सूचना

Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ही अब Google टैग है. वेब कंटेनर में मौजूद GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, सितंबर से अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे. आपके मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानें

Tag Assistant की मदद से समस्या हल करना

यह लेख उन लोगों के लिए है जो Google टैग या Tag Manager का इस्तेमाल करते हैं और जिन्हें टैग सेटअप करने से जुड़ी समस्या हल करनी है.

Tag Assistant एक ऐसा टूल है जो टैग सेटअप करने से जुड़ी समस्या को हल करने में आपकी मदद करता है. Tag Assistant की मदद से ये काम किए जा सकते हैं:

  • वेबसाइट पर मौजूद टैग देखें.
  • ट्रिगर हुए इवेंट को देखें.
  • अपने डेटा लेयर में भेजे जा रहे डेटा को देखें.
  • डीबग सेशन को एक्सपोर्ट करें, ताकि इसे किसी अन्य के साथ शेयर किया जा सके. उदाहरण के लिए, Google सहायता.
  • किसी दूसरी जगह से डीबग सेशन इंपोर्ट करें.
  • डीबग करने वाला यूआरएल शेयर करें, ताकि कोई और आपके लिए डीबग कर सके.

आपकी साइट में Google टैग होने पर Tag Assistant, टैग किए गए और टैग नहीं किए गए पेजों को टैग कवरेज की खास जानकारी में जोड़ता है. इससे आपको अपनी साइट की पूरी टैगिंग की स्थिति के बारे में खास जानकारी मिलती है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Tag Assistant Companion का Chrome एक्सटेंशन इंस्टॉल करना

Tag Assistant Companion का Chrome एक्सटेंशन, बिना एक्सटेंशन वाले डीबगर के कंपैनियन के तौर पर काम करता है. डीबग के बेहतर नतीजे पाने के लिए, Tag Assistant Companion का Chrome एक्सटेंशन इंस्टॉल करें. Chrome एक्सटेंशन मौजूद होने पर ही ये सुविधाएं चालू होंगी:

  • iframe में Google टैग की पहचान करना.
  • मौजूदा विंडो से खुले नए टैब या पॉप-अप विंडो को डीबग करना.
  • डीबग विंडो, पॉप-अप की बजाय एक नए ब्राउज़र टैब में खुलती है. इससे उपयोगकर्ता, ब्राउज़र के यूआरएल बार में बदलाव कर सकते हैं और रेफ़रल देने वाले पर आधारित कार्रवाइयों को डीबग कर सकते हैं.
  • एक ही डीबग सेशन में कई विंडो डीबग की जा सकती हैं. हर विंडो को इवेंट ट्री में एक निशान के साथ दिखाया जाता है, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके.

डीबग पैरामीटर के बारे में जानकारी

टैग असिस्टेंट, ऐप्लिकेशन और वेब मेज़रमेंट आईडी को भेजे गए हिट के लिए, अपने-आप एक "डीबग" पैरामीटर (_dbg) सेट करेगा. इससे आपको ऐप्लिकेशन और वेब DebugView जैसे दूसरे डीबग करने वाले प्लैटफ़ॉर्म पर डिसप्ले की गई हिट देखने में मदद मिलती है. आपको हिट अलग-अलग देखने में आसानी हो, इस वजह से ऐप्लिकेशन और वेब हिट को भेजते समय एक साथ नहीं रखा जाता है.

नया डीबग सेशन शुरू करना

नया डीबग सेशन शुरू करने के लिए:

  1. Tag Assistant खोलें
  2. डोमेन जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. उस पेज का यूआरएल डालें जिसे डीबग करना है.
  4. चालू करें पर क्लिक करें. Tag Assistant, डीबग करने के लिए, वेबसाइट को नए टैब में लोड करता है.
  5. अगर यूआरएल में डीबग पैरामीटर जोड़ा गया हो, तो हो सकता है कि कुछ साइटें काम न करें. अगर ऐसा है, तो यूआरएल में डीबग सिग्नल शामिल करें बॉक्स से सही का निशान हटाएं.

किसी सक्रिय या बंद डीबग सेशन को फिर से शुरू करने के लिए, सक्रिय डोमेन में मौजूद डोमेन नेम या Tag Assistant के होम पेज पर इतिहास पर क्लिक करें.

एक बार चालू होने के बाद, डाले गए पेज के लिए एक नई विंडो खुलेगी. इसमें, मौजूदा टैग असिस्टेंट ब्राउज़र विंडो में डीबग यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) खुलेगा. Tag Assistant विंडो में डीबग यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई), आपके gtag() कमांड और इवेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखाता है. इसमें टैग किस तरह सक्रिय किए गए और कौनसा डेटा प्रोसेस किया जा रहा है, जैसी जानकारी शामिल होती है. डीबग करने की जानकारी आपकी वेबसाइट पर नियमित तौर पर आने वाले लोगों को नहीं दिखती. दो मामलों में डीबग विंडो खुली रहेगी और डीबग करने की जानकारी दिखती रहेगी: पहला, एक ही डोमेन के अंदर नेविगेट करते समय और दूसरा, जब तक पेज पर Google टैग मौजूद है.

अपनी वेबसाइट पर क्लिक करते ही, डीबग विंडो आपके टैग के फ़ायर होने की जानकारी को अपडेट कर देती है. आप इस जानकारी का इस्तेमाल करके देख सकते हैं कि टैग सक्रिय हुआ या नहीं और उसके सक्रिय होने या न होने की वजह क्या रही. साथ ही, आप यह भी देख सकते हैं कि टैग सक्रिय होने पर किस तरह के नेटवर्क अनुरोध किए गए.

Tag Assistant यूज़र इंटरफ़ेस के बारे में जानकारी

Tag Assistant के खुलने पर, आपको डिफ़ॉल्ट रूप से खास जानकारी व्यू दिखता है. इसमें, अनुरोध किए गए पेज के लिए इवेंट की खास जानकारी और टैग की जानकारी दिखती है. अगर कई Google टैग या Tag Manager कंटेनर पाए जाते हैं, तो किसी एक को चुनकर उसके सभी हिट देखें. 

ध्यान दें: ब्राउज़र इवेंट सभी कंटेनर पर लागू किए जा सकते हैं, लेकिन हिट चुने गए कंटेनर से फ़िल्टर किए जाते हैं.

स्क्रीन के बाईं ओर, इवेंट की सूची दिखती है. आउटपुट सेक्शन, चुनी गई आईडी से मिली हर हिट के लिए कार्ड दिखाएगा.

Screenshot of the Tag Manager UI

इवेंट जिस पेज पर हुए थे उन्हें उस पेज के हिसाब से बने ग्रुप में रखा जाता है. पेज-लेवल पर खास जानकारी देखने के लिए, बाईं ओर नेविगेशन बार में पेज के शीर्षक पर क्लिक करें. उपयोगकर्ता जैसे ही साइट के किसी ऐसे दूसरे पेज पर जाता है जिसमें Google टैग इंस्टॉल है, तो सूची में सबसे ऊपर एक नया पेज ग्रुप जुड़ जाता है.

इवेंट उसी क्रम में दिखेंगे जिसमें वे फ़ायर हुए थे. उन्हें नंबर भी इसी के मुताबिक दिया जाता है. <> आइकॉन वाले इवेंट, पहले से मौजूद ऐसे ट्रिगर होते हैं जो Google टैग लोड होने पर अपने-आप फ़ायर हो गए थे. ज़्यादा जानकारी के लिए, बाईं ओर मौजूद कॉलम में किसी इवेंट पर क्लिक करें.

एपीआई कॉल वह JavaScript दिखाता है जिसका इस्तेमाल चुने गए इवेंट से जुड़े डेटा को कॉन्फ़िगर करने के लिए किया गया था. यह एक gtag() कॉल या कोई datalayer.push() कॉल होगा.

आउटपुट यह दिखाएगा कि हिट कहां भेजी गईं, डेटा स्तर में अपडेट क्या हैं, और क्या कोई गड़बड़ी है.

हिट की जानकारी

भेजी गई हिट दिखाएंगी कि कोई खास हिट कहां भेजी गई और यह किस तरह की हिट थी:

जब आप इस हिट पर क्लिक करेंगे, तो जानकारी वाली एक विंडो दिखेगी. इस विंडो में, हर हिट के साथ भेजे गए पैरामीटर की जानकारी दिखती है.

डेटा लेयर

डेटा लेयर टैब dataLayer ऑब्जेक्ट में मिली वैल्यू दिखाता है. जब खास जानकारी चुनी जाती है, तो यह डेटा लेयर की मौजूदा स्थिति के साथ ही, हर इवेंट के लिए डेटा लेयर में पुश किया गया डेटा दिखाएगी.

डीबग सेशन को एक्सपोर्ट करना

अपने टैग को डीबग करने में मदद पाने के लिए, Tag Assistant सेशन को एक्सपोर्ट करना फ़ायदेमंद होता है. एक्सपोर्ट की गई फ़ाइल में आपका डीबग इतिहास सेव होता है. इसे कोई दूसरा व्यक्ति अपनी Tag Assistant ब्राउज़र विंडो में इंपोर्ट कर सकता है.

चेतावनी: अगर किसी वेबसाइट की जांच की जा रही है और वह टैग के ज़रिए व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी (पीआईआई) भेजती है, तो वह संवेदनशील जानकारी भी एक्सपोर्ट की जाती है.

डीबग सेशन को एक्सपोर्ट करने के लिए:

  1. Tag Assistant खोलें
  2. Tag Assistant में डीबग की जानकारी भरने के लिए, अपनी वेबसाइट पर जाएं.
  3. अपने डीबग सेशन को एक्सपोर्ट करने के लिए, ओवरफ़्लो मेन्यू ज़्यादा उसके बाद सेशन एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  4. डिसक्लेमर पढ़ने के बाद, एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें. एक्सपोर्ट फ़ाइल आपके कंप्यूटर पर सहेजी जाएगी. फ़ाइल के नाम या कॉन्टेंट में बदलाव न करें, क्योंकि इससे फ़ाइल का कॉन्टेंट खराब हो सकता है.
  5. टैग को डीबग करने में आपकी मदद करने वाले व्यक्ति के साथ फ़ाइल शेयर करें, ताकि वह डीबग सेशन को इंपोर्ट कर सके.

डीबग सेशन को इंपोर्ट करना

टैगिंग सेटअप को टेस्ट करने के तरीके के बारे में जानने के लिए, Tag Assistant के डीबग सेशन को इंपोर्ट किया जा सकता है. इंपोर्ट किए गए डीबग सेशन, सिर्फ़ पढ़ने वाले मोड में खुलते हैं. इसका मतलब है कि डीबग करने की प्रोसेस जारी नहीं रखी जा सकती. किसी इंपोर्ट किए गए सेशन में कोई नया हिट या टैग ट्रिगर नहीं हो सकता. अगर आपको किसी दूसरे व्यक्ति की तरफ़ से वेबसाइट को टेस्ट करना है, तो उसे डीबग का ऐक्सेस शेयर करने के लिए कहें.

डीबग सेशन को इंपोर्ट करने के लिए:

  1. Tag Assistant खोलें
  2. ओवरफ़्लो मेन्यू ज़्यादा में जाकर, सेशन इंपोर्ट करें चुनें. Tag Assistant screen showing the Import session button
  3. डीबग सेशन फ़ाइल अपलोड करें. इंपोर्ट किया गया सेशन, सिर्फ़ पढ़ने वाले मोड में खुलता है.

डीबग करने का ऐक्सेस किसी और के साथ शेयर करना

अगर आपको टैगिंग सेटअप को डीबग करने में मदद चाहिए, तो किसी दूसरे व्यक्ति को Tag Assistant का ऐक्सेस दें. 

डीबग करने का ऐक्सेस शेयर करने के लिए:

  1. Tag Assistant खोलें
  2. नया डीबग सेशन शुरू करें. 
  3. ओवरफ़्लो मेन्यू ज़्यादा में जाकर, शेयर करें को चुनें. 
  4. डीबग सेटिंग देखें और लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें.
  5. आपकी मदद करने वाले व्यक्ति के साथ डीबग लिंक शेयर करें.

डीबग मोड से बाहर निकलना

डीबग मोड से बाहर निकलने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र के उस टैब पर जाएं जो डीबग मोड के लिए चालू है.
  2. फ़्लोटिंग विंडो में, होम पेज पर दिखने वाले डीबग करना बंद करें विकल्प पर क्लिक करें या डीबग विंडो के ऊपर बाएं कोने में मौजूद X निशान पर क्लिक करके बाहर आएं.

Tag Assistant की मदद से, Google Ads कन्वर्ज़न ऐक्शन की पुष्टि करना

Tag Assistant के साथ Google Ads जोड़ने के दौरान गाइड मोड को शामिल किया जाता है. इससे कन्वर्ज़न ऐक्शन की पुष्टि करने में मदद मिलती है.

Google Ads कन्वर्ज़न की खास जानकारी वाले पेज में कुछ लिंक शामिल हैं. इनकी मदद से, उन कन्वर्ज़न कार्रवाइयों की समस्या हल की जा सकती हैं जिनकी पुष्टि नहीं हुई है. यह टैग असिस्टेंट को लॉन्च करता है. इससे, डीबग मोड में जाया जा सकता है, जैसा कि ऊपर बताया गया है.

पेज में मौजूद टैग असिस्टेंट ओवरले, कन्वर्ज़न कार्रवाइयों की पुष्टि करने के निर्देश दिखाता है. कन्वर्ज़न कार्रवाइयों की पुष्टि होने के बाद, पुष्टि हो गई पर क्लिक करने से, टैग असिस्टेंट की विंडो में खास जानकारी दिखती है. इसमें उन कन्वर्ज़न कार्रवाइयों के बारे में बताया जाता है जिनकी जांच हो चुकी है. कुछ देर बाद, ये नतीजे Google Ads कन्वर्ज़न की खास जानकारी वाले पेज पर दिखते हैं. ज़्यादा जानें.

कनेक्शन से जुड़ी समस्या को हल करना

अगर डीबग विंडो आपके पेज से कनेक्ट नहीं होती है, तो यहां दिए गए तरीके आज़माएं:

  • आपने जो यूआरएल डाला है, हो सकता है उस पेज पर Google टैग न हो. अपनी वेबसाइट के ऐसे किसी दूसरे पेज का यूआरएल डालकर देखें जिस पर Google टैग इंस्टॉल है.
  • पेज के यूआरएल में जोड़े गए डीबग पैरामीटर की वजह से, पेज के काम करने के तरीके में रुकावट आ सकती है. इसे ठीक करने के लिए, उस डोमेन में बदलाव करें जिसे आपने डीबग मोड के लिए डाला है और यूआरएल में डीबग सिग्नल शामिल करें लेबल वाले चेकबॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  • जब Tag Assistant, पेज से कनेक्ट करने की कोशिश करता है, तब Google टैग स्क्रिप्ट लोड होती है. दोबारा कनेक्ट करने के लिए फिर से कोशिश करें पर क्लिक करें.
  • आपका पेज, एएमपी पेज है. फ़िलहाल, Tag Assistant पर एएमपी वर्शन काम नहीं करता.
  • पेज, iframe में Google टैग लोड करता है. iframe में लोड किए गए टैग कॉन्फ़िगरेशन को तब ही डीबग किया जा सकता है, जब chrome में Tag Assistant Companion का एक्सटेंशन इंस्टॉल किया गया हो.
  • ब्राउज़र के कई बार रीडायरेक्ट होने पर, हो सकता है कि डीबग विंडो लोड न हो.
  • आपके वेब ब्राउज़र में इंस्टॉल किए गए विज्ञापन रोकने वाले सॉफ़्टवेयर, Google टैग को चलने से रोक सकते हैं. आपको जिन पेजों की करनी है उन पर विज्ञापन रोकने वाले सॉफ़्टवेयर को बंद कर दें.
  • अगर आपने Tag Assistant Companion इंस्टॉल किया है, तो पक्का करें कि एक्सटेंशन के पास उन पेजों का साइट डेटा पढ़ने और उनमें बदलाव करने की अनुमति है जिनकी आप जांच करना चाहते हैं.
  • कॉन्सेंट मैनेजमेंट टूल, Google टैग को ब्लॉक कर सकते हैं. किसी ऐसे कॉन्सेंट मैनेजमेंट टूल को कॉन्फ़िगर करें जिसका इस्तेमाल आप Google की सहमति वाले एपीआई के साथ इंटरैक्शन की मंज़ूरी देने के लिए करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8942947041570743890
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false