सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

Google Tag Manager में इवेंट सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करना

यह पेज उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो Google Tag Manager में अपने Google टैग को बनाए रखते हैं और इवेंट-लेवल की सेटिंग को तय करना चाहते हैं.

इवेंट सेटिंग वैरिएबल क्या होता है?

Google टैग: इवेंट सेटिंग वैरिएबल का इस्तेमाल करके, कई Google टैग और GA4 इवेंट टैग में, इवेंट सेटिंग का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.
उदाहरण के लिए, मान लें कि आपका एक ऑनलाइन स्टोर है और आपने कोई ऑफ़र शुरू किया है. अब आपको यह ट्रैक करना है कि कितने लोगों ने छूट पाने के लिए, आपके दिए कोड का इस्तेमाल किया है. अपने हर टैग में एक-एक करके मैन्युअल तरीके से discount पैरामीटर जोड़ने के बजाय, Google टैग: इवेंट सेटिंग वैरिएबल की मदद से पैरामीटर को एक साथ हर टैग में जोड़ा जा सकता है.

इवेंट सेटिंग वैरिएबल को इस्तेमाल करने का तरीका

कोई नया इवेंट सेटिंग वैरिएबल बनाने के लिए:

  1. Google Tag Manager खोलें
  2. अपने फ़ाइल फ़ोल्डर में, बाईं ओर मौजूद वैरिएबल मेन्यू खोलें.
  3. ऐसा नया वैरिएबल बनाएं जो उपयोगकर्ता ने तय किया हो.
  4. वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन में, Google टैग: इवेंट सेटिंग वैरिएबल चुनें.
  5. ऐसे पैरामीटर जोड़ें जिनका इस्तेमाल आपको फिर से करना है. नीचे दी गई टेबल में, पहले से तय किए गए पैरामीटर दिए गए हैं. अगर इनमें से कोई भी आपकी ज़रूरतों के मुताबिक नहीं है, तो कस्टम पैरामीटर बनाए जा सकते हैं. नाम फ़ील्ड में अपनी पसंद का नाम डालें.
  6. ज़रूरी नहीं: अपने इवेंट में, Google Analytics की उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी जोड़ें:
    1. Google Analytics की उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी जोड़ें पर क्लिक करें.
    2. इवेंट के साथ भेजने के लिए की-वैल्यू पेयर सेट अप करें:
      • प्रॉपर्टी का नाम को उस कैटगरी पर सेट करें जिसे आपको भेजना है. उदाहरण के लिए, favorite_food.

      • उपयोगकर्ता के डेटा के लिए, वैल्यू सेट करें. उदाहरण के लिए, apple.
  7. वैरिएबल को नाम देकर सेव करें.

Google टैग की सेटिंग को फिर से इस्तेमाल करना

हर इवेंट के साथ इवेंट-लेवल के पैरामीटर भेजने के लिए, Google टैग में इवेंट सेटिंग वैरिएबल का इस्तेमाल करें.

  1. अपने फ़ाइल फ़ोल्डर में, बाईं ओर मौजूद टैग मेन्यू खोलें.
  2. वह Google टैग चुनें जिसमें सेटिंग वैरिएबल लागू करना है.
  3. सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करें:
    • कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, ड्रॉपडाउन सूची से Google टैग: कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल चुनें.
    • शेयर की गई इवेंट सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, ड्रॉपडाउन सूची से Google टैग: इवेंट सेटिंग वैरिएबल चुनें.
    • यह देखने के लिए कि सेटिंग वैरिएबल से कौनसे पैरामीटर इनहेरिट किए गए थे, इनहेरिट की गई सेटिंग दिखाएं पर क्लिक करें.
    • सिर्फ़ Google टैग से इनहेरिट किए गए पैरामीटर में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • रीसेट करें पर क्लिक करके, इनहेरिट किया गया ऐसा पैरामीटर वापस लाएं जिसमें आपने बदलाव किया है.
  4. टैग को सेव करें और कंटेनर को पब्लिश करें.

 

GA4 इवेंट टैग में सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करना

सिर्फ़ चुनिंदा GA4 इवेंट के इवेंट-लेवल के पैरामीटर भेजने के लिए, GA4 इवेंट टैग में इवेंट सेटिंग वैरिएबल जोड़ें.

  1. अपने फ़ाइल फ़ोल्डर में, बाईं ओर टैग मेन्यू खोलें.
  2. वह GA4 इवेंट टैग चुनें जिस पर सेटिंग वैरिएबल लागू करना है.
  3. सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करें:
    • इवेंट सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, ड्रॉपडाउन सूची से Google टैग: इवेंट सेटिंग वैरिएबल चुनें.
    • यह देखने के लिए कि सेटिंग वैरिएबल से कौनसे पैरामीटर इनहेरिट किए गए थे, इनहेरिट की गई सेटिंग दिखाएं पर क्लिक करें.
    • सिर्फ़ Google टैग से इनहेरिट किए गए पैरामीटर में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • रीसेट करें पर क्लिक करके, इनहेरिट किया गया ऐसा पैरामीटर वापस लाएं जिसमें आपने बदलाव किया है.
  4. टैग को सेव करें और कंटेनर को पब्लिश करें.

इवेंट सेटिंग के लिए मान्य पैरामीटर

इस टेबल में पहले से तय किए गए पैरामीटर की जानकारी दी गई है. साथ ही, प्रॉडक्ट कॉलम में x का निशान लगाकर यह भी बताया गया है कि उन्हें किन प्रॉडक्ट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. ये इवेंट नहीं हैं. पहले से तय किए गए इवेंट की सूची देखने के लिए, सुझाए गए इवेंट का रेफ़रंस देखें.

नाम टाइप डिफ़ॉल्ट वैल्यू जानकारी Google Ads GA4 Merchant Center
achievement_id स्ट्रिंग तय नहीं है अनलॉक की गई उपलब्धि का आईडी. यह unlock_achievement इवेंट का हिस्सा है, जो गेम के उपयोगकर्ता अनुभव का आकलन करने में मदद करता है.   x  
aw_feed_country स्ट्रिंग तय नहीं है उस फ़ीड से जुड़ा देश जहां आपके सामान अपलोड किए गए हैं. इलाके के CLDR कोड का इस्तेमाल करें, जैसे कि 'US'.
यह कार्ट डेटा की रिपोर्टिंग के साथ कन्वर्ज़न का हिस्सा है.
x    
aw_language स्ट्रिंग तय नहीं है उस फ़ीड से जुड़ी भाषा जहां आपके सामान को अपलोड किया गया है. ISO 639-1 भाषा कोड का इस्तेमाल करें. यह कार्ट डेटा की रिपोर्टिंग के साथ कन्वर्ज़न का हिस्सा है. x    
aw_merchant_id पूर्णांक तय नहीं है Merchant Center का आईडी. अगर आपने कई Merchant Center खातों में कोई आइटम जोड़ा है और आपको यह कंट्रोल करना है कि आइटम के सीओजीएस जैसे डेटा को किस Merchant Center खाते से ऐक्सेस किया जाए, तो इस पैरामीटर का इस्तेमाल करें. यह कार्ट डेटा की रिपोर्टिंग के साथ कन्वर्ज़न का हिस्सा है. x    
content_group स्ट्रिंग तय नहीं है कॉन्टेंट ग्रुप की मदद से, पेजों और स्क्रीन को ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग कैटगरी में बांटा जा सकता है. ज़्यादा जानें   x x
content_id स्ट्रिंग तय नहीं है चुने गए कॉन्टेंट के लिए आइडेंटिफ़ायर. उदाहरण के लिए, C_12345. select_content इवेंट का हिस्सा.   x x
content_type स्ट्रिंग तय नहीं है कॉन्टेंट का टाइप, जैसे कि 'image'. यह share और select_content इवेंट का हिस्सा है.   x  
coupon स्ट्रिंग तय नहीं है इवेंट से जुड़े कूपन का नाम/कोड.

इवेंट-लेवल और आइटम-लेवल के coupon पैरामीटर, अलग-अलग होते हैं.
  x  
country स्ट्रिंग तय नहीं है उपयोगकर्ता के देश का पता लगाने वाला पैरामीटर. ISO 3166-1 alpha-2 फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें. जैसे, अमेरिका के लिए 'US' x    
currency स्ट्रिंग तय नहीं है इवेंट से जुड़े आइटम की मुद्रा तीन अक्षर वाले ISO 4217 फ़ॉर्मैट में.
* value को सेट करने पर, आय की मेट्रिक का सटीक हिसाब लगाने के लिए currency को सेट करना भी ज़रूरी होता है.
x x x
delivery_postal_code नंबर तय नहीं है किसी ऑर्डर के शिपिंग पते के लिए, पिन कोड में इलाके का नंबर या खास जानकारी वाला हिस्सा. इलाके के नंबर का इस्तेमाल, यह तय करने के लिए किया जाता है कि कारोबारी या कंपनी किसी सामान की डिलीवरी तय समय पर कर पाए.
हमारा सुझाव है कि यह डेटा सबमिट करते समय, पिन कोड के सिर्फ़ पहले तीन अंक शामिल करें.
यह Google Ads के कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग का हिस्सा है. इससे शिपिंग डेटा की पुष्टि की जाती है.
x   x
discount नंबर तय नहीं है आइटम पर मिलने वाली छूट की रकम. x x  
estimated_delivery_date स्ट्रिंग तय नहीं है ग्राहक के कार्ट डेटा में, ऑर्डर की डिलीवरी के लिए बताई गई सबसे नज़दीक की तारीख. ऐसे प्रॉडक्ट के ऑर्डर जिनके लिए बिना शुल्क के और तेज़ शिपिंग (नई सुविधा के तौर पर या पहले से दी जा रही सुविधा का स्टेटस बनाए रखने के लिए) दी जा सकती है, उनके लिए Google इस तारीख का इस्तेमाल करके, शिपिंग में लगने वाले समय की पुष्टि करता है.
ध्यान दें: इस पैरामीटर में, तारीख के लिए अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट (YYYY-MM-DD) का इस्तेमाल किया जाता है. delivery_postal_code के लिए डाली गई जगह के टाइम ज़ोन और तारीख के हिसाब से, आपको यहां तारीख डालनी होगी.

यह शिपिंग डेटा की पुष्टि करने वाली Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का हिस्सा है.
x    
group_id स्ट्रिंग तय नहीं है ग्रुप का आईडी, जैसे कि G_12345. यह join_group इवेंट का हिस्सा है. इससे यह रिकॉर्ड किया जाता है कि कोई ग्रुप या सामाजिक सुविधा कितनी लोकप्रिय है.   x  
items कलेक्शन<आइटम> तय नहीं है इवेंट के आइटम की सूची बनाता है. यह एक ई-कॉमर्स पैरामीटर है, जिसमें सब-पैरामीटर भी होते हैं. इन प्लैटफ़ॉर्म के लिए सब-पैरामीटर देखे जा सकते हैं: x x x
language स्ट्रिंग navigator.language उपयोगकर्ता की पसंद की भाषा बताता है. x x x
method स्ट्रिंग तय नहीं है कोई कार्रवाई करने के लिए, उपयोगकर्ता का चुना गया तरीका, जैसे कि 'email'. यह login, share, और sign_up इवेंट का हिस्सा है.   x  
payment_type स्ट्रिंग तय नहीं है खरीदार ने पेमेंट का जो तरीका चुना है, जैसे कि 'क्रेडिट कार्ड'.   x  
score नंबर तय नहीं है उपयोगकर्ता का स्कोर. यह post_score इवेंट का हिस्सा है, जो गेम में स्कोर का हिसाब रखता है.   x  
search_term स्ट्रिंग तय नहीं है खोजा गया शब्द. यह search इवेंट का हिस्सा है.   x  
send_to स्ट्रिंग तय नहीं है यह Google टैग के डेस्टिनेशन आईडी के बारे में जानकारी देता है. इसका इस्तेमाल groups कॉन्फ़िगरेशन पैरामीटर के साथ किया जाता है. x x x
shipping नंबर तय नहीं है किसी लेन-देन से जुड़ी शिपिंग की कीमत, जैसे कि 4.99. x x x
shipping_tier स्ट्रिंग तय नहीं है खरीदे गए आइटम की डिलीवरी के लिए शिपिंग टियर चुना गया है, जैसे कि 'Ground', 'Air', 'Next-day'. x x x
tax नंबर तय नहीं है किसी लेन-देन से जुड़े टैक्स की रकम, जैसे कि 1.11.   x x
transaction_id स्ट्रिंग तय नहीं है किसी लेन-देन का यूनीक आइडेंटिफ़ायर, जैसे कि T_12345.

transaction_id पैरामीटर की मदद से, किसी खरीदारी के डुप्लीकेट इवेंट से बचा जा सकता है.
x x x
user_data ऑब्जेक्ट तय नहीं है उपयोगकर्ता से अपने-आप मिलने वाले डेटा को इकट्ठा करने की प्रोसेस से ऑप्ट-आउट करने की सुविधा देने वाला पैरामीटर.
चुने गए पेजों से ऑप्ट आउट करने के लिए, user_data को null पर सेट करें. उपयोगकर्ता से मिलने वाले डेटा को इकट्ठा करने की प्रोसेस से पूरी तरह ऑप्ट-आउट करने के लिए, Google टैग की सेटिंग का इस्तेमाल करें.
x    
user_properties ऑब्जेक्ट तय नहीं है किसी इवेंट के साथ दूसरी Google Analytics उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी भेजने के लिए पैरामीटर. उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट अप करने का तरीका जानें.   x  
value नंबर तय नहीं है इवेंट की मॉनेटरी वैल्यू, जैसे कि 12.99.

काम की रिपोर्टिंग और खरीदारों की अनुमानित ऑडियंस का डेटा इकट्ठा करने के लिए, value सेट करने की ज़रूरत होती है.

* value को सेट करने पर, आपको currency को भी सेट करना होगा.
x x x
virtual_currency_name स्ट्रिंग तय नहीं है वर्चुअल मुद्रा का नाम. यह earn_virtual_currency और spend_virtual_currency
इवेंट का हिस्सा है.
  x  

इसी विषय से जुड़े लिंक

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1128842621921807176
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false