सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

[UA] Google Analytics कॉन्टेंट ग्रुप

अपने Tag Manager कॉन्फ़िगरेशन में कॉन्टेंट ग्रुप का इस्तेमाल करें
ध्यान दें: यह लेख, Universal Analytics (UA) के बारे में है. स्टैंडर्ड UA प्रॉपर्टी, 1 जुलाई, 2023 से और UA 360 प्रॉपर्टी 1 जुलाई, 2024 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर देंगी. अगर अब भी UA का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google Analytics 4 (GA4) पर स्विच करें.

Google Analytics कॉन्टेंट ग्रुप आपकी Google Analytics रिपोर्ट के कॉन्टेंट को लॉजिकल स्ट्रक्चर में व्यवस्थित करने की सुविधा को चालू करता है. उदाहरण के लिए, अलग-अलग पेज के हिसाब से अपनी ई-कॉमर्स साइट का डेटा देखने के बजाय, आप "साइकल" का डेटा देख सकते हैं और "रोड बाइक", "माउंटेन बाइक", और "बाइक ऐक्सेसरीज़" के लिए कुछ और सब-ग्रुप बना सकते हैं. आप कॉन्टेंट ग्रुप के डेटा को Google Analytics में भेजने के लिए Tag Manager को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं.

Google Analytics में टॉप-लेवल के कॉन्टेंट ग्रुप के बारे में बताया गया है:

  1. टॉप-लेवल का कॉन्टेंट ग्रुप बनाएं. Google Analytics में, एडमिन उसके बाद व्यू उसके बाद कॉन्टेंट ग्रुपिंग में जाएं.
  2. + नई कॉन्टेंट ग्रुपिंग पर क्लिक करें.
  3. कॉन्टेंट ग्रुप को एक नाम दें (उदा. "रोड बाइक") और ट्रैकिंग कोड चालू करें पर क्लिक करें.
  4. इंडेक्स नंबर चुनें (1-5). यह नंबर कॉन्टेंट ग्रुप के लिए आपके दिए नाम से जुड़ा होगा. Google Tag Manager में अपना टैग बनाने पर आपको इस नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
  5. हो गया और सेव करें पर क्लिक करें.

इसके बाद, Tag Manager पर जाएं और अपने मौजूदा यूनिवर्सल Analytics पेज व्यू टैग में कॉन्टेंट ग्रुप जोड़ें.

  1. ज़्यादा सेटिंग के नीचे, कॉन्टेंट ग्रुप को बड़ा करें.
  2. एक नई लाइन जोड़ने के लिए, कॉन्टेंट ग्रुप जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
  3. इंडेक्स फ़ील्ड के लिए उस टॉप लेवल कॉन्टेंट ग्रुप का इंडेक्स नंबर डालें जिसे आपने पहले रिकॉर्ड किया था.
  4. कॉन्टेंट ग्रुप के नीचे, एक सब-ग्रुप का नाम डालें (जैसे, "माउंटेन बाइक", या किसी वैरिएबल का नाम).

अगर आप कॉन्टेंट ग्रुप फ़ील्ड में कोई स्ट्रिंग डालते हैं (उदाहरण के लिए, "माउंटेन बाइक"), तो ट्रिगर में बदलाव करें. इससे टैग सिर्फ़ "माउंटेन बाइक" कॉन्टेंट ग्रुप वाले पेज पर ही सक्रिय होगा. इस मामले में, हर कॉन्टेंट ग्रुप के लिए एक पेज व्यू टैग सेट अप करें.

एक ही टैग से कॉन्टेंट ग्रुप को मापने के लिए, एक लुकअप टेबल वैरिएबल बनाएं और इस वैरिएबल का नाम कॉन्टेंट ग्रुप फ़ील्ड में डालें.

इस उदाहरण में लुकअप टेबल वैरिएबल, यूआरएल में मौजूद जानकारी का इस्तेमाल, कॉन्टेंट ग्रुप में आइटम रखने के काम में करता है:

  1. वैरिएबल उसके बाद उपयोगकर्ता के तय किए गए वैरिएबल पर जाएं.
  2. नया पर क्लिक करें.
  3. वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और लुकअप टेबल चुनें.
  4. इनपुट वैरिएबल को {{यूआरएल पाथ}} पर सेट करें.
  5. अपनी लुकअप स्थितियां जोड़ें: + लाइन जोड़ें पर क्लिक करें और इनपुट और आउटपुट मान डालें, जैसे कि:
    इनपुट आउटपुट
    /road रोड बाइक
    /mtb माउंटेन बाइक
    /helmets ऐक्सेसरी
    /gloves ऐक्सेसरी
  6. वैरिएबल बनाएं पर क्लिक करें.

यह वैरिएबल अब सभी पेज पर फ़ायर होने वाले एक यूनिवर्सल Analytics पेज व्यू टैग में मौजूद कॉन्टेंट ग्रुप पर लागू किया जा सकता है. अपने मौजूदा Google Analytics पेज व्यू टैग पर इसे लागू करने के लिए

  1. बदलाव करने के लिए टैग खोलें और ज़्यादा सेटिंग उसके बाद कॉन्टेंट ग्रुप पर जाएं.
  2. उस लुक-अप टेबल वैरिएबल का नाम डालें, जिसे आपने कॉन्टेंट ग्रुप फ़ील्ड में पहले बनाया था:
इंडेक्स कॉन्टेंट ग्रुप
1 {{कॉन्टेंट ग्रुप}}

कंटेनर के प्रकाशित हो जाने के बाद, कॉन्टेंट-ग्रुप डेटा आपकी Google Analytics रिपोर्ट में दिखने लगेगा.

Tag Manager के वैरिएबल डेटा पर ज़्यादा सटीक नियंत्रण के लिए, किसी डेवलपर की मदद से डेटा स्तर लागू करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
46020981061552079
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false