सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

अपने कंटेनर को व्यवस्थित करना

चूंकि, आपके Google टैग प्रबंधक के काम समय के साथ बढ़ते रहते हैं, इसलिए अपने कंटेनर को व्यवस्थित करने के लिए कुछ रणनीतियां बना लेना बेहतर होता है.

एक खाता, एक से ज़्यादा कंटेनर

ज़्यादातर संगठन अपने सभी कंटेनर के लिए एक ही टैग प्रबंधक खाता सेट करेंगे. उस खाते के अंदर हर वेबसाइट या मोबाइल ऐप के लिए एक खास कंटेनर का इस्तेमाल करना बहुत आम बात है. उदाहरण के लिए, किसी बाइक की दुकान के लिए ऐसी वेबसाइट है, जो उनके कारोबार को दिखाने के लिए सेट की गई है और उन्होंने अपने वर्कआउट को ट्रैक करने के लिए एक ऐप बनाया है. उन्होंने टैग प्रबंधक में चार कंटेनर सेट किए हैं:

  • कंटेनर 1: बाइक की दुकान की वेबसाइट के लिए वेब कंटेनर.
  • कंटेनर 2: उस वेब ऐप के लिए वेब कंटेनर, जिससे बाइक के वर्कआउट को ट्रैक किया जाता है.
  • कंटेनर 3: उस मोबाइल ऐप के लिए Android कंटेनर, जिससे बाइक के वर्कआउट को ट्रैक किया जाता है.
  • कंटेनर 4: उस मोबाइल ऐप के लिए iOS कंटेनर, जिससे बाइक के वर्कआउट को ट्रैक किया जाता है.

सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए फ़ोल्डर का इस्तेमाल करें

फ़ोल्डर के ज़रिए आप कंटेनर के टैग, ट्रिगर और वैरिएबल को लॉजिकल समूहों में व्यवस्थित कर सकते हैं, जिससे अपने टैग प्रबंधक के कॉन्फ़िगरेशन को आसानी से प्रबंधित करने में मदद मिल सके. फ़ोल्डर का इस्तेमाल अपनी सामग्री को बहुत सारे तरीकों से व्यवस्थित करने के लिए किया जा सकता है:

  • प्रोजेक्ट के अनुसार व्यवस्थित करें: किसी नई माइक्रोसाइट या किसी नए विज्ञापन कैंपेन के लिए फ़ोल्डर बनाएं.
  • टीम के अनुसार टैग को व्यवस्थित करें: किसी एजेंसी के लिए एक फ़ोल्डर बनाकर उसमें काम करें और दूसरा फ़ोल्डर अपनी मार्केटिंग टीम के लिए बनाएं.
  • प्रकार के अनुसार टैग को व्यवस्थित करें: एक फ़ोल्डर Google Analytics टैग के लिए बनाएं, दूसरा फ़ोल्डर Google Ads के लिए बनाएं और तीसरा फ़ोल्डर तीसरे पक्ष के टैग के लिए बनाएं.

जानकारी देने वाला नाम रखने की परंपरा अपनाएं

टैग प्रबंधक के कॉन्फ़िगरेशन समय के साथ बड़ी संख्या में टैग, ट्रिगर, वैरिएबल, वर्शन और फ़ाइल फोल्डर को शामिल करने से बढ़ सकते हैं. अपने कंटेनर की सामग्री को व्यवस्थित रखने और उनके साथ काम करना आसान बनाने के लिए, हम आपको नीचे दिए पैटर्न से मिलते-जुलते नाम रखने की परंपरा का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं: <item type> - <name of app> - <detail>.

उदाहरण:

  • Google Ads कन्वर्ज़न - ईकॉमर्स वेबसाइट - 2018-01 कैंपेन
  • Google Ads कन्वर्ज़न - Android - 2017-12 कैंपेन
  • Analytics पेजव्यू - जानकारी साइट + ब्लॉग
  • फ़्लडलाइट - ईकॉमर्स वेबसाइट - उत्पाद श्रेणियां

विवरण का इस्तेमाल करें

फ़ाइल फोल्डर की खास जानकारी देने वाले पेज पर, फ़ाइल फोल्डर के विवरण को देखने और उसमें बदलाव करने के लिए एक कार्ड होता है. इस सुविधा का इस्तेमाल यह बताने के लिए करें कि कंटेनर का इस्तेमाल किसके लिए किया जा रहा है, अभी कौन सा काम चल रहा है और वे दूसरी सूचनाएं कौन सी हैं जिनसे दिए गए फ़ाइल फोल्डर के बदलावों को समझने में दूसरे लोगों को मदद मिलेगी.

जब किसी वर्शन को किसी फ़ाइल फोल्डर से बनाया जाता है, तो वर्शन विवरण को कैप्चर कर लेगा. वर्शन के रिकॉर्ड होने से पहले आप विवरण की सामग्री में बदलाव कर सकते हैं. इस जानकारी से आपको और आपके सहयोगियों को उस वर्शन में किए गए बदलावों को समझने में सहायता मिलेगी. इससे कोई व्यक्ति ज़रूरत पड़ने पर पीछे जाकर पुरानी कॉन्फ़िगरेशन की जांच कर सकेगा.

कंटेनर के आकार को प्रबंधित करना

सबसे बढ़िया परफ़ॉर्मेंस और फ़ाइल फोल्ड के प्रबंधन के लिए दिए गए कंटेनर के टैग, ट्रिगर और वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन की संख्या को उचित आकार में रखें. अपने कंटेनर से वे सभी आइटम हटाएं, जिनकी अब ज़रूरत नहीं है. एक ही टैग में एक-जैसे काम करने वाले काफ़ी सारे टैग को एक साथ मिला कर रखें. लुक-अप तालिका वैरिएबल और RegEx तालिका वैरिएबल टैग को एक साथ मिलाकर रखने के लिए खास तौर पर उपयोगी होते हैं.

ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15308401982446751162
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false