Get started with Tag Manager

1. खाता और कंटेनर बनाना

Google Tag Manager की मदद से, Google के प्रॉडक्ट और तीसरे पक्ष के टैग को कॉन्फ़िगर और डिप्लॉय किया जा सकता है. यह लेख उन सभी लोगों के लिए है जिन्हें Google Tag Manager को पहली बार सेट अप करना है और किसी वेबसाइट पर टैग मैनेज करने हैं. Tag Manager के बारे में ज़्यादा जानें.

सबसे पहले, ऐसा Google Tag Manager खाता बनाएं जो आपकी कंपनी से जुड़े संगठन के सबसे ऊपरी लेवल को दिखाता हो. इसके बाद, अपनी कंपनी की हर वेबसाइट और ऐप्लिकेशन के लिए एक Tag Manager कंटेनर बनाएं.


चरण

  1. https://tagmanager.google.com पर जाएं.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें. Google खाता बनाने का तरीका जानें.
  3. Tag Manager में, सबसे ऊपर बाईं ओर खाता टैब पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर खाता बनाएं चुनें.
  4. खाते का सेटअप सेक्शन में जाकर, यह तरीका अपनाएं:
    1. खाते का नाम डालें.
    2. खाते के लिए देश का नाम चुनें.
    3. ज़रूरी नहीं: पहचान छिपाकर डेटा शेयर करके मानदंड चालू करने के लिए, Google और अन्य लोगों के साथ पहचान छिपाकर डेटा शेयर करें चुनें. Google आपकी वेबसाइट की पहचान से जुड़ी पूरी जानकारी हटा देता है. साथ ही, उस डेटा को सैकड़ों ऐसी साइटों के डेटा के साथ मिला देता है जिनकी पहचान छिपा दी गई है. इसके बाद, मानदंड सेवा में रुझानों से जुड़े एग्रीगेट किए गए डेटा की रिपोर्ट देता है.
  5. कंटेनर सेटअप सेक्शन में जाकर, यह तरीका अपनाएं:
    1. कंटेनर का नाम डालें. उदाहरण के लिए, अपनी वेबसाइट का लिंक या ऐप्लिकेशन प्रोजेक्ट का नाम इस्तेमाल करें.
      ध्यान दें: अगर किसी वेबसाइट के लिए कंटेनर बनाया जा रहा है, तो कंटेनर का नाम, आपकी वेबसाइट का सबसे ऊपर वाला यूआरएल होना चाहिए. उदाहरण के लिए, www.example.com. आपको अपनी वेबसाइट के हर पेज के लिए कंटेनर की ज़रूरत नहीं है.
    2. इन कंटेनर टाइप में से कोई चुनें:
      1. किसी वेबसाइट या वेब ऐप्लिकेशन के लिए वेब (सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला)
      2. Apple डिवाइसों पर किसी iOS ऐप्लिकेशन के लिए iOS
      3. Android डिवाइसों पर किसी Android ऐप्लिकेशन के लिए Android
      4. Accelerated Mobile Pages (एएमपी) का इस्तेमाल करने वाली किसी वेबसाइट के लिए एएमपी
      5. सर्वर साइड Tag Manager का इस्तेमाल करने वाली किसी वेबसाइट के लिए सर्वर
  6. बनाएं पर क्लिक करें और सेवा की शर्तें स्वीकार करें.

अगर आपकी कंपनी की एक से ज़्यादा वेबसाइटें या ऐप्लिकेशन हैं, तो अन्य कंटेनर बनाएं. इसके लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद खाता टैब पर वापस जाएं. इसके बाद, खाते के नाम के बगल में मौजूद, ज़्यादा देखें > कंटेनर बनाएं पर क्लिक करें.

अगले चरण

कंटेनर बनाने के बाद, अपनी वेबसाइट के Google Tag Manager कंटेनर के लिए ज़रूरी कोड स्निपेट इंस्टॉल करें. इसके लिए, अगले चरण पर जाएं:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18402418366904066872
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false