करना

अपने कस्टम परिवेश के तय होने के बाद, आप उस परिवेश को अपने कंटेनर के किसी भी वर्शन के लिए सेट कर सकते हैं:

  1. कस्टम परिवेश सूची में उस परिवेश की एंट्री खोजें, जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं.
  2. कार्रवाई मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. इस पर प्रकाशित करें... चुनें.
  4. इस परिवेश के लिए मनमुताबिक कंटेनर वर्शन चुनने के लिए वर्शन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
  5. अभी प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

पूर्वावलोकन शेयर करना

आप दूसरे लोगों के साथ किसी भी परिवेश के पूर्वावलोकन को शेयर कर सकते हैं ताकि वे इसकी जांच कर सकें:

  1. परिवेश सूची में उस परिवेश की एंट्री खोजें, जिसके पूर्वावलोकन को आप शेयर करना चाहते हैं.
  2. कार्रवाई मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. पूर्वावलोकन शेयर करें चुनें.
  4. पूर्वावलोकन लिंक को कॉपी करें और इसे सहयोगी के पास भेजें.
जिस इस्तेमाल किए जा सकने वाले सर्वर परिवेश में हर परिवेश के लिए संबंधित कंटेनर स्निपेट इंस्टॉल किए हुए होते हैं, उसके विकल्प के रूप में आप हर उस परिवेश के लिए 'पूर्वावलोकन शेयर करें' फ़ंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका पूर्वावलोकन आप करना चाहते हैं. इस तरीके में आपको किसी खास परिवेश के कोड स्निपेट को इंस्टॉल करने और परिनियोजित करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन आपको 'पूर्वावलोकन' मोड को चालू करना याद रखना पड़ता है. पूर्वावलोकन और डीबग मोड के बारे में ज़्यादा जानें.

परिवेश में बदलाव करना

किसी परिवेश में बदलाव करने के लिए:

  1. कस्टम परिवेश सूची में उस परिवेश की एंट्री खोजें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. कार्रवाई मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग में बदलाव करें चुनें.
  4. नाम, विवरण और डिफ़ॉल्ट यूआरएल में ज़रूरत के अनुसार बदलाव करें. ज़रूरत के अनुसार डिफ़ॉल्ट रूप से डीबग करना को चालू करें चेकबॉक्स को टॉगल करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

प्राधिकरण कोड को निरस्त करना

अगर आप पूर्वावलोकन लिंक भेज चुके हैं और आप उस पूर्वावलोकन को अमान्य बनाना चाहते हैं, तो आप 'कार्रवाई' मेन्यू का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं:

  1. कस्टम परिवेश सूची में उस परिवेश की एंट्री खोजें, जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं.
  2. कार्रवाई मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. लिंक रीसेट करें चुनें.
  4. एक पुष्टिकरण बॉक्स दिखाई देगा. पुराने कोड को रद्द करने और नया कोड बनाने के लिए, रीसेट करके फिर से लिंक करें चुनें.

नोट: ऐसा करने से इंस्टॉल हो चुके सभी कंटेनर स्निपेट भी अमान्य हो जाएंगे. यानी किसी परिवेश का प्राधिकरण कोड निरस्त होने के बाद, उस परिवेश के सर्वर पर अपडेट किया गया कंटेनर स्निपेट इंस्टॉल करना होगा.

वर्शन

परिवेश तय होने के बाद वर्शन सूची में अब वह परिवेश कॉलम दिखेगा, जो यह बताता है कि किस परिवेश में वर्शन को प्रकाशित किया गया था.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9265174875875024396
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false