सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

सेटिंग अपडेट करने के लिए, कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम इस्तेमाल करना

कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम, Search Ads 360 के अन्य कॉलम की वैल्यू या टेक्स्ट को आपस में जोड़कर उन्हें कन्वर्ट कर देते हैं. साथ ही, नतीजे को एक ही रिपोर्टिंग कॉलम में दिखाते हैं, ताकि आप अपने हिसाब से डेटा देख सकें. उदाहरण के लिए, कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम की मदद से, किसी अन्य कॉलम में मौजूद कुल कन्वर्ज़न, वेट, और कुल मेट्रिक कैलकुलेट की जा सकती है या कॉलम का नाम बदला जा सकता है.

आपके पास एक साथ कई बदलाव करने या अपने-आप लागू होने वाले नियम की सुविधा सेट अप करने का विकल्प है. ऐसा करके, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और Search Ads 360 के अन्य आइटम की सेटिंग को फ़ॉर्मूला कॉलम से मिलने वाली वैल्यू पर अपडेट किया जा सकता है.

उदाहरण

अगर कार्रवाइयों में पिछले हफ़्ते से 10% से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है, तो यहां दिया गया फ़ॉर्मूला, मौजूदा बजट में 10% जोड़ता है:
to_money(IF(Actions * 1.1 > Actions.For_date_range(Last_7_days()),  Daily_budget * 1.1, Daily_budget))
अपने-आप लागू होने वाला एक ऐसा नियम बनाया जा सकता है जो हफ़्ते में एक बार लागू होता है. साथ ही, कैंपेन के बजट को फ़ॉर्मूला कॉलम की वैल्यू पर सेट करता है.

कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम की वैल्यू पर सेटिंग अपडेट करने का तरीका

  1. ऐसा कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम बनाएं जो बदली जा रही सेटिंग के हिसाब से वैल्यू दिखाता है. उदाहरण के लिए, अगर मोबाइल बिड को घटाया या बढ़ाया (यह वैल्यू प्रतिशत में होती है) जा रहा है, तो प्रतिशत दिखाने वाला फ़ॉर्मूला कॉलम बनाएं.
  2. अपने-आप लागू होने वाले नियम बनाना शुरू करें या कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापनों या कीवर्ड के लिए एक साथ कई बदलाव करें.
  3. अपडेट करने के लिए कोई सेटिंग चुनें. यहां उपलब्ध सेटिंग की सूची देखें. इसके बाद, ये कार्रवाइयां करें:
    1. पर सेट करें पर क्लिक करें और कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम पर सेट करें चुनें.
    2. कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम चुनें ▼ पर क्लिक करें. इसके बाद, वह कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम चुनें जिसे आपने बनाया है. कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम चुनें विकल्प चुनने पर, आपके विज्ञापन खाते में सिर्फ़ वे कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम दिखते हैं जो बदली जा रही सेटिंग के हिसाब से वैल्यू देते हैं.
  4. नियम बनाने या एक साथ कई बदलाव करने की प्रक्रिया पूरी करें.
सलाह
  • कोई नियम बनाने या एक साथ कई बदलाव करने से पहले, रिपोर्टिंग टेबल में कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम जोड़ें. इससे यह पुष्टि की जा सकेगी कि फ़ॉर्मूला सही तरीके से लागू किया गया है और आपके हिसाब से वैल्यू मिल रही हैं.
  • प्रतिशत दिखाने के लिए दशमलव वाली संख्याओं का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, .20 डालें, न कि 20%.
  • कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम को सिर्फ़ तब हटाया जा सकता है, जब उसका इस्तेमाल किसी दूसरे कॉलम, नियम या बिडिंग रणनीति में न किया गया हो. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में एक साथ कई बदलाव, शेड्यूल किए गए बदलाव, और नियम पर क्लिक करके देखा जा सकता है कि कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम का इस्तेमाल किया गया है या नहीं.

ऐसी सेटिंग जिन्हें कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम में दिखाई जाने वाली वैल्यू पर अपडेट किया जा सकता है

यहां दी गई टेबल में उन सेटिंग की सूची दी गई है जिन्हें कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम का इस्तेमाल करके एक साथ बदला जा सकता है. ध्यान दें कि कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम में ऐसी वैल्यू दिखनी चाहिए जो बदली जा रही सेटिंग के हिसाब से हो. उदाहरण के लिए, अगर मोबाइल बिड को घटाया या बढ़ाया (यह वैल्यू प्रतिशत में होती है) जा रहा है, तो सिर्फ़ प्रतिशत दिखाने वाले कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Search Ads 360 के नए वर्शन का आइटम सेटिंग वैल्यू किस तरह की है
कैंपेन
  • बजट बदलें
  • डिवाइस के हिसाब से बिड में बदलाव का प्रतिशत बदलें

मुद्रा

प्रतिशत

विज्ञापन ग्रुप
  • खोज के लिए मैक्स सीपीसी बदलें. यह सेटिंग सिर्फ़ Google Ads और Microsoft Advertising पर लागू होगी
  • डिवाइस के हिसाब से बिड में बदलाव का प्रतिशत बदलें

मुद्रा

प्रतिशत

कीवर्ड
  • बिड बदलें
  • कम से कम या ज़्यादा से ज़्यादा बिड बदलें
मुद्रा
विज्ञापन
  • वैल्यू सेट करें, जहां वैल्यू यह है:

Headline
Headline 2
Description1
Description2
Ad path field 1
Ad path field 2

टेक्स्ट
डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट
  • बिड बदलें
मुद्रा
प्रॉडक्ट के ग्रुप
  • बिड बदलें
  • कम से कम या ज़्यादा से ज़्यादा बिड बदलें
मुद्रा

उदाहरण

बिक्री के दौरान, आपको अपने ब्रैंड लेबल वाले कैंपेन के बजट को 20% तक बढ़ाना है, ताकि बजट की कमी की वजह से कैंपेन न रुके.
बजट घटाने या बढ़ाने की प्रोसेस अपने-आप हो, इसके लिए आपको ब्रैंड लेबल वाले कैंपेन ढूंढने के मकसद से रोज़ का नियम शेड्यूल करना होता है. साथ ही, दोपहर में बजट बढ़ाने के लिए, कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम का इस्तेमाल करना होता है, क्योंकि ज़्यादातर कन्वर्ज़न इसी समय होते हैं. हर दिन के अंत में, लागू नियम हट जाता है और रोज़ का बजट लागू हो जाता है.
  1. Navigate to a manager or sub-manager account.

Search Ads 360, सब-मैनेजर खाते का पेज दिखाता है. इस पेज में, सब-मैनेजर खाते के सभी विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म का डेटा शामिल होता है. कैंपेन टैब, डिफ़ॉल्ट रूप से चुन लिया जाता है.

  1. कस्टम फ़ॉर्मूला कॉलम बनाएं, ताकि उन कैंपेन की पहचान की जा सके जो अपने रोज़ के बजट से ज़्यादा खर्च करने वाले हैं.
    1. 'समीकरण डालें' बॉक्स में, यह लिखें:
      • IF ( ( COST / DAILY_BUDGET ) > 0.8, to_money(DAILY_BUDGET * 1.2), to_money(DAILY_BUDGET ))
      • अगर किसी कैंपेन की लागत, कैंपेन के रोज़ के बजट के 80% से ज़्यादा है, तो रोज़ का बजट 20% बढ़ जाएगा. अगर लागत 80% से कम है, तो बजट में कोई बदलाव नहीं होता.
  2. अपने-आप लागू होने वाले नियम बनाएं, ताकि उन ब्रैंड कैंपेन की पहचान की जा सके जिन्होंने 80% बजट खर्च किया है. साथ ही, फ़ॉर्मूला कॉलम का इस्तेमाल करके बजट को 20% बढ़ाएं.

अपने-आप लागू होने वाले नियम को रोकना या हटाना

  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. Navigate to a manager or sub-manager account.
  3. नेविगेशन मेन्यू में मौजूद, टूल और सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. "बल्क ऐक्शन" में जाकर, नियम पर क्लिक करें.
  5. उस नियम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें जो ब्रैंड की पहुंच बढ़ाने के लिए कैंपेन के बजट में बढ़ोतरी करता है.
  6. अगर आपको नियम फिर से इस्तेमाल करना है, तो बदलाव करें मेन्यू में रोकें पर क्लिक करें. अगर आपको नियम को हमेशा के लिए हटाना है, तो हटाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9234864422933398785
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false