सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

फ़ोल्डर

अपने टैग, ट्रिगर और वैरिएबल को व्यवस्थित करें.

आपके कंटेनर में समय के साथ बढ़ोतरी होने के कारण आपके सभी टैग, ट्रिगर और वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन को ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है. इन आइटम के साथ आसानी से काम करने के लिए टैग प्रबंधक फ़ोल्डर का इस्तेमाल करें ताकि इन आइटम को तार्किक समूहों में व्यवस्थित किया जा सके.

किसी कंटेनर के अंदर के सभी फ़ोल्डर की सूची देखने के लिए बाईं ओर दिए गए मेन्यू में फ़ोल्डर पर क्लिक करें. वहां से आप नीचे दी गई कार्रवाई पूरी कर सकते हैं:

  • नया फ़ोल्डर बनाने के लिए, नया फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  • फ़ोल्डर में एक या इससे ज़्यादा टैग, ट्रिगर या वैरिएबल रखने के लिए, सूची में उनके चेकबॉक्स चुनें और फिर मौजूदा फ़ोल्डर में आइटम को रखने के लिए मूव मेन्यू से कोई फ़ोल्डर चुनें.
  • सूची में एक या इससे ज़्यादा आइटम चुनें और उन आइटम को नए फ़ोल्डर में जोड़ने के लिए चुने हुए में से फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  • फ़ोल्डर के नाम पर क्लिक करके उसे सूची में विस्तार करें या छोटा करें.
  • फ़ोल्डर नाम के दाईं ओर मौजूद ज़्यादा कार्रवाइयां ज़्यादा का इस्तेमाल करके उस फ़ोल्डर में नए टैग, ट्रिगर या वैरिएबल जोड़ें या किसी फ़ोल्डर का नाम बदलें या किसी फ़ोल्डर को हटाएं. जब आप इस मेन्यू की मदद से नया टैग, ट्रिगर या वैरिएबल बनाते हैं, तो ये आइटम बनने के बाद चुने हुए फ़ोल्डर में चले जाएंगे.

फ़ोल्डर का इस्तेमाल करना

फ़ोल्डर का व्यावहारिक उपयोग व्यक्ति या संगठन पर निर्भर करता है और इंस्टॉलेशन के बीच बहुत ज़्यादा अंतर हो सकता है. यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं कि उपयोगकर्ता इसे किस तरह सेट कर सकते हैं:

  • प्रोजेक्ट के आधार पर व्यवस्थित करना: किसी नई माइक्रोसाइट या किसी नए विज्ञापन अभियान के लिए फ़ोल्डर बनाएं.
  • टीम के आधार पर टैग को व्यवस्थित करना: किसी एजेंसी के लिए फ़ोल्डर बनाकर उसमें काम करें.
  • प्रकार के आधार पर टैग को व्यवस्थित करना: Google Analytics के टैग के लिए एक फ़ोल्डर बनाएं, Google Ads के लिए दूसरा फ़ोल्डर बनाएं, तीसरे पक्ष के टैग के लिए एक और फ़ोल्डर बनाएं और कस्टम HTML के टैग के लिए एक अलग फ़ोल्डर बनाएं.

    सलाह: अपने फ़ोल्डर के लिए जानकारी देने वाले नाम रखने का तरीका इस्तेमाल करें. इससे आपको और आपके सहयोगियों को अपने टैग और कंटेनर को व्यवस्थित करने का तरीका समझने में सहायता मिलेगी.

संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
167130848994035563
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false