सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

[UA] सभी डोमेन पर गतिविधि को मेज़र करना

ध्यान दें: यह लेख, Universal Analytics (UA) के बारे में है. स्टैंडर्ड UA प्रॉपर्टी, 1 जुलाई, 2023 से और UA 360 प्रॉपर्टी 1 जुलाई, 2024 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर देंगी. अगर अब भी UA का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google Analytics 4 (GA4) पर स्विच करें.

अगर आपकी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता अनुभव अलग-अलग डोमेन पर जाकर मिलता है (जैसे, example-products.com से example-checkout.com पर), तो आपको उन विज़िट को एक विज़िट के तौर पर मापने के लिए यूनिवर्सल Analytics टैग सेट अप करने चाहिए. इस फ़ंक्शनैलिटी के बिना, Google Analytics इस उपयोगकर्ता को दो अलग-अलग विज़िटर के रूप में देखेगा, जिससे आपकी रिपोर्ट में दिखने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ जाएगी. यह तब भी होगा जब दोनों डोमेन में एक ही टैग प्रबंधक कंटेनर और Analytics खाते का इस्तेमाल किया जाएगा.

एक से ज़्यादा डोमेन पर उपयोगकर्ता इंटरैक्शन मापने के लिए Tag Manager में यूनिवर्सल Analytics टैग को कॉन्फ़िगर करने के लिए :

  1. Tag Manager में, अपना Google Analytics सेटिंग वैरिएबल या Universal Analytics टैग खोलकर बदलाव करें.
    • अपने Google Analytics की सेटिंग के वैरिएबल को खोजने के लिए, वैरिएबल पर क्लिक करें और फिर सूची में सही वैरिएबल पर क्लिक करें.
    • अपना यूनिवर्सल Analytics टैग ढूंढने के लिए, टैग पर क्लिक करें और उसके बाद सूची में सही टैग चुनें.
  2. ज़्यादा सेटिंग > क्रॉस-डोमेन ट्रैकिंग पर जाएँ.
    ध्यान दें : Google Analytics सेटिंग वैरिएबल में बदलाव करना सबसे सही तरीका होता है. इससे बदलाव एक से ज़्यादा टैग में शेयर हो जाते हैं. युनिवर्सल Analytics टैग में, ज़्यादा सेटिंग विकल्प को देखने के लिए इस टैग में बदलाव करने की सेटिंग को चालू करें पर क्लिक करें.
  3. ऑटो लिंक डोमेन फ़ील्ड में, डोमेन की कॉमा-सेपरेटेड लिस्ट डालें.
  4. दूसरे डोमेन से आने वाले लिंक पाने के लिए, ज़्यादा सेटिंग > सेट करने के लिए फ़ील्ड पर जाएँ. इसके बाद allowLinker और सही मान वाले एक फ़ील्ड के नाम वाली फ़ील्ड जोड़ें.
  5. अपने बदलाव सेव करें और कंटेनर को प्रकाशित करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2203303542596670800
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false