सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

Google टैग और Tag Manager से जुड़ी सूचना

Google Tag Manager की टीम को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपको सितंबर की शुरुआत से, Tag Manager में Google टैग डिप्लॉय करने की सुविधा मिलेगी. 

Google टैग, 'Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन' टैग की जगह ले लेगा और इससे ये फायदे मिलेंगे:

  • Google के अन्य प्रॉडक्ट के साथ बेहतर इंटिग्रेशन: Google टैग, Google के एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट के डेस्टिनेशन पर डेटा भेजने की सुविधा के साथ लोड होगा. उदाहरण के लिए, Google Ads के उपयोगकर्ता, Tag Manager के ज़रिए कन्वर्ज़न भेजने के लिए अब अपने Google टैग को कॉन्फ़िगर कर सकेंगे. 
  • सेटिंग वैरिएबल: Google टैग और GA4 इवेंट टैग की मदद से, कॉन्फ़िगरेशन और इवेंट लेवल पर पैरामीटर फिर से इस्तेमाल किए जा सकेंगे.
    • कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल: इसकी मदद से, ऐसे पैरामीटर सेट किए जा सकेंगे जो Google टैग के लोड होने पर लोड होते हैं.
      उदाहरण के लिए, मान लें कि आपकी वेबसाइट कई भाषाओं में पब्लिश होती है और आपको अपनी ऑडियंस को उनकी पसंद की भाषा के हिसाब से सेगमेंट करना है. ऐसे में, अपने हर टैग को मैन्युअल तरीके से अपडेट करने के बजाय, language पैरामीटर वाला कॉन्फ़िगरेशन वैरिएबल बनाएं और उसे Google टैग में इस्तेमाल करें.
    • इवेंट सेटिंग वैरिएबल: इससे आपको हर इवेंट के साथ अन्य पैरामीटर सेट करने की सुविधा मिलेगी.
      उदाहरण के लिए, मान लें कि आपका एक ऑनलाइन स्टोर है और आपने कोई ऑफ़र शुरू किया है. अब आपको यह ट्रैक करना है कि कितने लोगों ने छूट पाने के लिए, आपके दिए कोड का इस्तेमाल किया है. अपने हर टैग में मैन्युअल रूप से discount पैरामीटर जोड़ने के बजाय, इवेंट सेटिंग वैरिएबल की मदद से पैरामीटर को एक साथ हर टैग में जोड़ें.

अगर आपने फ़िलहाल GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग डिप्लॉय किए हैं, तो वे Google टैग पर अपने-आप अपग्रेड हो जाएंगे. मेज़रमेंट और सुविधाएं पहले की तरह ही काम करेंगी. इसके लिए, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.

टैग में किए गए बदलावों की जानकारी

इस अपडेट के बाद आपका Google टैग, पिछले GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग से कुछ अलग दिखेगा. 

टैग के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा. टेंप्लेट में ये बदलाव होंगे: 

  1. Google टैग, मेज़रमेंट आईडी के बजाय टैग आईडी का इस्तेमाल करेगा. आपके Google टैग (gtag.js) में सिर्फ़ एक टैग आईडी होता है. कई तरह के Google प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, इस आईडी को अपनी वेबसाइट में जोड़ा जा सकता है. अलग-अलग Google प्रॉडक्ट खातों के लिए एक से ज़्यादा टैग मैनेज करने के बजाय, अपनी पूरी वेबसाइट पर एक ही Google टैग का इस्तेमाल करें और टैग आईडी को एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन से कनेक्ट करें. मुझे टैग आईडी कहां मिलेगा?
    GA4 इवेंट टैग, मेज़रमेंट आईडी का इस्तेमाल करते रहेंगे. GA4 इवेंट टैग से ट्रिगर होने वाले इवेंट, सिर्फ़ चुनिंदा GA4 डेटा स्ट्रीम पर भेजे जाएंगे.
  2. इस कॉन्फ़िगरेशन के लोड होने पर पेज व्यू इवेंट भेजें को कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल में ले जाया जाएगा. सभी मौजूदा सेटिंग पहले की तरह ही काम करती रहेंगी.
  3. सर्वर कंटेनर में भेजें को कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल में ले जाया जाएगा. सभी मौजूदा सेटिंग पहले की तरह ही काम करती रहेंगी.
  4. सेट किए जाने वाले फ़ील्ड को दो नए सेटिंग वैरिएबल से बदल दिया जाएगा:
    • Google टैग लोड होने पर पैरामीटर सेट करने के लिए, कॉन्फ़िगरेशन-लेवल सेटिंग का वैरिएबल.
    • GA4 इवेंट के साथ भेजे गए अतिरिक्त पैरामीटर सेट करने के लिए, इवेंट-लेवल सेटिंग वैरिएबल.
  5. उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को इवेंट सेटिंग वैरिएबल में एक सेक्शन में ले जाया जाएगा. इसके बारे में नीचे बताया गया है. टैग की उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी की सभी मौजूदा सेटिंग पहले की तरह काम करती और दिखती रहेंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11864039443931828040
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false