इस पेज पर ऐसे टैग टेंप्लेट टाइप की सूची दी गई है जिन्हें Google Tag Manager में, नेटिव तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. नेटिव तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इन टैग के अलावा, आपके पास उन टैग और वैरिएबल टेंप्लेट को भी खोजने की सुविधा है जिन्हें तीसरे पक्ष, समुदाय टेंप्लेट गैलरी में मैनेज करते हैं. साथ ही, कस्टम टेंप्लेट की मदद से, आपके पास अपने टैग बनाने और उन्हें शेयर करने का भी विकल्प होता है.
* Android और iOS पर इन टैग का इस्तेमाल करने के लिए, Tag Manager के साथ-साथ इनका SDK टूल भी इंस्टॉल करना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया वेंडर से संपर्क करें..
अपनी कंपनी के टैग में Google द्वारा एक टेम्प्लेट शामिल करवाने के लिए, कृपया टैग वेंडर बनने हेतु हमसे संपर्क करें.